बजट 2024: 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप का मौका, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
नई दिल्ली। मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नई इंटर्नशिप योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत, अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को फायदा मिलेगा। सीतारमण ने कहा कि देश की टॉप 500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप के मौके दिए जाएंगे।इस कदम का मकसद है उत्पादन और सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देना और युवाओं को काम का अनुभव दिलाना। उन्होंने अपने भाषण में बताया कि सरकार इस व्यापक योजना को लागू करेगी, जिससे युवाओं को बड़ी कंपनियों में काम सीखने का मौका मिलेगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को 12 महीने तक असली बिजनेस माहौल में काम करने का मौका मिलेगा। वे विभिन्न पेशों और नौकरियों का अनुभव ले सकेंगे। हर इंटर्न को हर महीने 5,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा।
साथ ही, एक बार में 6,000 रुपये की अतिरिक्त मदद भी दी जाएगी। सीतारमण ने यह भी कहा कि कंपनियां प्रशिक्षण का खर्च उठाएंगी और अपने सीएसआर फंड से इंटर्नशिप के खर्च का 10 प्रतिशत देंगी। केंद्रीय बजट 2024-25 में सरकार ने नौ प्राथमिकताएं तय की हैं। इनमें शामिल हैं: खेती को मजबूत और उत्पादक बनाना, रोजगार और स्किल डेवलपमेंट, सामाजिक न्याय, उत्पादन और सेवा क्षेत्र को बढ़ावा, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचे का विकास, नए शोध और अनुसंधान को प्रोत्साहन, और अगली पीढ़ी के सुधार। इन प्राथमिकताओं का मकसद है देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना, रोजगार के नए अवसर पैदा करना, और समाज के हर वर्ग का विकास सुनिश्चित करना।

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment