300 फीट गहरी खाई में गिरने से मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की मौत
मुंबई। इंस्टग्राम इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की मौत हो गई है। मुंबई के पास रायगढ़ में आने वाले एक झरने में गिरने से 26 वर्षीय अन्वी की मौत हुई.। जांच में सामने आया है कि मुंबई की रहने वाली ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार रायगढ़ में कुंभे झरने की सुंदरता के कैमरे में कैद करने में अन्वी हादसे का शिकार हुई। . एक रील शूट करते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें उनकी मौत हो गई.। अन्वी 16 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी।
अन्वी अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ जिले के मानगांव तालुका में घूमने आई थी। अन्वी कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर रील बनाने के लिए वहां गई और उनका पैर फिसल गया। इस दुर्घटना में अन्वी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। अन्वी के गिरते ही उसे बचाने के लिए टीम वहां पहुंच गई। . दोपहर करीब 12.30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। . अगले 15 मिनट में बचाव दल अन्वी तक पहुंच गया।
बचाव दल ने जब अन्वी की सांसें जांचीं तो वह जीवित पाई गई.। आवाज देने के बाद अन्वी धीमी आवाज में कुछ बोलने की कोशिश भी कर रही थी.। . इसके तुरंत बाद अन्वी को स्ट्रेचर पर बांध दिया गया। . बचाव दल ने अन्वी को 120 मीटर की दूरी तक हाथ से उठाया.। इसके बाद रस्सी की मदद से उसे 200 से 250 फीट ऊंची चट्टान से ऊपर लाया गया.। इसके बाद अन्वी को मनगांव तालुका के सरकारी अस्पताल ले जाया गया,। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment