पूर्व एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने शनिवार को सुबोध कुमार सिंह को इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया। उन्हें जून में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक पद से हटा दिया गया था। छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सिंह को प्रतियोगी परीक्षाओं एनईईटी और नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े विवाद के बीच एनटीए प्रमुख के पद से हटा दिया गया था और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखा गया था। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी पी कृष्णमूर्ति राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण, औषधि विभाग के चेयरपर्सन होंगे। वरिष्ठ नौकरशाह विपिन कुमार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।










Leave A Comment