नोएडा में तेज बारिश से मकान की छत गिरी, सात लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
नोएडा (उप्र) । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के छोलस गांव में शनिवार को तेज बारिश में एक घर की छत गिरने से सात लोग मलबे में दब गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छोलस गांव के सैफ अली के मकान की छत तेज बारिश के कारण शनिवार को गिर गई। छत गिरने से सात लोग मलबे में दब गए ।
जानकारी के मुताबिक छोलस गांव में शेफाली परिवार के साथ रहता है। वह मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के बारिश के चलते मकान की कच्ची छत नीचे गिर गई। इस दौरान मकान की छत के मलबे में शेफाली सहित परिवार के सात लोग दब गए। परिवार के चीखने चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने मलबे में दबे शेफाली उसकी बुआ शकीला, बेटे शान और आलीशान समेत 7 लोगों को बाहर निकालकर दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।










Leave A Comment