सातवें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 में पूरे भारत में 1.37 करोड़ गतिविधियां आयोजित की गईं
नयी दिल्ली. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के छठे दिन तक 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 752 जिलों में 1.37 करोड़ गतिविधियां आयोजित की गई हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अभियान में प्रमुख योगदानकर्ता राज्यों में बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर में 31 अगस्त को शुरू किए गए पोषण माह के सातवें संस्करण में 'पोषण भी पढ़ाई भी' पहल के माध्यम से एनीमिया की रोकथाम, विकास की निगरानी, पूरक आहार और पोषण के साथ शिक्षा के एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता को भी बढ़ावा देता है, जिसके तहत देश भर में 13.95 लाख से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों पर वृक्षारोपण किया जाएगा।










Leave A Comment