महाकुम्भ में एक और दो फरवरी को बर्ड फेस्टिवल का आयोजन
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष होने वाले महाकुम्भ में दो दिवसीय ‘बर्ड फेस्टिवल' का आयोजन किया जाएगा। ‘बर्ड फेस्टिवल' एक और दो फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
जिले के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अरविंद कुमार ने बताया कि इस ‘बर्ड फेस्टिवल' का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जा रहा है और इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रकृति व वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि ‘बर्ड फेस्टिवल' के आयोजन से प्रकृति आधारित ‘ईको टूरिज्म' को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश के जैव विविधता से भरपूर वन्यजीव अभयारण्यों की जानकारी लोगों को मिल सकेगी। कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग को इससे प्रदेश के जंगल, ऐतिहासिक स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थलों का एक सर्किट बनाने में भी मदद मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में विभिन्न पक्षियों की 90 प्रजातियां मौजूद हैं।
‘बर्ड फेस्टिवल' का विषय ‘कुम्भ की आस्था, प्रकृति संरक्षण और जलवायु' रखा गया है।
इस दो दिवसीय आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा भी रखी गई है साथ ही कई परिचर्चाओं में साधु संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को भी इसमें जगह दी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा पक्षी विज्ञान, प्रकृति संरक्षण और वन्यजीव पर्यटन और फोटोग्राफी के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को आकर्षित करने के लिए इसमें फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।
Leave A Comment