- Home
- देश
- नयी दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को भी प्रदूषण का स्तर अधिक रहा और कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 384 दर्ज किया गया। सोमवार को शाम चार बजे तक दर्ज पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई 381 था, जो देश में दूसरा सबसे अधिक एक्यूआई है।हर घंटे वायु गुणवत्ता की जानकारी देने वाले CPCB के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, 38 निगरानी केंद्रों में से 13 में एक्यूआई 400 से अधिक यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। ये केंद्र हैं आनंद विहार, अशोक विहार, द्वारका, एनएसआईटी द्वारका, नेहरू नगर, मोती मार्ग, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, मुंडका और जहांगीरपुरी। CPCB के अनुसार, वायु गुणवत्ता का 400 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में रहना हवा के जहरीली होने का संकेत है जो स्वस्थ लोगों को प्रभावित करता है तथा पहले से बीमार लोगों पर गंभीर असर डालता है।एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार, 0-50 की श्रेणी में एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत था। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
- भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में दरारें पाए जाने के बाद प्राधिकारियों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से इसका वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने का सोमवार को आग्रह किया। एएसआई मंदिर का संरक्षक है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने एएसआई को एक पत्र लिखकर कहा कि मंदिर परिसर के चारों ओर की दीवार पर दरारें देखी गई हैं। पाढी ने एएसआई से ‘मेघनाद पचेरी' की तत्काल मरम्मत करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि एसजेटीए की सिविल निर्माण शाखा ने दीवार पर पानी के रिसाव को रोकने के लिए कदम उठाए हैं। पाढी ने बताया कि आनंद बाजार की जल निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू की गई है। आनंद बाजार मंदिर के अंदर एक स्थान है जहां लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। मंदिर प्रशासन ने मरम्मत कार्य में एएसआई को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।
-
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला दिया कि सरकार के पास सभी निजी स्वामित्व वाले संसाधनों के अधिग्रहण का अधिकार नहीं है। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि हालांकि सरकार उन संसाधनों पर दावा कर सकती है जो मैटीरियल हैं और सार्वजनिक हित के लिए कम्युनिटी के पास है। शीर्ष अदालत की 9 जजों की बेंच ने 7-2 के बहुमत से यह फैसला दिया है।शीर्ष अदालत ने 1978 के बाद के फैसलों को पलट दिया, जिनमें सोशलिस्ट थीम को अपनाया गया था, जिसमें यह फैसला दिया गया था कि सरकार सार्वजनिक हित के लिए सभी प्राइवेट प्रॉपर्टीज को अपने अधीन ले सकती है।शीर्ष अदालत के पीठ ने बहुमत से दिए फैसले में कहा कि पुराने नियम जिसमें सरकार को प्राइवेट प्रॉपर्टीज अपने अधिकार में ले सकती है, वो खास आर्थिक और सोशलिस्ट विचारधारा से प्रेरित था।
क्या है मामलायह मामला मुंबई स्थित प्रॉपर्टी ओनर्स एसोसिएशन द्वारा महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट एक्ट 1976 के चैप्टर VIIIA की संवैधानिकता को चुनौती देते हुए लाया गया था। इसके अंतर्गत राज्य को मंथली किराये के 100 गुना मुआवजा देकर संबंधित प्राइवेट प्रॉपर्टी का अधिग्रहण करने का अधिकार है। सबसे पहले साल 1992 में इस नियम के खिलाफा याचिकाएं दायर की गई थीं। 2002 में इस मामले को 9 जजों की बेंच को भेजा गया था। आखिरकार दो दशक से ज्यादा समय के बाद 2024 में मामले की सुनवाई हुई।क्या है 1978 का नियम1978 के एक मामले में – कर्नाटक बनाम रंगनाथ रेड्डी एवं अन्य – दो फैसले सुनाए गए। जस्टिस कृष्ण अय्यर द्वारा सुनाए गए फैसले में कहा गया कि कम्युनिटी के मैटीरियल रिर्सोसेज में प्राकृतिक और मानव निर्मित, सरकारी और प्राइवेट सभी रिसोर्सेज शामिल हैं। एक अन्य फैसले में जस्टिस उंटवालिया द्वारा सुनाए गए दूसरे निर्णय में अनुच्छेद 39(बी) के संबंध में कोई राय व्यक्त करना आवश्यक नहीं समझा गया।बाद में, संजीव कोक मैन्युफैक्चरिंग बनाम भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (1982) के मामले में संविधान पीठ ने जस्टिस अय्यर के फैसले को बनाए रखा। मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड बनाम भारत संघ के मामले में दिए फैसले में भी यह स्थिति बरकरार रखी गई।न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना ने प्रधान न्यायाधीश द्वारा लिखे गए बहुमत के फैसले से आंशिक रूप से असहमत जताई, जबकि न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने सभी पहलुओं पर असहमति जताई। फैसला अभी सुनाया जा रहा है।अनुच्छेद 31सी, अनुच्छेद 39(बी) और (सी) के तहत बनाए गए कानून की रक्षा करता है जो सरकार को आम भलाई के वास्ते वितरण के लिए निजी संपत्तियों सहित समुदाय के भौतिक संसाधनों को अपने कब्जे में लेने का अधिकार देता है।शीर्ष अदालत ने 16 याचिकाओं पर सुनवाई की जिनमें 1992 में मुंबई स्थित प्रॉपर्टी ओनर्स एसोसिएशन (पीओए) द्वारा दायर मुख्य याचिका भी शामिल थी। पीओए ने महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) अधिनियम के अध्याय 8-ए का विरोध किया है। 1986 में जोड़ा गया यह अध्याय सरकारी प्राधिकारियों को उपकरित भवनों और उस भूमि का अधिग्रहण करने का अधिकार देता है जिस पर वे बने हैं, यदि वहां रहने वाले 70 प्रतिशत लोग पुनर्स्थापन उद्देश्यों के लिए ऐसा अनुरोध करते हैं। -
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने की दुर्घटना में मारे गये यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने हादसे पर संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत यात्रियों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने और घायलों के इलाज की व्यवस्था किये जाने की मांग की। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य यात्री घायल हो गए। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे।
आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में लोगों की मौत अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।'' सपा ने सोमवार को यहां एक बयान जारी कहा कि अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक यात्री बस के 150 फुट गहरी खाई में गिरने से तीन दर्जन लोगों की मौत और कई यात्रियों के घायल होने पर गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना के साथ ही संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। यादव ने उत्तराखण्ड सरकार से मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा देने और घायलों के इलाज की व्यवस्था किये जाने की भी मांग की। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि भारतीय भाषाओं के संरक्षण और उनके प्रचार के लिए मोदी सरकार का कार्यकाल गौरवशाली समय रहा है और सरकार ने भाषाओं के व्यापक उपयोग के लिए अनेक कदम उठाए हैं। दिल्ली में केंद्रीय हिंदी समिति की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही में पांच और भारतीय भाषाओं को शास्त्रीय भाषा दर्जा दिया गया है, इसी के साथ भारत 11 भाषाओं को शास्त्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता देने वाला एकमात्र देश बन गया है। एक आधिकारिक बयान में शाह के हवाले से कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिंदी में अपने विचार व्यक्त करके हिंदी के महत्व को बढ़ाया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय भाषाओं के संरक्षण, प्रचार और व्यापक उपयोग के लिए कई पहल की हैं, जिससे 2014 से 2024 तक की अवधि भारतीय भाषाओं के संरक्षण और प्रचार के लिए एक समर्पित युग बन गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग की पढ़ाई, चिकित्सा, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की उपलब्धता ने सभी भाषाओं के विकास के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार किया है। शाह ने कहा, ‘‘यदि हम देश के विकास के लिए अपने बच्चों और युवाओं की पूरी क्षमता का उपयोग करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि वे अपनी मातृभाषा में पढ़ाई और विश्लेषण करें और निर्णय लें।” उन्होंने कहा कि केंद्रीय हिंदी समिति का उद्देश्य हिंदी का विकास करना, हिंदी साहित्य का संरक्षण करना तथा इसे देश की संपर्क भाषा के रूप में इस्तेमाल करना है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में हिंदी को सशक्त बनाने के लिए तीन बड़ी पहल की गई हैं। उन्होंने कहा कि पहली पहल “हिंदी शब्दसिंधु” शब्दकोष को तैयार करना था। शाह ने भरोसा जताया कि “हिंदी शब्दसिंधु” अगले पांच साल में दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्दकोष बन जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय भाषा अनुभाग की स्थापना दूसरी महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा, “जब तक हम सभी भारतीय भाषाओं को मजबूत नहीं बनाते, हम विकास नहीं कर सकते।
शाह ने कहा कि तीसरी बड़ी पहल देश के विभिन्न भागों में राजभाषा सम्मेलन का आयोजित करना है जिससे राजभाषा के महत्व को आसाना से समझा जा सके। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन बनाए रखेगी।
खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की रविवार को कनाडा में ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हुई, जिसके बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक कड़ा बयान जारी कर ‘भारत विरोधी' तत्वों द्वारा किए गए हमले की निंदा की। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने के कायरतापूर्ण प्रयास भी उतने ही भयावह हैं।" उन्होंने कहा, "हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन बनाए रखेगी।" केनैडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन' की रिपोर्ट के अनुसार, पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ था और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए। रिपोर्ट में कहा गया कि वीडियो में लोग एक-दूसरे पर घूंसे बरसाते और एक-दूसरे पर डंडों से हमला करते नजर आए। यह घटना हिंदू सभा मंदिर के आसपास के मैदान में होती प्रतीत हो रही है। इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर ‘बेहद चिंतित' है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम ओंटारियो के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में कल चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। -
