- Home
- छत्तीसगढ़
- -अत्याधुनिक सिंचाई पद्धतियों से प्रदेश के 95,159 किसानों को मिल रहा लाभ-खेती की लागत में कमी के साथ-साथ आमदनी में हो रही बढ़ोत्तरी-उद्यानिकी विभाग सूक्ष्म सिंचाई अपनाने पर किसानों को 45 से 55 प्रतिशत दे रहा अनुदानरायपुर, / इजराइल की अत्याधुनिक सूक्ष्म सिंचाई योजना का उपयोग छत्तीसगढ़ के किसान भी कर रहे हैं। राज्य में ड्रिप, एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति लगातार लोकप्रिय हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस नई पद्वति को किसानों को अपनाने के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। इस नई तकनीक से उद्यानिकी फसलों की खेती के लिए सिंचाई के लिए कम पानी की जरूरत होती है। साथ ही भरपूर उत्पादन भी मिलता है।छत्तीसगढ़़ में किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना को अपनाने के लिए भरपूर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग की इस योजना से राज्य में 95,159 किसानों को इसका लाभ दिया जा चुका है। योजना में लघु एवं सीमांत किसानों को 55 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 45 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। राज्य में उद्यानिकी फसलों के अंतर्गत लगभग 1,14,614 हेक्टेयर में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है जो कि उद्यानिकी फसलों के कुल रकबा 8,34,311 हेक्टेयर का 13.73 प्रतिशत है।छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म सिंचाई योजना, उद्यानिकी की खेती करने वाले किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत टपक सिंचाई (ड्रिप इर्रीगेशन) एवं फव्वारा (स्प्रिंकलर) से सिंचाई की जाती है। इस सिंचाई पद्धति से एक ओर जहां एक-एक बूंद पानी का उपयोग हो रहा है वहीं कम पानी में अधिक रकबे में सिंचाई की जा सकती है। किसानों को भरपूर लाभ भी हो रहा है।सूक्ष्म सिंचाई योजना से पौधों तक तुरन्त पानी पहुंचता है तथा रिसाव न होने के कारण खरपतवार भी कम निकलते है। इस पद्धति से फसलों के उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि होती है। सबसे खास बात इसकी यह है कि यह पद्धति ऊँची-नीची भूमि पर भी कारगर साबित होती है। ड्रिप के माध्यम से फसलों को उर्वरक कीटनाशक दवा बड़ी आसानी से दी जा सकती है। इस पद्धति से सिंचाई पर होने वाले श्रम की भी बचत होती है।यह पद्धति प्रीसिजन एग्रीकल्चर का सर्वाेच्च उदाहरण है। इसमें अधिकतम उपज के लिए सही समय पर सटीक और मात्रा में जल, उर्वरक, कीटनाशक आदि इनपुट का उपयोग किया जाता है। इससे फसलों का प्रबंधन में आसानी, श्रम की बचत होती है और उत्पादकता में वृद्धि होती है।टपक सिंचाई पद्धति को अपनाकर समृद्ध हुए महासमुंद जिले के ग्राम अमलोर के किसान श्री लीलाधर यदु बताते हैं कि उनके पास 0.80 हेक्टेयर भूमि है। लगभग 4-5 वर्ष पूर्व बिना ड्रिप संयंत्र के सब्जी की खेती करता था, जिसमें मजदूरी एवं खाद-दवाई की लागत बहुत ज्यादा आती थी तथा पानी की खपत भी ज्यादा होती थी, पानी एवं खाद-दवाई का समुचित उपयोग नहीं हो पाता था, किन्तु वर्ष 2021-22 में ड्रिप सिंचाई की पद्धति को पहली बार सब्जी की खेती में अपनाया। इस पद्धति से सिंचाई के बाद खाद-दवाई एवं पानी के समुचित उपयोग हो सका और खर्च में काफी कमी आयी। मजदूरी लागत भी कम हुआ है, जिससे आमदनी बढ़ोत्तरी हुई। श्री यदु ने बताया कि वर्तमान में बैंगन की फसल का अच्छा उत्पादन हो रहा है, जिसे स्थानीय बाजार में अच्छी कीमत मिल रही है। अच्छी आमदनी हो रही है, उन्हें बैंगन की खेती से 95,700 का लाभ प्राप्त हुआ है।कोरबा जिले के ग्राम बेंद्रककोना किसान आंेकार पटेल का कहना है कि वर्ष 2016-17 मंे 1.50 एकड़ में ड्रिप से मल्चिंग मंे करेला, बरबट्टी, लौकी इत्यादि का उत्पादन लिया जिससे मुझे फायदा हुआ था। गत वर्ष स्वयं के व्यय से 1.50 एकड़ में पुनः ड्रिप लगाकर करेला, बरबट्टी, लौकी, तरोइ, खीरा आदि का उत्पादन लिया, जिससे उन्हें बहुत अधिक लाभ हुआ। उत्पादित फसल का विक्रय कर 6 लाख की आय की आमदनी हुई है। वर्तमान में 3 एकड़ मे सब्जी की फसल ली जा रही है। जिससे उन्हें प्रतिवर्ष 3-4 लाख रूपये शुद्ध वार्षिक आय प्राप्त हो रही है।कोरबा जिला के ग्राम गुजरा के निवासी कृषक श्रीराम कुमार ग्राम कड में प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत् ड्रिप सिंचाई पद्धति के जरिये बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, टमाटर, कद्दू, एवं मूली सब्जी की खेती की एवं इससे उन्हें 2 लाख रूपये की शुद्ध आय हुई है। उल्लेखनीय है कि उद्यान विभाग के विभिन्न योजनाओं से कृषकों ने सामुदायिक फैसिंग, पैक हाउस, मल्चिंग, पल्वराईजर, स्प्रेयर एवं सब्जी मंे डी.बी.टी. के माध्यम से लाभ अर्जित किया है।
- -कोटपा 2003, कोटपा छत्तीसगढ़ (संशोधन) एक्ट 2021 एवं पेका- 2019 की दी गई जानकारी-स्वास्थ्य, आबकारी, पुलिस एवं उच्च शिक्षा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षणरायपुर, / छतीसगढ़ में तम्बाकू नियंत्रण की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।राज्य तंबाकू नियंत्रण इकाई छत्तीसगढ़ एवं ब्लूमबर्ग परियोजना छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित नीतियों व कार्यक्रमों को भविष्य में और अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए कार्यशाला में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में तम्बाकू नियंत्रण से जुड़े अधिकारियों को कोटपा एक्ट 2003 एवं कोटपा छत्तीसगढ़ (संशोधन) एक्ट 2021 एवं ई सिगरेट प्रतिबंध एक्ट 2019 के प्रावधानों की जानकारी देकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन ने बताया कि तम्बाकू की लत छुड़ाने के लिए सभी जिला चिकित्सालयों में तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र संचालित हैं। बावजूद इसके प्रदेश में स्कूली बच्चे तम्बाकू और ई-सिगरेट के नशे की चपेट में आ चुके हैं। राज्य की कुल 39.10 प्रतिशत आबादी तम्बाकू का उपयोग करती है। इस पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाने के लिए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को तम्बाकू मुक्त किया जाना है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान हेतु दिशा-निर्देशों को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अनिवार्यतः लागू किया जाना है।'द यूनियन' संस्था के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार डॉ. अमित यादव ने छत्तीसगढ़ में ब्लूमबर्ग पहल परियोजना कार्यान्वयन पर तम्बाकू विज्ञापन और सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी के उल्लंघन पर कार्रवाई और इसमें आने वाली चुनौतियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 'द यूनियन' एवं 'पहल' फाउंडेशन के माध्यम से टोबेको मॉनिटर एप का संचालन किया जा रहा है। 'पहल' फाउंडेशन के तकनीकी सलाहकार श्री आशीष सिंह ने टोबेको मॉनिटरिंग एप के बारे में तकनीकी जानकारी दी।सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट श्री रणजीत सिंह एवं भारतीय स्वैच्छिक स्वास्थ्य संघ (VHAI) के प्रोग्राम मैनेजर श्री बिनॉय मैथ्यू ने ई-सिगरेट प्रतिबंध एक्ट (पेका) 2019 और हुक्का बार प्रतिबंध (छत्तीसगढ़ संशोधन) कोटपा एक्ट- 2021 के क्रियान्वयन पर जानकारी दी। श्री सिंह ने बताया कि ई-सिगरेट का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसके गंधहीन होने के कारण आसानी से पहचान में नहीं आता और किशोर वर्ग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। लोगों को पता ही नहीं चलता कि वे निकोटिन ले रहे हैं। वर्तमान में इस पर 18 राज्यों ने प्रतिबंध लगाया है। कार्यशाला में एनटीसीपी राज्य कानूनी सलाहकार श्रीमती ख्याति जैन ने कोटपा के अन्तर्गत धूम्रपान मुक्त और तंबाकू मुक्त संस्थान कार्यान्वयन एवं चुनौतियों पर विस्तृत जानकारी दी।
- -स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री भीम सिंह ने किया अभियान का शुभारंभरायपुर। विश्व क्षय दिवस के मौके पर लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने प्रदेश भर में अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की सहयोगी संस्थाओं द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नवा रायपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री भीम सिंह ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने टीबी रोग को समाप्त करने और छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त करने की शपथ लेकर बोर्ड पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने सभी से अपील की कि वे एकजुट होकर इस वैश्विक बीमारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हों और इसके उन्मूलन में सहयोग करें।राज्य क्षय अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र गहवई ने बताया कि लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने पूरे राज्य में 13 अप्रैल तक अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है। सभी जिलों में टीबी के प्रति जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें शपथ ग्रहण, माइकिंग, नुक्कड़ नाटक, रैली तथा टीबी के मरीजों को निःशुल्क पोषण आहार वितरण जैसी गतिविधियां शामिल हैं।
- -दिल की नस में कैल्शियम के जमाव से हुआ ब्लाॅकेज, कैल्सीफाइड हिस्से को शाॅकवेव इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी से तोड़ते हुए एक्साइमर कोरोनरी लेजर एथेरेक्टाॅमी से भांप बनाकर खोला रास्ता-एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में पहली बार एक साथ दो विधियों का प्रयोग करके दिल की अवरूद्ध धमनी को खोलने का जटिल एवं सफल प्रकरण-कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डाॅ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार देश के शासकीय अस्पताल में एक साथ दो विधियों के प्रयोग से दिल की ब्लॉक नस खोलने का पहला मामलारायपुर । पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में पहली बार एक 72 वर्षीय बुजुर्ग के दिल की नसों में हुए ब्लाॅकेज (कैल्सीफाइड) को शाॅकवेव इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी से तोड़कर एक्साइमर कोरोनरी लेजर एथेरेक्टाॅमी विधि से भांप बनाकर निकालते हुए सफल एंजियोप्लास्टी की गई। दिल की नसों के कैल्सीफाइड ब्लाॅकेज को खोलने के लिए दो विधियों का एक साथ प्रयोग पहली दफ़ा एसीआई के कार्डियोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. (प्रो.) स्मित श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। अवरूद्ध कोरोनरी आर्टरी (दिल के बायीं हिस्से की नस) को इस विधि से खोलने के कारण एसीआई का नाम देश में ऐसा करने वाले प्रथम संस्थान के रूप में दर्ज हो गया है। कार्डियोलॉजिस्ट डाॅ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार दिल की नस में कैल्शियम रूपी चट्टान को तोड़ने की प्रक्रिया ठीक वैसी ही थी जैसे कि किसी सुरंग में डायनामाइट लगाकर चट्टान को तोड़ते हुए अंदर रास्ता बनाकर प्रवेश किया जाता है।केस के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए डाॅ. स्मित श्रीवास्तव ने बताया कि महासमुंद निवासी यह बुजुर्ग जब अस्पताल आया तो दिल मात्र 30 प्रतिशत तक काम कर रहा था। दिल के बायीं हिस्से की एक नंबर की नस में खून का प्रवाह बंद हो गया था। मरीज की केस हिस्ट्री एवं उम्र की अधिकता को देखते हुए हमने निर्णय लिया कि नस में जमे हुए कैल्शियम को पहले लिथोट्रिप्सी से एवं उसके बाद लेजर विधि से तोड़कर एंजियोप्लास्टी करेंगे। इससे पहले एसीआई में वर्ष 2019 में पहले एक्साइमर कोरोनरी लेजर ऐथेरेक्टाॅमी की गई थी। उसके साथ ही पहला इंट्रा वैस्कुलर लिथोट्रिप्सी भी यहीं किया गया था लेकिन इन दोनों विधियों को एक साथ प्रयोग करके पहली बार किसी मरीज के दिल की नसों के ब्लाॅकेज को खोला। यह ब्लाॅकेज इतना कठोर हो चुका था कि एंजियोप्लास्टी करने वाले वायर (तार) के अलावा कुछ भी आगे नहीं जा रहा था। इसके बाद हमने दस-दस सेकंड के आठ इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी शाॅक वेव के जरिये चट्टान को तोड़ते हुए उसको एक्साइमर लेजर तरंगदैर्ध्य के माध्यम से भांप बनाकर निकाल दिया और मरीज की सफल एंजियोप्लास्टी की। मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य है। इसका श्रेय एसीआई के कार्डियोलॉजी विभाग की पूरी टीम को जाता है।
- -कृषि विज्ञान रायपुर में चॉईस सेन्टर संचालकों हेतु आयोजित 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापनरायपुर, । छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा संचालित सामान्य सेवा केन्द्र (चॉईस सेन्टर) अब बीज, खाद एवं कीट नाशक दवाओं जैसे कृषि आदानों का विक्रय भी कर सकेंगे। राज्य के विभिन्न जिलों के ऐसे 29 चॉईस सेन्टर संचालकों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर द्वारा कृषि आदान विक्रय का प्रशिक्षण दिया गया। इन चॉईस सेन्टर संचालकों को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा बीज, उर्वरक एवं कीट नाशक दवाओं के विक्रय हेतु इन्पुट डीलर का लायसेंस प्रदान किया जाएगा, जिससे वे इन सामग्रियों का विक्रय कर कृषि आदान सामग्री वितरण प्रणाली का हिस्सा बन सकेंगे। इस हेतु भारत सरकार के सी.एस.सी. ई-गवर्नेन्स सेवायें एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आज यहां समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय कुमार वर्मा ने की। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के अपर संचालक श्री भूपेन्द्र पाण्डेय तथा कृषि विभाग के संयुक्त संचालक श्री बी.के. मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा संचालित ई-गवर्नेन्स योजना के तहत विभिन्न नागरिक सेवाओं जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, मतदाता परिचय पत्र, पेंशन तथा अन्य कई सेवाओं के संपादन हेतु प्रदेश में 22 हजार से अधिक चॉईस सेन्टर कार्यरत हैं। इनमें से 29 सामान्य सेवा केन्द्रों का संचालन कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा किया जा रहा है। इन चॉईस सेन्टर संचालकों को कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर में 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर कृषि के मूलभूत विषयों की जानकारियों के साथ-साथ किसानों के राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, कृषि मौसम सलाह तथा कृषक केन्द्र सेवाओं से संबंधित अन्य विषयों पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्हें छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाली मुख्य फसलों की कृषि कार्यमाला, मृदा परीक्षण, बीज प्रमाणीकरण, खरपतवार नियंत्रण, विभिन्न फसलों में लगने वाले रोगों की कीटों के नियंत्रण, विभिन्न खाद एवं उर्वरकों में पोषक तत्वों के मात्रा एवं उपयोग, कीट नाशक, रोग नाशक तथा खरपतवार नाशक दवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई। इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मैनेज हैदराबाद द्वारा स्वीकृत डिप्लोमा फॉर इन्पुट डीलर्स के पाठ्यक्रम के आधार पर किया गया। समापन समारोह में कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गौतम राय सहित विभिन्न विषय वस्तु विशेषज्ञ उपस्थित थे।
-
सड़क निर्माण कार्य में ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी हुआ धमाका
बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबल सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उसी दौरान ये घटना घटी है। इस घटना के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मामला मिरतुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सीएएफ छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स कैंप एटेपाल और सीएएफ कैंप तिमेनार के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसी वजह से सुरक्षा प्रदान करने के लिए तिमेनार कैंप से जवानों की टुकड़ी सोमवार सुबह करीब 8बजे के आस-पास निकली थी। बताया जा रहा है कि जवान अभी एटेपाल कैंप से 1 किमी दूर पहुंचे थे। इसी दौरान सड़क से लगी टेकरी में आईईडी ब्लास्ट हुआ। जिसकी चपेट में 19वी वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के सीएएफ विजय यादव सहायक प्लाटून कमांडर आ गए।
घटना में मौके पर ही विजय यादव की मौत हो गई। आस-पास मौजूद जवानों ने इसकी जानकारी तुरंत सीनियर अधिकारियों को दी। जिसके बाद से आस-पास सर्च ऑपरेशन जारी है। शव को भी मौके से ले जाया गया। शहीद विजय यादव को भैरमगढ़ थाने में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।--file poto
-
सक्ती। सक्ती जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक कंक्रीट मिक्सचर मशीन के बिजली के तार के संपर्क में आने से उसमें करंट आ गया। इसकी चपेट में आकर 3 मजदूरों की मौत हो गई और 2 अन्य बुरी तरह झुलस गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम को खमरिया गांव में हुई, जब ये मजदूर काम खत्म करने के बाद मिक्सचर मशीन को कहीं और ले जा रहे थे। इसी दौरान मशीन से बिजली का एक हाईटेंशन तार छू गया जिससे उसमें करंट आ गया। इस दर्दनाक घटना में 5 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोग उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां 3 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया और दो मजदूरों का इलाज हो रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है।
-
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में एक पिता ने अपनी बच्ची के सामने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वो काम करने के बहाने बच्ची को लेकर घर से निकला था। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली है। इस मामले का पता तब चला पाया है, जब बच्ची पिता को फंदे पर लटका देखकर रोने लगी। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार का रहने वाला रामदेव कोरवा (30) घर का खर्चा चलाने के लिए रोजी मजदूरी करता था। बताया गया है कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पहले पत्नी से ही उसे 5 साल की बेटी है। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी महिला से शादी की थी। मगर दूसरी पत्नी कुछ दिन पहले उसे छोड़कर चली गई थी। इसी बात से वह परेशान रहता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 मार्च को रामदेव अपनी बेटी को लेकर घर से निकला था। उसने अपने परिजनों को बताया था कि वह काम करने जा रहा है। इसके बाद वह रविवार शाम को सरगुजा के बतौली इलाके में पहुंचा। वहां एक कॉलेज के पीछे, एक पेड़ के सामने बच्ची को बिठाया। फिर उसके सामने ही पेड़ पर फंदा बनाकर झूल गया। उधर, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। फिर पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। उस दौरान भी बच्ची रो रही थी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। -
चिरमिरी। बंद खदान से लोहा चोरी करने वाले चोरों के खिलाफ एसईसीएल कर्मी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 24 और 25 मार्च की दरम्यानी रात 4 बजे डोमनहिल के देवा खदान के बैंकर पास से 6 इंच मोटा 24 नग लोहे का पाइप सफेद स्कार्पियों में दो आरोपी युवक लोड कर खड़े था। साथ ही 4 नग इंच मोटा 4 फीट लम्बा 3 एंगल का टुकड़ा गाड़ी के पास रखे थे। पेट्रोलिंग के दौरान मौके पर पहुंचने पर एसईसीएल कर्मियों के द्वारा स्कार्पियों के पास खड़े दोनों आरोपी युवकों से पूछताछ की। आरोपी खदान से करीब 18 हजार रुपए का लोहा चोरी कर ले जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
-
-सुहाग की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की कुमकुम पूजा*टी सहदेवभिलाई नगर। सेक्टर 05 स्थित माता कामाक्षी मंदिर में छग अग्निकुल क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में मनाए जा रहे नवरात्रि महोत्सव के पांचवे दिन सुबह माता की प्रतिमा का अभिषेक कर वैदिक मंत्रों के बीच पूजा-अर्चना की गई। पूजा के बाद समाज की बड़ी तादाद में मौजूद महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए कुमकुम पूजा की। महोत्सव में विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए। उन्होंने लोगों के हुजूम को देखते हुए मौजूदा डोमशेड को पहले तो नाकाफी माना और उसके बाद उसके विस्तार की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने पूरे मंदिर परिसर में साउंड सिस्टम लगाने की भी हामी भरी।दोपहर को भोग वितरण के बाद माता के वस्त्रों की नीलामी की गई, जिसका सभी को इंतजार था। इस नीलामी में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नीलामी में विधायक और उनके साथ आए एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर ने भी दिलचस्पी दिखाई। देवेंद्र यादव ने दो साड़ियों के लिए, जबकि एकांश बंछोर ने एक साड़ी के लिए बोली लगाई। बताते चलें कि भक्तों द्वारा माता को सौ से ज्यादा साड़ियां अर्पित की गई थीं। महोत्सव के आयोजन की बागडोर केंद्रीय समिति के हाथों में थी, जबकि खुर्सीपार मंडल, महिला सेवा समिति, छावनी मंडल, सेक्टर मंडल, कैम्प मंडल, पुरैना मंडल तथा चरोदा मंडल सहयोगी की भूमिका में थे। शाम को कलांजलि म्यूजिकल ग्रुप ने गीत-संगीत कार्यक्रम पेश किया। मंगलवार को अक्षराभ्यास का कार्यक्रम रखा गया है, जबकि अगले दिन सुबह माताजी की गोद भराई और शाम को यज्ञ-हवन का अनुष्ठान रखा गया है। - -मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया-मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रूपए की तात्कालिक सहायतासारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में रविवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने 6 बच्चियों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 बच्चियों की मौत हो गई। जबकि 2 बच्चों की हालत गंभीर है। बाकी की 2 लड़कियों की हालात समान्य है। डंपर सरायपाली मार्ग की ओर से आ रहा था।जानकारी के मुताबिक, सारंगढ़ के ग्राम बटाऊपाली गांव में 6 बच्चियां अपने परिवार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में आई हुई थीं। रविवार सुबह सभी पास के तालाब में नहाने के लिए निकली थीं। वे नेशनल हाईवे रोड के किनारे पैदल तालाब के लिए जा रही थीं, तभी दानसरा से सालर के बीच बटाऊपाली में बेकाबू डंपर ने सभी बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया।घायल सभी बच्चियों को सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां 2 लड़कियों कविता सिदार, अंजू सिदार को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों में राखी सिदार पिता प्रेम लाल सिदार उम्र 16 वर्ष को तत्काल मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया, जहां अस्पताल में भर्ती कर समुचित उपचार किया जा रहा है। अन्य घायल बलिकाओं डिंकी गोंड, अंतरा सिदार और भारती सिदार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में उपचार किया जा रहा है।सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कियासरपंच रेखा चौहान ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना के बाद चक्काजाम किया है। वे आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। साथ ही मृत बच्चियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग भी लोगों ने की।मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में दो बालिकाओं की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त कियामुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़-बिलाईगढ जिला अंतर्गत सारंगढ़ तहसील के ग्राम बटाउपाली (ब) में रविवार हुई सड़क दुर्घटना में दो बालिकाओं की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में घायल बालिकाओं के त्वरित उपचार के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुर्घटना में मृतक बालिका कविता सिदार पिता रुखमन सिदार उम्र 10 वर्ष एवं अंजू सिदार पिता सुखदेव सिदार उम्र 15 वर्ष की मृत्यु पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल सहायता के रूप में 25-25 हजार रूपए का चेक परिजनों को दिया गया।
