- Home
- छत्तीसगढ़
-
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत महापौर नीरज पाल की पहल से पांच धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खुल चुके हैं जहां पर सस्ती दरों में उच्च गुणवत्ता की दवाइयां लोगों को प्राप्त हो रही है। वही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी लोग धन्वंतरी मेडिकल स्टोर भिलाई में आकर दवाइयां खरीद रहे है। कुछ समय पूर्व से छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर बीजापुर से एक व्यक्ति मेडिकल का रेगुलर ग्राहक बना हुआ है, अशोक प्रधान कुमार ने मेडिकल में दवाई लेते हुए बताया कि बीजापुर में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर नहीं होने के कारण जब भी भिलाई आने का मौका मिलता है मैं 3 महीने का स्टॉक लेकर अपने निवास बीजापुर जाकर दवाइयों की जरूरतों को पूरा करता हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार जताया कि ऐसी योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है जिसमें छूट के साथ अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां प्राप्त हो रही है। ऐसे ही कई हितग्राही है जो बाहर से आकर भी भिलाई से दवाई खरीद कर अपने सेहत का ध्यान रख रहे हैं। स्वास्थ्य की दिशा में यह एक ऐसी अभिनव पहल है कि कमजोर वर्ग आय तक दवाई की पहुंच हो और सभी स्वस्थ रह सके, इस योजना से अब तक 7500 लोगों को तकरीबन 10 लाख की छूट का लाभ मिल चुका है, वही दवाइयों के स्टॉक में भी वृद्धि की गई है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे मेडिकल स्टोर कि सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं, वही इसकी मांग एवं जरूरतों के मुताबिक मेडिकल स्टोर्स खोले जा रहे है तथा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सेक्टर 9 में भी मेडिकल स्टोर खोला जाएगा, इसकी तैयारी निगम जोर शोर से कर रहा है शीघ्र ही अस्पताल में आने वाले तथा अन्य नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक मेडिसिन का लाभ यहां से मिलेगा।
*मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण* फ्री में इलाज और मुफ्त दवाई भिलाई निगम के विभिन्न वार्डो में मोबाइल मेडिकल यूनिट के शिविर लगाकर किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण आयुक्त प्रकाश सर्वे कर रहे है आज उन्होंने टाटा लाइन सियान सदन कोहका के स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली, इस दौरान किस प्रकार के मरीज ज्यादा आ रहे है, इसकी जानकारी भी आयुक्त ने ली।
-
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल एमआईसी की बैठक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में महापौर श्र एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य कुमार मेनन, नागभूषण राव, सुन्दर जोगी, रितेश त्रिपाठी, अजीत कुकरेजा,आकाश तिवारी, सुरेश चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रोपती हेमन्त पटेल,अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी, अरविन्द शर्मा, सचिव डॉक्टर आर. के. डोंगरे,सभी जोन कमिश्नरगण, अधीक्षण अभियन्ता, कार्यपालन अभियन्तागण, सभी विभाग के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई. एमआईसी ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव एमआईसी की प्राधिकारिता के अधीन पदों की पूर्ति पदोन्नति से करने हेतु विगत दिनांक 20 जून 2022 की विभागीय पदोन्नति समिति ( डीपीसी) द्वारा अनुशंसित पदोन्नति के प्रस्ताव पर विचार करते हुए प्रकरण में 5 एमआईसी सदस्यों ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सामान्य प्रशासन विभाग के अध्यक्ष रितेश त्रिपाठी एवं सुन्दरलाल जोगी की समिति बनाने का निर्णय लिया गया. समिति 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट एमआईसी के समक्ष प्रस्तुत करेगी. महापौर एजाज ढेबर ने निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मोर महापौर मोर द्वार के आयोजन को गंभीरता से लेते हुए जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका त्वरित निदान करके अपने प्रशासनिक कार्य दायित्व का सही तरीके से निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि कर्तव्य निर्वहन के प्रति लापरवाही किये जाने की स्थिति में सम्बंधित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी अनुशासनात्मक कार्यवाही का सामना करने के लिये तैयार रहें. सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण सौंपे गये प्रशासनिक कार्य दायित्व का सजग एवं जागरूक रहकर निर्वहन करना सुनिश्चित कर लेंवे.
-
मुख्यमंत्री श्री भपेश बघेल रायपुर पुलिस लाईन से कोरिया जिले के बहरासी के लिए रवाना.. आज भरतपुर-सोनहत विधानसभा के 3 गांवों बहरासी, रामगढ़ तथा रजौली में आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे.
-
*राज्य के सभी हवाई अड्डों तथा अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट पर होंगे कोविड सैम्पल चेकिंग*
रायपुर/राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु हवाई अड्डों एवं अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड सैम्पल चेकिंग करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य के सभी हवाई अड्डो पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड सैम्पल चेकिंग किया जाए। इसी तरह अन्य राज्यों से अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट के माध्यम से आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जांच टीम तैनात कर कोविड सैम्पल चेकिंग की जाए। राज्य के समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को इस आशय का पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
-
महिम से अब तक 5454 आवेदकों को आय ,निवास और जाति के प्रमाण पत्र मिले, शेष आवेदन प्रक्रियाधीन **
*ग्रामीणजनों ने किसान किताब के साथ राशन कार्ड जैसी अनेक सुविधाओं का लाभ उठाया*
रायपुर /रायपुर जिले में पिछले करीब एक माह में गांव - गांव में राजस्व शिविर लगाकर लोगों से आय , जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन लिए गए। इन शिविरों में राजस्व विभाग के अधिकारी गांव गांव पहुंचे, उन्होंने इन आवेदनों के साथ साथ नामांतरण ,खाता विभाजन, सीमांकन , किसान किताब, और राशन कार्ड बनाने जैसे आवेदन भी लिए। राजस्व विभाग की इस पहल से अभी तक जिले के 5454 ग्रामीणजनों को आय, निवास, जाति के प्रमाण पत्र मिल गए हैं, इसके अलावा उन्हें राशन कार्ड, किसान किताब, सीमांकन, नामांतरण जैसी सुविधाएं भी मिली है। शेष आवेदन प्रक्रिया में हैं और इसके माध्यम से नागरिकों को शीघ्र ही शिविर का लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नागरिकों और ग्रामीणजनों की सुविधाओं के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर ऐसे प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने जिले के हर एक अनुविभागीय दंडाधिकारी और तहसीलदार को उनके प्रभार के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिविर लगाने को कहा था।
रायपुर जिले में 17 मई से शुरू इन राजस्व शिविरों में 259 शिविर लगाए गए इनमें 38,138 आवेदन प्राप्त हुए , इनमें से शिविर स्थल पर उसी दिन 2670 आवेदनों का निराकरण किया गया तथा जाति ,आय, निवास प्रमाण पत्र के प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन एंट्री के पश्चात 5454 को जारी कर दिया गया है तथा शेष आवेदकों को शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
-
*उचित वातावरण में 5 से 50 गुना तक वृद्धि दर्ज कर पाएंगे पौधे*
*कदंब का पौधा भी लगाया मुख्यमंत्री ने*
रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज पाटन के सिकोला में स्थित हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण किया। 3 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से बनी इस नर्सरी में नेचुरल वेंटिलेटेड शेड नेट के चलते पौधे 5 गुना से 50 गुना तक वृद्धि दर्ज कर सकेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कदम्ब का पौधा भी लगाया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हाईटेक नर्सरी के माध्यम से बड़े पैमाने पर पौधे उगाए जा सकेंगे। इससे पौधरोपण के कार्य को बढ़ावा मिलेगा और तेजी से हरियाली प्रसार की दिशा में काम किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि परिसर में बाउंड्री वॉल, फॉरेस्ट गार्ड क्वार्टर, एडमिन ब्लॉक, सपोर्ट बिल्डिंग सिंचाई व्यवस्था का निर्माण भी किया गया है। यहां 50 हजार पौधों की तैयारी आरंभ कर दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर नर्सरी का अवलोकन भी किया। हाईटेक नर्सरी की विशेषता है कि यहां पर एग्जॉटिक पौधों का रोपण भी हो सकेगा। वन विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां ग्रीन हाउस फैन कूलिंग की सुविधा भी है। इससे एग्जॉटिक पौधों की रोपणी में भी मदद मिलेगी। एग्जॉटिक पौधों के आरंभिक रिवाइवल में काफी कठिनाई होती है। नर्सरी के वेंटिलेटेड नेट के चलते यहां के सुरक्षित वातावरण में एग्जॉटिक पौधों को प्रतिरोधक क्षमता मिल पाएगी। इसके साथ ही पाली हाउस में बीजों का अंकुरण भी कम समय पर होगा। अधिकारियों ने बताया कि पाली हाउस में बीजों का अंकुरण कम समय पर हो जाएगा। तापमान और आर्द्रता के नियंत्रण के माध्यम से यह संभव हो पाएगा। इन पौधों पर कीट पतंगों का प्रकोप भी नहीं होगा। अक्सर कीट पतंगों के चलते पौधों की वृद्धि प्रभावित होती है और आरंभिक स्तर पर कीट पतंगों के नुकसान से पौधों को बचाना कठिन हो जाता है। ड्रिप के माध्यम से उर्वरकों का प्रयोग भी आसानी से हो पाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यहां काम कर रही स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ फोटो भी खिंचाई और उनसे कहा कि पौधरोपण के कार्य को तेजी से बढ़ावा देना है। इस नर्सरी के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को आसानी से पौधे प्राप्त हो पाएंगे और पाटन क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों का उत्पादन तेजी से बढ़ेगा। इस दौरान पर्यावरण एवं वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पाटन क्षेत्र के निवासियों के लिए हाईटेक नर्सरी बेहतरीन सुविधा होगी। इसके चलते यहां फलोद्यानों के विकास में भी मदद मिलेगी। हाईटेक नर्सरी होने से एग्जॉटिक पौधों के बड़े मार्केट की संभावना भी पाटन क्षेत्र में तैयार होगी। इस दौरान पीसीसीएफ श्री राकेश चतुर्वेदी, सीसीएफ श्री बीपी सिंह, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव वन मंडल अधिकारी श्री शशि कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-
