केंद्र ने स्वच्छता अभियान के दौरान कबाड़ निपटान से 279 करोड़ रुपये कमाए
नयी दिल्ली. केंद्र ने महीने भर के स्वच्छता अभियान के दौरान अपने विभिन्न विभागों और संगठनों द्वारा किये गए कबाड़ के निपटान से 279 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को नोडल विभाग बनाकर केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया ‘विशेष अभियान 4' समन्वित दृष्टिकोण के साथ स्वच्छता अभियान के घोषित उद्देश्यों और लंबित मामलों में कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। दो से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे अभियान का ब्योरा देते हुए कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कचरा निपटान के माध्यम से 279 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया, बेहतर उपयोग के लिए 127 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल मुक्त कराया गया और 4.27 लाख जन शिकायत के मामलों का निपटारा किया गया।










Leave A Comment