प्रेम संबंध को लेकर तीन की हत्या
छपरा.बिहार के सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धानाडीह गांव में कथित तौर पर प्रेम संबंध के कारण तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सारण जिला पुलिस मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार हत्या के इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विज्ञप्ति में कहा गया कि बीती रात सूचना मिली थी कि धानाडीह गांव निवासी तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। इसमें कहा गया कि रसूलपुर थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची जहां तारकेश्वर और उनकी दो नाबालिग बेटियां मृत पाई गईं वहीं तारकेश्वर की पत्नी जख्मी हालत में मिलीं। बयान के अनुसार पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर आरोपी सधांशु कुमार उर्फ रौशन और आरोपी अंकित कुमार को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है और पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किये गए चाकू को बरामद कर लिया है। बयान में कहा गया कि आरोपी रौशन के मृतक की एक बेटी से प्रेम संबंध थे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment