- Home
- देश
-
जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि तीन नए आपराधिक न्याय कानून ‘‘नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले'' की भावना के साथ बनाए गए हैं तथा पुलिस को अब ‘डंडे के बजाय डेटा' के साथ काम करने की जरूरत है। पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के 58वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने पुलिस से महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे ‘‘कभी भी और कहीं भी'' निडर होकर काम कर सकें।'' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नए आपराधिक कानून ‘‘नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले' की भावना के साथ बनाए गए हैं और पुलिस को अब डंडे के साथ काम करने के बजाय डेटा के साथ काम करने की जरूरत है। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को क्रमशः भारतीय दंड संहिता-1860, दंड प्रक्रिया संहिता-1898 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान पर हाल में लाया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये नए कानून भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव हैं। मोदी ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकारों और नए कानूनों के तहत उन्हें प्रदान की गई सुरक्षा के बारे में जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। मोदी ने कहा कि भारतीय पुलिस को 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए खुद को एक आधुनिक और विश्व स्तरीय एजेंसी में तब्दील करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने पुलिस प्रमुखों से लाए गए नए कानूनों के पीछे की भावना को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने के लिए कल्पनाशील तरीके से सोचने का आह्वान किया। मोदी ने नागरिकों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं और आपदा राहत पर अग्रिम जानकारी प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने का भी सुझाव दिया। प्रधानमंत्री ने नागरिक-पुलिस संपर्क को मजबूत करने के तरीके के रूप में विभिन्न खेल आयोजनों को आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने सरकारी अधिकारियों से स्थानीय आबादी के साथ बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए सीमावर्ती गांवों में रहने को कहा क्योंकि ये सीमावर्ती गांव भारत के ‘‘पहले गांव'' हैं। भारत के पहले सौर मिशन-आदित्य-एल1 की सफलता और भारतीय नौसेना द्वारा उत्तरी अरब सागर में अपहृत जहाज से 21 चालक दल के सदस्यों को तेजी से बचाने पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी उपलब्धियां दिखाती हैं कि भारत दुनिया में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि आदित्य-एल1 मिशन की सफलता चंद्रयान-3 मिशन के समान है। उन्होंने भारतीय नौसेना के सफल ऑपरेशन पर भी गर्व जताया।
मोदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मान बढ़ने और देश की बढ़ती राष्ट्रीय ताकत के अनुरूप, भारतीय पुलिस को 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए खुद को एक आधुनिक और विश्व स्तरीय पुलिस बल में तब्दील करना चाहिए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें नए आपराधिक कानून, आतंकवाद विरोधी रणनीतियां, वामपंथी उग्रवाद, उभरते साइबर खतरे और दुनिया भर में कट्टरपंथ विरोधी पहल शामिल हैं। रविवार को संपन्न हुए तीन दिवसीय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और देश के शीर्ष पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। पूर्व के वर्षों की तरह सम्मेलन ‘हाइब्रिड मोड' में आयोजित किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न स्थानों से विभिन्न रैंकों के 500 से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
-
चेन्नई. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रमुख एस सोमनाथ ने रविवार को कहा कि चंद्रयान-3 मिशन की सफलता लोगों के दिलों से जुड़ी हुई है और चंद्रमा की सतह पर इसका सफलतापूर्वक उतरना भारतीयों के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश बनना और चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सबसे पहले पहुंचना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। सोमनाथ ने कहा, ‘‘चंद्रयान-3 ने युवाओं, बच्चों और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अध्ययन करने वाले लोगों के मन में एक भावनात्मक उत्साह पैदा किया। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन के कारण पूरे देश को अपनी उपलब्धि दिखा सके।'' केंद्र ने पिछले साल 23 अगस्त को हासिल की गई इस उपलब्धि को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस' अधिसूचित किया है।
-
इंदौर . मूल्यवान धातु की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के शातिर तरीके का खुलासा करते हुए सीमा शुल्क विभाग ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के जरिये दुबई से इंदौर पहुंचे 38 वर्षीय पुरुष के कब्जे से 625 ग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि करीब 34 लाख रुपये के बाजार मूल्य का यह विदेशी सोना तस्कर अपने मलाशय में छिपाकर लाया था। उन्होंने बताया कि विभाग की हवाई यात्रियों पर नजर रखने वाली खुफिया इकाई ने मुखबिर की सूचना पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 256 से शनिवार रात इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे 38 वर्षीय पुरुष की तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि तलाशी में पता चला कि भोपाल के रहने वाले इस शख्स ने अपने मलाशय में दो अंडाकार कैप्सूल छिपा रखे थे जिनमें कुल 625 ग्राम विदेशी सोने को पेस्ट के रूप में भरा गया था। अधिकारी ने बताया कि तस्कर से सोना जब्त करके सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और आगामी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक, शातिर तस्कर गिरोह रसायनों के इस्तेमाल से सोने को गलाकर पेस्ट में तब्दील कर देते हैं और इसे कैप्सूल में भरकर तस्करी की कोशिश की जाती है।
-
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने रविवार को 539 लोकसभा क्षेत्रों के लिए संयोजकों की एक सूची जारी की जो अपने-अपने क्षेत्रों में राजनीतिक स्थिति का आकलन करेंगे और ‘इंडिया' गठबंधन में सीट-बंटवारे की बातचीत के लिए पार्टी नेतृत्व को एक फीडबैक देंगे। संयोजक नियुक्त करने की यह घोषणा ऐसे समय में हुयी है जब प्रमुख विपक्षी दल ने लोकसभा चुनाव के लिये तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है । कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने देश के 539 संसदीय क्षेत्रों के लिये संयोजकों की सूची जारी की है और बाकी चार क्षेत्र के लिये जल्द ही आने वाली है।'' उन्होंने लिखा, ‘‘हैं तैयार हम! बदलेगा भारत। जीतेगा इंडिया!''
