तीर्थयात्रियों का एक और जत्था श्री अमरनाथ जी के दर्शन के लिए रवाना
नई दिल्ली। श्री अमरनाथ जी के दर्शन के लिए 3 हजार 113 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था आज जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार-शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में दो हजार तीन सौ 15 पुरुष, छह सौ 92 महिलाएं, चार बच्चे, 87 साधु और 15 साध्वियां शामिल हैं। इनमें से एक हजार एक सौ 53 तीर्थयात्री तड़के बालतल आधार-शिविर और एक हजार नौ सौ साठ यात्री पहलगाम आधार-शिविर के लिए रवाना हुए।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment