- Home
- देश
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाघ अभयारण्यों की सूची में 58वां अभयारण्य शामिल करने की रविवार को सराहना करते हुए कहा कि यह ‘‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर'' है। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि देश में 58वां बाघ अभयारण्य बन गया है और नवीनतम अभयारण्य मध्य प्रदेश का माधव बाघ अभयारण्य है। यादव के पोस्ट को टैग करते हुए मोदी ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर! भारत में वन्यजीव विविधता और वन्यजीवों को सम्मान देने वाली संस्कृति है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “हम हमेशा जानवरों की सुरक्षा और एक जीवंत ग्रह के लिए योगदान देने में सबसे आगे रहेंगे।”
-
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि आगामी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) भारतीय क्रिएटर्स और टेकनोलजिस्ट को ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स से जोड़ने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा। वेव्स का पहला एडिशन 1 मई से लेकर 4 मई के बीच मुंबई में आयोजित होने जा रहा है। वेव्स भारतीय टैलेंट को दिखाने के लिए मीडिया और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पेशेवरों को एक साथ लाएगा।
कार्यक्रम इन प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगाआपको बता दें, यह कार्यक्रम चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, जिसमें प्रसारण एवं इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और विस्तारित वास्तविकता), डिजिटल मीडिया एवं इनोवेशन और फिल्में शामिल हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय और अंतरराष्ट्रीय इंडस्ट्री लीडर्स के बीच साझेदारी के जरिए नए अवसर पैदा करना है।प्रमुख आकर्षण एनिमेशन फिल्म निर्माताओं की प्रतियोगितावेव्स का एक प्रमुख आकर्षण एनिमेशन फिल्म निर्माताओं की प्रतियोगिता है, जिसे प्रमुख एनिमेशन कंपनी डांसिंग एटम्स के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है। यह पहल एनिमेशन के क्षेत्र में भारत की सर्वश्रेष्ठ कहानी कहने वाली प्रतिभाओं की खोज और उन्हें बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।प्रतियोगिता छात्रों और पेशेवरों के लिए ओपन हैयह प्रतियोगिता छात्रों और पेशेवरों के लिए खुली है। इन प्रतिभागियों को एक लॉगलाइन, अपनी फिल्म के कॉन्सेप्ट का दो पेज का सारांश और एक पोस्टर प्रस्तुत करना है। चयनित प्रतिभागियों को इंडस्ट्री लीडर्स द्वारा आयोजित मेंटरशिप सत्रों और मास्टरक्लास में भाग लेने का अवसर मिलेगा।वहीं, अंतिम विजेताओं की घोषणा अप्रैल 2025 में की जाएगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार और ग्लोबल एक्सपोजर दिया जाएगा।आपको बता दें, पंजीकरण के दौरान, प्रतिभागियों को समय सीमा से पहले निम्नलिखित सामग्री जमा करनी थी-उनकी फिल्म के विचार को सारांशित करने वाली एक लॉगलाइन।उनकी फिल्म की अवधारणा और कहानी को रेखांकित करने वाला 2 -पृष्ठ का सारांश।एक पोस्टर जो उनके विचार के सार को दृश्यात्मक रूप से दर्शाता है।सबमिशन फॉर्म अंग्रेजी में भरना होगागौरतलब हो, फिल्में किसी भी भाषा में हो सकती हैं, जूरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल को समायोजित करने के लिए सबमिशन फॉर्म को अंग्रेजी में भरना होगा। प्रतियोगिता में देश भर और विदेश से प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जो एनीमेशन में बढ़ती रुचि को दर्शाती हैं। चयनित प्रतिभागी अब एक गहन मेंटरशिप कार्यक्रम से गुजरेंगे, जहां उद्योग विशेषज्ञ मास्टरक्लास के माध्यम से उनके विचारों को बाहर लाने में उनकी मदद करेंगे।प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलीउल्लेखनीय है, प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 1,290 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टियां जमा की हैं, जिनमें 19 अन्य देशों से थीं।प्रविष्टियों का मूल्यांकन मौलिकता, मनोरंजन मूल्य, बाजार अपील, दर्शकों की सहभागिता और प्रस्तुति के आधार पर किया जा रहा है। विजेताओं को इंडस्ट्री लीडर्स के सामने अपनी परियोजनाएं पेश करने और रोमांचक पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हालचाल जाना। उन्होंने उपराष्ट्रपति के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह समेत कई नेताओं ने उपराष्ट्रपति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, ”उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मैं ईश्वर से उनके बेहतर स्वास्थ्य और शीघ्र सकुशल होने की कामना करता हूं।”वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, ”उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों और पूर्ण ऊर्जा से राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें।”उपराष्ट्रपति को हृदय संबंधी समस्या के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें 8-9 मार्च की रात एम्स लाया गया, जहां उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया।जानकारी के मुताबिक, एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में जगदीप धनखड़ को क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें स्टेंट लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर बनी हुई है। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है और उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। -
नई दिल्ली। भारत के वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मध्य प्रदेश को अपना नौवां बाघ अभयारण्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस उपलब्धि को लेकर उत्साह जताया है, जिससे देश की समृद्ध जैव-विविधता और वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित हुई है। पीएम मोदी ने इसे वन्यजीव प्रेमियों के लिए आश्चर्यजनक खबर बताते हुए भारत की जानवरों की रक्षा करने की परंपरा पर गर्व जताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत वन्य जीव विविधता से समृद्ध है और यहां की संस्कृति वन्य जीवों का सम्मान करती है।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “वन्यजीव प्रेमियों के लिए आश्चर्यजनक खबर! भारत वन्य जीव विविधता और वन्य जीवों का जश्न मनाने वाली संस्कृति से धन्य है। हम हमेशा जानवरों की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे।”भूपेंद्र यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा है, “भारत पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण में लगातार बड़ी प्रगति कर रहा है। यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि देश ने अपने 58वें टाइगर रिजर्व को अपनी सूची में शामिल कर लिया है, जिसमें नवीनतम प्रवेश मध्य प्रदेश के माधव टाइगर रिजर्व का है। यह मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व है। मैं सभी वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षणवादियों को बधाई देता हूं। यह विकास हमारे वन अधिकारियों के अथक प्रयासों का प्रमाण है जो निस्वार्थ भाव से इस उद्देश्य के लिए काम कर रहे हैं।”मध्य प्रदेश को अपना नौवां बाघ अभयारण्य मिला है। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान को बाघ अभयारण्य घोषित किया गया है। यह पहला ऐसा अभयारण्य है, जहां निर्माण प्रक्रिया छह महीने के भीतर पूरी की गई। यह शिवपुरी में स्थित है और 37,523.344 हेक्टेयर में फैला हुआ है।नौवां बाघ अभयारण्य 1751 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसका मुख्य क्षेत्र 375 वर्ग किलोमीटर और बफर जोन 1276 वर्ग किलोमीटर है। माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1956 में हुई थी। 10 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की जयंती है। इसलिए उद्घाटन उसी दिन निर्धारित किया गया है।वर्तमान में, मध्य प्रदेश में आठ रिजर्व सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ़, कान्हा, संजय दुबरी, पन्ना, रानी दुर्गावती और रातापानी हैं। -
नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हृदय संबंधी समस्या के चलते बीती रात 1 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स लाया गया, जहां उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया।
एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में जगदीप धनखड़ क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया और डॉक्टरों के अनुसार, स्टेंट को भी प्रत्यारोपित किया गया। रिपोर्ट के अनुसार अब उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर बनी हुई है।मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है और उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। उपराष्ट्रपति धनखड़ को भर्ती करने के बाद एम्स में एक टीम बनाई गई है जो उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है। उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की खबर मिलते ही देशभर में उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं की जा रही हैं। -
नवसारी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान करने के लिए कानूनों में संशोधन किया है। उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानून (भारतीय दंड संहिता) का स्थान लेने वाली भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) ने महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों को मजबूत किया है तथा इससे शिकायत दर्ज कराने में आसानी और न्याय प्रदान करने में तेजी आई है। मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में एक जनसभा में कहा कि भारत महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई लड़की देर से घर लौटती है, तो उसके माता-पिता सवाल पूछते हैं, लेकिन जब कोई लड़का देर से आता है, तो वे ऐसा नहीं करते...उन्हें ऐसा करना चाहिए। पिछले दशक में, हमने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए हमने सख्त नियम और कानून बनाए हैं।'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मेरी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए मृत्युदंड का प्रावधान करने के लिए कानून में बदलाव किया।'' उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराधों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने त्वरित अदालतें स्थापित की हैं। मोदी ने कहा कि देश भर में लगभग 800 अदालत स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से अधिकतर अब कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान और सुविधा को सर्वोच्च महत्व देती है।''
उन्होंने कहा, ‘‘नयी लागू की गई भारतीय न्याय संहिता ने औपनिवेशिक कानून को खत्म कर दिया है तथा महिला सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों को और मजबूत किया है। नए आपराधिक कानूनों में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए इसमें एक अलग अध्याय जोड़ा गया है।'' मोदी ने कहा कि पीड़ितों को पहले न्याय में देरी की शिकायत होती थी, लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए नए कानून में बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के मामलों में 60 दिन के भीतर आरोप तय करने और 45 दिन के भीतर फैसला सुनाए जाने का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए कानून में कहीं से भी ई-प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दी गई है, जिससे पुलिस के लिए तत्काल कार्रवाई करना आसान हो गया है। मोदी ने कहा कि ‘जीरो' प्राथमिकी के प्रावधान के तहत कोई भी महिला अत्याचार का सामना करने पर किसी भी थाने में मामला दर्ज करा सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब बलात्कार पीड़िताओं के बयान ऑडियो-वीडियो माध्यम से दर्ज कर सकती है, जिसे कानूनी मान्यता मिल गई है। मोदी ने कहा, ‘‘डॉक्टरों के मेडिकल रिपोर्ट भेजने के लिए सात दिन की समयसीमा तय की गई है, जिससे पीड़िताओं को महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।'' बीएनएस में नए प्रावधानों के पहले से ही परिणाम दिखने की बात रेखांकित करते हुए मोदी ने याद दिलाया कि सूरत में सामूहिक बलात्कार के एक मामले में घटना के 15 दिन के भीतर आरोप तय कर दिए गए और दोषियों को कुछ ही हफ्तों के भीतर आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई। मोदी ने कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद उनकी सबसे बड़ी ताकत और सुरक्षा कवच है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति हूं। मेरे बयान से कुछ श्रोताओं को परेशानी हो सकती है। लेकिन मैं दोहराना चाहूंगा कि मैं दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति हूं - पैसों के मामले में नहीं, बल्कि करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों के आशीर्वाद के कारण। ये आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत, पूंजी और सुरक्षा कवच हैं।'' उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना समाज और राष्ट्र के विकास की दिशा में पहला कदम है। मोदी ने कहा कि भारत अब देश की तीव्र प्रगति के लिए महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पथ पर चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान और सुविधा को सर्वोच्च महत्व देती है। हमने हजारों शौचालय बनवाए और महिलाओं को सम्मान दिया। हमारी सरकार ने ‘तीन तलाक' के खिलाफ कड़ा कानून बनाया और लाखों मुस्लिम महिलाओं का जीवन बर्बाद होने से बचाया।'' मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने महिलाओं के अधिकारों और अवसरों को प्राथमिकता दी है।''
उन्होंने कहा, ‘‘(महात्मा) गांधी जी कहा करते थे कि देश की आत्मा गांवों में बसती है। मैं इसमें यह जोड़ना चाहूंगा कि महिलाएं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की आत्मा हैं और ग्रामीण भारत की आत्मा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण में बसती है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जिसकी आर्थिक प्रगति की नींव लाखों महिलाओं ने रखी है और इस उपलब्धि में ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘‘देश भर में 10 करोड़ से अधिक महिलाएं 90 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) संचालित कर रही हैं, जिनमें से तीन लाख से अधिक एसएचजी अकेले गुजरात में संचालित हैं। सरकार इन लाखों महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका लक्ष्य उन्हें ‘लखपति दीदी' बनाना है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि लगभग 1.5 करोड़ महिलाएं पहले ही 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं और सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में कुल 3 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाना है। ‘लखपति दीदी' योजना केंद्र सरकार द्वारा 2023 में शुरू की गई थी। इसमें स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को ‘लखपति दीदी' के रूप में मान्यता दी गई थी, जिनकी कृषि, पशुपालन और छोटे उद्योगों से वार्षिक आय कम से कम एक लाख रुपये है। कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री ने वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदियों' के एक समूह के साथ ‘प्रेरणा संवाद' में हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और नवसारी से सांसद सी आर पाटिल भी वहां मौजूद थे। नवसारी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केवल महिला पुलिसकर्मियों का सुरक्षा घेरा तैनात किया गया। -
नयी दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने महिला समृद्धि योजना के क्रियान्वयन के लिए 5,100 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने दिल्ली की महिलाओं को बधाई दी और कहा कि यह योजना तुरंत शुरू की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस योजना के शुरू होने से अब दिल्ली में महिला सशक्तीकरण का काम शुरू हो गया है। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी सफलता में महिलाओं की भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘महिलाओं के समर्थन के बिना राष्ट्रीय राजधानी में जीत संभव नहीं होती।'' पिछले महीने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया था, जो आम आदमी पार्टी (आप) की 2,100 रुपये की पेशकश से अधिक था। भाजपा की रणनीति सफल रही और उसने 70 में से 48 सीट जीतीं तथा 26 साल से अधिक के अंतराल के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की। -
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नवसारी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में भाग लिया और 10 लखपति दीदियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पांच महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके कार्यों से देशभर की हजारों महिलाएं प्रेरित हो रही हैं।
सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (SHG) की 2.5 लाख से ज्यादा महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर गुजरात में ‘लखपति दीदी योजना’ की सफलता को दर्शाने वाली एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की लगभग एक लाख महिलाएं भाग ले रही हैं, जिनमें से कई लखपति दीदी बनने का लक्ष्य हासिल कर चुकी हैं या उसे पाने की कोशिश कर रही हैं।इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी दो नई योजनाओं – ‘जी-सफल’ और ‘जी-मैत्री’ की शुरुआत करेंगे। ये योजनाएं विशेष रूप से हाशिए पर मौजूद समुदायों की महिलाओं के उत्थान और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई हैं। अगले पांच वर्षों में, इन योजनाओं से गुजरात के दो आकांक्षी जिलों और 13 आकांक्षी तालुकों में 50,000 जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।लखपति दीदी योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें और हर साल कम से कम 1 लाख रुपये की आय अर्जित कर सकें। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रही है और उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रही है।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा है। इससे देशभर की महिलाओं को नए अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बनने की राह पर आगे बढ़ सकेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करेगी। - नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आज शनिवार को ‘महिला समृद्धि योजना’ लॉन्च की। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सीधी आर्थिक मदद दी जाएगी। दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने घोषणा की कि इस योजना को लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “हमने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक टॉयलेट बनाए हैं। हमने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करेंगे।”दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि इस योजना को लागू करने के लिए एक साल के लिए 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा, “अब हम जल्द ही महिलाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे और इस योजना को लागू करेंगे।”योजना को लागू करने के लिए गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटीदिल्ली सरकार में मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने कहा कि योजना को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसका पोर्टल एक्टिव किया जाएगा, ताकि महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकें। उन्होंने बताया कि योजना की शर्तें और अन्य नियम तय करने के लिए तीन मंत्रियों – कपिल मिश्रा, आशीष सूद और प्रवेश वर्मा की एक कमेटी बनाई गई है।
-
छत्रपति संभाजीनगर. महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव में उल्कापिंड जैसी दो वस्तुएं गिरने के बाद अनुसंधान के लिए उनका एक नमूना लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वडवाणी तहसील के खलवत निमगांव गांव में मंगलवार को ये वस्तुएं पाई गईं।
अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उनमें से एक पिंड यहां किसान भीकाजी अंभोरे के घर की टिन की छत को भेदकर अंदर आ गिरा। चट्टान जैसा एक अन्य पिंड पास के खेत में मिला।छत्रपति संभाजीनगर में एमजीएम के एपीजे अब्दुल कलाम ‘एस्ट्रोस्पेस एंड साइंस सेंटर' के निदेशक डॉ. श्रीनिवास औंधकर ने कहा, ‘‘तहसील कार्यालय ने हमें निरीक्षण के लिए लिखा। हम मौके पर गए और हमने आगे के अध्ययन के लिए एक नमूना लिया है। पिंड का वजन लगभग 280 ग्राम है।'' औंधकर ने कहा कि वे इसको लेकर अध्ययन करेंगे और बीड के जिलाधिकारी को एक रिपोर्ट सौंपेंगे। -
