इंडिया गेट, नॉर्थ, साउथ ब्लॉक को इंद्रप्रस्थ स्टेशन से जोड़ने के लिए बन सकता है मेट्रो गलियारा
नयी दिल्ली,। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रमुख स्थलों जैसे कि नये ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट', इंडिया गेट, भारत मंडपम और नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए सात किलोमीटर लंबा भूमिगत मेट्रो गलियारा बनाने की संभावना है। यह जानकारी सूत्रों ने मंगलवार को दी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को प्रस्तावित गलियारे को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ मेट्रो गलियारे का विस्तार होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। योजना के अनुसार, प्रस्तावित लाइन कर्त्तव्य पथ से होकर नार्थ और साउथ ब्लॉक में समाप्त होगी, जहां सेंट्रल विस्टा योजना के हिस्से के रूप में एक संग्रहालय प्रस्तावित है। सूत्रों ने कहा कि इससे मध्य दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि कर्त्तव्य पथ के पुनर्विकास के बाद से आगंतुकों की संख्या में वृद्धि हुई है।

.jpg)








Leave A Comment