- -सस्ता चारा विकसित करने तथा नस्ल संवर्धन को लेकर अच्छे कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की प्रशंसा की-कहा- डेयरी में असीम संभावनाएं, विश्वविद्यालय से उपजे ज्ञान को रीपा के माध्यम से देंगे जगह ताकि डेयरी की संभावनाएं बढ़ेरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के अंजोरा में आयोजित दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा अनावरण एवं दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पशुओं के लिए सस्ता चारा उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किये गये तकनीकी प्रयासों की प्रशंसा की। विश्वविद्यालय ने पैरा आधारित संपूर्ण आहार पैलेट का विकास किया है। यह पशुओं के लिए सुपोषित व सस्ता चारा होगा, इसके माध्यम से चारे की कीमतों में 35 प्रतिशत तक कमी आयेगी।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में सस्ते और पोषक चारे की कमी तथा यहां का गर्मी से भरा वातावरण जिसकी वजह से उच्च नस्ल के मवेशी यहां अनुकूलित नहीं हो पाते। इसी वजह से हमने नस्ल संवर्धन का काम आरंभ किया है। साथ ही पशुधन के विकास के लिए गोधन न्याय योजना की भी शुरूआत किया है, ताकि पशुपालन पुनः लाभ का सौदा साबित हो सके। सस्ते चारे के लिए विश्वविद्यालय पैलेट जैसे प्रयोग कर रहा है। हम रीपा के माध्यम से ग्रामीण उद्यमियों को बढ़ावा दे रहे हैं। हर रीपा में ऐसे यूनिट बनाए जाएंगे जिसमें पशुआहार बनाने की यूनिट भी हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी छत्तीसगढ़ में पशुधन को लेकर अपार संभावनाएं हैं। स्थानीय स्तर पर डेयरी उद्यम को बढ़ावा देने से हमारे यहां माँग और पूर्ति की स्थिति तेजी से बेहतर होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए ही हमारा फोकस गोबर खरीदी पर रहा ताकि जैविक खेती की जा सके, गोबर पेंट बनाया जा सके और पशुधन के माध्यम से आर्थिक समृद्धि आये।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में उनका कार्य मील का पत्थर रहा। डेयरी को उन्होंने आजीविका के साधन के रूप में अपनाया। उच्च नस्ल के मवेशियों का पालन किया। अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर में उनके द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा के साथ मिलकर अंजोरा में एक बड़े कृषि मेले का आयोजन किया गया और यहां से ही कृषि और पशुपालन में नई वैज्ञानिक संभावनाओं के बारे में लोगों को जानकारी मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि यद्यपि हमारी कोसली प्रजाति की गायें दूध कम देती हैं लेकिन उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है। इनकी लगातार नस्ल वृद्धि करने से राज्य में पशुधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम होगा।इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एनपी दक्षिणकर ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुआहार पैलेट्स बनाने के अलावा विश्वविद्यालय द्वारा बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर भी आरंभ किया गया है। इसके माध्यम से पशुपालक किसानों के लिए सस्ते दाम में चारा उपलब्ध होगा।इस अवसर पर गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा, भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक श्री प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, श्री लक्ष्मण चंद्राकर, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. आरके सोनवाने एवं निदेशकगण, अधिष्ठाता, प्राध्यापक, वैज्ञानिकगण एवं अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
- -न्याय योजनाओं के जरिए किसान, पशुपालक एवं मजदूरों की जेब में जा रहा पैसा-मुख्यमंत्री कंवर महोत्सव एवं किसान महासम्मेलन में हुए शामिल-105 करोड़ रूपए की लागत के 19 कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण-कुमर्दा एवं कल्लूबंजारी में सहकारी बैंक खोलने की घोषणा-जैतगुड़ा में गोड़ समाज के भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपए की स्वीकृतिरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अन्नदाता किसान संपन्न एवं खुशहाल रहें, इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं। न्याय योजनाओं के जरिए किसान, पशुपालक एवं मजदूरों की जेब में पैसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी का दायरा बढ़ाते हुए 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया गया है, इससे किसानों में खुशी का माहौल है। अन्नदाता किसान खुश होंगे तो समझिए भगवान खुश हैं। श्री बघेल आज राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड में कंवर महोत्सव एवं किसान महासम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 105 करोड़ 71 हजार रूपए की लागत के 19 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 8 करोड़ 66 लाख 39 हजार रूपए की लागत के 6 कार्यों का लोकार्पण तथा 96 करोड़ 34 लाख 32 हजार रूपए की लागत के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के 165 हितग्राहियों को 2 करोड़ रूपए 56 लाख 40 हजार रूपए की सामग्री, वन अधिकार पट्टा, सामाजिक एवं अहाता निर्माण हेतु स्वीकृति आदेश तथा प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कंवर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी को नवरात्रि एवं रमजान पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने पर किसानों ने उत्सव मनाया है। सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों की संख्या एवं रकबा बढ़ा है। पहले 55 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी होती थी, जो अब बढ़़कर 107 लाख मिट्रिक टन हो गया है। राजनांदगांव जिले में किसानों की संख्या एवं रकबे में ढाई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। किसान खेती-किसानी के लिए वैज्ञानिक तरीके को अपना रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चौथे किस्त की राशि किसानों को दे दी गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक दृष्टि से नये जिले के गठन के बाद विकास कार्यों में गति आयी है। बजट सत्र के दौरान सभी की मांग को ध्यान में रखते हुए कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पटेल, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की गई है। राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना नगरीय क्षेत्रों में भी प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 278 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। गांव में ही युवाओं के लिए रीपा केन्द्रों में बिजली, पानी, शेड, एप्रोज रोड एवं अन्य व्यवस्था की जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सी-मार्ट के माध्यम से स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों की बिक्री की जा रही हैं। जनसामान्य को सस्ती कीमत पर दवाई उपलब्ध कराने के लिए धन्वंतरी मेडिकल स्टोर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के निःशुल्क ईलाज के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिीनिक योजना, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना एवं युवा मितान क्लब जैसी योजना से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ ही प्राकृतिक गोबर पेंट बनाया जा रहा है। जिससे शासकीय भवन तथा स्कूल भवन की पोताई की जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 25 हजार रूपए से राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है।खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के रोटी एवं पगड़ी को मान-सम्मान दिया है। प्रदेश के मुखिया ने अन्नदाता किसानों की कर्जमाफी की है। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री नवाज खान ने कहा कि देश भर में अभी भूपेश मॉडल भरोसे मॉडल की चर्चा है। किसानों को मुख्यमंत्री पर भरोसा है। वे लगातार छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। वे किसानों की बुलंद आवाज तथा उनके ब्रांड एम्बेसडर हैं। कंवर समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री हरिवंश मिरी एवं जिला कंवर समाज के अध्यक्ष श्री बिंदुलाल चंद्रवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।मुख्यमंत्री की घोषणाएंमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जैतगुड़ा में गोड़ समाज द्वारा भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपए, आदिवासी कंवर सामुदायिक भवन राजनांदगांव के लिए 60 लाख रूपए तथा मराठा कलार समाज भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की राशि स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कुमर्दा एवं कल्लूबंजारी में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक खोलने की घोषणा की। उन्होंने आमगांव में धान खरीदी केन्द्र खोलने, कुमर्दा-गैंदाटोला-बंजारी सड़क उन्नयन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बोरतालाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण की घोषणा की। रायपुर में कंवर समाज के भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, जीव-जंतु बोर्ड के सदस्य श्री संजय जैन, अनेक जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में कंवर समाज के सामाजिक बंधु एवं पदाधिकारी, किसान एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा तथा रागी के हलवा का लिया स्वाद-छत्तीसगढ़ी एवं मिलेट्स व्यजंनों को मिलेगा बढ़ावारायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव जिले के विकासखंड मुख्यालय छुरिया में पंचायत कैफे का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर फरा तथा मिलेट्स व्यंजन रागी के हलवा का स्वाद लिया। उन्होंने इस मौके पर बिहान महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे व्यंजनों की प्रशंसा की। समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री का कैफे के माध्यम से रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि जिला प्रशासन की पहल पर बिहान स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने परंपरागत छत्तीसगढ़ी एवं मिलेट्स व्यजंनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद पंचायत छुरिया के परिसर में पंचायत कैफे की शुरूआत की गई है। पंचायत कैफे के अवलोकन के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जिले में चलाए जा रहे पंचायत कैफे के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छुरिया में पंचायत कैफे के संचालन के लिए 5 महिला स्व-सहायता समूह पदम तुलसी स्व-सहायता समूह बम्हनीचारभाठा, भवानी स्व-सहायता समूह, शिकारीमहाका, मां शक्ति स्व-सहायता समूह तेन्दूटोला, जय मां संतोषी स्व-सहायता समूह कुमर्राछुरिया, जय गुरूदेव स्व-सहायता समूह जंगलपुर को बैंकों के माध्यम से 2 लाख 50 हजार रूपए की वित्तीय सहायता राशि उपलब्ध करायी गई है।छुरिया के पंचायत कैफे में छत्तीसगढ़ी परपंरागत व्यंजन चीला, फरा, ठेठरी, खुरमी, अनरसा, मिलेट व्यंजन, इडली, दोसा एवं अन्य फास्टफूड व्यंजन की बिक्री की जा रही है। गौरतलब है कि डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में पंचायत कैफे का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला भी उपस्थित थे।
- -अंडा में स्वामी आत्मानंद स्कूल और सामुदायिक भवन के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा-चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन एवं दाऊ वासुदेव चंद्राकर जयंती समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्रीरायपुर / छत्तीसगढ़ में खुशहाल किसानों का स्वर्गीय दाऊ वासुदेव चंद्राकर जी का सपना पूरा हो रहा है। छत्तीसगढ़ के अन्नदाता बहुत खुश हैं। 20 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय से भी किसानों में गहरी खुशी हैं। दाऊ वासुदेव चंद्राकर जी की जयंती पर दुर्ग जिले के ग्राम अंडा में आयोजित चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज के 53 वें वार्षिक अधिवेशन एवं दाऊ वासुदेव चंद्राकर जयंती समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने इस मौके पर ग्राम अंडा में समाज के सामुदायिक भवन के लिए एक करोड़ रुपए तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में दाऊ वासुदेव चंद्राकर की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि दाऊ वासुदेव चंद्राकर किसान नेता थे। किसानों के हितों के मुद्दों के लिए वे हमेशा खड़े रहे। धान का समर्थन मूल्य में खरीदने का बड़ा निर्णय दाऊ वासुदेव चंद्राकर जी की वजह से संभव हो पाया। सहकारी समिति के माध्यम से धान खरीदी का निर्णय भी उनकी सोच थी। आज 2500 से अधिक धान खरीदी केंद्र छत्तीसगढ़ में संचालित है। हमने इस बार आनलाइन टोकन की व्यवस्था की। बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था थी। मिलिंग का रेट भी बढ़ा दिया गया है। सोसायटियों में मार्च महीने में ही धान का उठाव हो चुका है। न सूखत का झंझट है और न भीगने का। नई राइसमिल बड़ी संख्या में खुली हैं और इस साल भी नई राइसमिल खुलने जा रही है। लोगों ने बार-बार मांग की, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदिये। इसका निर्णय लिया गया। 2017 में 12 लाख किसानों ने 60 लाख मीट्रिक टन धान बेचा था इस बार साढ़े 23 लाख किसानों ने 107 लाख मीट्रिक टन धान बेचा है।मुख्यमंत्री ने कहा अभी तक डेढ़ लाख करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ के आम आदमी के खाते में गये हैं। इसकी वजह से व्यवसाय भी फलफूल रहे हैं। सामाजिक क्षेत्र में लगातार भवन बनाने माँग उठती थी। हमने यह नियम बनाया कि पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए सामाजिक भवन हेतु 10 प्रतिशत की राशि में जमीन दी जाएगी। जमीन उपलब्ध करा रहे हैं और भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करा रहे है।इस मौके पर गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे। उन्होंने चंद्राकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों पर योगदान को सराहा। इस मौके पर संसदीय सचिव द्वय श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर, श्री कुंवर सिंह निषाद, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, श्री लक्ष्मण चंद्राकर, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैद्यनाथ चंद्राकर, श्री अश्विनी चंद्राकर, श्री प्रदीप चंद्राकर, श्री मुकेश चंद्राकर, श्री क्षितिज चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
