- Home
- देश
- नयी दिल्ली. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गंगा नदी में प्रदूषण से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि झारखंड के चार जिलों में ‘‘सीवेज प्रबंधन की स्थिति बहुत खराब है।'' अधिकरण देशभर में गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण कम करने के विषय पर सुनवाई कर रहा है।इससे पहले, अधिकरण ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से नदी के प्रदूषण पर विशेष जानकारी मांगी थी। तेरह सितंबर को पारित आदेश में अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने कहा कि चार जिला आयुक्तों (डीसी) ने नदी के प्रदूषण के संबंध में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है, जो जिला गंगा संरक्षण समितियों के प्रमुख हैं। पीठ में न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल भी शामिल हैं।पीठ ने कहा, साहिबगंज, रामगढ़, धनबाद और बोकारो जिलों के डीसी की रिपोर्ट की जांच करने पर हमें सीवेज प्रबंधन की बेहद खराब स्थिति की जानकारी मिली है।'' अधिकरण ने यह भी कहा कि रिपोर्टें अधूरी हैं और निर्देश दिया कि उन्हें एनजीटी द्वारा निर्धारित प्रारूप में दाखिल किया जाए। मामले में आगे की कार्यवाही के लिए 25 मार्च की तारीख तय की गई है।
- नयी दिल्ली. भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के ‘एलुमनी एसोसिएशन' ने ‘इमका अवार्ड्स 2024' के तहत विजेताओं को सम्मानित किया। एसोसिएशन ने सोमवार को एक बयान में बताया कि रविवार को दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अनूप पांडेय को ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसके तहत उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा डेढ़ लाख रुपये की राशि दी गई। बयान के मुताबिक, कृषि पत्रकारिता के लिए शगुन कपिल को पुरस्कृत किया गया जिन्हें एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। इसमें बताया गया है कि बाकी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा 50-50 हजार रुपये की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की गई है। ‘पब्लिशिंग रिपोर्टिंग' श्रेणी में रजत मिश्रा, ‘ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग' में अभिनव गोयल, प्रोड्यूसर श्रेणी में सुरभि सिंह, भारतीय भाषाओं की ‘पब्लिशिंग रिपोर्टिंग' में मोहम्मद साबिथ यू एम व भारतीय भाषाओं की ‘ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग' में सतरूपा सामांतरे को पुरस्कृत किया गया।
- देहरादून. उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहे दो तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से यहां मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार पूर्वाह्न 11:40 पर यमुनोत्री मंदिर के दर्शन करने के बाद जानकीचट्टी पार्किंग के समीप एक तीर्थयात्री बेहोश हो गया। उसे तत्काल जानकीचट्टी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आंगूचा गांव के रहने वाले 61 वर्षीय कैलाश चंद्र असावा के रूप में हुई है। वहीं, एक अन्य घटना में रविवार देर रात एक तीर्थयात्री का जानकीचट्टी में स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत तीर्थयात्री की पहचान आंध्र प्रदेश के 64 वर्षीय श्रीनिवास कुचिमोटला के रूप में हुई। इस साल चारधाम यात्रा पर आने वाले 198 श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य खराब होने के कारण मौत हो चुकी है जिनमें से सर्वाधिक 92 मौतें केदारनाथ में हुई हैं। तबीयत बिगड़ने के कारण 36 मौतें यमुनोत्री में हुई हैं।
-
नई दिल्ली। भारत में मानसून की बारिश सोमवार को उत्तर-पश्चिमी हिस्सों से वापस लौटने लगी है, जो सामान्य से करीब एक हफ्ता देर से शुरू हुई है। यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दी।
भारत में वार्षिक मानसून देश की लगभग 70 प्रतिशत बारिश प्रदान करता है, जिससे खेतों की सिंचाई, तालाबों और भूजल भंडार को भरने में मदद मिलती है। यह करीब 3.5 ट्रिलियन डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा है।भारत के लगभग आधे खेत मानसून पर निर्भर रहते हैं, क्योंकि इनकी सिंचाई के लिए कोई अन्य साधन नहीं है। मानसून की बारिश आमतौर पर जून से सितंबर तक चलती है।सामान्य तौर पर मानसून जून में शुरू होता है और 17 सितंबर से लौटना शुरू हो जाता है, लेकिन इस साल बारिश देर तक चलती रही। इससे जलाशय तो भर गए, लेकिन कुछ राज्यों में तैयार फसलों को नुकसान भी पहुंचा।IMD के अनुसार, इस सीजन में अब तक मानसून की बारिश औसत से 5.5 प्रतिशत ज्यादा रही है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कुछ हिस्सों से मानसून के और पीछे हटने के अनुकूल हालात बन रहे हैं। -
अमरावती. महाराष्ट्र के अमरावती जिले में सोमवार को एक बस के एक नाले पर बने पुल से गिर जाने के कारण उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे परतवाड़ा-धारणी मार्ग पर सेमाडोह गांव के पास हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘बस में 45 यात्री सवार थे, उनमें से चार की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 20 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था।
-
