मथुरा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राधा रानी मंदिर में दर्शन किये
मथुरा . केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को बरसाना के माताजी गौशाला परिसर पहुंचे और गौसेवा करके आशीर्वाद लिया। हेलीकॉप्टर से पहुंचे गडकरी ने बरसाना के माता जी गौशाला परिसर पहुंचने के बाद गौ सेवा की और उसके बाद वह रोप-वे से राधारानी के मंदिर पहुंचे और राधारानी की चौखट पर सिर रखकर श्रीजी से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय संत समाज, मंदिर पदाधिकारियों और भक्तों ने उन्हें पटका ओढ़ाकर पारंपरिक रीति से स्वागत किया। दर्शन करने के बाद गडकरी बरसाना में चल रही गुजरात के प्रसिद्ध भागवताचार्य रमेश बाबा की कथा का आनंद लेने पहुंचे। यहां उन्होंने पद्मश्री रमेश बाबा से संक्षिप्त आध्यात्मिक संवाद भी किया। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "बरसाना केवल भक्ति का धाम नहीं, बल्कि प्रेरणा का केंद्र है। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में भी दिशा देने वाली है।"







.jpg)

Leave A Comment