दुर्ग / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आबकारी टीम द्वारा लीलाधर यादव आत्मज निर्मल यादव गुड़यारी तहसील पाटन के पास से 188 नग पाव (51.840 बल्क लीटर) देशी मदिरा, होटल मार्क क्लब रिसोर्ट रिसाली भिलाई में बिरेन्दर ठाकुर आ. विनोद ठाकुर व मैनेजर जटा शंकर पाठक आ. महेश्वर पाठक द्वारा बिना लायसेंस के क्लब बार का संचालन करते पाए जाने पर विदेशी मदिरा 100 पाईपर, बकार्डी रम, ब्लैक लेबल, एब्सलूट, ब्लैकबेरी, सूला वाईन, केटल वन, मैजिक मोमेंट, बैलनटाईन, ब्लेण्डर, सिंगनेचर, रेड लेबल, ब्रीजर, इन विभिन्न ब्राण्डों के कुल 14.370 बल्क लीटर तथा बडवाईजर, सिम्बा एवं हेनिकेन बीयर के कुल 9.850 बल्क लीटर जप्त कर आरोपियों को आबकारी अधिनियम कें अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया है।
-
*मुख्यमंत्री ने दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और तीन पानी टंकियों का किया लोकार्पण*
*12 नाले के पानी को किया जाएगा उपचारित**भनपुरी, जोरा और बोरियाखुर्द पानी टंकियों से 2 लाख की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल*रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिले में निमोरा और कारा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा भनपुरी, बोरियाखुर्द और जोरा पानी टंकी का लोकार्पण किया। इससे भनपुरी, जोरा और बोरियाखुर्द पानी टंकियों से 2 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में सुविधा होगी। उन्होंने इन कार्याें के जरिए नगरवासियों को 156.27 करोड़ रूपए से अधिक राशि की सौगात दी।ज्ञात हो कि कारा में 35 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की लागत 33 करोड़ 25 लाख रुपये है। इससे तेंदुआ नाले के पानी को उपचारित किया जायेगा। वहीं 81 करोड़ 87 लाख में एनजीटी के मानकों पर निमोरा में बने छत्तीसगढ़ की सबसे बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 90 एमएलडी के एसटीपी से 11 नालों जिसमें छोकरा नाला, अछोरी नाला, उरकुरा नाला, दलदल सिवनी नाला, सड्डू नाला, तेलीबांधा नाला, आमासिवनी नाला, लाभांडी नाला, जोरा नाला, फुण्डहर नाला और अमलीडीह नाले के गंदे पानी का उपचार किया जाएगा। एसटीपी शुरू होने से 12 बड़े नालों से खारुन में जा रहे गंदे पानी का उपचारित कर उपयोग किया जाएगा।इसी तरह भनपुरी, बोरियाखुर्द और जोरा पानी टंकी के लोकार्पण से 2 लाख की आबादी तक नदी का फिल्टर्ड पानी पहुंचेगा। भनपुरी में 32 सौ किलोलीटर क्षमता वाली पानी टंकी के शुरू होते ही यहां सालभर टैंकर से पानी के लिए लगने वाली लंबी लाइन से नागरिकों को राहत मिलेगी। इसके अलावा जोरा में 10 लाख लीटर और बोरियाखुर्द में 25 लाख लीटर क्षमता की टंकी का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर, बिरगांव महापौर श्री नन्दलाल देवांगन, रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे, तिल्दा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवव्रत नायक, धरसीवां जनपद अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा भारती, ग्राम पंचायत निमोरा सरपंच श्री लक्ष्मण पटेल व एमआईसी सदस्य आदि उपस्थित थे। -
*मुख्यमंत्री श्री बघेल का भेंट-मुलाकात 28 जून से कोरिया जिले में*
*भरतपुर सोनहत विधानसभा के ग्राम बहरासी, रामगढ़ तथा रजौली में 28 जून को पहुंचेंगे मुख्यमंत्री*रायपुर/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 28 जून से कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री बघेल 28 जून को कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहरासी, रामगढ़ तथा रजौली में लोगों से रूबरू होंगे और जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत वे 28 जून को पूर्वान्ह 11 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे कोरिया जिले के भरतपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बहरासी पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके पश्चात बहरासी से दोपहर 1.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.55 बजे विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत ग्राम रामगढ़ पहुंचेंगे। वे रामगढ़ में भेंट-मुलाकात के पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 4.15 बजे विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत ही ग्राम रजौली पहुंचेंगे। रजौली में भेंट-मुलाकात पश्चात शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5.55 बजे जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर पहुंचेंगे। वे इंदिरा पार्क बैकुण्ठपुर में शाम 6 बजे स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और 7.30 बजे से विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 28 जून को रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में करेंगे। -
*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल*
*विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की योग्यतानुसार की जाएगी भर्ती**जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध भर्ती की स्वीकृति का आदेश जारी**सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी किया गया आदेश**अबूझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, पंडो एवं भुंजिया वर्ग के 9623 शिक्षित युवाओं को मिलेगा लाभ*रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी देने की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से भर्ती के संबंध में स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ में निवासरत अबूझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, पंडो एवं भुंजिया वर्ग के शिक्षित 9623 युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 26 जून को जशपुर जिले के बगीचा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की पात्रतानुसार भर्ती के संबंध में घोषणा की थी।