अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करना चाहता है भारत
नयी दिल्ली. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वहां के लोगों के जनादेश की अभिव्यक्ति की सराहना करता है व साझेदारी को और मजबूत करना चाहता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस के लिए दूसरा कार्यकाल हासिल कर उल्लेखनीय राजनीतिक वापसी की थी। जायसवाल ने कहा कि भारत अमेरिका में जनादेश की इस अभिव्यक्ति की सराहना करता है। उन्होंने कहा, “हम अपनी साझेदारी को और मजबूत करना चाहते हैं।” विदेश मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। फोन पर हुई बातचीत पर एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि चुनाव में अमेरिकी नेता की “शानदार और उल्लेखनीय जीत” उनके नेतृत्व और दृष्टिकोण में अमेरिकी लोगों के “गहरे विश्वास” को दर्शाती है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी ने उन्हें “अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने तथा कांग्रेस चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की सफलता” के लिए हार्दिक बधाई दी।










Leave A Comment