- Home
- छत्तीसगढ़
- -मेडिकल कॉलेज भवन तथा मल्टीपरपज इण्डोर हॉल के लोकार्पण-सहित विभिन्न कार्यों का होगा लोकार्पण-भूमिपूजनरायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 8 जुलाई को सरगुजा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन कर कुल 390 करोड़ 70 लाख रुपए के कार्यों की सौगात जिले को देंगे।श्री बघेल इनमें से इस दौरान 385 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमें 374 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन तथा माता राजमोहिनी देवी स्मृति चिकित्सालय के निर्माण कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। इन कार्यों में मुख्य रूप से 54.26 करोड़ रुपए की लागत से बने महाविद्यालय भवन, 120. 73 करोड़ रुपए की लागत से बने हॉस्पिटल भवन के साथ ऑडिटोरियम, छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, डीन आवास सहित अन्य कार्य शामिल हैं। वहीं खेलो इंडिया योजनांतर्गत गांधी स्टेडियम में 4 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित मल्टीपरपज इण्डोर हॉल का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। यहां 04 बैडमिंटन कोर्ट, 03 टेबल टेनिस, बास्केट बॉल एवं व्हॉलीबॉल कोर्ट की सुविधा है। इसके साथ ही केशवपुर, सोहगा, राजापुर, बिलासपुर तथा निम्हा में 6 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण किया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री बघेल 5 करोड़ 39 लाख रुपए के लागत के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन के कार्यों में 3 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से होने वाले महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन कार्य, पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में 1 करोड़ रुपए की लागत से मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कार्य तथा नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के समस्त वार्डाे में 1 करोड़ रुपए की लागत से विद्युतीकरण कार्य शामिल है।छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण-अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में स्थापित किए गए छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्य शासन द्वारा सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था, ताकि लोगों में राज्य की संस्कृति के प्रति चेतना को बढ़ावा मिले। छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं।
-
रायपुर। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज अपने रायपुर प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़, युवा ऊर्जा से भरा हुआ राज्य है। अगले पच्चीस साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत अहम है । श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों, किसानों और आदिवासी लोगों की चिंता करती है और भाजपा ने इन वर्गों के कल्याण के लिए अनेक प्रयास किए हैं।
मोदी ने साइंस कॉलेज मैदान में भाजपा की विजय संकल्प महारैली में अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में की। प्रदेश के देवी-देवताओं को याद करते हुए उन्होंने जय जोहार से लोगों का अभिवादन किया।
-
रायपुर/ प्रदेश के किसानों को चालू खरीफ सीजन 2023 के लिए सहकारी बैंकों द्वारा बिना ब्याज के अल्पकालीन कृषि ऋण उपलब्ध कराई जा रही है। चालू खरीफ सीजन में अब तक प्रदेश के 11 लाख 58 हजार 669 किसानों को 4961 करोड़ 27 लाख रूपए का कृषि ऋण वितरित किया जा चुका है, जो कि लक्ष्य का 81 प्रतिशत है।
विगत खरीफ सीजन में इसी अवधि पर 3928 करोड़ 71 लाख का ऋण वितरण किया गया था। इस तरह गत वर्ष की तुलना में चालू खरीफ में 1032 करोड़ 56 लाख रूपए अधिक का ऋण वितरित किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश की 2058 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष में 6100 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उद्यानिकी फसलों के लिए ब्याज मुक्त कृषि ऋण का प्रावधान किया गया है। सहकारी बैंकों के माध्यम से उद्यानिकी फसलों के लिए 230 करोड़ रूपए का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित लक्ष्य के विरूद्व अब तक 16.34 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है।अपेक्स बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के सहकारी बैंक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से धान के अलावा उद्यानिकी की अधिसूचित फसल जैसे बैगन, टमाटर, अदरक, मिर्च, फूलगोभी, आलू, पपीता, अमरूद, केला, करेला, लौकी, परवल, कद्दू, बरबट्टी, तरोई, जिंमीकंद, शिमला मिर्च, गाजर, मूली, ककड़ी, खीरा, लहसून, हल्दी आदि फसलों के ऋणमान निर्धारित किया गया है।