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बिलासपुर, मुंगेली, राजनांदगांव, कोरिया, कबीरधाम, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, महासमुन्द, नारायणपुर, सूरजपुर और बलौदाबाजार जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को नियुक्ति दिए जाने के संबंध में जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 27 अगस्त 2019 को आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया था कि ‘विशेष पिछड़ी जनजाति‘ के सभी शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वे कराकर उनकी पात्रतानुसार नियुक्ति की कार्यवाही की जाए। इस निर्णय के अनुसार जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध भर्ती करने की स्वीकृति का आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। संबंधित कलेक्टरों को यह भी सूचित किया है कि इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा 20 मई को सहमति प्रदान कर दी गई है। - *मानसिक चिकित्सालय में मरीजों की सुविधायें बढ़ाने कई निर्णय**कमिश्नर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित*बिलासपुर/कमिश्नर डॉ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आज यहां उनके कार्यालय के सभाकक्ष में सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय की जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मरीजों के लिए अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये। इनमें अस्पताल में जीवनदीप समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये ईईजी मशीन से मरीजों की जांच के लिए रियायती दर मात्र 300 रूपये शुल्क लिये जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ईईजी जांच की यह सुविधा पूरे छत्तीसगढ़ में केवल सेंदरी मानसिक चिकित्सालय में उपलब्ध हुआ है। बाजार में लगभग डेढ़ हजार के लगभग इसका सेवा शुल्क लिया जाता है। अस्पताल के कोर्टयार्ड को बारबेड वायर से घेरने पर भी सहमति बनी जिससे मरीजों के दीवार फांदकर भाग जाने की घटनाओं पर विराम लग सकेगी। इसके अलावा रसोई घर के सामने कीचन शेड निर्माण, छत मरम्मत, टॉयलेट सुधार और जीवनदीप समिति के खाते की 20 लाख राशि को फिक्सड डिपाजिट में रखने का निर्णय किया गया। अस्पताल संचालन के लिए पूर्व में खर्च किये गये जरूरी 2 लाख 8 हजार रूपये की कार्योत्तर स्वीकृति भी प्रदान की गई। बैठक में अधीक्षक डॉ. बी.आर.नंदा ने अस्पताल का प्रतिवेदन एवं पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 159 मरीजों की भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 70 मरीजों का ओपीडी में इलाज किया जाता है। सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राकेश शोरी सहित जीवनदीप समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
रायपुर/ राजधानी रायपुर के समीप प्राकृतिक वन संपदा से परिपूर्ण वनक्षेत्र मोहरेंगा को इको टूरिज्म केन्द्र की दृष्टि से ’इंदिरा प्रियदर्शनी नेचर सफारी’ मोहरेंगा के रूप में विकसित किया जा रहा है। रायपुर के जयस्तंभ चौक से 45 किमी की दूरी पर तिल्दा - खरोरा मार्ग में स्थित खौलीडबरी आरक्षित वनखण्ड में करीब 528 हेक्टेयर क्षेत्र में विविध प्रजाति के वृक्षों से आच्छादित तथा वन्यप्राणियों के रहवास के इस परिसर में प्रवेश करने पर यह एक शांत, शीतल और सुरम्य अभ्यारण्य जैसा अनुभव कराता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 19 नवंबर 2020 को ’इंदिरा नेचर सफारी’ मोहरेंगा का लोकार्पण किया था। मोहरेंगा वन क्षेत्र में पूर्व में लगभग 100 से 150 चीतलों को विचरण करते हुये देखा गया था, वर्तमान में चीतलों की संख्या करीब 400 से 500 हो गई है। नेचर सफारी के खुले वाहन या स्वयं के चार पहियां वाहन में गाइड की सहायता से यहां के खुले वातावरण में चीतलों के समूहों और अन्य जानवारों को स्वछंद के रूप से विचरते हुए देखा जा सकता है।चीतलों के साथ ही साथ मोहरेंगा वन परिसर में जंगली सुअर, लकड़बग्घा, खरगोश, लोमड़ी, नेवला, नाग, अजगर, बंदर, लंगूर जैसे वन्यप्राणी भी विचरण करते हैं। यहां 70 से अधिक प्रजाति के स्थानीय व माइग्रेटरी चिड़ियों की प्रजातियाँ भी पायी जाती है। वनक्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष जैसे साजा, खैर, तेन्दू, सागौन, बीजा, महुॅआ चार, कुसुम, बहेड़ा, धावड़ा, आंवला, बांस सहित मूल्यवान एवं औषधि पूरक प्रजातियों के प्राकृतिक वन संपदा विद्यमान है। अपने कारवां से बिछड़े एवं गढ्ढे में फंसे एक ऊट को हाल ही में बचाकर वन विभाग के कर्मियों ने नेचर सफारी में छोड़ा था। अब यह नेचर सफारी अब उस ऊट के लिए उसका नया आश्रय बन गया है।वन प्राणियों और यहां के नैसर्गिक सौंदर्य को देखने के लिए नेचर सफारी के माध्यम से चार मंजिला वॉच टावर बनाया गया है। पर्यटक यहां से नेचर सफारी का विहंगम दृश्य देख सकते है। यहां पर्यटकों के बैठने के लिए पेगोडा भी बनाया गया है साथ ही उनके जलपान के लिए रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी की गई है। नन्हें बच्चों के लिए यहां झलो और फिसल पट्टी की भी व्यवस्था की गई है। यह जंगल सफारी सोमवार को छोड़कर शेष दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की जल-जंगल-जमीन के संरक्षण के लिये बनाये गये महत्वपूर्ण योजना ’नरवा- गरूवा - घुरूवा और बाड़ी’ में से नरवा विकास योजना के अंतर्गत यहां प्रवाहित प्राकृतिक नालों में भू-जल संरक्षण के अनेक कार्य कराए जा रहे है। इसमें गली प्लग, गैबियन चेकडेम, अर्दन डेम, स्टोन बाईडिंग, लूज बोल्डर चेकडेम जैसे कार्यों शामिल है। इससे एक और तो पशु-पक्षियों को गर्मी के दिनों में भी आसानी से जल उपलब्ध होगा, वहीं पारिस्थितकीय संतुलन को बनाए रखने में भी आसानी होगी।अल्प समय में मोहरेंगा नेचर सफारी पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र बनने के साथ वनों के संरक्षण व वन्यप्राणियों के रहवास प्रबंधन की परिकल्पनाओं को साकार रूप देने में सफल हो रहा है। - अग्निकुल क्षत्रिय समाज की सभीसीटों पर कामाक्षी पैनल की जीतकृष्णाराव अध्यक्ष एवं पापाराव महासचिव निर्वाचित*टी सहदेवभिलाई नगर। छत्तीसगढ़ अग्निकुल क्षत्रिय समाज के हुए चुनाव में कामाक्षी पैनल ने सभी सीटों पर जीत का परचम लहराया है। इस दिलचस्प मुकाबले में अध्यक्ष पद पर पहली बार निर्वाचित हुए कृष्णाराव ने तीन बार के अध्यक्ष टी डिल्लेश्वर राव को बड़े अंतर से पराजित किया है। कृष्णाराव के पक्ष में 272 वोट पड़े, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी टी डिल्लेश्वर राव को 205 मत ही हासिल हुए। रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कामाक्षी मंदिर परिसर में हुए चुनाव में 76 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। नतीजों की घोषणा देर रात हुई।