‘पत्नी से विवाद’ के चलते एम्स के डॉक्टर ने किया सुसाइड : पुलिस
नई दिल्ली । दिल्ली एम्स के न्यूरोसर्जन (34) ने गौतम नगर स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने बताया कि दवा के ओवरडोज के कारण न्यूरोसर्जन को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक जांच में, पुलिस ने आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद माना है, घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया कि डॉक्टर का अपनी पत्नी के साथ विवाद था, जोकि रक्षाबंधन के अवसर पर अपने मायके गई हुई थी। उसके जाने के बाद, डॉक्टर ने कथित तौर पर दवाई का ओवरडोज ले लिया, जिससे उनकी जान चली गई। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है, पुलिस अधिकारी घटना से जुड़ी अन्य जानकारियों की पुष्टि करने में जुट गए हैं। वह एम्स के ट्रॉमा सेंटर में नियुक्त थे।

.jpg)

.jpg)
.jpg)





Leave A Comment