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में बृहस्पतिवार को एक टक्कर रोधी उपकरण (एसीडी) के परीक्षण के दौरान एक प्रशिक्षित हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य वन्यजीव वार्डन देबल रॉय ने बताया कि उक्त हादसा उस समय हुआ जब व्यक्ति एक महावत वाले हाथी को निर्देशित कर रहा था तथा वह प्रणाली लगाने वाली कंपनी से कथित तौर पर जुड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘दुखद घटना एसीडी के परीक्षण के दौरान घटी। परियोजना से जुड़ा एक व्यक्ति हाथी के पैरों तले कुचला गया। सटीक परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं। हमने घटना की जांच शुरू कर दी है।'' उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा प्रशिक्षित और पालतू हाथी को निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, घटना के बाद हाथी में कोई असामान्य व्यवहार नहीं दिखा। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन यह पुष्टि हो गई है कि वह वन विभाग का कर्मचारी नहीं था।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मृतक व्यक्ति रेलवे कर्मचारी नहीं था, लेकिन वह राजाभतखावा-दमनपुर हाथी गलियारे के किनारे एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली स्थापित करने के लिए जिम्मेदार संगठन से जुड़ा था। यह गलियारा अलीपुरद्वार में चंपरामारी अभयारण्य और जलपाईगुड़ी जिले में बक्सा बाघ अभयारण्य तक फैला हुआ है। इन उपकरणों की स्थापना के लिए धन मुहैया कराने वाली संस्था ‘द वॉयस फॉर एशियन एलिफेंट्स' और सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली संस्था ‘स्नैप फाउंडेशन' इस परियोजना पर सहयोग कर रहे हैं। एसीडी प्रणाली को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब भी कोई हाथी रेल पटरी के 40 मीटर के दायरे में आता है, तो यह एक संकेत उत्सर्जित करता है, जिससे टकराव को रोकने में मदद मिलती है। अधिकारियों ने कहा कि उक्त घटना से क्षेत्र में रेल पारपथ पर ट्रेन की आवाजाही या सड़क यातायात बाधित नहीं हुआ।File photo -
रांची. झारखंड के रांची जिले में स्थित एक आश्रम में अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार रात में राजधानी रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर चान्हो इलाके के चामा में हुई। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान राजेंद्र यादव और महेश के रूप में हुई है। खलारी के पुलिस उपाधीक्षक राम नारायण चौधरी ने कहा, ‘‘इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।'' उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चोरी के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। चौधरी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।
-
छतरपुर .मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर में बृहस्पतिवार देर शाम एक थाना प्रभारी (एसएचओ) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। छतरपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार ने संवाददाताओं को बताया कि कोतवाली पुलिस एसएचओ अरविंद कुजूर ने ओरछा रोड पुलिस थाना क्षेत्र में अपनी दाहिनी कनपटी में गोली मार ली और उनकी तुरंत मौत हो गई। वह यहां किराए के मकान में रहते थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एसएचओ ने यह कदम क्यों उठाया।
कुजूर के परिचितों के अनुसार, वह किराए के मकान में अकेले रह रहे थे, क्योंकि उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ छतरपुर से 165 किलोमीटर दूर सागर जिले में रहती हैं और वहां नौकरी करती हैं। -
देहरादून. देहरादून स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना परिसर की 132 एकड़ भूमि में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला पार्क बनाया जाएगा जिसकी आधारशिला आगामी 20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रखेंगी। राष्ट्रपति के अपर सचिव डॉ.राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को यहां राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि पार्क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पार्क का पूर्ण विकास होने के बाद राष्ट्रपति द्वारा 2026 में यह पार्क उत्तराखंड की जनता को समर्पित किया जाएगा। अपर सचिव ने बताया कि इस पार्क में साइकिल के समर्पित मार्ग, खेल सुविधाएं, बच्चों के खेल क्षेत्र, ‘पिकनिक लॉन', पैदल मार्ग, वन प्रकृति पथ जैसी अनेक विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी और यह हरियाली, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल भागीदारीपूर्ण शासन और समुदाय-संचालित विकास के प्रति माननीय राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। अपर सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की कि पार्क की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ सड़क, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग, संचार, सुरक्षा, शांति व्यवस्था आदि से संबंधित व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों से पार्क के विकास तथा इसे और अधिक जनोपयोगी बनाये जाने के लिये अपने सुझाव भी देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों द्वारा दिये गये सुझावों को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में सम्मिलित किये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। डॉ गुप्ता ने बताया कि पार्क का विकास देहरादून के लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप हो, इसके लिए सभी के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर एक सार्वजनिक सुझाव फॉर्म के जरिए छह अप्रैल तक सुझाव दिए जा सकते हैं।
-
चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ जारी अभियान के तहत उसने 501 स्थानों पर छापे मारे और 75 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि राज्यभर में 53 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उसने बताया कि 75 तस्करों को गिरफ्तार किये जाने के साथ, छह दिन में गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्करों की कुल संख्या 622 तक पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से 8.2 किलोग्राम हेरोइन, 4.5 किलोग्राम अफीम, 1,294 नशीली गोलियां या इंजेक्शन और 1.04 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में यह अभियान चलाया गया।
पिछले सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय की थी। राज्य सरकार द्वारा मादक पदार्थों की समस्या के विरुद्ध नए सिरे से चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और कुछ स्थानों पर उनकी संपत्तियों को भी ध्वस्त किया गया है। राज्य सरकार ने मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ कार्रवाई की निगरानी के लिए एक कैबिनेट उप-समिति भी गठित की। विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने बताया कि 1,700 से अधिक पुलिसकर्मियों वाले 250 से अधिक पुलिस दलों ने पूरे राज्य में छापेमारी की और दिनभर चले अभियान के दौरान 635 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। इस बीच, अमृतसर नगर निगम ने पंजाब पुलिस के सहयोग से मादक पदार्थ तस्करों द्वारा बनाये गये दो मंजिला मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ध्वस्त की गई संपत्तियां दो कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों की थीं। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस अपराध में शामिल लोगों या अपराधियों को बचाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उनका पद या प्रभाव कुछ भी हो -
नयी दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि इंडियाएआई कंप्यूट पोर्टल पर जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) 67 रुपये प्रति घंटे की दर से उपलब्ध होंगे। वैष्णव ने देश में कृत्रिम मेधा (एआई) के लिए अनुकूल हालात बनाने के लिए शुरू किए गए इंडियाएआई मिशन की पहली वर्षगांठ पर इंडियाएआई कंप्यूट पोर्टल और डेटासेट मंच एआईकोष सहित कई पहल की शुरुआत की। इनका उद्देश्य एआई तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाना और नवाचार को आगे बढ़ाना है। इंडियाएआई कंप्यूट पोर्टल छात्रों, स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और सरकारी विभागों को 18,000 से अधिक जीपीयू, क्लाउड स्टोरेज और अन्य एआई सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आज हमारे पास 14,000 जीपीयू के लिए एक समान कंप्यूटिंग सुविधा है, जो हमारे लक्ष्य से कहीं अधिक है। हमने 10,000 जीपीयू का लक्ष्य रखा था। हमारे पास पहले से ही 14,000 जीपीयू मौजूद हैं और अभी 4,000 अन्य निर्माणाधीन हैं। आगामी तिमाहियों में और भी बहुत कुछ आएगा।'' उन्होंने बताया कि इन जीपीयू का उपयोग करने की लागत ऐतिहासिक रूप से बेहद कम महज 67 रुपये प्रति घंटे है। इससे स्टार्टअप, एप्लिकेशन डेवलपर, शोधकर्ताओं और छात्रों को बहुत फ़ायदा होगा। वैष्णव ने कहा कि इंडियाएआई कंप्यूट पोर्टल का उपयोग भारत के अपने आधारभूत मॉडल को विकसित करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के अपने आधारभूत मॉडल के लिए तैयारी अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है और इसके लिए कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने भारत के किफायती चंद्र अभियान का हवाला देते हुए कहा कि आधारभूत एआई मॉडल के लिए भी यही तरीका अपनाया जाएगा और भारत इसे अन्य देशों की तुलना में बहुत कम लागत पर बनाएगा। वैष्णव ने इस अवसर पर एआईकोष की भी शुरुआत की जो एक ‘ऑल-इन-वन' डेटासेट मंच है जो संभावित विचारों को उद्योग समाधानों में बदलने में मदद करने के लिए संसाधन, उपकरण और विशेषज्ञ सलाह प्रदान करता है। ये डेटासेट मॉडल बिल्डर और डेवलपर के लिए उपलब्ध होंगे, ताकि वे भारत-विशिष्ट एआई मॉडल के साथ काम कर सकें और उन्हें पेश कर सकें। इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने कहा कि कंप्यूट पोर्टल की पेशकश से देशभर में एआई को लागू करने और लागू करने के तरीके में सुधार होगा। कृष्णन ने कहा, ‘‘एआई कंप्यूट पोर्टल भारत एआई मिशन का सबसे बड़ा घटक है। इस मिशन का लगभग 45 प्रतिशत कोष उस विशेष क्षेत्र के लिए निर्धारित है।'' इसके अलावा मंत्रालय ने एआई और सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों के लिए एक योग्यता ढांचा और इंडिया एआई स्टार्टअप्स ग्लोबल एक्सेलेरेशन कार्यक्रम शुरू किया। मंत्रालय ने इंडिया एआई फेलोशिप कार्यक्रम के तहत छात्रों को पुरस्कृत भी किया और 30 चयनित एआई अनुप्रयोगों को मान्यता दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल मार्च में 10,371.92 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ इंडिया एआई मिशन को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से एआई नवाचार को उत्प्रेरित करने वाला एक व्यापक पारिस्थितिकी ढांचा खड़ा करना है।
-
तिरुपति. आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने बृहस्पतिवार से अपने ‘अन्न प्रसादम' (श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन) सेवा के तहत अल्पाहार के तौर पर ‘मसाला वड़ा' परोसने की शुरुआत की। टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू और अन्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तिरुमाला के तारिगोंडा वेंगामम्बा अन्ना प्रसादम भवन में ‘मसाला वड़ा' परोसने का कार्यक्रम शुरू किया। टीटीडी के चेयरमैन के मुताबिक अन्न प्रसादम के तहत परोसे जाने वाले व्यंजनों की सूची में एक अतिरिक्त व्यंजन जोड़ने का विचार मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के समक्ष रखा गया, जिसपर उन्होंने अपनी मुहर लगा दी। टीटीडी के मुताबिक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10.30 बजे से शाम चार बजे तक अन्न प्रसाद केंद्र में भक्तों को 35,000 मसाला वड़ा परोसे जाएंगे। टीटीडी चेयरमैन ने कहा कि भविष्य में व्यंजन की इस मात्रा को और बढ़ाया जाएगा तथा श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने संशोधित चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम में नवीनतम प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), ‘टेलीमेडिसिन' (आमतौर पर टेलीफोन या इंटरनेट के जरिए चिकित्सा संबंधी परामर्श देने की सुविधा) को शामिल किए जाने का समर्थन किया है। नड्डा ने बजट के बाद बुधवार को स्वास्थ्य मंत्राालय द्वारा आयोजित वेबिनार श्रृंखला में एक ऐसा पाठ्यक्रम बनाए जाने की बात की जो अधिक जीवंत, सार्थक और वर्तमान चुनौतियों के अनुकूल हो तथा मौजूदा बुनियादी ढांचे और चिकित्सा संकाय का इष्टतम उपयोग कर सके। उन्होंने मेडिकल छात्रों में सहानुभूति, नैतिकता और संचार कौशल को बढ़ावा देने के लिए ‘सॉफ्ट स्किल्स' को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि ‘‘सबसे बड़ा निवेश लोगों में किया जाने वाला निवेश है।'' नड्डा ने रेखांकित किया कि सरकार ऐसे ‘‘समग्र दृष्टिकोण'' के साथ काम कर रही है जो न केवल उपचार संबंधी पहलू पर बल्कि रोगी की देखभाल के लिए निवारक, पीड़ा को कम करने और पुनर्वास संबंधी दृष्टिकोण पर भी ध्यान केंद्रित करता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित करने के मकसद से आयुष और अन्य चिकित्सा प्रणालियों को भी शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं।'' नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चूंकि कैंसर का उपचार एक लंबी प्रक्रिया है, जिसमें कीमोथैरेपी का लंबा चक्र शामिल है, इसलिए सरकार कीमोथैरेपी सत्रों के बाद मरीजों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए बड़े अस्पतालों के बजाय ‘डे केयर कैंसर केंद्रों' पर ध्यान केंद्रित कर रही है।'' उन्होंने कहा कि सरकार अगले तीन वर्ष में सभी जिला अस्पतालों में ‘डे केयर कैंसर' केंद्र स्थापित करेगी और इनमें से 200 केंद्र इसी वर्ष स्थापित किए जाएंगे। नड्डा ने चिकित्सा स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के महत्व को रेखांकित करते हुए मेडिकल कॉलेजों में नयी सीट सृजन की बजट घोषणाओं को दोहराया और 1.75 लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला। मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की संख्या 2014 में 387 से बढ़कर अब 780 हो गई है और इस दौरान स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीट की संख्या में 130 प्रतिशत और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए सीट की संख्या में 135 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 'अभूतपूर्व समर्थन' देने के लिए बृहस्पतिवार को राज्य की जनता को धन्यवाद दिया और बड़ी लगन के साथ लोगों के बीच काम करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। भाजपा ने तेलंगाना विधान परिषद (एमएलसी) की तीन सीट में से दो पर जीत दर्ज की है।
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मैं तेलंगाना के लोगों को एमएलसी चुनाव में इस तरह के अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारे नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई।" उन्होंने कहा, ''मुझे गर्व है कि पार्टी के कार्यकर्ता बहुत परिश्रम के साथ लोगों के बीच काम कर रहे हैं।" एक अन्य पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में एमएलसी (स्नातक) चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों की जीत का स्वागत किया। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के एक पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, "विजयी उम्मीदवारों को बधाई। केंद्र और आंध्र प्रदेश में राजग की सरकारें राज्य के लोगों की सेवा करती रहेंगी और राज्य की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।" आंध्र प्रदेश में एमएलसी चुनाव (स्नातक) में राजग उम्मीदवार ए राजेंद्र प्रसाद और पी राजशेखरम ने जीत हासिल की, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार ने एमएलसी चुनाव (शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) में जीत हासिल की। - मुखबा (उत्तराखंड) देहरादून,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित देवी गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना की और देशवासियों की सुख—समृद्धि की कामना की । अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से देवी गंगा की पूजा कर उनकी प्रतिमा को भोग अर्पित किया । इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी देहरादून के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तथा अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से हरसिल में उतरे और सीधे मुखबा रवाना हो गए । मां गंगा का मायका माने जाने वाले मुखबा में मां गंगा की शीतकालीन पूजा की जाती है। गर्मियों में मां गंगा की पूजा गंगोत्री मंदिर में की जाती है और सर्दियों के दौरान कपाट बंद होने के बाद उनकी मूर्ति को मुखबा लाया जाता है। मुखबा गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है। प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार मुखबा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का पारंपरिक परिधानों में सजे स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया । इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरकर उनके चारों तरफ रांसो नृत्य किया । इस दौरान प्रधानमंत्री गोल चक्कर के भीतर चेहरे पर मुस्कान लिए हाथ जोड़कर खड़े रहे । उन्होंने मुखबा में खड़े होकर चारों तरफ बर्फ से लदी हिमालयी पहाड़ों की खूबसूरत चोटियों के भी दीदार किए । प्रधानमंत्री काफी देर तक व्यू प्वाइंट से पहाड़ की चोटियों के साथ ही हरसिल घाटी से बहती भागीरथी नदी की सुंदरता को निहारते रहे । इसके बाद वह सड़क मार्ग से वापस हरसिल पहुंचे और जनसभा को संबोधित करने से पहले शीतकालीन यात्रा पर आधारित एक प्रदर्शनी देखी और उसे सराहा । इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है । इस मौके पर उन्होंने एक ट्रेक और बाइक रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना किया । माना जा रहा है कि मुखबा और हरसिल की प्रधानमंत्री की इस यात्रा से शीतकालीन चारधाम यात्रा तथा पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा । उत्तराखंड सरकार शीतकालीन चारधाम यात्रा तथा सर्दियों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है जिससे क्षेत्र में स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे तथा अन्य प्रकार के रोजगार बढ़ें । प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले उनकी अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘मां गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखबा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया ।'' प्रधानमंत्री के आगमन को एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए धामी ने कहा, ‘'मुखीमठ (मुखबा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है ।''
-
उत्तरकाशी । एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मुखवा और हर्षिल से उत्तराखंड में शीतकालीन तीर्थाटन और पर्यटन की जोरदार ब्रांडिंग की। पीएम ने तीर्थयात्रियों, पर्यटकों से लेकर कॉरपोरेट और फिल्म उद्योग तक को विंटर सीजन में उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म की ‘घाम तापो टूरिज्म’ के तौर पर ब्रांडिंग की है।
‘मां गंगा ने ही काशी बुलाया’गुरुवार को हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले बीते दिनों माणा में हुए हिमस्खलन में दिवंगत लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की यह भूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। पीएम ने उत्तराखंड से अपना आत्मीय लगाव व्यक्त करते हुए कहा कि वो जीवनदायनी मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर अपने परिवारजनों के बीच पहुंचकर धन्य महसूस कर रहे हैं। मां गंगा की कृपा से ही उन्हें दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला। मां गंगा के आशीर्वाद से ही वो काशी पहुंचकर सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने कहा था कि मां गंगा ने ही उन्हें काशी बुलाया है।‘मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया’पीएम मोदी ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि उन्हें कुछ महीने पहले अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है, अब अपने बच्चे के प्रति मां गंगा का दुलार ही है कि वो आज खुद मुखवा गांव पहुंच पाए हैं। उन्होंने कहा कि वो हर्षिल की धरती पर आकर, अपनी दीदी भुलियों को भी याद कर रहे हैं, क्योंकि वो उन्हें हर्षिल की राजमा और अन्य लोकल प्रोडक्ट भी भेजती रहती हैं।ये दशक अब उत्तराखंड का बन रहाउन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जब वो बाबा केदार के दर्शन के लिए आए थे तो बाबा के दर्शन के बाद उनके मुंह से अचानक ही भाव प्रकट हुआ कि ये दशक उत्तराखंड का होने जा रहा है। ये भाव भले ही उनके थे, लेकिन इसके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति बाबा केदार की थी। अब बाबा के आशीर्वाद से ये शब्द धीरे-धीरे सच्चाई में बदल रहे हैं। ये दशक अब उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए, नए-नए रास्ते खुल रहे हैं, जिन आकांक्षाओं को लेकर उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड नित्य नए लक्ष्य और संकल्प लेते हुए, उन्हें पूरा कर रहा है।