प्रयागराज. कुम्भ मेले के इतिहास में पहली बार श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और वे गूगल नेविगेशन का उपयोग करके घाट, मंदिर, अखाड़े या किसी अन्य स्थान तक आसानी से पहुंच सकेंगे। अपर मेलाधिकारी (कुम्भ) विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि गूगल ने अपनी नीति में पहली बार बदलाव करते हुए महाकुम्भ मेला क्षेत्र को अपने सिस्टम में एकीकृत करने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि गूगल और कुम्भ मेला प्राधिकरण के बीच इस सुविधा को लेकर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है, जिसके तहत गूगल महाकुम्भ के लिए विशेष नेविगेशन तैयार करेगी, जिसकी मदद से श्रद्धालु सभी स्थानों, अखाड़ों और यहां तक कि साधु संतों के शिविर का पता लगा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह विशेष नेविगेशन सुविधा इस महीने के अंत तक या दिसंबर की शुरुआत में प्रारंभ होने की संभावना है और इससे विदेश से आने वाले पर्यटक भी सहज ढंग से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। चतुर्वेदी ने कहा कि गूगल सामान्य तौर पर पूरी दुनिया के विभिन्न शहरों का नेविगेशन देता है, लेकिन पहली बार उसने किसी अस्थायी शहर (कुंभ मेला क्षेत्र) के लिए यह सुविधा प्रदान करने पर सहमति दी है। उन्होंने कहा कि गूगल यहां की प्रमुख सड़कों, धार्मिक स्थलों, घाटों, अखाड़ों समेत प्रमुख संतों के स्थलों की जानकारी प्रदान करेगा। सरल शब्दों में किसी स्थान पर ले जाने वाले रास्ते की विस्तृत जानकारी को कंप्यूटर या मोबाइल की भाषा में नेविगेशन या मार्गदर्शन कहा जाता है।
-
देहरादून. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने सोमवार को हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे चंडी घाट पर आठवें ‘गंगा उत्सव' का उद्घाटन किया और इसे करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक बताया। ‘गंगा उत्सव' का आयोजन हर साल किया जाता है, लेकिन अबकी इसे पहली बार नदी के तट पर आयोजित किया गया है। यह उत्सव गंगा बेसिन वाले राज्यों के 139 जिलों में मनाया जाता है। प्रत्येक राज्य ने जिला गंगा समितियों द्वारा आयोजित एक मुख्य कार्यक्रम की मेजबानी की।
उत्सव का प्राथमिक उद्देश्य नदी के संरक्षण को बढ़ावा देना, इसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर जोर देना और स्वच्छता के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी, उत्तराखंड की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य और जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी भी उपस्थित थीं। गंगा नदी को ‘राष्ट्रीय नदी' घोषित करने की वर्षगांठ मनाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा गंगा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को साझा किया कि इस देश के 60 करोड़ लोगों को लाभान्वित करने वाली गंगा नदी मां के रूप में पूजनीय हैं और यह बिना कुछ लिए नि:स्वार्थ रूप से देती हैं। पाटिल ने कहा कि नदियों को मां के रूप में सम्मान देना भारतीय संस्कृति के मूल में निहित है और गंगा का संरक्षण प्रधानमंत्री की एक नेक पहल है। प्रधानमंत्री बनने पर मोदी ने कहा था,‘‘मां गंगा ने मुझे बुलाया है।'' पाटिल ने इसे याद करते हुए कहा कि तब से उन्होंने गंगा के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने और सार्वजनिक समर्थन जुटाने के लिए अटूट प्रतिबद्धता दिखाई है। पाटिल ने ‘गंगा महिला राफ्टिंग अभियान' को भी हरी झंडी दिखाई। 50 दिनों तक चलने वाला यह अभियान गंगा नदी के किनारे स्थित नौ प्रमुख शहरों और कस्बों से गुजरते हुए गंगा सागर में समाप्त होगा। इस अवसर पर उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ‘रिवर राफ्टिंग टीम' को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि गंगा उत्सव नदी संरक्षण के लिए समर्पित एक अनूठा उत्सव है, जिसमें गंगा के संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियों की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा, ‘‘नदियां सिर्फ जल का स्रोत नहीं हैं, बल्कि ‘पवित्र और अत्यंत महत्वपूर्ण भी हैं, विशेषकर मां गंगा, जो हम सभी को एकजुट करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नदी की स्वच्छता और संरक्षण सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। ‘नमामि गंगे' पहल के माध्यम से बिहार में 39 ‘सीवेज शोधन संयंत्र' (एसटीपी) के लिए 7,144 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिनमें से 17 पहले ही पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि संरक्षण प्रयास गंगा की सहायक नदियों पर भी केंद्रित हैं। - -प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय भाषाओं के संरक्षण, संवर्धन और व्यापक उपयोग के लिए अनेक कदम उठायें हैं-अगले 5 साल में ‘हिंदी शब्द सिंधु’ शब्दकोष विश्व का सबसे बड़ा और समृद्ध शब्दकोष बनेगा-मोदी सरकार का कालखंड भारतीय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए गौरवमयी कालखंड है-भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश, जिसके पास 11 शास्त्रीय भाषाएँ हैं-मोदी जी ने हर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हिंदी में अपने विचार व्यक्त कर राजभाषा हिंदी का गौरव बढ़ाने का काम किया-देश के विकास में युवा पीढ़ी की शत-प्रतिशत क्षमता का उपयोग करने के लिए आवयश्क है कि वें अपनी मातृभाषा में पढ़ें, सोचें, विश्लेषण करें और निर्णय लें-केन्द्रीय हिंदी समिति का उद्देश्य हिंदी के साहित्य का संवर्धन और हिंदी को देश की संपर्क भाषा के रूप में स्थापित करना है-देश में इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्राथमिक और सेकंडरी शिक्षा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होने से सभी भाषाओं के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बना है-हिंदी को सशक्त बनाने के लिए 5 साल में हुए 3 बड़े कार्य- हिंदी शब्दसिंधु शब्दकोष का निर्माण, भारतीय भाषा अनुभाग की स्थापना और राजभाषा सम्मेलन का देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजन करनानई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय हिन्दी समिति की 32वीं बैठक की अध्यक्षता की। केन्द्रीय हिन्दी समिति हिन्दी के विकास और प्रसार के संबंध में दिशा-निर्देश देने वाली सर्वोच्च समिति है। अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय भाषाओं के संरक्षण, संवर्धन और व्यापक उपयोग के लिए कई बड़ी पहल की हैं और 2014 से 2024 तक का कालखंड भारतीय भाषाओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए गौरवमयी कालखंड है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने 5 और भारतीय भाषाओं को शास्त्रीय भाषाओं का दर्जा दिया है। श्री शाह ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां 11 भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त है।केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हिदी में अपने विचार व्यक्त कर राजभाषा हिंदी का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्राथमिक और सेकंडरी शिक्षा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होने से सभी भाषाओं के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बना है। श्री शाह ने कहा कि देश में भाषाओं के विकास की दिशा में यह एक प्रेरणादायी परिवर्तन है और इसका उद्देश्य देश की क्षमता का शत-प्रतिशत दोहन करना है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे बच्चों और युवाओं की पूर्ण क्षमता का उपयोग देश के विकास में करना है तो ये आवयश्क है कि वे अपनी मातृभाषा में पढ़ें, विश्लेषण करें और निर्णय लें। श्री शाह ने कहा कि केन्द्रीय हिन्दी समिति का उद्देश्य हिन्दी के साहित्य का संवर्धन और हिन्दी को देश की संपर्क भाषा के रूप में स्थापित करना है।श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिंदी को सशक्त बनाने के लिए पिछले 5 साल में 3 बड़े कार्य किए गए हैं। पहला बड़ा कार्य हिंदी शब्दसिंधु शब्दकोष का निर्माण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले 5 साल में शब्दसिंधु विश्व का सबसे समृद्ध शब्दकोष बनेगा। भारतीय भाषा अनुभाग की स्थापना दूसरा बड़ा कार्य हुआ है। श्री शाह ने कहा कि जब तक हम सभी भारतीय भाषाओं को मज़बूत नहीं करेंगे तब तक आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने कहा कि भारतीय भाषा अनुभाग ने तकनीक का प्रयोग कर अनुवाद करने की पहल की है। गृह मंत्री ने कहा कि तीसरा बड़ा कार्य देश के विभिन्न हिस्सों में राजभाषा सम्मेलन आयोजित करना है जिससे राजभाषा के महत्व को समझने में सरलता होगी।श्री अमित शाह ने हिंदी को मज़बूत करने के लिए दो बड़े कार्य करने की आवश्यकता बताई। पहला, हिंदी साहित्य को मज़बूत करने, संजोने और व्याकरण के लिए दीर्घकालीन नीति बनाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही आधुनिक शिक्षा के सभी पाठ्यक्रमों का हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने की भी जरूरत है। गृह मंत्री ने हिंदी को सर्वस्वीकृत और लचीली बनाने पर भी बल दिया।बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, विधि और न्याय राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल.मुरुगन , ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी, संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष श्री भर्तृहरि महताब,संसदीय राजभाषा समिति की तीनों उप समितियों के संयोजक, राजभाषा विभाग की सचिव श्रीमती अंशुली आर्या और संयुक्त सचिव डॉ. मीनाक्षी जौली ने भाग लिया।उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय हिन्दी समिति हिन्दी के प्रचार-प्रसार तथा प्रगामी प्रयोग के संबंध में दिशा-निर्देश देने वाली सर्वोच्च समिति है। समिति का कार्य हिन्दी के विकास और प्रसार में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे कार्यों और कार्यक्रमों का समन्वय करना है। अपने काम के निष्पादन में सहायता देने के लिए समिति को आवश्यकतानुसार उप-समितियां नियुक्त करने और अतिरिक्त सदस्य सहयोजित करने का अधिकार है। समिति का कार्यकाल सामान्यत: तीन वर्ष का होता है। वर्तमान समिति का पुनर्गठन 09 नवंबर, 2021 को किया गया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता वाली वर्तमान केन्द्रीय हिन्दी समिति में 9 केन्द्रीय मंत्री, 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष एवं तीनों संयोजकों सहित कुल 21 सदस्य हैं।
- मार्चुला (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बस के सोमवार को गहरी खाई में गिर जाने से 36 यात्रियों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों में चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि गढ़वाल मोटर ओनर्स एसोसिएशन द्वारा संचालित 43 सीटों वाली बस गढ़वाल क्षेत्र में पौड़ी से कल शाम रवाना हुई थी और लगभग 250 किलोमीटर दूर कुमाऊं में रामनगर जा रही थी। यह दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि बस अपने गंतव्य रामनगर से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर थी जब यह अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटनास्थल से प्राप्त फोटो हादसे की भयावहता को दर्शाते हैं। वाहन जंगल से घिरे इलाके में चट्टानी ढलान से लुढ़कते हुए क्षतिग्रस्त हो गया और एक नाले से कुछ ही दूरी पर रुक गया। कुछ तस्वीरों में बचावकर्मी यात्रियों को बस से बाहर निकालने का प्रयास करते दिख रहे हैं।दुर्घटना के बाद पौड़ी एवं अल्मोड़ा के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अल्मोड़ा, उत्तराखंड में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये तथा घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। घायलों को रामनगर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि चार गंभीर रूप से घायलों में से तीन को विमान से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश और एक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। रामनगर के अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा कर्मचारी पूरी तत्परता से घायलों का इलाज करने में जुटे रहे, जिनमें से कई के शरीर से खून बह रहा था। पाल के मुताबिक, घटना के वक्त 43 सीट वाली बस में करीब 60 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्रियों का होना दुर्घटना का कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों और घायलों का विवरण फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका।एक अधिकारी ने बताया कि गढ़वाल मोटर ओनर्स एसोसिएशन की बस, त्योहार के मौके पर हफ्तेभर की छुटि्टयां घर पर बिताने के बाद काम पर लौट रहे लोगों को लेकर जा रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी लापरवाही से सख्ती से निपटा जाएगा। धामी ने कहा, ‘‘संबंधित विभागों को संबंधित अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिए गए हैं। प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है। मैं घटना की निगरानी कर रहा हूं।'' इससे पहले, सुबह मुख्यमंत्री ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।''
- नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को वरिष्ठ नेता सत शर्मा को पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना की जगह लेंगे। भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह घोषणा की गई। जम्मू-कश्मीर में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सत शर्मा को टिकट नहीं दिया था। इसके बाद उन्हें प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। रैना को इस बार विधानसभा चुनाव में नौशेरा से हार का सामना करना पड़ा था। लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे रैना को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।
- श्रीनगर. पूर्व मंत्री सुनील शर्मा को रविवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया। किश्तवाड़ जिले के पद्दर नागसेनी से विधायक शर्मा का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष का नेता बनना तय है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने यहां विधायक दल की बैठक के बाद कहा, ‘‘सुनील शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। वह विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे।'' जम्मू कश्मीर विधानसभा में भाजपा नेता शर्मा (47) का यह दूसरा कार्यकाल होगा। शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश में 2022 के परिसीमन प्रक्रिया के बाद नव गठित निर्वाचन क्षेत्र पद्दर नागसेनी से मामूली अंतर से जीत हासिल की। शर्मा 2014 से 2018 तक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)- भाजपा गठबंधन सरकार में राज्य मंत्री थे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नरिंदर सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे।विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद, शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए वह पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व के आभारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अपने विधायक साथियों के सहयोग, अनुभव और आशीर्वाद से मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा। पार्टी की नीतियों और लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हम विधानसभा में और बाहर भी लोगों की आवाज बनेंगे।'' विधानसभा में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘मुझे अभी-अभी (विधायक दल का नेता) चुना गया है। लड़ाई कल शुरू होगी। हमें देखना होगा कि दुश्मन कहां छिपा है और हम उसी के अनुसार हमला करेंगे।
- भुवनेश्वर. ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस्कॉन अमेरिका के ह्यूस्टन में नौ नवंबर को ‘असमय' रथयात्रा आयोजित करने की अपनी योजना को टाल देगा। मंत्री ने शनिवार को कहा कि गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव की अध्यक्षता वाली श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति के एक पत्र के बाद इस्कॉन ने तीन नवंबर को प्रस्तावित ‘स्नान यात्रा' (स्नान अनुष्ठान) को पहले ही टाल दिया है। हरिचंदन ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस्कॉन नौ नवंबर के लिए ह्यूस्टन में प्रस्तावित रथयात्रा की योजना को भी टाल देगा। इस्कॉन की प्रस्तावित ‘असमय' रथयात्रा से भगवान जगन्नाथ के श्रद्धालुओं में आक्रोश पैदा हो गया है। श्रद्धालुओं ने इस कदम का विरोध किया और ओडिशा सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। गजपति महाराज ने सरकारी निकाय, इस्कॉन मायापुर के अध्यक्ष और इस्कॉन मंदिर, ह्यूस्टन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर उनसे शास्त्र और परंपरा के अनुसार ‘तिथि' का पालन करने तथा नौ नवंबर को प्रस्तावित रथयात्रा को रद्द करने का आग्रह किया है। इस्कॉन की ह्यूस्टन इकाई की वेबसाइट ने तीन नवंबर को ‘स्नान यात्रा' आयोजित करने की अपनी योजना के उल्लेख को हटा दिया है। पुरी में प्रचलित प्रथा के अनुसार, ‘स्नान यात्रा' आमतौर पर जून में ‘ज्येष्ठ' माह की पूर्णिमा को आयोजित की जाती है। इसी तरह, रथयात्रा या रथ उत्सव ‘आषाढ़' माह के शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन मनाया जाता है, जो जून या जुलाई में आता है।
- अहमदाबाद. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है।नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने कहा कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल में पूरा हुआ। इसके साथ ही 12 पुल का निर्माण पूरा हो गया है। बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन की योजना है।
- नयी दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सामने आए 'हिट एंड रन' के एक मामले में कार सवार ने ड्यूटी पर तैनात दिल्ली यातायात पुलिस के दो कर्मियों को टक्कर मारने के बाद करीब 20 मीटर तक घसीटा। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम करीब पौने आठ बजे वेदांत देशिका मार्ग के पास बेर सराय 'ट्रैफिक लाइट' पर हुई। अधिकारी ने कहा, "एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश को आई चोटें मामूली हैं, लेकिन उन्हें जान से मारने की मंशा थी। हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।" अधिकारी ने बताया, "किशनगढ़ पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि एक अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों को टक्कर मार दी है और चालक मौके से फरार हो गया है।" उन्होंने बताया कि एक टीम तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई और जहां उन्हें पता चला कि घायल कर्मियों को पीसीआर वैन द्वारा सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि टीम अस्पताल पहुंची और पाया कि सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान होश में हैं और उनकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने अपने बयान में कहा है कि वे नियमित प्रक्रिया के तहत यातायात उल्लंघन को लेकर चालान काट रहे थे। शाम करीब पौने आठ बजे एक कार ने लाल बत्ती पार की और जब शैलेश ने रुकने का इशारा किया, तो कार चालक पहले तो ठहरा, लेकिन तुरंत ही दोनों कर्मियों को वाहन से टक्कर मार उन्हें करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए तेजी से भाग गया। पुलिस ने कहा कि उसने वाहन मालिक की पहचान कर ली है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- नयी दिल्ली.आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद 2024 में बिजनेस स्कूल के स्नातक कार्यक्रमों के लिए कुल आवेदनों में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (जीएमएसी) की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले दो वर्षों से लगातार गिरावट के बाद यह वृद्धि हुई है।जीएमएसी के अनुसार बिजनेस स्कूल के भावी छात्रों के सर्वेक्षण में लगातार बढ़ती लागत को एक प्रमुख बाधा बताया गया। आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चला कि आवेदनों में उल्लेखनीय वृद्धि मुख्य रूप से पूर्णकालिक, व्यक्तिगत पेशकशों में नए सिरे से रुचि के चलते थी। इसमें 10 में से लगभग छह कार्यक्रमों ने आवेदन बढ़ने की सूचना दी। सर्वेक्षण में यह भी पता चला कि ऑनलाइन जैसे अधिक लचीले कार्यक्रमों की मांग भी अधिक है। जीएमएसी के सीईओ जॉय जोन्स ने कहा कि आवेदन बढ़ने में वैश्विक बिजनेस स्कूलों के नवाचार जारी रखने की दिशा में किए गए प्रयासों का भी योगदान है।
