प्रधानमंत्री मोदी अभिधम्म दिवस समारोह में भाग लेंगे
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस और पाली को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के लिए आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर को सुबह लगभग 10 बजे विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस और पाली को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के लिए आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे सभा को संबोधित भी करेंगे।" अभिधम्म दिवस असल में बौद्ध भिक्षुओं के लिये तीन महीने की वर्षा वापसी (वर्षावास या वासा की समाप्ति का प्रतीक) है, जिसके दौरान वे एक स्थान पर रहते हैं और प्रार्थना करते हैं। मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान बुद्ध स्वर्ग से पृथ्वी पर वापस आए थे। पीएमओ ने कहा कि चार अन्य भाषाओं के साथ एक शास्त्रीय भाषा के रूप में पाली की हालिया मान्यता, इस वर्ष के अभिधम्म दिवस समारोहों के महत्व को बढ़ाती है क्योंकि अभिधम्म पर भगवान बुद्ध की शिक्षाएं मूल रूप से पाली भाषा में उपलब्ध हैं। पीएमओ ने कहा कि भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस समारोह में 14 देशों के शिक्षाविदों और भिक्षुओं तथा भारत भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से बुद्ध धम्म पर युवा विशेषज्ञों की भागीदारी इस समारोह में देखी जाएगी।










Leave A Comment