ब्रज मंडल यात्रा से पहले नूह जिले में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवा 24 घंटे के लिए सस्पेंड
नूह । हरियाणा सरकार ने सोमवार को नूह जिले में निकलने वाली ब्रज मंडल यात्रा से पहले एक बड़ा फैसला लिया है.। सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से नूह जिले में कल 22 जुलाई शाम 18:00 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवा पर रोक लगा दी है.। इसी दौरान पूरे जिले में मोबाइल इंटरनेट और SMS पर प्रतिबंध रहेगा। हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया कि जिला नूह में तनाव, परेशानी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द को भंग करने की आशंका है। . ऐसे में नूह जिले में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवा पर 24 घंटे के लिए रक लगाईं जा रही है। .
हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया कि भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग के कारण जिला नूह में सार्वजनिक उपयोगिताओं में व्यवधान, सार्वजनिक संपत्तियों और सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक कानून और व्यवस्था को भंग करने की स्पष्ट संभावना है। इसलिए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment