जी20 समिट : पीएम मोदी ने इटली की पीएम जाॅर्जिया मेलोनी से की मुलाकात, भारत-इटली संबंधों की मजबूती पर जोर
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात चर्चा का विषय बनी रही। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का मुस्कुराकर नमस्ते कहकर अभिवादन किया और हाथ मिलाकर एक-दूसरे का हालचाल पूछे। उनकी यह मुलाकात भारत और इटली के बीच बढ़ती दोस्ती और मजबूत साझेदारी को दर्शाती है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी और पीएम मेलोनी का आमना-सामना हुआ। दोनों देशों के रिश्ते पिछले कुछ वर्षों में लगातार मजबूत हुए हैं। जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में हुए 51वें जी7 समिट के दौरान भी दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी, जहां द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी थी।
वहीं सितंबर 2025 में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम मेलोनी को एक असाधारण नेता बताया था और उनकी ऑटोबायोग्राफी ‘I Am Giorgia’ की भारतीय संस्करण की प्रस्तावना लिखते हुए दोनों देशों की साझा सांस्कृतिक सोच-विरासत संरक्षण, समुदाय की शक्ति और नारीत्व के उत्सव का उल्लेख किया था। इस पुस्तक की प्रस्तावना में मोदी ने भारत-इटली रिश्तों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी।
इटैलियन न्यूज एजेंसी एडनक्रोनोस के अनुसार, मेलोनी ने भी पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनकी प्रस्तावना में लिखे शब्दों ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि यह शब्द दोनों देशों के बीच भरोसे और मजबूत रिश्तों को और स्पष्ट करते हैं।
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई भी दी थी और एक तस्वीर साझा की थी। पीएम मोदी ने मेलोनी का धन्यवाद करते हुए भारत-इटली संबंधों को और मजबूत करने की आशा जताई थी।दोनों नेताओं ने 10 सितंबर को टेलीफोन पर बातचीत भी की थी, जिसमें भारत-इटली स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को और मजबूत करने पर सहमति जताई गई। मेलोनी ने 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘AI Impact Summit’ के लिए भी अपना समर्थन दिया था।









Leave A Comment