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पार्टी यह तय करेगी कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन सभी 500 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी ने पर्यवेक्षकों को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें प्रत्येक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पहुंच मिलेगी और अंततः जब ‘इंडिया गठबंधन' यहां है, तो जब हम प्रत्येक राज्य में बातचीत करेंगे तो सटीक संख्या सामने आ जाएगी।'' रमेश ने कहा, ‘‘लेकिन, हम हर जगह अपना प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि, आज हम सोच रहे हैं कि हमें ‘ए' सीट मिल रही है। मान लीजिए कि हमारे गठबंधन के साथी इस बात से सहमत नहीं हैं कि आप ‘सी' सीट लें। इसलिए, हम प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में पर्यवेक्षकों को तैनात कर रहे हैं ।'' देश के 539 निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजकों की सूची के साथ पार्टी ने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी आम चुनावों के लिए संसदीय क्षेत्र-वार संयोजकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक बातचीत सोमवार से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि कुछ पार्टियों के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीट-बंटवारे पर कांग्रेस की पांच सदस्यीय समिति पहले ही राज्य कांग्रेस प्रमुखों के साथ परामर्श कर चुकी है और अपने निष्कर्ष पार्टी प्रमुख खरगे को सौंप चुकी है। इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक तथा वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और भूपेश बघेल सदस्य हैं । इस बीच, कांग्रेस ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन किया है, जिसके अध्यक्ष भूपेन बोरा और उपाध्यक्ष देवब्रत सैकिया को बनाया गया है। इस समिति में कुल 38 सदस्य हैं जिसमें से चार अतिरिक्त पदेन सदस्य हैं । कांग्रेस ने त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में छह उपाध्यक्ष, सात महासचिव और 19 सचिव भी नियुक्त किए। पार्टी ने त्रिपुरा इकाई में एक कोषाध्यक्ष और 41 कार्यकारी सदस्यों की भी नियुक्ति की, जिसके अध्यक्ष आशीष साहा हैं। -
दोनों का पता लगा लिया गया
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में पतंग का पीछा करते-करते घर से 15 किलोमीटर दूर जंगल में भटक गये दो लड़कों का पता लगा लिया गया है और उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। काटोल पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कों की आयु 10 से 13 वर्ष के बीच है और वे नरखेड तहसील के तोलापार गांव के रहने वाले हैं। ये दोनों शनिवार शाम को पतंग का पीछा करते-करते जंगल में खो गए थे। उन्होंने कहा, ''सूचित किए जाने के बाद पुलिस के एक दल ने लड़कों की तलाश शुरू कर दी। दोनों उनके घर से लगभग 15 किलोमीटर दूर चिखली मैना गांव में मिले। उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया है। -
कानपुर . कई गर्भवती महिलाओं ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर यहां एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों से ‘सिजेरियन सेक्शन' प्रसव कराने का अनुरोध किया है। कानपुर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) के स्त्री रोग विभाग के डॉक्टरों अनेक गर्भवती महिलाएं चाहती हैं कि 22 जनवरी को ही उनकी प्रसव प्रक्रिया पूरी हो, भले ही उनके प्रसव की तारीख 22 जनवरी से कुछ दिन पहले या बाद में क्यों ना हो। जीएसवीएम कॉलेज में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की कार्यवाहक प्रभारी डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने बताया कि उन्हें एक लेबर रूम में 12 से 14 प्रसव के लिए लिखित अनुरोध प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा, "22 जनवरी को 35 सिजेरियन ऑपरेशन की व्यवस्था की जा रही है।"
राम मंदिर का पहला चरण पूरा होने वाला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। डॉक्टर सीमा ने कहा कि गर्भवती महिलाएं अक्सर ज्योतिष से शुभ तारीख और समय का पता लगवाती हैं और उस दिन प्रसव का अनुरोध करती हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पूर्व में कई मौकों पर परिवार के सदस्यों की ओर से पुजारियों द्वारा दिए गए 'मुहूर्त' पर प्रसव कराने के आग्रह के बाद उन्होंने कई महिलाओं का निर्धारित समय पर प्रसव कराया था। डॉक्टर सीमा ने कहा, "यह चिंताजनक है कि कभी-कभी परिवार के सदस्य हमसे यह अपेक्षा भी करते हैं कि हम प्रसव कराने के लिए देर करके मां और बच्चे के लिए पैदा होने वाली जटिलताओं को नजरअंदाज कर दें।" उन्होंने कहा कि कई गर्भवती महिलाएं जिनके प्रसव की तारीख 22 जनवरी या उसके आसपास है, उन्होंने अपने बच्चों की डिलीवरी 22 जनवरी को ही कराने का अनुरोध किया है। डॉक्टर ने कहा, "महिलाओं का मानना है कि राम वीरता, अखंडता और आज्ञाकारिता के प्रतीक हैं इसलिए राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन पैदा होने