सहकारी समितियों की कृषि ऋण साख व्यवस्था को अधिक गतिशील बनाने के लिए अपेक्स बैंक द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के जिला नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगद एवं कृषि आदान सामग्रियों के वितरण की सतत रूप से मानिटरिंग करें एवं किसानों की खेतीगत आवश्यकताओं की पूर्ति त्वरित गति से की जाए। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सांसद श्री दीपक बैज के नेतृत्व में बस्तर जिले के सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बस्तर के विकास के लिए राज्य शासन से मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में बस्तर जिले के कोया समाज के अध्यक्ष श्री हिड़मा कवासी, मुरिया समाज अध्यक्ष श्री जगदीश मौर्य, धुरवा समाज अध्यक्ष श्री पप्पू राम नाग, माहरा समाज अध्यक्ष श्री सोनाराम नाग सहित आदिवासी समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।
-
दुर्ग जिले के सर्वांगीण विकास के लिए दुर्ग के दूत कार्यक्रम में अपना संपूर्ण योगदान देने अधिकारियों ने ली शपथ
हर नागरिक को होना है जिम्मेदार
दुर्ग /जिला प्रशासन के सहयोग से यूनिसेफ द्वारा युवोदय दुर्ग के दूत कार्यक्रम का आयोजन लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में किया गया। युवोदय दुर्ग के दूत कार्यक्रम समुदाय के द्वारा समुदाय के लोगों के लिए शुरू की गई स्वयंसेवा की एक पहल है। यह स्वयंसेवकों को एएनसी चेकअप, सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य, किशोर किशोरियों का संपूर्ण स्वास्थ्य एवं विकास, पर्यावरण में युवाओं की भागीदारी एवं नेतृत्व और नशामुक्ति जैसे क्षेत्रों के प्रति लोगों को जागरूक करने और जिले में अपनी सेवा देने के अवसर प्रदान करेगा।
कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा सहित सभी अधिकारी एवं युवोदय दुर्ग के दूत के युवा स्वयंसेवकों द्वारा दुर्ग जिले के सर्वांगीण विकास के लिए दुर्ग के दूत कार्यक्रम में अपना संपूर्ण योगदान देने की शपथ ली। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी। आम लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता लाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री रोहित व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री गोकुल राउटे, यूनिसेफ प्रमुख श्री जॉब जकारिया उपस्थित थे।
आने वाली पीढ़ी को युवा नेतृत्व के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे, हिंसा, नशे, एवं किसी भी मादक पदार्थ के सेवन को समाप्त किया जा सके। मानसिक विषय को चर्चा मे लाना एवं स्वयंसेवा की भावना को बढ़ावा देने से समाज स्वस्थ एवं सुरक्षित व्यवहारों को अपना सकता हैं।“दुर्ग के दूत” कार्यक्रम क्या है?*
जिला प्रशासन दुर्ग एवं यूनिसेफ के तत्वावधान में एवं जनभागीदारी के मूल मंत्र पर आधारित यह कार्यक्रम एएनसी चेकअप, सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य, किशोर किशोरियों का संपूर्ण स्वास्थ्य एवं विकास, पर्यावरण में युवाओं की भागीदारी एवं नेतृत्व, नशीली पदार्थों के रोकथाम हेतु, समाज एवं युवाओं का योगदान जैसे विषयों पर सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन करने जा रही है ।*कौन बन सकता है “दुर्ग के दूत”*
किसी भी समाज, वर्ग, जाति, समुदाय, व्यवसाय से आने वाले 15 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति, जो अपनी योग्यता एवं रुचियों के आधार पर इन विषयों में लोगों एवं अपने समाज मे बदलाव लाने को इच्छुक है, वह सभी इस कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।*इसका कार्यक्षेत्र -* गर्भवती महिलाओं को प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) जांच को बढ़ावा देना, स्वयंसेवक द्वारा गर्भवती महिलाओं या नई माताओं को फॉलो अप कॉउसेलिंग के लिए प्रेरित करना, किसी भी प्रकार के हिंसा को रोकना, विशेषकर महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ, समुदाय मे मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, किशोर- किशोरियों को पोषण, स्वास्थ्य और एनीमिया पर जागरूक करना, बाल विवाह को समाप्त करना एवं कम उम्र की शादी को रोकना, युवाओं के बीच प्रजनन और यौन स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता को बढ़ाना, पर्यावरण मे युवा नेतृत्व, उनके बीच मिशन लाईफ के व्यवहारों को प्रेरित करना जन-भागीदारी हेतु यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज मे ठमींअपवतंस ब्सनइ मेम्बर्स एवं इंटर्न्स को सम्मिलित करना, युवाओं के लिए विचार, नवाचार को रखने के लिए मंच निर्वाण करना, स्कूल और कॉलेज स्तर पर युवाओं के बीच नशे, एवं किसी भी मादक पदार्थ के सेवन को रोकना, व्यवहार परिवर्तन हेतु डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और ऑफ़लाइन ब्रांडिंग का लाभ उठाना।
यूनिसेफ़ का कार्य तकनीकि सहायता प्रदान करना, बीआई (behavioural इन्साइटई संदेशों को डिजाइन करना, ब्रांडिंग और आईइसी क्षमता निर्माण, निगरानी, मूल्यांकन और डाक्यूमेन्टैशन करना यह एक ऐसा मंच है, जो किसी भी धार्मिक, राजनीतिक या किसी भी संस्था से प्रेरित नहीं है । यह जिले के लोगों द्वारा अपने समुदाय के बेहतरी के लिए शुरू की गई पहल है। किसी भी वर्ग, धर्म जाति, समुदाय के किशोर- किशोरी के रूप में अपने गांव, समाज, शहर के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। स्वयं सेवा के लिए किसी प्रकार का मानदेय पैसे इत्यादि नहीं दिया जाएगा। व्यक्ति अपनी इच्छा और निस्वार्थ भाव से कार्य कर सकते हैं।
*कैसे जुड़े इस अभियान से?*
ऑनलाइन माध्यम से नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर दुर्ग के दूत के रूप मे अपनी सेवाएं दे सकते हैं https://bit.ly/Durgkedoot - दुर्ग / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं, विशेष कर वीरता, शौर्य, साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के योगदान को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से ’’वीरांगना’’ रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया एवं छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में अधिसूचना 15 मार्च 2023 को प्रकाशित किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन के अनुसार - यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं, विशेष कर वीरता, शौर्य, साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु छत्तीसगढ़ के निवासी एक ही महिला को प्रतिवर्ष राज्य शासन द्वारा नियुक्त निर्णायक मण्डल द्वारा चयन होने पर निर्णय के आधार पर पुरस्कार राशि 2 लाख रूपये नगद व चेक के रूप में सम्मान तथा प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका प्रशस्ति के रूप में दिया जावेगा। पुरस्कार हेतु आयुसीमा का बंधन नहीं होगा। पुरस्कार के लिए निर्णायक मण्डल द्वारा ऐसी महिला का चयन किया जावेगा जिन्होंने समर्पित भाव से छत्तीसगढ़ राज्य में वीरता, शौर्य, साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र हेतु दीर्घकालीन उत्कृष्ट सेवा की है। पुरस्कारों का राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह प्रतिवर्ष राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार आयोजित किया जावेगा, जिसमे भाग लेने के लिए चयनित महिला को आमंत्रित किया जावेगा।
-
दुर्ग / जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित दुर्ग द्वारा अनुसूचित जनजाति समुदाय के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने 8 प्रतिशत ब्याज दर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। श्री श्यामल दास, प्रभारी कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि शासन की ट्रेक्टर ट्रॉली योजना, पैसेंजर व्हीलर योजना एवं गुड्स कैरियर योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति दी जाएगी। इसके लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो, संबंधित जाति वर्ग का हो, राष्ट्रीय निगम की योजना में आवेदक की वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 3 लाख तक हो, उम्र 18 से 50 वर्ष हो, वाहन प्राप्त करने वाले आवेदक के पास वैध कॉर्मशियल ड्रायविंग लायसेंस हो एवं ट्रेक्टर लेने वाले आवेदकों के पास स्वयं के नाम से 5 एकड़ कृषि भूमि होना अनिवार्य होगा। आवेदक नियमानुसार योजना लागत की 5 प्रतिशत मार्जिन मनी जमा करने हेतु सहमत हो। इसके अलावा आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पास बुक, पेनकार्ड की छायाप्रति व उम्र निर्धारण हेतु 5वीं, 8वीं की अंकसूची जमा करना होगा। साथ ही ऋण की गारंटी हेतु जमानतदार, 60 नग पोस्ट डेटेड चौक एवं किसी बैंक में कोई कर्ज न हो का 10 रूपए के स्टाम्प पेपर में नोड्यूज प्रस्तुत करना होगा। स्वरोजगार स्थापित करने वाले पात्र व्यक्ति 21 जुलाई 2023 तक आवेदन जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मार्यादित कलेक्ट्रेट परिसर, दुर्ग में संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0788-2323450 है।