- रायपुर /खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल अकादमी में खिलाड़ियों को मुहैया कराए जा रहे सुविधाओं का असर अब दिखने लगा है। इसी का परिणाम है कि भारतीय खेल प्राधिकरण एवं प्रदेश आरचरी एसोसिएशन द्वारा जिला रायपुर में महिलाओं के लिए आयोजित दस का दम तीरंदाजी प्रतियेागिता में जिला बिलासपुर के ग्राम शिवतराई में संचालित तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र की खिलाड़ी कु. तुलेश्वरी खुसरो ने इंडियन राऊण्ड में 656 अंक प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में विभाग द्वारा बिलासपुर में ही संचालित राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र (खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की खिलाड़ी कु. दिव्या यादव ने 647 अंक प्राप्त करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है।उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रदेश में खेलों को निरन्तर बढ़ावा दे रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा राज्य में खेल अकादमी प्रारंभ किये जा रहे हैं, जहाँ खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर की सुविधाओं के साथ गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। इसी का ही परिणाम है कि, विभाग द्वारा संचालित खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित उक्त प्रतियेागिता में स्थान अर्जित किया है। खेल अकादमी प्रारंभ होने के साथ ही खिलाड़ियों ने लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए पूर्व में भी पदक अर्जित किया है।तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र शिवतराई की खिलाड़ी कु. तुलेश्वरी खुसरो, श्री ईतवारी राज के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं एवं राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र (खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की खिलाड़़ी कु. दिव्या यादव, श्री निलेश गुप्ता के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर संचालक खेल ने उन्हें बधाई दी है। संचालक खेल ने अकादमी के खिलाड़ियों के लगातार अच्छे प्रदर्शन पर प्रशिक्षक श्री निलेश गुप्ता एवं श्री ईतवारी राज के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भी बधाई और शुभकामना दीं हैं।
- -मोदी दुनिया के इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री है जो प्रेरणा भरी बातें देश से साझा करते हैं।-रायपुर दक्षिण विधानसभा के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के बूथ क्रमांक 172 में बृजमोहन ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।रायपुर / रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के बूथ क्रमांक 172 मैं नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 99वे मन की बात सुनी।रेडियों में प्रसारित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात समाप्ति के पश्चात उपस्थित नागरिकों से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर महीने के अंतिम रविवार देश को अपने मन की बात बताते हैं अपना अनुभव साझा करते हैं। हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिले है जो भारतवासियों के जीवन की छोटी-छोटी बातों को समझते है और अपना मार्गदर्शन देते हैं।उन्होंने अपनी बात में कश्मीर के किसानों का जिक्र किया जो संगठित होकर कमल ककड़ी पैदावार कर विदेश में बेचकर मुनाफा कमा रहे है। यह बात सभी के लिए प्रेरणादाई है l उन्होंने कहा कि एक उंगली में ताकत नहीं होती अगर सभी उंगलियां मिलकर मुट्ठी बन जाए तो ताकत दिखती है। समान विचार के लोग एक साथ मिलकर स्व सहायता समूह यह संगठन बनाकर कारोबार करें तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है।बृजमोहन ने प्रधानमंत्री द्वारा अंग प्रत्यारोपण पर कही गई बात पर कहा कि उनका मार्गदर्शन देश व समाज के लिए बेहद उपयोगी है। लोगों का भ्रम दूर करने में भी सहायक होगा।उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम पूरे परिवार को एक साथ बैठकर सुनना चाहिए। ताकि देश समाज में हो रहे बेहतर कार्य की जानकारी के साथ स्वयं प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन हमे मिलता है।इस अवसर पर वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे,मंडल भाजपा अध्यक्ष महेशचंद्र शर्मा,मनीषा चंद्राकर रामकिंकर सिंह,नरेंद्र यादव,अखिलेश कश्यप,अमित शर्मा, राजकुमार यादव,सचिन सिंघल,पायल अंबावनी, सुभाष शर्मा,ऋषि देवांगन,महक बृजवानी,सुरेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।बृजमोहन ने की जिम के लिए 10लाख की घोषणाइस अवसर पर उपस्थित नागरिकों की मांग पर बृजमोहन अग्रवाल ने जिम के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में अनाधिकृत विकास व निर्माण के नियमितीकरण के लिए भिलाई निगम के द्वारा शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर का लाभ उठाकर बिना अनुज्ञा के निर्माण, अनुज्ञा के विपरीत निर्माण, आवासीय में व्यवसायिक निर्माण करने वाले लोग नियमितीकरण करा सकते हैं। शिविर में आर्किटेक्ट भी मौजूद हो रहे हैं ताकि इनके माध्यम से आवेदन भिलाई निगम में जमा हो सके। 27 एवं 28 मार्च को नेहरू नगर के आवासीय सह व्यवसायिक परिसर नेहरू नगर में, 27 एवं 28 मार्च को दक्षिण गंगोत्री प्रियदर्शनी परिसर में तथा 29 मार्च एवं 31 मार्च को स्मृति नगर बाजार क्षेत्र के समीप प्रातः 11:00 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। अनाधिकृत विकास व निर्माण के दायरे में आने वाले सभी इस शिविर में नियमितीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निगम के कर्मचारी निरंजन असाटी, हरि प्रेम वर्मा, ओमप्रकाश चंद्राकर, यतराम चंद्राकर, प्रमोद शर्मा एवं विवेक साहू की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पालिक निगम भिलाई अपील करता है कि शिविर का फायदा उठाकर अधिक से अधिक लोग आवेदन कर शासन की नियमितीकरण की महत्ती योजना का लाभ उठाएं। गौरतलब है कि अनाधिकृत विकास व नियमितीकरण के दायरे में आने वाले लोगों को नोटिस थमाया गया है, अभी भी यह कार्यवाही जारी है। नोटिस की अवहेलना करने वाले दुकानों, भवनों पर सील बंदी की कार्रवाई भी निगम ने की है। हाल ही में निगम और व्यापारियों के मध्य हुई बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा विभिन्न व्यवसाइयो की मांग पर फिलहाल सीलबंद की कार्रवाई को रोक दिया गया है और नियमितीकरण के लिए शिविर का आयोजन मार्केट एरिया में किया जा रहा है। व्यापारियों ने भी शिविर के आयोजन की मांग की थी, इनके मांग को स्वीकार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से अनाधिकृत विकास व निर्माण के नियमितीकरण के आवेदन लिए जा रहे हैं। आज जोन क्रमांक 3 पावर हाउस भिलाई में तथा जोन क्रमांक 4 सपना टॉकीज नंदनी रोड के समीप शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें अधिकतम लोगों ने अपने आवेदन जमा किए है। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अनाधिकृत विकास व नियमितीकरण के लिए अधिकारियों को अधिक से अधिक आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए है इसी तारतम्य में शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।
-