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने पुणे हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज पुणे अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन करने के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया और प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने हवाई अड्डे का नाम बदलने के केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मोहोल पुणे से ही हैं। मोहोल ने भाजपा, शिवसेना और राकांपा की महायुति सरकार को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘धन्यवाद महायुति सरकार। धन्यवाद देवेंद्र (फडणवीस) जी। पुणे में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज विमानपत्तन करने के लिए आज पहला कदम उठाया गया है और मेरे प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति मिल गई। इसे अब आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।'' संत तुकाराम भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक कवि थे। उनका जन्म पुणे जिले में हुआ था। -
जयपुर.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को देश की अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र के बढ़ते महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की गाड़ी की ‘ड्राइविंग सीट' पर निजी क्षेत्र बैठा हुआ है। वह यहां एक सैनिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नए सैनिक स्कूल भी ‘पीपीपी' मॉडल के तहत स्थापित किए जा रहे हैं। पीपीपी को उन्होंने ‘सार्वजनिक निजी भागीदारी' के बजाय ‘निजी सार्वजनिक भागीदारी' के रूप में परिभाषित किया, ताकि निजी क्षेत्र के महत्व पर जोर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ‘आम तौर पर पीपीपी मॉडल को ‘सार्वजनिक निजी भागीदारी' के रूप में देखा जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री ने जिन 100 नए सैनिक स्कूल की स्थापना का लक्ष्य रखा है वह केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से नहीं बल्कि ‘पीपीपी' मॉडल यानी ‘निजी सार्वजनिक भागीदारी' के आधार पर स्थापित और संचालित किये जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र यानी कृषि और उससे जुड़ी हुई गतिविधियों की बात की जाए तो भारत का 50 प्रतिशत से ज्यादा कार्यबल उसमें काम करता है। अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा हिस्सा अपने आप में निजी क्षेत्र है। अर्थव्यवस्था के दोनों बाकी क्षेत्र यानी विनिर्माण व सेवा क्षेत्र में भी निजी क्षेत्र की भूमिका पहले से कहीं से अब ज्यादा हो गई है।' सिंह ने कहा, ‘मेरे कहने का अर्थ यह है कि देश की अर्थव्यवस्था की जो गाड़ी है, उस गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर आज प्राइवेट सेक्टर बैठा हुआ है।' सीकर रोड स्थित श्री भवानी निकेतन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद थे।
- मुंबई. महाराष्ट्र के बीड जिले में बीती रात एक कार और कंटेनर ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना रात करीब एक बजे अंबेजोगाई-लातूर रोड पर हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोग लातूर जिले के जगलपुर से छत्रपति संभाजीनगर जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश के बीच कार ने कंटेनर ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार ट्रक में फंस गयी। उन्होंने कहा कि कार में सवार सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बरदापुर थाने की एक टीम शवों को अंबेजोगाई में एक सरकारी अस्पताल ले गई है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना की वजह भारी बारिश के बाद कम दृश्यता हो सकती है।
- नयी दिल्ली. बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि सरकार भारत में याट पर्यटन और व्यक्तिगत नौकायन पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रही है। याट ऐसी बड़ी नौका को कहते हैं, जिसमें सभी सुख-सुविधाएं होती हैं। आमतौर पर इनका इस्तेमाल रेसिंग और पर्यटन के लिए किया जाता है। भारत की तटरेखा 7,500 किलोमीटर लंबी है और यहां अंतरराष्ट्रीय मानक वाला एक भी मरीना नहीं है। मरीना एक डॉक होता है, जिसका इस्तेमाल ‘सेलबोट' और याट को खड़ा करने के लिए किया जाता है। सोनोवाल ने कहा, “क्रूज पर्यटन के साथ-साथ हम भारत में याट पर्यटन के लिए माहौल विकसित करके एक नया आयाम जोड़ने जा रहे हैं।” मंत्री ने कहा कि भारत इतना बड़ा देश है लेकिन ‘हमारे पास कोई जगह (अंतरराष्ट्रीय स्तर की मरीना) नहीं है जहां याट पार्क किए जा सकें।' सोनोवाल ने बताया कि क्रोएशिया जैसे छोटे देश में 15,000 याट को खड़ा करने की जगह है।मंत्री ने कहा कि याट पर्यटन से भारत में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, क्योंकि प्रत्येक याट 20 लोगों को रोजगार देता है। पश्चिमी देशों, विशेष रूप से क्रोएशिया और इटली ने मरीना परियोजनाओं का निर्माण करके अपने विशाल समुद्र तट का लाभ उठाया है।
- हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार पर रविवार को निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य की पिछली सरकार के दौरान तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा घी खरीदने की कई प्रक्रियाओं में बदलाव किया गया था। नायडू ने कहा कि इसके चलते उन्होंने अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का फैसला किया है। नायडू ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार के दौरान टीटीडी बोर्ड में नियुक्तियां ‘‘जुआ'' की तरह हो गई थीं और ऐसे लोगों को नियुक्त करने के उदाहरण हैं, जिनकी कोई आस्था नहीं थी और बोर्ड में गैर-हिंदुओं को वरीयता दी गई। नायडू ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लड्डू के संबंध में इस खुलासे के बाद लोगों की भावनाएं आहत हुई कि उसके निर्माण में कथित तौर पर पशु चर्बी का इस्तेमाल किया। नायडू ने कहा, ‘‘आईजी (महानिरीक्षक) स्तर या उससे ऊपर के अधिकारी की निगरानी में एसआईटी का गठन किया जाएगा। यह सभी कारणों, सत्ता के दुरुपयोग की जांच करेगी और सरकार को रिपोर्ट देगी। सरकार इस तरह की घटनाओं (लड्डू में मिलावट) की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी, इसमें कोई समझौता नहीं होगा।'' मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि किसी को भी लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है। नायडू ने कहा कि कथित अपवित्रता को दूर करने के लिए सोमवार को तिरुमला में शांति होमम पंचगव्य प्रोक्षण (अनुष्ठानिक साफसफाई) किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक श्रीवारी (श्री वेंकटेश्वर) मंदिर में बंगारू बावी (स्वर्ण कुआं) यज्ञशाला (अनुष्ठान स्थल) में शांति होमम पंचगव्य प्रोक्षण किया जाएगा।'' नायडू ने कहा कि पहले की शर्तों के अनुसार घी आपूर्तिकर्ता के पास कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि जगन मोहन रेड्डी के सत्ता में आने के बाद इसे घटाकर एक साल कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आपूर्तिकर्ता का आवश्यक कारोबार भी पहले के 250 करोड़ रुपये से घटाकर 150 करोड़ रुपये कर दिया गया। नायडू ने सवाल किया कि कोई 319 रुपये में शुद्ध घी कैसे दे सकता है, जबकि ‘पाम ऑयल' भी इससे महंगा है। उन्होंने कहा कि एआर डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने 12 जून, 2024 से घी की आपूर्ति शुरू की। जगन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख पत्र लिखकर पलटवार करने की कोशिश कर रहे हैं। वेंकटेश्वर स्वामी के प्रसादम के लिए एक विशेष स्थान है, क्योंकि इसमें शुद्ध सामग्री होती है और पिछले 300 वर्षों से इसे बनाने की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया गया है। कुछ दिन पहले, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की बैठक के दौरान तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख ने दावा किया था कि पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर को भी नहीं बख्शा और लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल किया। इसके दो दिन बाद, 20 सितंबर को टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रयोगशाला जांच में, चयनित नमूनों में पशु चर्बी और सूअर की चर्बी की मौजूदगी का पता चला है और बोर्ड ‘‘मिलावटी'' घी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डालने की प्रक्रिया में है।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई दी और कहा कि वह भारत-श्रीलंका के बीच बहुआयामी सहयोग को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। मार्क्सवादी नेता दिसानायके को श्रीलंका के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया है।मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के व्यापक मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के नेता 56 वर्षीय दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के साजिथ प्रेमदासा को हराया। मोदी ने ‘एक्स' पर कहा, “श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई। भारत की पड़ोस प्रथम नीति और विजन सागर में श्रीलंका का विशेष स्थान है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अपने लोगों और पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे बहुआयामी सहयोग को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
- नई दिल्ली। भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी और उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम के साथ मिलकर उन तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाएगा जो केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्य तीर्थों की यात्रा करना चाहते हैं। भारत गौरव मानस खंड एक्सप्रेस से बदरी- केदार-कार्तिक स्वामी यात्रा का आयोजन होगा।दस रात और 11 दिन के इस यात्रा पैकेज में ऋषिकेश, रूद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, केदारनाथ, कार्तिक स्वामी मंदिर, ज्योतिर्मठ और बदरीनाथ जैसे तीर्थ स्थलों की यात्रा शामिल होगी। बदरी- केदार-कार्तिक स्वामी यात्रा तीन अक्टूबर को दो बजे दिन में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से ट्रेन रवाना होने के साथ शुरू होगी और 13 अक्टूबर को 11 बजे दिन में वापसी के साथ उसका समापन होगा।यात्रीगण कल्याण, पुणे, दौंड़, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, हजरत निजामुद्दीन और हरिद्वार में ट्रेन पर सवार हो सकेंगे या उतर सकेंगे।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को राष्ट्र-दूत बताते हुए कहा कि वे हमेशा देश के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसेडर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बीती रात न्यूयॉर्क में लांग आइलैंड के नसाऊ कोलेसियम में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