- बालोद. जिले के गुरूर विकासखण्ड मंे सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत आंबटित चावल जप्त कर 02 किराना स्टोर्स संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसी ठाकुर ने बताया कि जिले में पीडीएस के तहत वितरण होने वाले चावल को राशन कार्डधारियों द्वारा किराना स्टोर्स के व्यापारियों को बेचने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की 02 टीमों के द्वारा गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोरतरा के केजऊराम सिन्हा, ग्राम फागुनदाह के राजकुमार निर्मलकर एवं गुरूर के गजेन्द्र कुमार द्वारा संचालित किराना स्टोर्स का जाँच किया गया। श्री ठाकुर ने बताया कि जाँच के दौरान ग्राम बोरतरा के केजऊराम सिन्हा द्वारा संचालित किराना स्टोर्स से सार्वजिनक वितरण प्रणाली अंतर्गत आंबटित 2.80 क्विंटल चावल तथा गुरूर के गजेन्द्र कुमार द्वारा संचालित किराना स्टोर्स से सार्वजिनक वितरण प्रणाली अंतर्गत आंबटित 1.20 क्विंटल चावल पाया गया। इस दौरान किराना स्टोर्स संचालकों द्वारा राशन कार्डधारियों से पीडीएस अंतर्गत आंबटित चावल खरीदना स्वीकार किया। उन्होंने राशनकार्ड हितग्राहियों से पीडीएस अंतर्गत आंबटित चावल को व्यापारियों को नहीं बेचने की अपील भी की है। इस दौरान खाद्य अधिकारी तुलसी ठाकुर, सहायक खाद्य अधिकारी श्रद्धा दिल्लीवार, हेमा नाग, खाद्य निरीक्षक जानकी शरण कुसवाहा एवं एकांत वर्मा उपस्थित थे।
- *जिले में अब तक 171.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज*दुर्ग / जिले में 1 जून से 7 जुलाई तक 171.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 272.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 57.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 238.2 मिमी, तहसील धमधा में 100.9 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 174.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 188.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 7 जुलाई को तहसील दुर्ग में 42.6 मिमी, तहसील धमधा में 3.0 मिमी, तहसील पाटन में 23.0 मिमी, तहसील बोरी में 5.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 5.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
-
50 प्रशिक्षणार्थियों ने लिया प्रशिक्षण
सूरजपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग रिसर्च सेन्टर कृष्णपुर (कलुआ) में निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी. बखला के द्वारा वोटर आई. डी. रजिस्ट्रेशन, वोटर जागरूकता एप्प व अन्य माध्यमों से वोटर आई.डी. में नाम जुड़वाने तथा सभी को मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने तथा दूसरों को प्रेरित करने के लिए संस्था में अध्ययनरत् प्रशिक्षणार्थियों को वोटर हेल्पलाईन एप्प मोबाईल पर डाउनलोड कराया गया व फार्म 06 भरने का प्रशिक्षण प्रशिक्षार्थियों को दिया गया। इसके साथ ही सभी कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर प्राचार्य श्री दिवाकर शुक्ला, श्री पवन त्यागी, श्रीमती वंदना दुबे, श्रीमती रेशमा टोप्पो, सुश्री प्रियंका तिरकी, एवं अन्य कर्मचारी के साथ 50 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
इस दौरान निर्वाचन कार्यालय से श्री पवन कुमार राठिया एवं श्री अमित कुमार ठाकुर कार्यक्रम के अन्य सहयोग हेतु उपस्थित रहे। -
रायपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2019 एमबीबीएस बैच नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) के तहत नहीं आएगा और यह अगले बैच से लागू होगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर में एक ‘सघन देखभाल इकाई' की आधारशिला रखने के बाद छात्रों के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि केंद्र और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे जिससे छात्रों में भ्रम पैदा हो। एनएमसी कानून के अनुसार ‘नेक्स्ट' एमबीबीएस अंतिम वर्ष के लिए साझा अर्हता वाली परीक्षा होगी जो आधुनिक चिकित्सा की 'प्रैक्टिस' करने के लिए लाइसेंस परीक्षा, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में योग्यता-आधारित प्रवेश तथा भारत में 'प्रैक्टिस' करने के इच्छुक विदेशी मेडिकल स्नातकों के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। नेक्स्ट परीक्षा के बारे में एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए मांडविया ने कहा, ''किसी भी छात्र को किसी भी तनाव से गुजरने