इस चुनाव की सबसे ख़ास बात यह है कि सारे पदों पर कृष्णाराव के नेतृत्व में खड़े पैनल के सभी प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किए गए। उपाध्यक्ष के दोनों पदों पर भी इसी पैनल का कब्जा है, जिन पर ए श्रीनिवास राव तथा वाई पापाराव ने विजय प्राप्त की। सर्वाधिक 355 मत वाई पापाराव को मिले, जबकि सबसे कम 163 वोट महासचिव पद के उम्मीदवार रामाराव के पक्ष में पड़े।कार्यकारिणी में भी दबदबानतीजों के मुताबिक महासचिव पद पर पापाराव तथा कोषाध्यक्ष के पद पर आर वासुदेव ने अपने खिलाफ खड़े उम्मीदवारों को भारी मतों से शिकस्त दी। सचिव पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे टी कृष्णाराव ने अपने प्रतिद्वंद्वी टी डिल्लेश्वर राव को मामूली अंतर से हराया। कार्यकारिणी में भी पैनल का दबदबा कायम रहा, जिसके सभी बारह पदों पर विजय हासिल हुई। कार्यकारिणी में जगह बनाने में बी रामाराव, सीएच बालकृष्णा, डी श्रीनिवास, ई कामेश्वर राव, के प्रकाशराव, एन वेंकटरमणा, पी संन्यासी राव, पी शंकरराव, आर जनकराम, टी भास्कर राव, टी चिरंजीवी तथा वाई उपेंद्रराव को कामयाबी मिली। मालूम रहे कि वी कोटेश उप कोषाध्यक्ष, डी जगपति तथा टी तुलसीदास सहसचिव पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।
-
*स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता*
*मुख्यमंत्री जशपुर के सरना में आयोजित आदिवासी समाज के सम्मेलन में हुए शामिल*
रायपुर,/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर के सरना एथेनिक रिसोर्ट में आयोजित आदिवासी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य कर रही है। रायपुर में तीन दिवसीय आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक कला की झलक दिखाई गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान आदिवासी समाज को संरक्षित करने के लिए देव स्थल, देवगुड़ी निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जा रही है। सम्मेलन में आदिवासी समाज द्वारा मुख्यमंत्री को पारम्परिक शॉल और तलवार-ढाल भेंटकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या को दूर करने के लिए अनुसूचित जनजाति विभाग को अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिले को लेकर पालकों और बच्चों की मांग को देखते हुए इन स्कूलों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस साल 76 और नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुरू किए जा रहे हैं। राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों की संख्या बढ़कर 247 हो गई है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इन स्कूलों में दाखिला मिले इसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है। प्रत्येक कक्षा में सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर अब 50 कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों को राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गई। हमारी सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य कर रही और उसका लाभ लोगों को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना में खरीफ की सभी फसलों एवं उद्यानिकी फसलों को शामिल किया गया है। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी तत्काल भुगतान की व्यवस्था की गई है। कोदो-कुटकी, रागी की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। दलहन की भी खरीदी राज्य में समर्थन मूल्य पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले का मौसम खेती-किसानी के लिए अनुकूल है। यहां मिर्च, टाऊ, काजू, चाय, लीची और नाशपाती की अच्छी खेती होती है। गांव को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौठान को औद्योगिक पार्क के रुप में विकसित किया जा रहा है। गौठान में समूह की महिलाएं विभिन्न आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक लाभ उठा रही हैं।
-
*स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बनने से पुराना वैभव लौट आया- मुख्यमंत्री श्री बघेल*
प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां जशपुर में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ किया । स्कूल परिसर को देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश शासन काल में सन 1932 में निर्मित यह स्कूल अपना वैभव खो रहा था ,जीर्ण शीर्ण हो रहा था लेकिन आत्मानंद स्कूल खुलने के पश्चात स्कूल अपने पुराने वैभव पर लौट आया है ।ज्ञात है कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को स्वामी आत्मानंद स्कूल में तब्दील किया गया है। यहां 955 छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं जिसके सीधा लाभ इन बच्चों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने स्कूल निरीक्षण के पश्चात कहा कि यह प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ व सबसे सुंदर स्कूलों में से एक है ।उन्होंने यहां की अधोसंरचना और सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि अब यहां बास्केटबॉल मैदान ,स्विमिंग पूल, सुसज्जित लैब सहित सभी सुविधाएं मौजूद है ।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि संभवत यहां प्रदेश का पहला स्कूल है जहां स्विमिंग पूल की सुविधा है। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ यहां तस्वीर भी ली।*जब बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने किया डांस*छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी गाना के बोल पर बच्चों द्वारा नृत्य किया जा रहा था ।बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री खुद को नहीं रोक पाए और वह भी इस गाना पर थिरकने लगे । -