उत्तराखंड में 356 दिन पर्यटन जरूरी, हर सीजन में टूरिज्म ऑनपीएम मोदी ने शीतकालीन तीर्थाटन-पर्यटन पर जोर देते हुए कहा कि इसके माध्यम से उत्तराखंड के आर्थिक सामर्थ्य को साकार करने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने इस अभिनव पहल के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए अपने टूरिज्म सेक्टर को बहुआयामी या बारामासी बनाना बहुत जरूरी है। उत्तराखंड में 356 दिन का पर्यटन जरूरी है। वो चाहते हैं कि उत्तराखंड में कोई भी पर्यटन सीजन ऑफ नहीं रहे, बल्कि हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे।विंटर टूरिज्म में ट्रैकिंग, स्कीइंग जैसी एक्टिविटी का रोमांच मिलेगाउन्होंने कहा कि अभी पहाड़ों पर मार्च से जून के बीच ही ज्यादातर पर्यटक आते हैं, जबकि इसके बाद पर्यटकों की संख्या बहुत कम हो जाती है। अभी सर्दियों के सीजन में होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे खाली पड़े रहते हैं। ये असंतुलन साल के बड़े हिस्से में उत्तराखंड की आर्थिकी को सुस्त कर देता है। सच्चाई यह है कि अगर देश-विदेश के लोग, सर्दियों में यहां आएं तो उन्हें सच्चे अर्थ में देवभूमि की आभा के दर्शन होंगे। विंटर टूरिज्म में यहां लोगों को ट्रैकिंग, स्कीइंग जैसी एक्टिविटी का रोमांच मिलेगा।धार्मिक यात्रा के लिए भी उत्तराखंड में सर्दियों का समय बेहद खासउन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा के लिए भी उत्तराखंड में सर्दियों का समय बेहद खास होता है। यहां इस समय कई तीर्थ स्थलों पर विशेष अनुष्ठान होते हैं। यहां मुखवा गांव में ही जो अनुष्ठान किया जाता है, वो हमारी प्राचीन परंपरा का हिस्सा है, इसलिए उत्तराखंड सरकार का बारामासी पर्यटन का विजन, लोगों को दिव्य अनुभूति से जोड़ेगा। इससे यहां साल भर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।ऑल वेदर रोड आधुनिक एक्सप्रेसवे से लेकर सेवाओं का विस्तारपीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए मिलकर काम कर रही है। राज्य में चारधाम, ऑल वेदर रोड आधुनिक एक्सप्रेसवे से लेकर रेलवे और हेली सेवाओं का विस्तार हो रहा है। एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे को मंजूरी प्रदान की है। केदारनाथ रोपवे के जरिए आठ से नौ घंटे की पैदल यात्रा 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। इससे बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों की यात्रा सुगम हो सकेगी।उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहेउन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, 2014 से पहले चार धाम यात्रा पर प्रतिवर्ष 18 लाख यात्री ही आते थे, अब हर साल 50 लाख से अधिक यात्री आ रहे हैं। इस साल के बजट में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं। इसके जरिए सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड के बॉर्डर वाले इलाकों में पर्यटक पहुंचे। पहले सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहा जाता था, लेकिन अब उन्हें पहला गांव कहा जा रहा है। इसी क्रम में सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की गई है, इसके जरिए नेलांग और जादुंग गांव फिर से बसाए जा रहे हैं। उत्तराखंड के टिम्मबरसैंण, महादेवसैंण, माणा और जादुंग गांव में पर्यटकों के लिए आधारभूत सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। जादुंग को 1962 में चीन युद्ध के समय खाली करा दिया गया था, अब 70 साल बाद सरकार इस गांव को फिर से बसा रही है।सर्दियों में उत्तराखंड आने का आह्वानपीएम मोदी ने देशभर के लोगों खासकर युवाओं से सर्दियों में उत्तराखंड आने का आह्वान करते हुए कहा कि सर्दियों में जब देश के बड़े हिस्से में कोहरा होता है, तो पहाड़ों में आप धूप का आनंद ले सकते हैं। गढ़वाली में इसे ‘घाम तापो पयर्टन’ कहते हैं। उन्होंने देश के कॉरपोरेट से उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि कॉरपोरेट की मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, सेमिनार, एग्जीबिशन के लिए देवभूमि से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। यहां आकर योग और आयुर्वेद के जरिए आप खुद को रिचार्ज कर सकते हैं। इसी तरह कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्कूलों के नौजवान विंटर ट्रिप के लिए उत्तराखंड आ सकते हैं।‘वेड इन इंडिया’ के तहत देश में ही शादियां करने की अपीलपीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां हजारों करोड़ रुपए की वेडिंग इकोनॉमी है। उन्होंने देशवासियों से ‘वेड इन इंडिया’ के तहत देश में ही शादियां करने की अपील की थी। सर्दियों के सीजन में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए देशवासी उत्तराखंड को प्राथमिकता दे सकते हैं। इसी तरह भारत की फिल्म इंडस्ट्री उत्तराखंड का रुख कर सकती है, उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार मिल चुका है। यहां फिल्म शूटिंग के लिए शानदार सुविधाएं विकसित हो रही हैं। दुनिया के कई देश विंटर टूरिज्म के लिए जाने जाते हैं, उत्तराखंड उनसे बहुत कुछ सीख सकता है। इसके लिए उत्तराखंड टूरिज्म के सभी स्टेक होल्डर मिलकर अध्ययन करें। उत्तराखंड में कई जगह हॉट स्प्रिंग हैं, इन्हें वेलनेस स्पा के रूप में विकसित किया जा सकता है। यहां धार्मिक, आध्यात्मिक और योग जगत के दिग्गज सर्दियों में विशेष योगा कैंप लगा सकते हैं।उन्होंने हर्षिल में विंटर टूरिज्म पर लगाई गई प्रदर्शनी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका मन कर रहा था कि वो पचास साल पुराने दिनों में लौटकर इन सभी जगहों पर कुछ दिन बिता सकें। हमें उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए कंटेंट क्रिएटर की मदद लेनी चाहिए, इसके लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है। उन्होंने ‘गंगा मैया की जय’ नारे के साथ अपने संबोधन का समापन किया। - -8 मार्च, 2025 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘नारी शक्ति से विकसित भारत’ विषय पर राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैउद्घाटन सत्र के बाद उच्च स्तरीय पैनल चर्चा होगीतीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें एसटीईएम, व्यापार, खेल, मीडिया और शासन से जुड़ी प्रतिष्ठित महिला नेता एक मंच पर होंगीचर्चाओं व मल्टीमीडिया प्रदर्शनों के माध्यम से प्रगतिशील भारत को आकार देने में महिलाओं के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए अद्वितीय डिजिटल मीडिया और इंटरैक्टिव ज़ोन होगानई दिल्ली। । केंद्र सरकार 8 मार्च, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाएगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नारी शक्ति से विकसित भारत’ विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित कर रहा है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी और राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी और विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे। इस अवसर पर #SheBuildsBharat के माध्यम से एक व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है।