की आवश्यकता नहीं है। मैं 2019 बैच को नेक्स्ट के अंतर्गत नहीं ला रहा हूँ। मैं 2020 बैच को इसके अंतर्गत लाऊंगा। नेक्स्ट इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा।'' मंत्री ने कहा, ''दूसरी बात यह है कि मैं अंतिम परीक्षा को नेक्स्ट नहीं मानूंगा। डिग्री दीजिए लेकिन डिग्री देने के बाद रजिस्ट्रेशन तभी होगा जब आप नेक्स्ट उत्तीर्ण कर लेंगे। इसका मतलब है कि नेक्स्ट, नीट के बराबर है।'' उन्होंने कहा, ''हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। छात्रों को कोई तनाव नहीं लेना चाहिए। सरकार और एनएमसी ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे जिससे छात्रों में भ्रम पैदा हो।''
-
रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज आयोजित समारोह में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ के पश्चात उनकी रायपुर से वापसी पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी।
-
विधान सभा निर्वाचन 2023 के सम्बंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक
मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदान केन्द्र भवन, स्थल परिवर्तन आदि विषयों पर हुई चर्चा
खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदान केन्द्र भवन, स्थल परिवर्तन तथा नए मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्देश दिए।
श्री वर्मा ने राजनीतिक दलों के बैठक में कहा कि प्राप्त आवेदनों पर बी.एल.ओ. मतदाता सूची से नाम विलोपन बहुत सावधानी पूर्वक करें। नाम विलोपन के पूर्व ठीक तरह से सत्यापन कर लें। राजनीतिक दल बीएलओ को आवेदन थोक में न दें। मतदान केन्द्र भवन में परिवर्तन पर दलों से कोई सुझाव नही प्राप्त हुए। कलेक्टर ने कहा कि राजनीतिक दलों के सहमति के आधार पर ही आवश्यक बदलाव किए जायेंगे।
कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर तैयारी और कानून व्यवस्था जानकारी ली। मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, मतदान स्थल, नाम परिवर्तन, युक्तियुक्तकरण एवं सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की । मतदान केन्द्रों के राजनीतिक दलों की ओर से बी.एल.ए. की नियुक्ति एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण में मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ने व त्रुटियों के सुधार करने आदि के संबंध में चर्चा की गई। सभी विषयों पर उपस्थित राजनीतिक दलों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री सुमित जैन, भारतीय जनता पार्टी के श्री विनय देवांगन, आम आदमी पार्टी के श्री मनोज गुप्ता, बहुजन समाजवादी पार्टी के श्री फत्तू साहू एवं अन्य प्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, तहसीलदार खैरागढ़ श्री प्रीतम कुमार साहू, श्री लखन यादव, श्री सुशील रत्नाकर और अन्य उपस्थित थे। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अम्बिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि हम सब दुःख की इस घड़ी में इन परिवारों के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। श्री बघेल ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज के निर्देश प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।
-
महासमुंद। महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 250.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में 394.5 मिलीमीटर, पिथौरा में 244.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 236.6 मिलीमीटर, बागबाहरा विकासखंड में 218.8 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 156.3 मिलीमीटर बसना ब्लॉक में दर्ज की गई। आज 7 जुलाई को 7.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज पिथौरा तहसील में 12.3 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 12.0 मिलीमीटर, बसना तहसील में 5.5 मिलीमीटर , सरायपाली में 3.8 मिलीमीटर एवं बागबाहरा तहसील में 2.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
-
महासमुंद कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा 15वे वित्त आयोग एवं हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर अंतर्गत 6 प्रकार के 18 संविदा पदों पर 27 जून 2022 तक आवेदन प्राप्त किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि दावा-आपत्ति के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ 18 जुलाई 2023 शाम 5ः00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय परिसर खरोरा, महासमुंद के पते पर रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से तथा कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। दावा-आपत्ति के संबंध में आवेदन का प्रारूप, विस्तृत विवरण जिले के वेबसाइट
