ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम मोदी ने लॉन्च की ‘बीमा सखी योजना’, 3 साल में 2.16 लाख रुपये तक कमाने का मौका

 नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ लॉन्च की। यह योजना खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके। इस योजना के तहत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ बीमा एजेंट के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। यह योजना तीन सालों तक महिलाओं को मासिक स्टाइपेंड और कमीशन-आधारित इन्सेंटिव देगी जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिलेगी।

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें आगे बढ़ने के भरपूर अवसर दिए जाएं और उनकी राह में आने वाली सभी बाधाएंँ दूर की जाएंँ। उन्होंने कहा कि जब महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है, तो वे देश के लिए अवसरों के नए द्वार खोलती हैं। प्रधानमंत्री आज हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। भारतीय जीवन बीमा निगम की यह पहल 18 से 70 वर्ष की आयु की, 10वीं पास महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत बीमा सखी योजना के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम उठा रहा है, जो सभी के लिए बीमा के उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद करेगी।उन्होंने कहा कि सभी के लिए बीमा सामाजिक सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और गरीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं ने गांवों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बैंक-सखियां, अब ग्रामीणों को बैंकों से जोड़ रही हैं। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिला सशक्तीकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने लाल किले से तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया था और अब तक देश भर में एक करोड़ 15 लाख से अधिक बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं हर साल एक लाख रुपये से अधिक की कमाई करने लगी हैं।श्री मोदी ने कहा कि सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना ने भी लखपति दीदी अभियान को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए भारत की स्वयं सहायता समूह पहल एक ऐसा आंदोलन है जिसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने का बड़ा माध्यम बनाया है।श्री मोदी ने कहा कि आज देशभर में 10 करोड़ से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और इन समूहों के माध्यम से महिलाएं कमाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने पानीपत से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की थी, जिसका न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में सकारात्मक प्रभाव पड़ा।श्री मोदी ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा ने ‘एक है तो सुरक्षित है’ के मंत्र को अपनाया है, जो पूरे देश के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार लोगों के कल्याण के लिए दोगुनी गति से काम कर रही है।

समारोह के दौरान श्री मोदी ने भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखी। चार सौ 95 एकड़ में फैले मुख्य परिसर और छह क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किए जाएंगे।

 कौन होगा ‘बीमा सखी योजना’ के लिए पात्र?
 बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल है। महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए और उन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा पास की हो। हालांकि, LIC एजेंटों या कर्मचारियों के रिश्तेदार, जैसे पति-पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन या ससुराल वाले इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इसके अलावा, LIC के पूर्व कर्मचारी या पूर्व एजेंट जो दोबारा नियुक्ति चाहते हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
योजना के तहत महिलाओं को तीन साल तक मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। पहले साल ₹7,000 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा। दूसरे साल ₹6,000 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा, लेकिन इसके लिए शर्त है कि पहले साल पूरी की गई पॉलिसियों में से कम से कम 65% पॉलिसियां दूसरे साल के हर महीने के अंत तक एक्टिव बनी रहें।तीसरे साल ₹5,000 प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दूसरे साल पूरी की गई पॉलिसियों में से कम से कम 65% पॉलिसियां तीसरे साल के हर महीने के अंत तक एक्टिव रहें। यानी हर साल का स्टाइपेंड पाने के लिए महिलाओं को अपनी पॉलिसियों को एक्टिव बनाए रखना अनिवार्य होगा।
अगर आपने शर्तों के हिसाब से काम किया तो आप पहले काम 84 हजार रुपये, दूसरे साल 72 हजार रुपये और तीसरे साल 60 हजार रुपये कमा सकती हैं। इस तरह से तीन साल में आपके पास कुल 2.16 लाख रुपये कमाने का मौका है।
कौन से दस्तावेज लगेंगे?
आवेदन प्रक्रिया के दौरान महिलाओं को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इनमें हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण, पता प्रमाण और 10वीं की मार्कशीट शामिल हैं। इच्छुक महिलाएं LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए वेबसाइट पर ‘Click Here For Bima Sakhi’ लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक कर फॉर्म भरा जा सकता है।
बीमा सखी योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए एक बड़ा बदलाव लाने का वादा करती है। यह योजना उन्हें न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि उन्हें एक स्थिर और सम्मानजनक करियर का रास्ता भी दिखाएगी। सरकार ने यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया है। प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास ग्रामीण महिलाओं के जीवन में एक नई दिशा देने की कोशिश है, जिससे वे आर्थिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर मजबूत बन सकें।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english