दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, स्मॉग की चादर में लिपटी राजधानी
नई दिल्ली। दिवाली के बाद से लगातार 10वें दिन दिल्ली की हवा में प्रदूषण बना हुआ है। रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 8 बजे 335 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के डेटा के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI का स्तर इस प्रकार रहा:
आनंद विहार: 351
बवाना: 383
मथुरा रोड (CRRI): 323
द्वारका सेक्टर 8: 341
IGI एयरपोर्ट: 326
ITO: 328
लोधी रोड: 319
मुंडका: 358
नजफगढ़: 341
न्यू मोती बाग: 394
ओखला फेज-2: 339
आरके पुरम: 368
वज़ीरपुर: 366
कर्तव्य पथ से ली गई तस्वीरों में इंडिया गेट के आसपास घना स्मॉग नजर आया। यहां AQI सुबह 7 बजे तक 357 दर्ज किया गया। कालिंदी कुंज और आस-पास के इलाकों में ऊंची इमारतें धुंध से ढकी दिखीं, यहां AQI का स्तर 323 रहा। धौलाकुआं में AQI 394 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
AQI मापदंड:
200-300: ‘खराब’
301-400: ‘बहुत खराब’
401-450: ‘गंभीर’
450 से ऊपर: ‘सिवियर प्लस’
प्रदूषण से बढ़ी स्वास्थ्य समस्याएं
दिल्ली का AQI स्तर बढ़कर अब ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बिना किसी श्वसन संबंधी बीमारी के भी लोग सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं।

.jpg)








Leave A Comment