*मुख्यमंत्री ने जशपुर में किया फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग लैब का लोकार्पण*
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर के रंजीता स्टेडियम परिसर में स्थित फूड प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग लैब में खाद्य उत्पाद प्रसंस्करण प्रयोगशाला एवं पैकेजिंग केंद्र भवन का लोकार्पण किया। इस भवन डीएमएफ फंड से 22.72 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यहां स्थापित विभिन्न मशीनों की लागत लगभग 34 लाख रुपए है।यह प्रदेश का पहला उच्च स्तरीय लैब है, जिसमें विभिन्न उत्पादों के रॉ- मटेरियल को प्रसंस्कृत कर उन्हें विक्रय के लिए सी मार्ट में भेजा जाएगा। इससे समूहों को सुनिश्चित आमदनी प्राप्त होगी। अभी विभिन्न उत्पादों का सी मार्ट के जरिए विक्रय किया जा रहा था। -
*तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मिले मुख्यमंत्री, तीर से हिट किया टार्गेट*
रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जशपुर में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों के आग्रह पर तीर और धनुष से बुल्स आई पर निशाना साधा और सधे हुए अंदाज़ में तीर टारगेट के करीब हिट किया, निशाना लगते ही बच्चों सहित सभी लोगों की तालियां गूंज उठी।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आर्चरी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से आर्चरी की बारीकियों पर बात की और उनका उत्साहवर्धन किया। गौरतलब है कि तीरंदाजी केंद्र एवं एकलव्य खेल अकादमी द्वारा जशपुर में बच्चों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। -
*सहकारी समितियों में खाद-बीजों की उपलब्धता की प्रतिदिन मानीटरिंग के निर्देश*
*उर्वरकों के मांग-उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा*
रायपुर2/मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने खरीफ मौसम में किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से खाद की उपलब्धता सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि खाद-बीज की उपलब्धत की समितिवार नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। श्री जैन आज खरीफ वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश में रासायनिक उर्वरकों की मांग, उपलब्धता व वितरण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री जैन ने अधिकारियों से कहा है कि धान की फसल के उत्पादन के लिए चरणबद्ध तरीके से जरूरी उर्वरकों की उपलब्धता समिति स्तर पर हो। रोपा लगाने के समय, पौधे की वृद्धि के समय, बीज अंकुरन के दौरान जिन-जिन उर्वरकों की जरूरत होती है, उसकी उपलब्धता उसी समय के अनुसार प्रत्येक समिति में होना चाहिए। इसके लिए समितिवार तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी रासायनिक खाद की कमी के कारण फसल उत्पादन प्रभावित ना हो इसके लिए उसके विकल्प के रूप में अन्य खाद भी पर्याप्त मात्रा में सोसायटी में उपलब्ध हो।
मुख्य सचिव ने समितिवार खाद की आवश्यकता एवं उपलब्धता के लिए कृषि विभाग मार्कफेड और अपेक्स बैंक को नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2022-23 के दौरान फसल परिवर्तन करने वाले किसानों की विशेष रूप से सहायता की जाए। इस वर्ष धान की फसल के बजाए दलहन या अन्य फसलों का उत्पादन करने वाले किसानों को गुणवत्ता युक्त बीजों के साथ ही अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने विशेष प्रयास किया जाए, जिससे फसलोत्पादन में वृद्धि हो और अन्य किसानों को भी फसल परिवर्तन के लिए प्रेरणा मिल सके।
मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि इस वर्ष नैनों उर्वरक की आपूर्ति केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को नैनों उर्वरक का राज्य की जलवायु के अनुसार फसल उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी के लिए प्रत्येक सहकारी समिति स्तर पर एक किसान का चिन्हांकन करने और निश्चित रकबे पर इसका प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि खरीफ सीजन में यूरिया, डी.ए.पी. सहित अन्य उर्वरकों की करीब 8.93 लाख मीटरिक टन मांग के विरूद्ध करीब 6.31 लाख मीटरिक टन से ज्यादा उर्वरकों की सप्लाई हुई है। अधिकारियों ने बताया कि खरीफ सीजन में उर्वरकों की कुल मांग के विरूद्ध अब तक 70 प्रतिशत उर्वरकों की उपलब्धता की जा चुकी है।
मुख्य सचिव ने राज्य के गोठानों में कुक्कुट पालन और डेयरी संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के चिन्हित गौठानों में कुक्कुट पालन और दुग्ध उत्पादन को समूहों के आय उत्पादक गतिविधियों में शामिल किया जाएगा, इसके लिए अच्छी नस्ल के दुधारू पशु चिन्हित स्व-सहायता समूहों को विभागीय योजना और बैंक के सहयोग से उपलब्ध करायें जाएगें। जिन गोठानों में चारा और पानी की पर्याप्त उपलब्धता हो, ऐसे गोठानों का चयन डेयरी संचालन के लिए किया जाएगा। बैठक में कृषि विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, संचालक कृषि श्री यशवंत कुमार, मार्कफेड की प्रबंध संचालक श्रीमती किरण कौशल, पशुपालन विभाग की संचालक श्रीमती चंदन त्रिपाठी सहित सहकारी, कृषि, पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
- जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री ने किया सरना एथनिक रिसोर्ट में टेलिस्कोप का लोकार्पण**देशदेखा पर्यटन समिति को टेलिस्कोप सहित 10 कैम्पिंग टेंट व उपकरण भी दिए**पर्यटन स्थलों की जानकारी के लिए तैयार की गई "जोहार जशपुर" वेबसाइट की लांच*रायपुर, 27 जून 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरना एथनिक रिसोर्ट में टेलिस्कोप का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। यहां चारों ओर प्रकृति का मनोरम सौंदर्य देखने को मिलता है। प्रदेश में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए सतत कार्य किया जा रहे हैं । पर्यटन स्थलों के विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा एवं उनकी आय में वृद्धि होगी।मुख्यमंत्री ने उक्त टेलीस्कोप को देशदेखा पर्यटन महिला स्व- सहायता समूह को प्रदान किया। साथ ही देशदेखा पर्यटन समिति को 10 कैम्पिंग टेंट व उपकरण भी प्रदान किया । पर्यटन स्थल देश देखा में कैम्पिंग की व्यवस्था हो जाने से पर्यटकों द्वारा वहां रात्रि विश्राम का आनंद लिया जा सकेगा। साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष स्टार्टअप जशपुर ट्रिप्पी हिल्स एवं देशदेखा पर्यटन समिति के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। रिसोर्ट स्थल में जशपुर पर्यटन सर्किट प्रारम्भ किया गया। जिससे प्रत्येक पर्यटन स्थल की जानकारी मिलेगी।इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी ऑनलाईन सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई जोहार जशपुर वेबसाइट लांच किया । वेबसाइट के माध्यम से जशपुर के सभी पर्यटन स्थलों के लोकेशन, पहुँच मार्ग एवं अन्य आवश्यक सारी जानकारी ऑनलाईन लोगों को मिल सकेगी।
-
टी सहदेव
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ अग्निकुल क्षत्रिय समाज के रविवार को हुए चुनाव में 76 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी पी पापाराव ने दी। कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा। मालूम रहे कि निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा, जो मंदिर का प्रशासनिक कार्य संभालेंगे।
सेक्टर 05 स्थित कामाक्षी मंदिर परिसर में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर कृष्णाराव व टी डिल्वेश्वर, महासचिव पद पर पापाराव और रामाराव, कोषाध्यक्ष पद पर आर वासुदेव व टी मानेश्वर राव, उपाध्यक्ष पद पर ए श्रीनिवास राव, जोगेश्वर राव और वाई पपाराव, सचिव पद पर टी डिल्लेश्वर राव एवं टी कृष्णाराव की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई। उधर कार्यकारिणी में जगह बनाने के लिए मैदान में खड़े बी रामाराव, सी एच बालकृष्णा, डी श्रीनिवास, ई कामेश्वर राव, गुरुमूर्ति, जे अप्पाराव, के प्रकाशराव, एन वेंकटरमणा, पी संन्यासी राव, पी शंकरराव, आर जनकराम, टी भास्कर राव, टी चिरंजीव तथा वाई उपेंद्रराव के भाग्य पर भी मतदाताओं ने मुहर लगा दी।
मंदिर परिसर में चुनाव को लेकर सुबह से ही काफी गहमागहमी रही। वोटिंग से लेकर मतों की गिनती तक भीड़ जुटी रही। इससे पहले वर्ष 2018 में चुनाव हुआ था। इस चुनाव में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्षों, एक महासचिव, एक सचिव, दो सहसचिवों, एक कोषाध्यक्ष, एक उपकोषाध्यक्ष तथा बारह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए वोटिंग हुई। बताते चलें कि वी कोटेश उप कोषाध्यक्ष, डी जगपति तथा टी तुलसीदास सहसचिव पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं। -
संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 में 739 अभ्यर्थी हुए उपस्थित
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित पी.एच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ‘‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022’’ का आयोजन आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के चार सेन्टरों में किया गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 में कुल 947 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करवाया था। कृषि विश्वविद्यालय के चार सेन्टरों में आयोजित परीक्षा में कुल 739 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिनमें कृषि महाविद्यालय रायपुर में 491 अभ्यर्थी, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 107 अभ्यर्थी, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र अम्बिकापुर में 69 अभ्यर्थी तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर में 72 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित थे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित पी.एच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पात्र होते हैं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय रायपुर में आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेंगर, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर एवं अधिकारी एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे। -
कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया निरीक्षण, वन होम वन ट्री महा अभियान के दिन भी होगा रोपण
दुर्ग /पुलगांव-अंजोरा में शानदार सड़क के दोनों किनारे हरियाली से भी गुलजार रहेंगे। चंपा, कदंब, कोनोकार्पस आदि पौधे दोनों ओर लगाए जाएंगे। हर एक किलोमीटर में अनुमानतः हजार पौधे लगते हैं इस प्रकार दोनों ओर लगभग ग्यारह हजार पौधे लगाये जाएंगे। आज कलेक्टर ने पुलगांव-अंजोरा रोड में अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। मिनी माता चौक से उन्होंने निरीक्षण आरंभ किया। कलेक्टर ने कहा कि पौधे थोड़े बड़े आकार के हों। डिवाइडर में चंपा के पौधे के साथ ही बीच में कनेर आदि के पौधे भी लगा दिये जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि पौधों को सहेजना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए ट्रीगार्ड वगैरह लगाए जाएं। ड्रिप आदि के माध्यम से यदि पौधों को पानी दिया जाए तो यह भी बेहतर होगा। कलेक्टर ने कहा कि पौधों के बढ़ जाने से इस रास्ते की खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी। पिछले दो सालों में शहर के महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे पौधे लगाये गये हैं। यह पौधे काफी बढ़ गये हैं और पूरा रास्ता काफी खूबसूरत हो गया है। उन्होंने कहा कि वन होम वन ट्री महा अभियान के दौरान भी कुछ पौधे लगाये जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से पौधों की व्यवस्था और उन्हें सहेजने की जिम्मेदारी की तैयारियां कर लेने के निर्देश दिये। उनके भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, डीएफओ श्री शशि कुमार, दुर्ग निगम के प्रभारी आयुक्त श्री आशीष देवांगन, पीडब्ल्यूडी ईई श्री अशोक श्रीवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
