अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट
कानपुर (उप्र) । पत्नी का किसी दूसरे पुरुष से अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति ने रविवार की रात चकेरी स्थित अपने घर में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर और सास की लोहे की छड़ से उसके सिर पर वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी जोसफ पीटर उर्फ बादल (41) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बुलंदशहर के रहने वाले पीटर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
आरोपी जोशेफ पीटर जो एक प्राइवेट कंपनी की कैंटीन में काम करता है, ने 2017 में पुष्पा की बेटी कामिनी से लव मैरिज की थी। मूल रूप से बुलंदशहर निवासी जोशेफ की शादी के बाद से ही पत्नी कामिनी से अनबन शुरू हो गई थी।. पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध हैं.। इसी शक के चलते रविवार की रात दोनों के बीच विवाद हुआ, लेकिन मामला शांत हो गया.।
रात को आरोपी जोशेफ ने ई-रिक्शा बुलवाकर पत्नी से कहीं चलने की बात की, लेकिन पत्नी के इनकार करने पर विवाद और बढ़ गया। गुस्से में आकर आरोपी जोशेफ ने मकान का गेट अंदर से बंद कर दिया और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा।. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने चापड़ उठाकर पत्नी कामिनी पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।. सास पुष्पा जब बीच-बचाव करने आई तो आरोपी जोशेफ ने उन्हें भी बेरहमी से मार डाला।
महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने शोर मचाया। ई-रिक्शा चालक ने घटना की जानकारी पड़ोसी संजीव गुप्ता को दी। इसके बाद पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी गई।. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा खोलते ही अंदर का नजारा खौफनाक था।. पूरा कमरा खून से सना हुआ था और जमीन पर मां-बेटी के शव पड़े थे.।
पुलिस ने आरोपी जोशेफ को मौके से गिरफ्तार कर लिया.। एडीसीपी पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की.। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी ने पत्नी के कथित अवैध संबंधों के शक में हत्या की.। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

.jpg)








Leave A Comment