महाकुम्भ मेले में खुलेंगी दोने, पत्तल और कुल्हड़ की दुकानें
प्रयागराज,। महाकुम्भ 2025 को पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में इस मेले को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए मिशन के तौर पर काम किया जा रहा है और प्राकृतिक उत्पाद- दोना, पत्तल, कुल्हड़ के साथ ही जूट और कपड़े से बने थैलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुम्भ मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि इस दिशा में मेला क्षेत्र में जूट और कपड़े के थैले, दोने, पत्तल और कुल्हड़ के स्टॉल खोले जाएंगे जिसके लिए निविदा भी जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया, “इन स्टॉल से महाकुम्भ के दौरान प्राकृतिक उत्पादों की आपूर्ति पूरे मेला क्षेत्र में की जाएगी। साथ ही मेले के दौरान दुकानदारों को भी प्राकृतिक उत्पादों का ही प्रयोग करने का निर्देश जारी किया गया है। इस दौरान किसी भी तरह के एकल प्रयुक्त प्लास्टिक के उत्पादों के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।” अधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ अभियान में तेजी लाने के लिए प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने नगर को विभिन्न जोन में बांटते हुए हर जोन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है। अधिकारी ने बताया कि साथ ही पंत ने शहर में सभी पॉलिथीन बैग के थोक विक्रेताओं को शहर में पॉलीथिन की आपूर्ति रोकने के भी निर्देश जारी किये हैं। इसके अलावा, प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

.jpg)








Leave A Comment