ड्रोन डेस्टिनेशन, एनएसआईसी के बीच ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता
नयी दिल्ली. ड्रोन डेस्टिनेशन और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने कौशल विकास, रोजगार सृजन और भारत में ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एनएसआईसी, नई दिल्ली में एक ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए साझेदारी की है। इस पहल का उद्देश्य ड्रोन प्रौद्योगिकी, मरम्मत और रखरखाव, डेटा प्रसंस्करण एवं विश्लेषण, दूरस्थ पायलट प्रशिक्षण और नए युग के स्पोर्ट ड्रोन सॉकर पर प्रशिक्षण प्रदान करना है। एक बयान में कहा गया है, ‘‘ड्रोन डेस्टिनेशन और एनएसआईसी के बीच सहयोग ड्रोन प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति लाने तथा ड्रोन क्षेत्र में विशेष रूप से डिजिटल कृषि, सर्वेक्षण और मानचित्रण, खनन, संपत्ति निरीक्षण, देखभाल एवं निगरानी, आपदा प्रबंधन और कई अन्य क्षेत्रों में कुशल श्रमबल की बढ़ती और विविध मांगों को पूरा करने की दृष्टि से भविष्य के लिए तैयार कार्यबल विकसित करने के लिए है।'' इस पहल से कौशल विकास और रोजगार के लिए कई अवसर पैदा होंगे, जिससे ड्रोन क्षेत्र में आर्थिक विकास और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। एनएसआईसी के योजना एवं विपणन निदेशक कार्तिकेय सिन्हा ने कहा कि इस ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना खासतौर पर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के इच्छुक युवाओं और महिलाओं के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तियों को आवश्यक कौशल से लैस करके हम एक अधिक तकनीकी रूप से उन्नत और आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment