अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने आत्महत्या की
प्रयागराज,।वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक तरुण कुमार पांडेय (52) ने रविवार को प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने आवास पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने ‘ बताया कि रविवार शाम पांडेय ने म्योर रोड स्थित अपने आवास पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। वह वाराणसी में अपराध शाखा में तैनात थे। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। भारती के मुताबिक, पांडेय को कुछ शारीरिक दिक्कत थी और उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। घटना के समय वह घर में अकेले थे और पत्नी एवं बच्चे किसी दूसरे शहर में थे। भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है । फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। पता चला है कि वह छह माह पहले निलंबित हुए थे और तीन महीने से मेडिकल लीव पर थे। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस कारणों का पता लगा रही है।

.jpg)
.jpg)




.jpg)


Leave A Comment