महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दतिया के अस्पताल में पिंक अलार्म लगाए गए
भोपाल. मध्यप्रदेश के दतिया शहर में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सरकारी जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में पहली बार 'पिंक अलार्म' लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना के बाद हाल ही में सरकारी अस्पतालों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा का मुद्दा सामने उठाया गया था। राज्य के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अलार्म सिस्टम जिला कलेक्टर संदीप माकिन की पहल पर लगाया गया है। उन्होंने कहा, "यह राज्य का पहला सरकारी अस्पताल है, जहां यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अधिकारी ने बताया कि अलार्म दबाने पर सायरन बजेगा और पांच मिनट के अंदर सुरक्षाकर्मी मुसीबत में फंसे व्यक्ति तक पहुंच जाएंगे। सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक डॉ. के सी राठौर ने बताया कि प्रसूति वार्ड, ट्रॉमा सेंटर और नए ओपीडी ब्लॉक की तीनों मंजिलों पर स्टाफ ड्यूटी रूम में अलार्म लगाए गए हैं।










Leave A Comment