https://mahasamund.gov.in/
एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री जी से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।
- भिलाई नगर/ नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने दो अभियंताओं को पदोन्नति देने का आदेश जारी कर दिया है। कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े को अधीक्षण अभियंता पद पर पदोन्नति मिली है साथ ही सहायक अभियंता संजय अग्रवाल को कार्यपालन अभियंता पद पर पदोन्नत किया गया है। आदेश जारी होने के 15 दिन के अंदर पदोन्नत पद पर इन्हें कार्यभार ग्रहण करना होगा अन्यथा पदोन्नत आदेश स्वयं निरस्त माना जाएगा। आयुक्त ने कुछ कर्मचारियों को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा है इसके तहत स्वास्थ्य विभाग में कार्यालय कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के लिए संजय कुमार शर्मा अधीक्षण अभियंता एवं आर एस राजपूत कार्यपालन अभियंता को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ जन स्वास्थ्य विभाग का दायित्व सौंपा गया है। दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी, सिटी बस योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, लोक सेवा गारंटी, निदान 1100, ई गवर्नेंस, पीएम गति शक्ति योजना के लिए डीके वर्मा अधीक्षण अभियंता को नोडल अधिकारी एवं अजय सिंह गौर सहायक अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंप्यूटर शाखा के कार्यालयीन कार्यों को सुचारू रूप से संचालन के लिए दीपक कुमार जोशी अधीक्षण अभियंता एवं वेशराम सिन्हा कार्यपालन अभियंता को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ कंप्यूटर शाखा का समस्त दायित्व सौंपा गया है। विधानसभा से संबंधित शासन को जानकारी भेजने के लिए प्रकाश मिश्रा सहायक अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन सभी का आदेश निगम आयुक्त रोहित व्यास ने जारी कर दिया है।जनसंपर्क अधिकारी
-
बालोद.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बालोद जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र जिले के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु जिले के विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट कैंप में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर जिले के शिक्षित बेरोजगारों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया।
डौण्डी में आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र डौण्डी विकासखण्ड के लगभग 643 शिक्षित युवा शामिल हुए। जिसमें कुल 237 शिक्षित युवाओं ने प्रशिक्षण एवं जाॅब हेतु पंजीयन किया गया। इस दौरान कौशल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती यामिनी ठाकुर ने बताया कि आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में युवाओं को प्रशिक्षण एवं जाॅब हेतु विभिन्न प्रकार के ट्रेड की जानकारी दी गई, जिसमें आटोमोटिव, ब्यूटी पार्लर, ड्रायवाॅल, इलेक्ट्रिकल, हेल्थ केयर, हास्पीटेलिटी, प्लबिंग, टेक्सटाईल तथा वेल्डिंग के ट्रेड शामिल हैं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी श्री मनोज मरकाम सहित बड़ी संख्या में बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राही उपस्थित थे। - बिलासपुर. वर्ष 2023-24 में शासकीय नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर बिलासपुर में प्रवेश हेतु 25 छात्रों का चयन कर उन्हें एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी एवं स्वीमिंग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के ऐसे छात्र जिनकी आयु दिनांक 31.12.2023 को 14 वर्ष से कम हो सब जूनियर वर्ग में एवं ऐसे छात्र जिनकी आयु 31.12.2023 को 18 वर्ष के कम हो वे क्रीड़ा परिसर की चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।पिछड़ा वर्ग के बालक खिलाडियों का अंतिम चयन 50 मी. दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस (4 गुना 10 मी0), स्टैण्डिंग ब्राड जम्प, गतिशील स्फूर्ति परीक्षण, अपर बॉडी बेंडिंग, पुश-अप, लेग रेसिंग, सिट-अप एवं 400 मीटर दौड़ इत्यादि टेस्ट के आधार पर मूल्यांकन द्वारा किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को स्व. बीआर यादव, राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। 