इस कार्यक्रम में सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों तथा दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारियों के साथ-साथ ‘मेरा युवा भारत’ के स्वयंसेवक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की सदस्य आदि भाग लेंगी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की महिला अधिकारियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में विश्व बैंक, यूनिसेफ, यूएन महिला, यूएनडीपी, यूएनएफपीए जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।उद्घाटन सत्र के बाद, दिनभर उच्च स्तरीय पैनल चर्चा कार्यक्रम जारी रहेगा। इस दौरान, तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें एसटीईएम, व्यवसाय, खेल, मीडिया और शासन से जुड़ी प्रतिष्ठित महिला नेता एक साथ मंच पर मौजूद रहेंगी।अग्रणी और प्रखर व्यक्तित्व-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर अतीत को झांकना और आगे बढ़नाइस सत्र में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, व्यापार, खेल, मीडिया और शासन से जुड़ी प्रतिष्ठित महिला नेता अपने अनुभव साझा करेंगी और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।महिला शक्ति का लाभ उठाना–वित्तीय समावेशन में सफलतायह सत्र वित्तीय समावेशन, उद्यमशीलता और अर्थव्यवस्था में महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित होगा।नेतृत्व में महिलाएं-पंचायत से संसद तकराजनीतिक नेतृत्व के माध्यम से लैंगिक समानता में तेजी लाने के लिए नीतियों और रूपरेखा पर आधारित चर्चा।एक अद्वितीय डिजिटल मीडिया और इंटरैक्टिव जोन वास्तविक समय की चर्चाओं, मल्टीमीडिया प्रदर्शनों और कहानियों के माध्यम से प्रतिभागियों को जोड़ेगा तथा प्रगतिशील भारत के निर्माण में महिलाओं के योगदान को प्रदर्शित करेगा।व्यापक पहुंच और सहभागिता के लिए इस कार्यक्रम का दूरदर्शन, वेबकास्ट लिंक, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और विश्व बैंक लाइव पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार परिवर्तनकारी नीतियों और पहलों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के अपने संकल्प में दृढ़ है। जैसे-जैसे भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा, नारी शक्ति आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत की आधारशिला बनी रहेगी।
- नयी दिल्ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को देश के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि सरकार अमेरिका द्वारा शुल्क लगाए जाने से उत्पन्न चुनौतियों को रणनीतिक लाभ में बदल देगी। नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ समस्याएं तो हमेशा रहेंगी ही। अब मुद्दा यह है कि हम सभी समस्याओं का अपने फायदे के लिए कैसे उपयोग करें। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत सक्षम हैं। वह संकट का लाभ उठाकर उसे अवसर में बदल देंगे।'' मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी अमेरिका द्वारा प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क लगाने के फैसले के मद्देनजर आई है, जो भारत के लिए कूटनीतिक और आर्थिक चुनौती का संकेत है।
- नयी दिल्ली. साहित्य अकादमी के इस शुक्रवार से शुरू हो रहे छह दिवसीय वार्षिक साहित्योत्सव के दौरान 100 से अधिक सत्रों में 700 से ज्यादा विख्यात लेखक और विद्वान भाग लेंगे। अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने यहां एक प्रेस वार्ता में बुधवार को बताया कि सात मार्च को इस साहित्योत्सव का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति एवं पयर्टन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस उत्सव में भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लै विशेष रूप से भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले इस साहित्योत्सव के दौरान 100 से अधिक सत्रों में 700 से ज्यादा प्रसिद्ध लेखक और विद्वान भाग ले रहे हैं तथा इसमें देश की 50 से अधिक भाषाओं का भी प्रतिनिधित्व होगा। राव ने इसे एशिया का सबसे बड़ा साहित्य उत्सव बताते हुए कहा कि इस बार की राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय है – “भारतीय साहित्यिक परंपराएं: विरासत और विकास” है। उनके अनुसार, साहित्योत्सव के तहत साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 का वितरण किया जाएगा और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंग्रेज़ी नाटककार महेश दत्तानी होंगे। सचिव ने बताया कि इस बार 23 भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा और तकनीकी कारणों से बांग्ला भाषा में पुरस्कार नहीं दिया जाएगा। अकादमी हर साल 24 भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को उनकी कृति के लिए सम्मानित करती है। अकादमी ने पिछले साल दिसंबर में हिंदी के लिए गगन गिल और अंग्रेजी के लिए ईस्टरिन किरे समेत अन्य भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को वर्ष 2024 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की थी। साहित्योत्सव के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए राव ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत राकेश चौरसिया द्वारा बांसुरी वादन, फ़ौज़िया दास्तानगो द्वारा दास्तान-ए-महाभारत तथा नलिनी जोशी द्वारा हिंदुस्तानी गायन प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बहुभाषी कविता-पाठ, युवा साहिती और एलजीबीटीक्यू लेखक सम्मेलन के साथ-साथ भारत की साहित्यिक कृतियों में लुप्त होता ग्रामीण समाज, विभाजन पर केंद्रित भारतीय साहित्य व सिनेमा के लिए फिल्माई गई साहित्यिक कृतियां आदि विषयों पर चर्चा होगी।
- नयी दिल्ली. भारत ने बुधवार को कहा कि ‘ग्लोबल वार्मिंग' को 1.5 डिग्री सेल्सियस की सीमा के भीतर रखना अब भी संभव है लेकिन इसके लिए विकसित देशों को वित्तीय और प्रौद्योगिकी सहायता पर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना होगा। टेरी के विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने यह भी कहा कि वर्तमान बहुपक्षीय प्रणाली जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में विफल रही है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक शासन में तत्काल सुधार का आह्वान किया कि समानता, न्याय और कार्रवाई जलवायु वार्ता के केंद्र में रहें। यादव ने 2024 यूएनईपी उत्सर्जन अंतर रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हमारे लिए 1.5 डिग्री सेल्सियस के मार्ग पर बने रहना अभी भी तकनीकी रूप से संभव है, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और वनों में उत्सर्जन में महत्वपूर्ण एवं तेजी से कमी लाने की व्यापक क्षमता है।'' मंत्री ने कहा, ‘‘हालांकि, इस क्षमता का पूरी तरह से लाभ प्राप्त करने के लिए हमें तत्परता से कार्य करना चाहिए और विकसित देशों को विशेष रूप से कार्यान्वयन के साधनों पर अपने दायित्वों का सम्मान करना चाहिए एवं उन्हें पूरा करना चाहिए।

.jpg)









.jpeg)















