चोर ने भोपाल संग्रहालय में रात बिताई, अगली सुबह पकड़ा गया
भोपाल. मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित राजकीय संग्रहालय में चोरी करने के इरादे से एक व्यक्ति सोमवार की रात संग्रहालय की इमारत में ही छिप गया, लेकिन मंगलवार सुबह प्राचीन सिक्के लेकर भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि यह घटना राज्य संग्रहालय में हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को बंद होने के समय से पहले संग्रहालय में एक व्यक्ति- जिसका नाम उजागर नहीं किया गया - प्रवेश कर किया और अंदर रहने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे देख लिया और सुबह पुलिस को सूचित किया। मिश्रा ने बताया कि पुलिस तुरंत पहुंची और इमारत को घेर लिया। वह भागने की कोशिश में दीवार से कूद गया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से गुप्त और सल्तनत काल के करीब 100 सिक्के जब्त किए गए। आयुक्त ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।










Leave A Comment