भारत-अमरीका द्विपक्षीय संबंधों में प्रवासी भारतीयों की भूमिका की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि विश्व के लिए एआई का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है लेकिन वे मानते हैं कि एआई अमरीका-भारत की भावना को भी प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने अमरीका से भारत को और भारत से अमरीका को जोड़ा है तथा उनका कौशल और प्रतिभा बेजोड़ है। प्रधानमंत्री ने अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेजबानी के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।श्री मोदी ने अमरीका के बोस्टन और लॉस एंजिलिस में दो नये भारतीय वांणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस विस्तार में अमरीका में प्रवासी भारतीयों के साथ संबंध मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता झलक मिलती है। अभी न्यूयॉर्क, अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्टन, सैन फ्रांसिसको और सिएटल में भारत के छह वाणिज्य दूतावास हैं। प्रधानमंत्री ने ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में तमिल अध्ययन के लिए तिरूवल्लुवर पीठ खोले जाने की भी घोषणा की।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां दर्जनों भाषाओं में संवाद होता है और विश्व के सभी पंथ और धर्म हैं, इसके बावजूद लोग एकता के साथ आगे बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विविधता को समझना, उसे जीना और अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने के लिए पुष्प मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि पुष्प के पांच स्तंभ मिलकर विकसित भारत का निर्माण करेंगे। श्री मोदी ने कहा कि P का मतलब प्रगतिशील भारत, U का मतलब अजेय भारत, S का मतलब आध्यात्मिक भारत, H का मतलब मानवता प्रथम भारत और P का मतलब समृद्ध भारत है।देश में जीवंत लोकतंत्र की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में भारत ने दुनिया में सबसे बड़ा मतदान कराया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका मन और मिशन बिल्कुल साफ है और वे सुशासन और समृद्ध भारत के लिए अपना जीवन समर्पित करेंगे।श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की सोच और दृष्टिकोण में बदलाव के कारण पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि भारत में विकास एक जन आंदोलन बन रहा है और हर नागरिक इसका भागीदार है। उन्होंने कहा कि भारत आज ‘अवसरों की भूमि’ बन चुका है और देश अब अवसरों का इंतजार नहीं करता बल्कि उन्हें बनाता है।श्री मोदी ने यह भी कहा कि केवल दो वर्षों में भारत 5जी का नेटवर्क अमरीका के 5जी नेटवर्क से बड़ा हो गया है और भारत अब स्वदेशी 6जी नेटवर्क पर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया की तुलना में हमारा कार्बन उत्सर्जन नगण्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रकृति के प्रति प्रेम की हमारी परंपरा ने हमारा मार्गदर्शन किया है और भारत, सौर और पवन ऊर्जा क्षेत्रों पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारत पेरिस जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने वाला पहला जी-20 देश है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार भारत के हर घर को सौर ऊर्जा वाला घर बनाना चाहती है।‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के बारे में प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने जीवनकाल में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए। भारत के बढ़ते कूटनीतिक कद के बारे में श्री मोदी ने कहा कि भारत ग्लोबल साउथ की एक मजबूत आवाज है। उन्होंने कहा कि भारत न केवल जीडीपी उन्मुख विकास पर, बल्कि मानव उन्मुख विकास पर ध्यान दे रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि आज जब भारत वैश्विक मंच पर कुछ कहता है तो पूरी दुनिया उसे सुनती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह युग युद्ध का नहीं है। इसकी गंभीरता सभी समझते हैं।इससे पहले, न्यूयॉर्क के नासाउ कोलेसियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलाकारों ने रंगारंग नृत्य और गायन प्रदर्शनों के साथ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान देश की विरासत और इसकी वैश्विक उपस्थिति का जश्न मनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिससे दर्शकों को देश की सांस्कृतिक परंपराओं की व्यापक जानकारी मिली। 15 हजार से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां मौजूद लोग प्रधानमंत्री के आने पर और उनके भाषण के बीच मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे। -
