माकपा के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी का निधन
नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी का आज यानी 12 सितंबर को निधन हो गया। वे लंबे समय से चल रही बीमारी के कारण एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) में भर्ती थे।
माकपा (CPI(M)) के जनरल सेट्रेटरी का निधन 72 वर्ष की उम्र में हुआ। येचुरी पिछले कुछ दिनों से गंभीर हालत में थे और वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीताराम येचुरी का निधन 3 बजकर 5 मिनट पर हुआ।
CPI(M) ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि 72 साल के नेता सीताराम येचुरी को सीने में संक्रमण और उससे सांस लेने की बीमारी है। जिसके चलते वे दिल्ली के AIIMS में ICU में सीने में संक्रमण और उससे सांस लेने की बीमारी का इलाज किया जा रहा था। येचुरी 19 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे।
Leave A Comment