- देहरादून. केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट रविवार को भाई दूज के अवसर पर वैदिक अनुष्ठानों के बीच बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों, मंदिर समिति और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि केदारनाथ मंदिर सुबह 8:30 बजे और यमुनोत्री मंदिर दोपहर 12:05 बजे बंद कर दिए गए। दोनों मंदिरों के कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ में भगवान शिव और यमुनोत्री की अधिष्ठात्री देवी यमुना की मूर्तियां पालकियों में सवार करके इनके शीतकालीन निवास उखीमठ और खरसाली भेजी गईं। हिमालयी मंदिर के कपाट बंद होने का समारोह देखने के लिए 18,000 से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे।बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर के कपाट बंद होने से पहले तड़के चार बजे एक भव्य समारोह शुरू हुआ। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि यात्रा सीजन के दौरान 16.5 लाख से अधिक तीर्थयात्री पूजा-अर्चना के लिए केदारनाथ पहुंचे। गढ़वाल हिमालय में 11,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह हर साल लाखों तीर्थयात्रियों के लिए एक लोकप्रिय तीर्थस्थल होता है। मंदिर सर्दी के दौरान बर्फ गिरने के कारण बंद रहता है। मंदिर समिति के एक अधिकारी ने बताया कि यमुनोत्री धाम अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:05 बजे बंद कर दिया गया। एक अन्य चारधाम मंदिर गंगोत्री को शनिवार को बंद कर दिया गया था। बद्रीनाथ 17 नवंबर को बंद होगा।
- हाथरस . दिल्ली के एक अस्पताल में एक बड़े ऑपरेशन के बाद उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी 15 वर्षीय लड़के के पेट से घड़ी की बैटरी, ब्लेड, नाखून समेत 56 वस्तुएं निकलीं गई और एक दिन बाद उसकी मौत हो गई। हाथरस में चिकित्सा प्रतिनिधि (एमआर) का काम करने वाले पीड़ित के पिता संचित शर्मा ने ‘ एक न्यूज़ एजेंसी ' को बताया कि नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके पुत्र आदित्य शर्मा (15) के शरीर के अंदर मिली इन वस्तुओं ने डॉक्टरों को हैरान कर दिया है और परिवार को हिलाकर रख दिया है। शर्मा ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में सर्जरी के एक दिन बाद ही उनके बेटे की मृत्यु हो गई क्योंकि उसकी हृदय गति बढ़ गई थी और उसका रक्तचाप (बीपी) चिंताजनक रूप से गिर गया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, जयपुर और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कई चिकित्सा जांच के दौरान आदित्य के पेट के अंदर इन वस्तुओं का पता चला। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की मुश्किलें तब शुरू हुईं जब उनके बेटे ने पेट में गंभीर दर्द और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की। उन्होंने कहा कि आदित्य को शुरू में हाथरस के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सीय सलाह पर उसे बाद में जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां संक्षिप्त उपचार के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई। हालांकि, जब उसके लक्षण फिर से उभरे तो उसका परिवार उसे अलीगढ़ के एक अस्पताल में ले गया जहां सांस लेने में तकलीफ को कम करने के लिए उसकी सर्जरी की गई। शर्मा ने बताया कि 26 अक्टूबर को अलीगढ़ के अस्पताल में सर्जरी के बाद के अल्ट्रासाउंड में आदित्य के शरीर के अंदर लगभग 19 वस्तुओं की मौजूदगी का पता चला, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे नोएडा में एक अधिक उन्नत चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर कर दिया और वहां एक अन्य स्कैन में लगभग 56 धातु के टुकड़ों की उपस्थिति का पता चला, जिसके कारण परिवार लड़के को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गया, जहां 27 अक्टूबर को उसका एक ऑपरेशन किया गया। शर्मा ने बताया, "डॉक्टरों ने कहा कि मेरे बेटे के शरीर से लगभग 56 वस्तुएं निकाली गई हैं। दिल्ली के इस अस्पताल में सर्जरी के बाद पेट से निकली वस्तुओं ने डॉक्टरों को भी आश्चर्यचकित कर दिया।” पिता ने कहा, "डॉक्टरों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था। दिल्ली के अस्पताल में सर्जरी के एक दिन बाद मेरे बेटे की मृत्यु हो गई, क्योंकि उसकी हृदय गति बढ़ गई थी और उसका रक्तचाप चिंताजनक रूप से गिर गया था।
- जालना. महाराष्ट्र के जालना जिले में ‘सहकारी ऋण समिति' से रविवार को सोना और 12 लाख रुपये की नकदी लूट ली गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ओल्ड मोंढा इलाके स्थित ‘आदित्य अर्बन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी' में तड़के इस वारदात को अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष नोपानी ने बताया, ‘‘आरोपियों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर लॉकर तो़ड़ा और उससे 12 लाख रुपये की नकदी और सोना लूट लिया, हालांकि अभी सोने की कीमत का पता लगाया जा रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘संस्थान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दो टीम गठित की गई हैं। सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
