ब्रेकिंग न्यूज़

पांच मेडिकल छात्रों की हादसे में मौत से सदमे में परिजन और दोस्त

 अलाप्पुझा (केरल). अलाप्पुझा जिले में रात को कार से घूमने निकले पांच मेडिकल छात्रों के लिए यह सफर कभी न लौटने वाला साबित हुआ और एक बस के साथ हुई भीषण टक्कर में सभी की मौत हो गई। हादसे से कुछ देर पहले छात्रों से बात करने वाले परिजन और दोस्त बेहद सदमे में हैं और उनके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा कि वे अब नहीं रहे। यहां वंदनम राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र सोमवार रात को एक किराये की कार में घूमने निकले थे। इस दौरान उनकी कार और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस के बीच भीषण टक्कर हुई जिसमें सभी पांच छात्रों की मौत हो गई। हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान कन्नूर के मोहम्मद अब्दुल जब्बार, लक्षद्वीप के मोहम्मद इब्राहिम, मलप्पुरम के देवनंदन, अलाप्पुझा के आयुष शाजी और पलक्कड़ के श्रीदीप के रूप में हुई है। टीवी चैनलों पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रात में हो रही बरसात में तेज रफ्तार कार फिसलने के बाद एक यात्री बस से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो जाती है। घटनास्थल पर बचाव के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
 पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसे (कार को) काटकर उसमें सवार युवकों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं।
 एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद मदद के लिए गुहार ला रहे छात्रों की आवाज कई घंटों बाद भी उसके कानों में गूंज रही है। एक टीवी चैनल के साथ बीतचीत में उसने कहा, '' यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ। संभवतः भारी बारिश के कारण कार चला रहे व्यक्ति को कुछ कठिनाई हुई होगी।'' उसने कहा कि जब वह कार के पास पहुंचा तो एक छात्र ने उसका हाथ पकड़ लिया और मदद की गुहार लगाई और थोड़ी देर बात वह अचेत हो गया। एमबीबीएस के एक छात्र ने बताया कि मृतकों में से एक उसका 'रूममेट' था और उसने बताया था कि वह फिल्म देखने जा रहा है। छात्र ने कहा, '' हम डेढ़ माह पहले ही कॉलेज पहुंचे और छात्रावास में एक ही कमरे में रह रहे थे। मैं उसे पहले से जानता था, क्योंकि हमने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की साथ तैयारी की थी।'' एक अन्य मृतक के रिश्तेदार ने कहा कि उन्हें टीवी चैनल के माध्यम से यह खबर मिली। उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित छात्र के माता-पिता इंदौर में हैं। उन्हें सोमवार को ही दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया था और वे यहां आ रहे हैं। पलक्कड़ के मूल निवासी श्रीदीप के घर पर मातम पसरा हुआ था। हादसे के बाद घर पर पहुंचे पड़ोसी और रिश्तेदार श्रीदीप के पिता का ढांढस बंधा रहे थे। श्रीदीप के घर पहुंचे उनके एक शिक्षक ने कहा, ‘‘वह मेरा छात्र था... वह बहुत प्रतिभाशाली था। मैंने उसे चार साल तक स्कूल में पढ़ाया।'' छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद श्रद्धांजलि के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में लाया गया जहां सैकड़ों लोग पहुंचे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्य मंत्री वीना जॉर्ज, पी प्रसाद और साजी चेरियन तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेडिकल छात्रों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल खान ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अलाप्पुझा में सड़क दुर्घटना में पांच मेडिकल छात्रों की मौत से गहरा दुख हुआ है। उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'' राज्य मंत्री वीना जॉर्ज मृत छात्रों के परिजनों का ढांढस बंधाते हुए खुद भी भावुक हो गईं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया और इसे ‘अत्यंत दुखद घटना' करार दिया।
 विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने भी छात्रों की असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english