कानपुर .कानपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेल की पटरी पर रविवार सुबह एक गैस सिलेंडर मिला, जिसके बाद लोको पायलट (चालक) ने मालगाड़ी रोक दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के लोको-पायलट द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाने के बाद रविवार सुबह एक और ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम हो गयी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। लगभग एक महीने के भीतर यह तीसरी घटना है, जब रेल सेवा को बाधित करने की कोशिश की गयी है।
रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि आज सुबह लगभग आठ बजकर 10 मिनट पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पुलिस ने सूचना दी कि प्रेमपुर स्टेशन से इलाहाबाद की तरफ जाने वाले रेलवे मार्ग पर लाल रंग का एक सिलेंडर पटरी पर रखा हुआ है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। यह पाया गया कि लाल रंग का खाली सिलेंडर पटरी पर रखा हुआ था। कानपुर पूर्व के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को सतर्क किया, जिन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और कानपुर पुलिस को सूचना दी और मामले की जांच शुरू की गयी। डीसीपी ने बताया कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने पांच किलोग्राम वजन का एलपीजी सिलेंडर देखा, जिसके बाद आपातकालीन ब्रेक लगाकर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि खोजी कुत्तों को काम पर लगाया गया और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया। उन्होंने पाया कि एलपीजी सिलेंडर खाली था। अभी लगभग 15 दिन पहले ही प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को शिवराजपुर क्षेत्र में पटरी पर एलपीजी सिलेंडर रखकर पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। ट्रेन रुकने से पहले सिलेंडर से टकरा गई थी और ट्रेन की चपेट में आने से सिलेंडर पटरी से दूर जा गिरा था। इसी तरह कुछ दिनों पहले कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर पटरी के बीच गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गयी थी। दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है। लगभग एक महीने की भीतर यह तीसरी घटना है। - चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) । वाराणसी और अयोध्या के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रमुख धार्मिक स्थल चित्रकूट में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार करेगी। मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों के मुताबिक चित्रकूट मंडल के आध्यात्मिक व पर्यटक स्थलों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। चित्रकूट मंडल के जिलों में भी पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख विकास व निर्माण कार्यों को गति देने की रूपरेखा तय कर ली गई है। परियोजना के तहत चित्रकूट के प्रसिद्ध रामघाट के सौंदर्यीकरण, विकास व चौड़ीकरण की प्रक्रिया को 18.30 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं, चित्रकूट के लालापुर व बांदा में कलिंजर फोर्ट के करीब पर्यटक सुविधा केंद्र, महोबा में सालट फोर्ट के करीब पार्किंग व पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा। इसके अलावा चित्रकूट के चर स्थित सोमनाथ मंदिर व हमीरपुर के पातालेश्वर मंदिर में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने तथा चित्रकूट में वाल्मीकि आश्रम के करीब म्यूजियम के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा किए जाने पर फोकस किया जा रहा है। इन सभी निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है।मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित रामघाट पर बड़े स्तर पर सौंदर्यीकरण प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इस स्थल पर गोस्वामी तुलसीदास जी को श्रीराम के दर्शन हुए थे। ऐसे में, इस स्थल की आध्यात्मिक व ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित करते हुए उसे आधुनिक सविक सुविधाओं से युक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परियोजना के अंतर्गत रामघाट पर 18.30 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण संपर्क मार्ग के सुधार व विस्तारीकरण व पर्यटक सुविधाओं के निर्माण व विकास प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इस काम को वर्षा अवधि के अतिरिक्त 2 वर्षों की समयावधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चित्रकूट के लालापुर व बांदा में कलिंजर फोर्ट के समीप टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर तथा महोबा में सालट फोर्ट के करीब पार्किंग व पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा। लालापुर में होने वाले कामों को 7.01 करोड़ की लागत से जबकि व बांदा में कलिंजर फोर्ट के करीब 3.83 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। इन दोनों कामों मानसून के अतिरिक्त 12 व 9 महीनों की समयावधि में पूरा किया जाएगा। वहीं, महोबा के सालट फोर्ट के करीब पार्किंग व सुविधाओं के विकास को 9 महीने में 3.81 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। चर में सोमनाथ महादेव मंदिर में टूरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर व विकास कार्यों को 1.48 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। वहीं, हमीरपुर के पातालेश्वर महादेव मंदिर में पर्यटन विकास प्रक्रिया को 6 महीने के अंदर 68.86 लाख रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार, चित्रकूट में वाल्मीकि आश्रम के समीप म्यूजियम के निर्माण कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि क्वाड देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी और समृद्ध बनाए रखने के प्रति संकल्पित है। अमरीका के डेलवेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया तनाव और संघर्ष से जूझ रही है और यह ज़रूरी है कि क्वाड देश साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए मानवता के लिए एकजुट होकर कार्य करें।
श्री मोदी ने कहा कि क्वाड समूह किसी के विरुद्ध नहीं है और यह नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर है। उन्होंने कहा कि समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी बनाना क्वाड देशों की साझा प्राथमिकता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि क्वाड देशों ने साझा रूप से स्वास्थ्य, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में कई पहल की हैं। श्री मोदी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि अगले वर्ष क्वाड शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित होगा।इससे पहले, कल रात प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। श्री बाइडेन ने सम्मान-स्वरूप इसका आयोजन डेलवेयर में अपने आवास पर किया। घंटे भर चली बैठक में, दोनों नेताओं ने भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक कार्यनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए नई संभावनाओं की तलाश की। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में, वार्ता को सार्थक बताया और मेज़बानी के लिए श्री बाइडेन को धन्यवाद दिया। श्री बाइडेन ने कहा कि भारत-अमरीका साझेदारी इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में है।प्रधानमंत्री मोदी आज न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। वे नवीनतम तकनीक के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए प्रमुख अमरीकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे।प्रधानमंत्री कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का विषय है- बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान। सम्मेलन में, बड़ी संख्या में वैश्विक नेताओं के भाग लेने की संभावना है। श्री मोदी वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में आपसी हित के मुद्दों पर विमर्श भी करेंगे। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विलमिंटन में आयोजित ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) शिखर सम्मेलन से इतर जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों के साथ ‘‘अत्यंत सार्थक’’ बैठकें कीं। मोदी ने शनिवार को विलमिंगटन में जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की। तीनों नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में हुए क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी और अल्बनीज ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘और अधिक गहरा’’ करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई वहीं मोदी ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के साथ “समय की कसौटी पर खरी उतरी मित्रता’’ से आनंदित हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ व्यापक चर्चा हुई। हम व्यापार, सुरक्षा, अंतरिक्ष और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में और भी अधिक गति लाना चाहते हैं। भारत समय की कसौटी पर खरी उतरी मित्रता को बहुत महत्व देता है।”वहीं अल्बनीज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हमारी साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर बात करके बहुत अच्छा लगा।” विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेलावेयर के विलमिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की। नेताओं ने आपसी हितों के लिए तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।”मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ भी ‘‘अत्यंत सार्थक’’ बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच संबंधों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री किशिदा के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। बुनियादी ढांचे, सेमीकंडक्टर, रक्षा, हरित ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। वैश्विक समृद्धि के लिए भारत-जापान के बीच मजबूत संबंध अच्छे हैं।”विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेलावेयर में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की।” इसमें कहा गया, “उन्होंने भारत-जापान संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कई वर्षों में विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने में उनके नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को धन्यवाद दिया और उनकी सफलता तथा खुशी की कामना की।”विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों नेताओं ने कहा कि भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी का यह 10वां साल है और उन्होंने दोनों देशों के बीच और मजबूत हुए संबंधों पर खुशी जाहिर की। प्रधानमंत्रियों ने दोनों राष्ट्रों के बीच बहुआयामी संबंधों की भी समीक्षा की। उन्होंने रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों तथा अन्य क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन के गृहनगर विलमिंगटन में वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए कई नयी पहलों की शुरुआत की गई और यूक्रेन तथा गाजा में जारी युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के तरीकों पर चर्चा की गई। - पुरी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शनिवार अपराह्न में पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार के तकनीकी सर्वेक्षण का दूसरा चरण शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने खजाने के तीन दिवसीय सर्वेक्षण के दौरान भक्तों को अपराह्न एक बजे से शाम छह बजे तक सहोदर देवताओं के ‘दर्शन' करने से रोक दिया। सर्वेक्षण के दौरान मंदिर के मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने इस मामले में श्रद्धालुओं से सहयोग मांगा। सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए मंदिर में प्रवेश करने वाले रत्न भंडार सूची कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बिश्वनाथ रथ ने कहा, ‘‘एएसआई 21, 22 और 23 सितंबर को सर्वेक्षण करेगा, जिसके दौरान यह पता लगाया जाएगा कि क्या रत्न भंडार के अंदर कोई छिपा हुआ कक्ष अथवा सुरंग है या नहीं। वे इस उद्देश्य के लिए अत्याधुनिक ‘रडार' लाए हैं।'' सर्वेक्षण का पहला चरण 18 सितंबर को आयोजित किया गया था। इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक जाह्नवीज शर्मा के नेतृत्व में एएसआई की 17 सदस्यीय तकनीकी टीम ने पाधी और न्यायमूर्ति रथ की उपस्थिति में रत्न भंडार और इसकी लेजर स्कैनिंग का प्रारंभिक निरीक्षण किया था। टीम में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई), हैदराबाद के विशेषज्ञ भी शामिल थे। एसजेटीए ने 18 सितंबर को एएसआई को पत्र लिखकर दशहरा और ‘कार्तिक' महीने के दौरान देवताओं के विशेष अनुष्ठानों के मद्देनजर 24 सितंबर तक तकनीकी सर्वेक्षण पूरा करने का अनुरोध किया था। मंदिर में दुर्गा पूजा के अनुष्ठान 24 सितंबर से शुरू होंगे। सूत्रों ने कहा कि एसजेटीए ने एएसआई से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित समय के भीतर सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंपे।
- पुणे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां शनिवार को कहा कि संत ज्ञानेश्वर एवं संत तुकाराम ‘पालकी मार्ग' का निर्माण पूरा हो गया है और ‘संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग' का उद्घाटन दिसंबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हडपसर-दिवेघाट से मोहोल तक चार लेन वाले संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग और पाटस से तोंडले-बोंडले तक संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग के किनारे 42,000 पेड़ लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इन्हें ‘‘हरित राजमार्ग'' बनाने के लिए और वृक्षारोपण करना चाहिए। गडकरी ने यह भी कहा कि केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री और पुणे से सांसद मुरलीधर मोहोल ने पुणे हवाई अड्डा का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज हवाई अड्डा करने का सुझाव दिया था। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बात करने के बाद हमने नामकरण प्रस्ताव पारित किया।'' गडकरी ने कहा कि संत तुकाराम और संत ज्ञानेश्वर की शिक्षाएं उनके जीवन में एक बड़ी भूमिका निभा रही हैं और वह धर्म, पंथ तथा जाति का इस्तेमाल नहीं करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कोई व्यक्ति अपने द्वारा किए गए काम से बड़ा बनता है।'' उन्होंने तुच्छ लाभ के लिए जाति का इस्तेमाल करने वालों की निंदा की। महाराष्ट्र के दूसरे सबसे बड़े शहर पुणे के बारे में उन्होंने कहा कि स्कूटर, कार और बस इथेनॉल से चलनी चाहिए क्योंकि यह यहां प्रदूषण को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में, विमानन ईंधन में भी इथेनॉल होना चाहिए।'
- नयी दिल्ली. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने के संकेतों के बीच निर्वाचन आयोग अगले सप्ताह दोनों राज्यों का दौरा कर वहां की चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग की टीम 23-24 सितंबर को झारखंड और 27-28 सितंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेगी। पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा में एक साथ चुनाव हुए थे जबकि झारखंड में विधानसभा चुनाव अलग हुए थे।हालांकि, सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस बार महाराष्ट्र और झारखंड में साथ ही चुनाव कराने की घोषणा की जा सकती है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि झारखंड का कार्यकाल पांच जनवरी को खत्म होगा।