- नयी दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य सरकार जनवरी में होने वाले महाकुंभ और 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी है। बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। योगी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की।उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की व्यवस्था करने के लिए सभी प्रशासनिक प्रयास कर रही है। इस आयोजन में देश भर से तथा विश्व के विभिन्न भागों से लाखों श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों के आने की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को भाजपा, विशेषकर मुख्यमंत्री के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पार्टी को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था। लोकसभा चुनाव में राज्य में ‘इंडिया' गठबंधन ने सत्तारूढ़ गठबंधन से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज की थी।
- बगहा। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में कथित तौर पर चोरी करते पकड़े जाने के बाद एक महिला का सिर मुंडवाकर उसे घुमाया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना जिले के वाल्मीकि नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर की है। वाल्मीकि नगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों ने महिला को चोरी करते हुए पकड़ लिया और बाद में उसका सिर मुंडवाकर उसे घुमाया। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बचाया। थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘गहन जांच के बाद पता चला कि पीड़िता पहले भी चोरी के दो मामलों में शामिल रही थी और उसे गिरफ्तार भी किया गया था। इस मामले में भी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने महिला को घुमाने को लेकर कम से कम 100 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
- चंडीगढ़. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में एक कार में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को उस दौरान हुई जब पूरा परिवार सोनीपत से चंडीगढ़ जा रहा था।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप कुमार, उनकी बेटियों अमानत और परी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वाहन में आग कैसे लगी।
- आगरा. दीपावली के मौके पर पत्नी के मायके से नहीं आने पर आबकारी विभाग में तैनात एक पुलिसकर्मी ने यहां कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान अर्जुन सिंह के तौर पर हुई है और मृतक के परिजन ने पत्नी और उसके मायके वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि अर्जुन सिंह आबकारी विभाग में सिपाही थे और फिलहाल सहारनपुर में तैनात थे। उन्होंने बताया कि अर्जुन की शादी सात साल पहले शाहगंज थाना क्षेत्र के बंशी का नगला की निवासी डौली नामक महिला से हुई थी और उनकी पांच वर्ष की बेटी है तथा शादी के बाद से अर्जुन की पत्नी ज्यादातर मायके में रहती है। सुनील ने बताया कि वह आखिरी बार जुलाई में घर आई थी। उन्होंने कहा कि करवाचौथ और दीपावली पर भी जब वह घर नहीं आई तो परेशान होकर अर्जुन ने आत्महत्या कर ली। लोहामंडी थाने के प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि परिजन की तहरीर और साक्ष्य के आधार पर विस्तृत कार्रवाई की जाएगी।
- सुंदरगढ.ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शनिवार तड़के एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना हेमगिरि पुलिस थाने के अंतर्गत गायकनापाली इलाके के पास हुई। यात्रियों को ले जा रही एक वैन ट्रक से टकरा गई थी। उन्होंने बताया, ‘‘कीर्तन समूह के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। ऐसा संदेह है कि इलाके में धुंध के कारण यह दुर्घटना हुई।'' ‘कीर्तन' पार्टी दिवाली के अवसर पर एक कार्यक्रम के लिए चक्कपलाई गांव गई थी और कार्यक्रम केबाद अपने गांव लौट रही थी। अधिकारी ने बताया कि ये लोग सुंदरगढ़ जिले के कंडागोडा और समरपिंडा गांव से थे।उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी।
- मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शनिवार शाम एक बाइक के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने पर वाहन सवार तीन युवकों की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओपी सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतलुखी मोड के पास एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने पर वाहन सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायल साहिल (22) का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। साहिल, खजुरी के रहने वाला है। सिंह ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान विजय कुमार (22), जावेद (22) और सलमान (20) के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि विजय और जावेद खजुरी के रहने वाले थे जबकि सलमान लालगंज का रहने वाला था।अधिकारी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)