-सिकोला में बनी है हाइटेक रोपणी, तीन करोड़ आठ लाख की लागत से हुई है तैयार
-एक्साटिक प्रजातियों को भी उगाना होगा आसान
दुर्ग / सिकोला में बनी बेहद हाइटेक नर्सरी का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सोमवार को करेंगे। हाइटेक नर्सरी की दो विशेषताएं हैं इसके नैचुरली वेंटिलेशन के चलते पौधे बहुत कम समय में पांच गुना से पचास गुना तक वृद्धि दर्ज कर पाएंगे। इसके साथ ही एक्जाटिक पौधों के आरंभिक सरवाइवल की कठिनाई से भी इस हाइटेक नर्सरी में बचाव होगा। यहां के सुरक्षित वातावरण में एक्जाटिक पौधों को प्रतिरोधक क्षमता मिल पाएगी। तीन करोड़ आठ लाख रुपए की लागत से इसे तैयार किया गया है। यहां पर 94 लाख रुपए की लागत से नैचुरली वेंटिलेटेड शेड नेट हाउस और ग्रीन हाउस फैन कूलिंग सिस्टम के साथ तैयार किया गया है। पाली हाउस में बीजों का अंकुरण कम समय पर होगा। इसमें तापमान और आर्द्रता के नियंत्रण के माध्यम से यह हो सकेगा। बाहरी जलवायु का प्रभाव न पड़ने की वजह से यहां कीट पतंगों का प्रकोप नहीं होगा। ऊर्वरक का प्रयोग भी ड्रिप के माध्यम से आसानी से हो सकेगा। यहां पर फलदार पौधों को भी उत्पादन हो सकेगा। डीएफओ श्री शशिकुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हाइटेक नर्सरी के माध्यम से बड़े पैमाने पर पौधे उगाये जा सकेंगे। इससे पौधरोपण के कार्य को बढ़ावा मिलेगा और तेजी से हरियाली का प्रसार करने की दिशा में कार्य किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी कल सिकोला में स्थित इस हाइटेक नर्सरी का अवलोकन किया था।
उल्लेखनीय है कि परिसर में बाउण्ड्रीवाल, फारेस्टगार्ड क्वाटर, एडमिन ब्लॉक, स्टोर बिल्डिंग, सिंचाई व्यवस्था, रोड, टायलेट आदि का निर्माण किया गया है सके अतिरिक्त रोपणी में मनरेगा मद से वर्ष 2022-23 में 8.32 लाख की लागत से 50 हजार नग पौधा तैयारी का कार्य प्रारंभ किया गया है। उपरोक्त कार्यों के फलस्वरूप नर्सरी की क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही साथ आम जनता को मनरेगा एवं अन्य योजनाओं अंतर्गत रोजगार प्राप्त होगा। मातृछाया पथ का भी अवलोकन करेंगे मुख्यमंत्री- मुख्यमंत्री सिकोला में मातृछाया पथ का भी अवलोकन करेंगे। यहां मुख्यमंत्री ने दो वर्ष पूर्व कृष्ण कली का पौधा लगा हाइटेक नर्सरी का लोकार्पण करेंगे । -
-"हमर मझे आई गैलें हमर अगुवा, डगर देखइया"
-बच्चों ने जशपुरिया सादरी बोली में मुख्यमंत्री को सुनाया शासकीय योजनाओं का स्वागत गीत
-मुख्यमंत्री हुए बच्चों के जशपुरिया सुरों से मंत्रमुग्ध -कहा इसकी रिकॉर्डिंग मुझे भेजना
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कुनकुरी के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे। वहां बच्चों ने मुख्यमंत्री का स्वागत जशपुरिया धुन में लयबद्ध सादरी बोली के सुंदर गीत से किया। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री सहित वहां उपस्थित सभी लोग मन्त्रमुग्ध हो गए। बच्चों ने शासन की योजनाओं नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी, गोधन योजना, किसान न्याय योजना का लाभ उठाने सभी को प्रेरित करते हुए गीत के बोल-'भूमि न्याय योजना बड़ा है निराला, गोधन है योजना लोक लुभावना, लाभ उठावा भैया, लाभ उठावा बहिन' गाए। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री बहुत प्रसन्न हुए। बच्चों ने 'हमर मझे आई गैलें हमर अगुवा, डगर देखइया' जैसे शब्दों से स्थानीय सादरी बोली में मुख्यमंत्री का स्वागत करके समां बांध दिया। तबला, ढोलक, मांदर, हारमोनियम, सहित अन्य अन्य कर्णप्रिय वाद्यों पर बच्चों की प्रस्तुति की मुख्यमंत्री सहित वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, पालकगण ने ताली बजा कर सराहना की। गीत के धुन और बोल स्कूल के संगीत शिक्षक श्री संजय समीर मिंज ने तैयार किये थे। मुख्यमंत्री ने गीत की समाप्ति पर प्रसन्न होकर बच्चों से बड़ी ही आत्मीयता से कहा इसकी रिकॉर्डिंग मुझे भेजना!
-
-अभियान चलाकर पात्र लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएं
-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर की योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान आज सवेरे जशपुर जिले के कुनकुरी विश्राम गृह में जिला अधिकारियों की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए कि लोगों को शासकीय कार्याें को लेकर अनावश्यक परेशानी ना हो। उन्होंने अभियान चलाकर जिले में पात्र लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा, मात्रात्मक त्रुटि के दृष्टिगत जिन जातियों को अधिसूचित किया गया है, उसकी जांच कराकर समस्या का त्वरित निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विधायक द्वय श्री रामपुकार सिंह और श्री यू.डी. मिंज, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि शासन की योजनाओं के माध्यम से लोगों की आय बढ़ाने के लिए अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने कहा कि जिले में बागवानी फसलों की अपार संभावनाएं हैं, इस दिशा में कार्ययोजना के साथ आगे और कार्य करें। औषधि महत्व के पौधों एवं वनोपज का संग्रहण, वैल्यू एडीशन कर पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं व्यापक स्तर पर व्यवसायीकरण करने तथा अधिक से अधिक महिला समूह को गौठान में विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कुपोषण स्तर में कमी लाने एनिमिक महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओ, छोटे बच्चों को गर्म भोजन, रेडी टू ईट जैसे कार्यक्रमों का क्रियान्वयन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मानव हाथी द्वंद को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि जल स्तर में वृद्धि के लिए नरवा कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।