45 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामीन गोलियां बरामद
आइजोल.असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के सहयोग से मणिपुर सीमा के पास सैतुअल जिले में 45 करोड़ रुपये मूल्य की 15 किलोग्राम मेथामफेटामीन (मादक पदार्थ) गोलियां बरामद कीं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात नगोपा गांव के निकट संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने एक वाहन को रोका और मेथामफेटामीन की गोलियां जब्त कीं। मेथामफेटामीन को 'आइस' या 'क्रिस्टल मेथ' भी कहा जाता है। यह देश में प्रतिबंधित है।
असम राइफल्स ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस जब्ती के सिलसिले में असम के बारपेटा निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बयान के अनुसार, प्रतिबंधित सामग्री, जब्त वाहन और गिरफ्तार व्यक्तियों को सैतुअल पुलिस को सौंप दिया गया है।



.jpg)






Leave A Comment