13 जुलाई 2023 को चयन सूची जारी कर चयनित छात्रों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा। तत्पश्चात् क्रीड़ा परिसर में प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी। इनके आवास की व्यवस्था सीपत रोड में स्थित साइंस कॉलेज के सामने नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर छात्रावास बिलासपुर में की जाएगी। अभ्यास हेतु स्व बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई के मैदान, चिंगराजपारा कबड्डी मैदान एवं जिला खेल परिसर स्थित स्वीमिंग पुल का उपयोग किया जाएगा। छात्रों को अध्ययन हेतु हाईस्कूल चिंगराजपारा, चॉटीडीह एवं उच्चतर माध्यमिक शाला बालक सरकण्डा बिलासपुर में प्रवेशित कराया जाएगा। खिलाड़ियों को ठहरने के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ खेल किट एवं शालेय गणवेश प्रति वर्ष शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। निःशुल्क भोजन एवं पौष्टिक आहार की व्यवस्था क्रीड़ा परिसर में की जाएगी।
- -परिवार को 4 लाख रूपए की सहायता-करेन्ट से प्रभावित दो छात्राओं को 50-50 हजार रूपए की मददरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के ग्राम कोटी में विद्युत करेन्ट से एक छात्रा की मृत्यु तथा दो छात्राओं के घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक छात्रा के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है, वहीं इस घटना में घायल दोनों छात्राओं के उपचार का बेहतर प्रबंध करने के साथ ही 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कोटी में दोपहर दीर्घ अवकाश के समय खेलते हुए स्कूल की तीन छात्राएं समीप पी. डी. एस. भवन के पास पहुंच गई। भवन के चैनल गेट में विद्युत करेन्ट प्रवाहित था, जिसकी चपेट में यह तीनों छात्राएं आ गई। इस घटना में कुमारी वर्षा पिता विनोद कक्षा पहली की मृत्यु हो गई तथा कुमारी काजल पिता महेन्द्र तिवारी कक्षा पहली एवं कुमारी आरती पिता लालसाय कक्षा दूसरी घायल हो गई। दोनों बच्चियों का इलाज सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।
- -एम्स में बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक, एक ही स्थान पर गंभीर रोगियों को मिलेंगी सभी सुविधाएंरायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक की आधारशिला रखी। लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 150 बैड के इस ब्लॉक में अति गंभीर रोगियों को एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने भारतीय चिकित्सा प्रणाली को दुनिया की श्रेष्ठ चिकित्सा प्रणाली बताते हुए कहा कि अब चिकित्सकों को डेटा कंपाइलेएशन और मेटा डेटा के ऊपर शोध कर स्वयं में आत्मविश्वास का एक नया स्तर प्राप्त करना होगा।एम्स के गेट नंबर एक के पास स्थित आयुष बिल्डिंग के सामने सीसीएचबी की आधारशिला रखते हुए डॉ. मांडविया ने बताया कि इसकी मदद से प्रदेश के रोगियों को वृहद स्तर पर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने पोस्ट कोविड वातावरण में सरकार द्वारा चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अब जिला और ब्लॉक स्तर पर सभी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।एम्स के चिकित्सा शिक्षकों के साथ संवाद में उन्होंने कहा कि मंत्रालय प्रयास कर रहा है कि स्थापित एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक अन्य एम्स में कुछ माह के लिए शिक्षण कार्य के लिए जाएं।उन्होंने कहा कि भारत में चिकित्सा एक पेशा नहीं बल्कि सेवा का माध्यम माना जाता है। कोविड काल में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टॉफ ने भारत के इस सेवा मॉडल को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर एक नया गौरव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि एम्स ने चिकित्सा सेवाओं के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं जिसे आगे ले जाने की आवश्यकता है। डॉ. मांडविया ने चिकित्सा शिक्षकों का आह्वान किया कि वे शोध और नवोन्मेष की ओर ध्यान केंद्रित करें। भारतीय चिकित्सक दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं, इस आत्मविश्वास के साथ वे दुनिया को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं।छात्रों के साथ एक अन्य संवाद कार्यक्रम में उन्होंने नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर पनप रही आशंकाओं का जवाब देते हुए कहा कि मंत्रालय का प्रयास है कि छात्रों को प्रतिस्पर्द्धी माहौल प्रदान किया जा सके जिससे वे देश के साथ विदेश में भी अपने सेवाएं प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि आठ साल में मंत्रालय ने चिकित्सा शिक्षा की सीट्स दो गुना कर दी हैं। अगले तीन वर्ष में स्नातक के अनुरूप परा-स्नातक की सीट्स कर दी जाएंगी। 