-महापौर नीरज पाल और निगम आयुक्त रोहित व्यास ने विभिन्न स्थानों में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं इसके तहत सिविक सेंटर का अर्जुन रथ परिसर अतिशीघ्र भव्य स्वरूप में नजर आने वाला है, इसका कार्य लगभग अंतिम चरण पर है। आज महापौर नीरज पाल और निगम आयुक्त रोहित व्यास ने विकास कार्यों को लेकर विभिन्न स्थानों का जायजा लिया और अधिकारियों को मौके पर आवश्यक निर्देश दिए तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने कहा। अर्जुन रथ परिसर में नाली निर्माण, सुरक्षा घेरा के लिए बाउंड्री वॉल, अर्जुन रथ का विकास एवं सौंदर्यीकरण, परिसर के भीतर चलने के लिए पाथवे का निर्माण एवं आकर्षक गार्डनिंग, भव्य प्रवेश द्वार के साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था होगी। विधायक देवेंद्र यादव ने भी इसके सौंदर्यीकरण को लेकर कई दफा निरीक्षण किया है। अब यह कार्य फाइनल स्टेज में है और यहां पर आने वाले लोगो को यह आकर्षित करेगा। सुपेला चौक के समीप सात अजूबे के स्थल का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, इसमें भी आकर्षक प्रकाश व्यवस्था तथा लैंडस्कैपिंग सहित अनेकों कार्य किए जाएंगे। जिसके चलते यह स्थल आकर्षक प्रतीत होगा। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्य किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल श्री राम चौक के पास निर्मित हो चुका है, कुछ ही कार्य यहां पर शेष रह गए हैं, दो मंजिला भवन के साथ यह स्कूल तैयार हो चुका है। लाइब्रेरी, विभिन्न प्रयोगशाला, प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम सहित बच्चो के अध्ययन के लिए 11 क्लासरूम यहां पर निर्मित हो चुके हैं। इसके चलते बच्चों को अच्छे माहौल में अध्ययन करने का मौका मिल पाएगा। वैशाली नगर जोन क्षेत्र में वेंडिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है, एक अलग ही अवधारणा के साथ यहां ठेले और गुमटीयों को व्यवस्थित करने के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। आकर्षक वॉल पेंटिंग और पेवर ब्लॉक, प्रकाश व्यवस्था तथा लैंडस्कैपिंग युक्त वेंडिंग जोन भिलाई के वैशालीनगर में तैयार हो रहा है। फरीद नगर में स्वामी आत्मानंद स्कूल शीघ्र तैयार हो जाएगा इसके साथ ही यहां पर सामुदायिक भवन एवं छात्रावास का निर्माण भी किया जा रहा है। खमरिया में स्वामी आत्मानंद स्कूल के रिनोवेशन का काम किया गया है जहां पर स्कूली छात्र-छात्राएं अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अच्छे से अध्ययन कर पा रहे हैं। आज के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरे, पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, संजय बागड़े एवं कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। - भिलाई नगर/ आईआईटी के डायरेक्टर राजीव प्रकाश के साथ भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आईआईटी के फैकेल्टी भी मौजूद रहे वही मेयर का सम्मान भी किया गया। इस बैठक में वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, वाटर सप्लाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रदूषण एवं सोलर प्लांट आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। भिलायंस आईआईटी के स्टूडेंट्स इस पर काम करेंगे। इसको लेकर बैठक में सहमति जतायी गई है। इसके लिए आधुनिक तकनीक लिडार पद्धति से सर्वे की बात बन रही है। लिडार एक बेहतर सर्वे की पद्धति है, ड्रोन के माध्यम से इस पर काम होता है, एक ही झलक में यह पता चल जाता है कि जिस एरिया में सर्वे किया गया है उस पर किस प्लानिंग से काम करना है। लिडार सर्वे के लिए निगम से अनुमति चाही गई है, भिलाई निगम ने भी इस ओर कदम बढ़ाया है। अब आईआईटी के माध्यम से वेस्ट वाटर, प्रदूषण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा सोलर प्लांट इत्यादि पर कार्य होगा, इसमें भिलाई आईआईटी के स्टूडेंट का सहयोग मिलेगा। आईआईटी के साथ भिलाई मेयर की यह पहली बैठक थी जो कि सार्थक रही। मेयर ने भिलाई की भलाई के लिए विभिन्न मुद्दों को लेकर लंबी चर्चा की। चर्चा पर बनी सहमति का सुखद परिणाम भी शीघ्र ही भिलाई वासियों को देखने को मिलेगा तथा स्वच्छ और सुंदर शहर की परिकल्पना पर कार्य होगा। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल लगातार शहर के विकास के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रहे हैं, शहर की भलाई के लिए हर किसी से समन्वय स्थापित कर कार्यों को पटरी पर ला रहे हैं। इसी तारतम्य में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और निगम के मध्य अच्छी पहल हुई है।
-
दुर्ग /जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद 4 कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. जे.पी. मेश्राम के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी, आईडीएसपी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे तथा जिला एपिडेमोलॉजिस्ट सुश्री रितीका सोनवानी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा संक्रमित मरीजों के क्षेत्र में 25 मार्च को सर्वे किया गया। कोविड के मरीजों की जानकारी ली गयी जिसमें 20 से 70 वर्ष के तीन महिला एवं एक पुरूष है सभी मरीज दुर्ग जिले के अलग-अलग क्षेत्र के निवासी है जैसे मीलपारा, सेक्टर-10 भिलाई, ननकट्ठी एवं बोरसीभाठा के हैं जिनमें से 1 की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है व अन्य 3 व्यक्तियों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है जिसमें ट्रेवल हिस्ट्री वाले में कोविड संबंधी लक्षण है व अन्य 3 व्यक्तियों में नहीं है। उक्त व्यक्तियों में बोरसीभाठा, ननकट्ठी एवं मीलपारा निवासी 24 मार्च द्वारा जाँच कराया गया था जिसमें आरटीपीसीआर पॉजिटिव आये। वर्तमान में उक्त तीनों मरीज होम आईसोलेशन में घर पर ही चिकित्सकीय उपचार ले रहे है। इनकी कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पायी गयी एवं कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। कोविड संबंधी अन्य लक्षण नहीं है। एक पॉजिटिव व्यक्ति सेक्टर-10 भिलाई निवासी की जाँच सर्दी, खाँसी की तकलीफ की वजह से करायी गयी। इनका दिल्ली की ट्रेवल हिस्ट्री है। वे पिछले सात दिवस के पहले भिलाई पहुँचे। वर्तमान में होम आईसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सभी मरीजों का कान्टेक्ट सर्वेलेंस किया जा चुका है एवं घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहें मरीजों को दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी हैं। सभी मरीजों के प्रायमरी कान्टेक्ट की जानकारी ली गयी, जिससे ज्ञात हुआ कि कोई भी कोविड संबंधित लक्षण उनमें नहीं है। संक्रमित मरीज व उनके घर के आस-पास सर्दी, खांसी व आई.एल.आई. हेतु स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा सर्वे किया गया एवं सैम्पलिंग किया गया। आम जनता में जन जागरूकता की सलाह दी गयी जैसे आपस में उचित दूरी रखें, सार्वजनिक स्थानों पर एक-दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें एवं अपनी आँख, नाक व मुँह को बेवजह छूने से बचें। अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छे से धोये, सार्वजनिक स्थानों पर न थूके भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उक्त कोविड से संकमित मरीजों का जिनोमिक सिक्वेंसिग हेतु सैम्पल एम्स रायपुर भेजा जा रहा है।
-
-जिले में इस तरह के 14 इंडस्ट्रियल पार्क में 56 से अधिक निवेशकों ने किया 20 करोड़ का निवेश
- रीपा से 2000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
