जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सरकारी प्राथमिक स्कूल की इमारत को 25 साल बाद फिर से खोला गया
जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी में 25 साल से बंद पड़ी सरकारी प्राथमिक विद्यालय, केवल की इमारत को फिर से खोल दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। भूमि विवाद के कारण 2000 में इस इमारत को बंद कर दिया गया था।
भवन पर भूस्वामी ने ताला लगा दिया था और स्कूल सीमित स्थान पर किराए के भवन में संचालित किया जा रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) मोहम्मद हफीज को मौके पर जाकर काफी समय से लंबित इस विवाद को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के निर्देश दिए। अधिकारी ने बताया कि निर्देशों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीईओ ने मौके का दौरा किया, हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया और मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा दिया। उन्होंने बताया कि मामला सुलझने के बाद छात्रों को स्कूल परिसर में वापस भेज दिया गया है और तीन कमरों वाली इमारत में अब स्कूल का संचालन पूरी तरह चालू हो गया है। अधिकारी ने बताया कि स्कूल के फिर से खुलने से स्थानीय समुदाय को काफी राहत और खुशी मिली है, जिन्होंने केवल के बच्चों को उनके घरों के नजदीक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों की सराहना की है।

.jpg)
.jpg)






.jpg)
Leave A Comment