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही नर्सिंग छात्रों के पाठ्यक्रम में विदेशी भाषाएं भी सम्मिलित करने की योजना है। उन्होंने कोविड काल में किए गए प्रयासों को भारत की समर्थ गाथा बताया और कहा कि यह सभी के सम्मिलित परिश्रम की पराकाष्ठा थी। शीघ्र ही उनकी एक किताब इस विषय पर आ रही है।इस अवसर पर सांसद (रायपुर) सुनील सोनी और सांसद (राज्यसभा) सरोज पांडेय भी उपस्थित थी। निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि नए ब्लॉक में 150 बैड्स, आईसीयू, एचडीयू, जांच सुविधाएं और सीटी स्कैन जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसे कोविड जैसी महामारी के साथ पृथक रूप से भी प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नए ब्लॉक से प्रदेश के रोगियों को काफी लाभ मिलेगा।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से श्री रोहित व्यास (भा.प्र.से.) आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई को अपने कार्यों के साथ-साथ अपर कलेक्टर के रूप में नोडल अधिकारी के दायित्वों के निर्वहन हेतु अरिक्त प्रभार सौंपा है। आदेशानुसार श्री व्यास को सौंपे गए कार्याें में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग दुर्ग, कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम एवं संपूर्ण प्रबंधन, सुपोषण अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग, जिला दुर्ग के अंतर्गत सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का पर्यवेक्षण शामिल है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
-
दुर्ग /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों की जानकारी समय पर तैयार करने एवं भेजने हेतु श्री दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय दुर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय दुर्ग का मोबाईल नंबर 7646910755 एवं दूरभाष क्रं. 0788-2320118 है।
- - कलेक्टर ने बीएलओ, सुपरवाईजर और आरइओ को वीसी के माध्यम से दिए निर्देशदुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीएलओ, सुपरवाईजर और आरइओ द्वारा संपादित किए जा रहे निर्वाचन कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का होता है, कार्य को गंभीरता से ले अधिकारी। बीएलओ, सुपरवाईजर स्तर के सभी कार्य मोबाईल एप से पूर्ण करना है घर-घर मतदाता सर्वे का कार्य 30 जुलाई तक पूर्ण किया जाना है। 2 अगस्त तक मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। मतदाता सूची से नाम हटाने का कार्य अति सावधानी पूर्वक किया जाए वीआईपी श्रेणी के वोटरों का शत-प्रतिशत मार्किंग कर लिया जाए। वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर और दिव्यांगजनों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने विशेष पहल किया जाए।विडियो काफ्रेंस के माध्यम से निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी द्वारा घर-घर सर्वे कार्य हेतु बीएलओं का प्रशिक्षण/बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। 02 अगस्त 2023 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा एवं 02 अगस्त 2023 व 04 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक मतदान केन्द्र में, विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। इस दौरान ईआरओ कार्यालय तथा जिला स्तर पर स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता सूची वाचन होगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी स्थिति में मतदान योग्य किसी भी मतदाता का नाम न छूटे। 10 जुलाई 2023 तक दैनिक रूप से ऐरोनेट के लंबित आवेदनों का निराकरण अनिवार्यतः किया जाएगा। नाम विलोपन की कार्यवाही फार्म 7 द्वारा की जाएगी। मृत्यु को छोड़कर अन्य कारणों से विलोपन पर नियमानुसार नोटिस जारी होगी एवं मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र अथवा निकट संबंधी साक्ष्य लिया जाएगा। बीएलओ व बीएलओ सुपरवाईजर के पद रिक्त होने की स्थिति में 15 दिवस के भीतर नियुक्ति की जाएगी। दावा आपत्ति के दौरान प्रत्येक सप्ताह 9, 10, 11, 11ए, व 11बी सूची ईआरओ ऑफिस में चस्पा किया जाएगा। एवं विशेष शिविर दिवसों (12, 13, 19 व 20 अगस्त) का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री गोकुल रावटे एवं सभी एसडीएम भी मौजूद थे।



.jpg)



.jpeg)

.jpeg)










.jpeg)


.jpg)
.jpg)


