युवक ने कथित प्रेमिका को गोली मारकर आत्महत्या की
झांसी (उप्र)। उत्तर प्रदेश के झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में विश्वविद्यालय रोड पर रविवार की दोपहर एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के सीने में गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली। विश्वविद्यालय की इस छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना का कारण निजी संबंधों को लेकर विवाद बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना से पूर्व दोनों के बीच विवाद होते देखा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि रविवार दोपहर विश्वविद्यालय रोड स्थित ओम डेरी के पास तालाबपुरा ललितपुर निवासी मनीष साहू (25) ने आपसी संबंधों में विवाद के चलते अपनी साथी और विश्वविद्यालय से एमबीए कर रही कृतिका चौबे (24) के सीने में गोली मार दी और इसके तुरंत बाद अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि दोनों ही ललितपुर में पड़ोसी बताए जा रहे हैं। घायल अवस्था में दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल छात्रा कृतिका की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
-file photo










Leave A Comment