अगर मुल्लापेरियार बांध टूटा तो कौन जिम्मेदार होगा : केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी
तिरुवनंतपुरम. केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने रविवार को मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और पूछा कि यदि 125 साल पुराना बांध टूट गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। मंत्री ने पूछा कि यदि ऐसी कोई घटना होती है तो क्या यथास्थिति बनाए रखने के लिए फैसले सुनाने वाली अदालतें या न्यायपालिका से ऐसे फैसले प्राप्त करने वाले प्राधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन राज्य मंत्री ने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए अपनी चिंता व्यक्त की। सुरेश गोपी ने कहा कि उन्हें फेसबुक पर एक पोस्ट देखने को मिली, जिसमें मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी। अभिनेता से राजनेता बने गोपी ने कहा, ‘‘अगर बांध ढह गया तो कौन जवाबदेह होगा? क्या अदालतें जवाब देंगी? या जो लोग अदालतों से ऐसे फैसले (कि बांध को लेकर यथास्थिति बनी रहे) प्राप्त करते हैं, वे जवाब देंगे।'' केंद्रीय मंत्री का यह बयान मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर विभिन्न वर्गों की चिंताओं के बीच आया है, क्योंकि वायनाड भूस्खलन त्रासदी ने केरल के लोगों में यह डर पैदा कर दिया है कि यदि 125 साल पुराना बांध ढह गया तो बड़ी त्रासदी हो सकती है। यह बांध 1895 में बनाया गया था।

.jpeg)

.jpg)
.jpg)





Leave A Comment