झारखंड के लातेहार में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
लातेहार. झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार को पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दोनों नक्सलियों की पहचान झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सब-जोनल कमांडर ब्रजेश यादव उर्फ राकेश और एरिया कमांडर अवधेश लोहरा उर्फ रोहित लोहरा के रूप में हुई है। लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा, “जेजेएमपी के दो सक्रिय नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण किया है। गुमला जिले के निवासी ब्रजेश यादव के खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं। वह संगठन में सब-जोनल कमांडर के रूप में काम कर रहा था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।” उन्होंने कहा कि लातेहार के हेरहंज इलाके के निवासी अवधेश लोहरा ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है जिसके खिलाफ कुल पांच मामले लंबित हैं। गौरव ने बताया कि दोनों नक्सलियों ने राज्य सरकार की ‘नई दिशा' नीति के तहत आत्मसमर्पण किया है, जिसके अंतर्गत उनके परिवारों को सभी सरकारी लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। इस मौके पर पलामू रेंज के महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, “यह लातेहार पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पुलिस और जनता के संयुक्त प्रयासों का ही परिणाम है कि दो उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।










Leave A Comment