- नयी दिल्ली. कांग्रेस ने शनिवार को अधीर रंजन चौधरी के स्थान पर शुभंकर सरकार को पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। सरकार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव के वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है। कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया है। बयान में कहा गया कि पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के योगदान की सराहना करती है। सरकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव थे। चौधरी ने लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
-
नई दिल्ली। एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह को भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। उनके पास 5,000 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है। सिंह एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी का स्थान लेंगे। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में वायुसेना उप प्रमुख के पद पर कार्यरत सिंह 30 सितंबर को वायुसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।
इसने कहा, ‘‘सरकार ने वर्तमान में वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह को एयर चीफ मार्शल के पद पर अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 30 सितंबर को दोपहर बाद से प्रभावी होगी।’’एयर चीफ मार्शल चौधरी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे। सत्ताइस अक्टूबर 1964 को जन्मे एयर मार्शल सिंह को दिसंबर 1984 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू विमान पायलट श्रेणी में शामिल किया गया था। लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमान और स्टाफ में काम किया है। सिंह विदेशों में भी सेवा में तैनात रहे हैं। -
नई दिल्ली। भारत और ब्राजील ने ऊर्जा क्षेत्र में जारी सहयोग तथा द्विपक्षीय व्यापार में पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों और टिकाऊ ईंधन, विशेष रूप से जैव-ईंधन में सहभागिता की समीक्षा की है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा ब्राजील के खान और ऊर्जा मंत्री एलेक्जेंडर सिलविएरा की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में यह बात कही गई। श्री पुरी बृहस्पतिवार से ब्राजील के तीन दिन के दौरे पर हैं।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने ब्राजील में भारतीय कंपनियों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से संभावित अवसरों की पहचान करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। इनमें निवेश के नये अवसर भी शामिल होंगे। दोनों नेताओं ने भारत और ब्राजील के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए नवाचारों के माध्यम से नये मार्ग तलाशने की भी बात कही।वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के संस्थापक सदस्य के रूप में दोनों पक्षों ने इस तथ्य पर जोर दिया कि यह गठबंधन वैश्विक ऊर्जा स्रोत के रूप में जैव ईंधन को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभायेगा। इससे न केवल सतत पर्यावरण सुनिश्चित होगा बल्कि सामाजिक और आर्थिक उन्नति भी होगी।दोनों पक्षों ने माना कि भारत और ब्राजील अपने मौजूदा इथेनॉल तथा बायोडीजल उत्पादन के बुनियादी ढांचे, बढ़ते विमानन बाजार और अपने कृषि संसाधनों सहित विशाल ऊर्जा भंडार क्षमता का लाभ उठाने में सक्षम है और टिकाऊ विमानन ईंधन के उत्पादन तथा उपयोग पर सहयोग करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।दोनों देशों ने अगले वर्ष फरवरी महीने में होने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 से इतर इंडिया-ब्राजील क्लीन कुकिंग मिनिस्ट्रियल बैठक का आयोजन पर भी ध्यान केंद्रित किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य भोजन पकाने के लिए स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल के उद्देश्य से सहयोगात्मक मार्ग तलाशने के सामूहिक अवसर प्रदान करना है। - नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले यह बात कही। क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होने वाले वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन डेलावेयर के विलमिंगटन में आज क्वाड के चौथे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘‘मैं क्वाड शिखर सम्मेलन में अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री अल्बानीज और प्रधानमंत्री किशिदा के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हूं।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है।’’ प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
-
साहेबगंज। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने आज झारखंड में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की। उन्होंने साहेबगंज जिले के भोगनाडीह से संथाल परगना प्रमंडल के लिए भाजपा की परिवर्तन-यात्रा का भी शुभारंभ किया।
श्री अमित शाह ने पुलिस लाइन मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तो 75 वर्ष और इससे अधिक आयु के लोगों को दस-दस लाख रुपये तक निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों ने राज्य के संथाल-क्षेत्र की जनसांख्यिकी को बदल दिया है। गिरिडीह में एक और जनसभा को संबोधित करते हुए श्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार वोट-बैंक के लिए घुसपैठियों को बचा रही है।















.jpg)






.jpg)

.jpg)
.jpg)

