महानदी से निकाले गये दो विद्यार्थियों के शव
संबलपुर . ओडिशा के संबलपुर में महानदी में नहाते समय लापता हो गये दो विद्यार्थियों के शव शनिवार को निकाले गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओडिशा आपदा मोचन बल और अग्निशमन सेवा विभाग के कर्मियों के एक बचाव दल ने आज सुबह इन शवों को नदी से निकाला। उन्होंने बताया कि दोनों विद्यार्थी खेत्रजपुर थानाक्षेत्र में धोबापाड़ा घाट के समीप शुक्रवार को नहाते समय लापता हो गये थे। पुलिस के मुताबिक दोनों की पहचान तिवारी गली क्षेत्र के कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों-- कनिष्क कानित एवं हिमांशु सिंह के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुक्रवार को बचाव दल ने तलाश अभियान शुरू किया था लेकिन अंधेरे की वजह से उसे जारी नहीं रखा जा सका। शनिवार सुबह दोनों विद्यार्थियों के शव नदी से निकाले गये। पोस्टमार्टम के बाद ये शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिये गये।










Leave A Comment