दुर्ग /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के पहले रीपा का लोकार्पण सांकरा में किया। सांकरा रीपा के माध्यम से 400 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा तथा इसमें लगभग 15 करोड़ रुपये की मशीनरी लगाई गई है। सांकरा में हर्बल गुलाल की एक यूनिट पहले ही चल रही थी जिसमें 90 लोग कार्यरत हैं। आज यहां 330 लोगों की नई यूनिट आरंभ की गई। इसमें 4 शेड बनाए गए हैं जिसमें रंगोली, समरानी कप, हवन समिधा, होली रंग, हर्बल गुलाल आदि का निर्माण होगा। कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे भी मौजूद रहे। उन्होंने यहां उद्यमियों और कार्यरत लोगों से चर्चा की और उनकी इस पहल के लिए उनकी प्रशंसा की। इस संबंध में अपने संबोधन में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि रंगोली निर्माण में लगभग 150 महिलाओं को रोजगार मिलेगा, समरानी कप निर्माण में 40 लोगों को तथा हवन समिधा के निर्माण में भी 40 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा 60 लोग हर्बल गुलाल के निर्माण कार्य में लगाए जाएंगे। इस स्टाफ के ऊपर वार्षिक लगभग सवा दो करोड़ रुपए वेतन में खर्च होंगे तथा लाभ से इंसेंटिव भी इन्हें दिया जाएगा। इस बात का अनुमान है कि लगभग 20 लाख रुपये का वार्षिक इंसेंटिव इन्हें मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि इन यूनिट्स में 10 करोड़ रुपये की मशीनें लगाई गई है इससे पूर्व भी सांकरा में जो हर्बल गुलाल की यूनिट लगाई गई है उसमें 90 लोगों को रोजगार मिल रहा है और साल भर में 49 लाख रुपए का वेतन तथा लगभग साढ़े 4 लाख रुपये का इंसेंटिव यहां काम कर रही महिलाओं को मिला है। कलेक्टर ने बताया कि रीपा के माध्यम से अब तक 14 इंडस्ट्रियल पार्क जिले में तैयार हो गए हैं इनमें 56 निवेशक 20 करोड़ रुपये से अधिक राशि का निवेश कर रहे हैं और इसके माध्यम से 2000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्यमियों को रीपा से जोड़े जाने के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है तथा उन्हें स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रीपा में उन्हें अधोसंरचना मिल जाएगी। साथ ही बैंक लिंकेज आदि के लिए भी कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन ने रीपा में चल रही गतिविधियों के संबंध में विस्तार से बताया। जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श्री अश्विनी साहू ने मुख्यमंत्री की अभिनव पहल के लिए उनके प्रति आभार जताया। जिला पंचायत सदस्य श्री मोनू साहू ने भी अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री आशीष वर्मा भी मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन ने किया। कार्यक्रम में पाटन एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, सीईओ श्री मुकेश कोठारी, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। -
जिले के ग्राम मार्री में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव, कलेक्टर, एसपी व अन्य जनप्रतिनिधि
बालोद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित भरोसे के सम्मान कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का लोकार्पण किया। जिसमें बालोद जिले के 10 ग्रामीण औद्योगिक पार्क भी शामिल हैं। जिले में ग्रामीण युवाओं एवं महिला समूहों में उद्यमिता के विकास हेतु बालोद विकासखंड के ग्राम बरही और करकाभाट, गुरुर विकासखंड के ग्राम छेड़िया और भोथली, डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मार्री और नंगुटोला, डौंडी विकासखंड के ग्राम गुदुम और अरमुरकसा, गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम गब्दी और कांदुल में मल्टी एक्टिविटी सेंटर स्थापित किया गया है। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण किया। उन्होंने कार्यक्रम में राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ और बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन लांच भी किया। बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मार्री के ग्रामीण औद्योगिक पार्क में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, एसडीएम श्री मनोज कुमार मरकाम, जनपद सीईओ श्री रूपेश पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी - कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन से जुड़े हुए थे। ग्रामीण औद्योगिक पार्क मार्री में रेडीमेड वस्त्र निर्माण यूनिट स्थापित की गई है। अतिथियों द्वारा यूनिट का अवलोकन कर क्रियान्वयन के संबंध में कार्यरत …महिलाओं से चर्चा की गई। रोजगार के नए अवसर प्राप्त होने पर ग्रामीण महिलाओं ने शासन की इस योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम छेड़िया में भी आज वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुनगा व केला फाईबर एक्सट्रेक्शन यूनिट स्थापित की गई है। -
शिविर में 195 प्राप्त आवेदनों में से 137 का हुआ त्वरित निराकरण
आय,जाति और निवास प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त सभी आवेदनो का शिविर में ही बना प्रमाण पत्र
कलेक्टर डॉ भुरे के मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसीलों में लगाया जा रहा है शिविर
रायपुर /तिल्दा तहसील के राजस्व प्रकरणों- नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु आज तहसील कार्यालय में सवेरे 10:30 बजे से शिविर का आयोजन किया गया।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में कई हितग्राहियों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई एवं श्री बी सी साहू,अनुविभागीय अधिकारी (रा० ) , तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।
शिविर में विभिन्न प्रकरणों के कुल 195 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 137आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया और 58 आवेदन प्रक्रियाधीन है। शिविर में आज नामांतरण प्रकरण के 12 प्राप्त आवेदनों में 4 निराकृत किए गए और 8 प्रक्रियाधीन है। इसी तरह खाता विभाजन के 6 प्राप्त आवेदनों में 1 निराकृत किया गया और 5 प्रक्रियाधीन है। बटांकन के 9 आवेदन प्राप्त हुए ।जिसमें से 5 का निराकरण हुआ तथा शेष चार प्रक्रियाधीन है। सीमांकन प्रकरण के 10 प्राप्त आवेदनों में से सभी प्रक्रियाधीन है। ऋण पुस्तिका के 7 प्राप्त आवेदनों में 6 निराकृत किए गए और 1 प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार आय प्रमाण पत्र के 53 आवेदन , जाति प्रमाण पत्र के 42 आवेदन तथा निवास प्रमाण पत्र के 10 आवेदन प्राप्त हुए। आय ,जाति और निवास पत्र के प्राप्त सभी आवेदनों में से सभी का निराकरण किया गया। जन्म प्रमाण पत्र के 2 प्राप्त आवेदनों में से दोनो का निराकरण हुआ । अन्य प्रकरणों के 40 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 11 का निराकरण किया गया और 29 प्रक्रियाधीन है। - -नई दिल्ली में मिला सीएसआई का ई-गवर्नेंस अवार्ड-मुख्यमंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनाएंरायपुर / छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को फिर से एक राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने प्रदेशवासियों एवं कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को ई-गवर्नेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया है। यह पुरस्कार कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप ऑन ई-गवर्नेंस) द्वारा दिया जाता है। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग की ओर से यह पुरस्कार कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आर एल खरे ने ग्रहण किया। गोधन न्याय योजना को राज्य और प्रोजेक्ट केटेगरी में चयनित किया गया है। उल्लेखनीय है कि गोधन न्याय योजना को पूर्व में ‘‘स्कॉच गोल्ड अवार्ड’’ और राष्ट्रीय स्तर पर एलेट्स इनोवेशन अवार्ड’’ भी मिल चुका है।