सीतारमण ने आरआरबी से पूर्वोत्तर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण वितरण बढ़ाने को कहा
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) से पूर्वोत्तर क्षेत्र में सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं के तहत ऋण वितरण बढ़ाने को कहा। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समर्थन देने में आरआरबी की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए यह बात कही। वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि, बागवानी, सूअर पालन, बकरी पालन, रेशम पालन, मत्स्य पालन जैसी संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण देने पर ध्यान देना चाहिए। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीतारमण ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) को पूर्वोत्तर क्षेत्र में एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया।










Leave A Comment