भारत 2026 में एआरआईएन-एपी की अध्यक्षता करेगा
नयी दिल्ली.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि भारत ‘एसेट रिकवरी इंटरएजेंसी नेटवर्क-एशिया पैसिफिक' (एआरआईएन-एपी) की 2026 में अध्यक्षता संभालेगा। ईडी ने एक बयान में बताया कि भारत को अपराध की आय से निपटने और उसकी वसूली के लिए समर्पित बहु-एजेंसी नेटवर्क की संचालन समिति में शामिल किया गया है। बयान में कहा गया है, “इस नई भूमिका में भारत एआरआईएन-एपी के निर्णय लेने और प्रशासनिक जिम्मेदारियों में योगदान दे पाएगा, जिससे आर्थिक अपराधों से निपटने और वैश्विक स्तर पर परिसंपत्ति वसूली का समर्थन करने के उसके मिशन को आगे बढ़ाया जा सकेगा।” इसमें कहा गया है कि भारत 2026 में नेटवर्क की अध्यक्षता संभालेगा और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की मेजबानी करेगा। एआरआईएन-एपी की स्थापना संपत्ति का पता लगाने, उसे जब्त करने को लेकर सीमा पार सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए की गई थी और इसमें 28 सदस्य और नौ पर्यवेक्षक शामिल हैं।










Leave A Comment