राजमार्ग निर्माण में अनुबंध पर काम करने वाली कंपनियों के लिए सरकार विकसित कर रही रेटिंग प्रणाली
नयी दिल्ली. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों में अनुबंध पर काम करने वाली कंपनियों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए एक रेटिंग प्रणाली विकसित कर रहा है। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बयान में कहा कि रेटिंग उद्देश्यों के लिए, अनुबंधों को तीन वर्गों में विभाजित किया जाएगा। पहली श्रेणी में 100 करोड़ रुपये से लेकर 300 करोड़ रुपये तक की परियोजनाएं शामिल होंगी। दूसरी श्रेणी में 300 करोड़ रुपये से 1,000 करोड़ रुपये तक की परियोजनाएं और तीसरी श्रेणी में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाएं होंगी। मंत्रालय ने कहा कि रेटिंग का कार्य वर्ष में एक बार किया जाएगा। पहली बार में 15 फरवरी तक पात्र परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा और उन्हें 31 मार्च तक रेटिंग दी जाएगी। इसके बाद हर वर्ष 15 नवंबर तक पात्र परियोजनाओं को लिया जाएगा और उनकी रेटिंग 31 दिसंबर तक पूरी की जाएगी।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)


.jpg)

Leave A Comment