यात्रियों से रेलवे स्टेशन, मेट्रो, हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुंचने की अपील
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और हवाई अड्डे पर अपनी निर्धारित यात्रा के समय से पहले पहुंचें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (परिवहन रेंज) मिलिंद दुम्बरे ने बताया कि बुधवार को एक परामर्श जारी किया गया है ताकि प्रमुख परिवहन केंद्रों पर सुरक्षा जांच सुचारू रूप से की जा सके और यात्री समय पर अपनी यात्रा शुरू कर सकें। उन्होंने कहा, “यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रेलगाड़ियों के प्रस्थान से कम से कम एक घंटे पहले, मेट्रो के प्रस्थान से 20 मिनट पहले और हवाई यात्रा से तीन घंटे पहले संबंधित स्थानों पर पहुंचें।” संयुक्त आयुक्त ने बताया कि एहतियाती उपायों के तहत सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और गहन जांच प्रक्रिया अपनाई गई है। दुम्बरे ने कहा, "सुरक्षा दल यात्रियों, सामान और वाहनों की विस्तृत जांच कर रहे हैं। हम सभी यात्रियों से सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हैं।" उन्होंने कहा कि सुरक्षा और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों का सहयोग अपेक्षित है।

.jpeg)








Leave A Comment