'चिकन्स नेक कॉरिडोर' के निकट वायुसेना का पराक्रम दुश्मनों की नींद उड़ा देगा: हिमंत
गुवाहाटी।असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर में भारतीय वायुसेना के पहले पूर्ण पैमाने के ‘एयर शो' का अवलोकन किया और कहा कि ‘चिकन्स नेक कॉरिडोर' के निकट शक्ति, कौशल और भावना का यह प्रदर्शन दुश्मनों की ‘‘रातों की नींद हराम'' कर देगा। ‘चिकन नेक कॉरिडोर' भारत का वह संकरा भूभाग है, जो पूर्वोत्तर राज्यों को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है। भारतीय वायुसेना द्वारा यहां आयोजित कार्यक्रम में राफेल, सुखोई-30, मिग-29, मिराज, जगुआर, आईएल-78 रिफ्यूलर, सी-17 ग्लोबमास्टर, एंटोनोव एएन-32, सी-130 हरक्यूलिस जैसे विमानों और अपाचे, एमआई-17 तथा उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर-एमके1 जैसे हेलीकॉप्टरों ने हवाई प्रदर्शन किया। पूर्वी वायु कमान ने लासित घाट के निकट ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर डेढ़ घंटे का 'फ्लाइंग डिस्प्ले 2025' एयर शो आयोजित किया, जिसमें 25 से अधिक प्रकार के करतबों में 75 से अधिक लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर शामिल थे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के अलावा वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल ए पी सिंह, पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल सूरत सिंह और अन्य वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी भी शामिल हुए। शर्मा ने शो के बाद एक पोस्ट में ‘फ्लाइंग डिस्प्ले 2025' देखने के लिए बड़ी संख्या में आए गुवाहाटी के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर का पहला एयर शो वास्तव में शक्ति, कौशल और उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन था। ‘चिकन्स नेक' और चार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के इतने करीब भारत के वायु योद्धाओं के लिए आपका अपार समर्थन देश के अंदर और बाहर दुश्मनों की नींद हराम कर देगा।'' इस कार्यक्रम में भारी भीड़ के कारण पूरा गुवाहाटी शहर थम सा गया। शहर के भीतर और बाहर से बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों में सवार होकर लासित घाट इलाके में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, जिससे सुबह से ही सभी मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति रही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस एयर शो को देखने के लिए सेना के साथ शामिल होना था, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सके। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि यह पहली बार है कि भारतीय वायुसेना ने पूर्वोत्तर में इस तरह का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना के लगभग सभी विमानों और हेलीकॉप्टरों का प्रदर्शन किया गया, जो आकाश में विभिन्न करतब दिखा रहे थे। यहां लोगों को हमारे आकाश योद्धाओं की एक झलक देखने को मिली।'' उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में गति, कौशल और समन्वय का अद्भुत संगम प्रदर्शित किया गया, जिससे नागरिकों को देश की हवाई ताकत को करीब से देखने का दुर्लभ मौका मिला।

.jpg)

.jpg)






Leave A Comment