वाले शिशुओं में भी वही गुण होंगे।" कल्याणपुर निवासी 26 वर्षीय मालती देवी की डिलीवरी की तारीख 17 जनवरी है, मगर उन्होंने डॉक्टर से 22 जनवरी को ही प्रसव कराने का अनुरोध किया है। देवी ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे का जन्म उसी दिन हो जिस दिन राम मंदिर में अभिषेक कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पैदा होने से मेरा बच्चा बड़ा होकर सफलता और गौरव हासिल करेगा।" मनोवैज्ञानिक दिव्या गुप्ता ने ' को बताया कि लोगों का मानना है कि अगर किसी बच्चे का जन्म 'मुहूर्त' के अनुसार शुभ समय पर होता है, तो यह उसके व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। गुप्ता ने कहा, "कभी-कभी धर्म और आध्यात्मिकता व्यक्ति को जीवन के तनावों से निपटने और सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की ताकत देते हैं। -
इंदौर . केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मध्य भारत की पहली केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का रविवार को इंदौर में उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह सुविधा खासकर मध्यप्रदेश में दवा उद्योग के विकास में सहायक साबित होगी। अधिकारियों ने बताया कि देश की इस आठवीं केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में हर साल दवाओं के 3,000 नमूने जांचने का लक्ष्य तय किया गया है। मांडविया ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के 18.50 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित भवन में केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस भवन में सीडीएससीओ का क्षेत्रीय कार्यालय भी चलेगा। मांडविया ने उद्घाटन समारोह में कहा,‘‘इन नयी सुविधाओं से मध्यप्रदेश की दवा इकाइयों को अपने उत्पादों की नियामकीय जांच के लिए दिल्ली का रुख नहीं करना पड़ेगा। सूबे के दवा उद्योग को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।'' उन्होंने कहा कि इंदौर, देश में दवा उद्योग के नये गढ़ के रूप में विकसित हो रहा है और केंद्र सरकार ने शहर के लिए मेडिकल उपकरण पार्क मंजूर किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि इस पार्क में मेडिकल उपकरणों की नियामकीय जांच की सुविधा भी विकसित की जाएगी। मांडविया ने भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कुल 11.30 करोड़ रुपये की लागत वाली छह परियोजनाओं का ऑनलाइन माध्यम से लोकार्पण किया। इनमें एक अत्याधुनिक ड्रोन स्टेशन शामिल है। उन्होंने कहा,‘‘आने वाले दिनों में ड्रोन के जरिये दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों के लिए दवाओं और रक्त की आपूर्ति की जा सकेगी। अंग प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए ड्रोन की मदद से अलग-अलग अंगों को भी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा।'' कार्यक्रम में भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी और मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद थे। इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मांडविया इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अमृत महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि शहर में गंभीर रोगों के इलाज के लिए पहले से प्रस्तावित 50 बिस्तरों वाली चिकित्सा इकाई की क्षमता बढ़ाकर इसे 100 बिस्तरों तक पहुंचाया जाएगा। मांडविया ने कहा कि इस इकाई की स्थापना में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि शहर में कैंसर के इलाज के लिए नया अस्पताल खोलने पर भी विचार किया जाएगा।
वहीं, मांडविया ने उज्जैन में नीलकंठ वन, महाकाल लोक में देश की पहली स्वस्थ और स्वच्छ फूड स्ट्रीट, 'प्रसादम' का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह देश के प्रत्येक कोने से आम नागरिकों को शुद्ध और सुरक्षित स्थानीय और पारंपरिक भोजन से जोड़ेगा। एक बयान के मुताबिक, महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन आने वाले एक से डेढ़ लाख भक्तों के लिए "प्रसादम" सुविधाजनक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भोजन विकल्प प्रदान करता है। इस फूड स्ट्रीट में कुल 939 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 19 दुकानें लगाई गई हैं। -
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मार्तंड सूर्य मंदिर के परिसर में स्थित राम मंदिर में रविवार को अयोध्या से लाए गए एक ‘कलश' को स्थापित किया गया। चुनिंदा राम मंदिरों में भेजे गए कलशों में से एक इस ‘कलश' को उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के भक्तों की उपस्थिति में स्थानीय लोगों द्वारा स्थापित किया गया। राम मंदिर में कलश स्थापित करने के बाद एक स्थानीय श्रद्धालु ने कहा, ‘‘हम इस सम्मान के लिए देश के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही प्रार्थना की कि कश्मीर में शांति और सद्भाव कायम रहे।'' कलश स्थापना के समय विशेष पूजा की गई और भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए। आठवीं शताब्दी का मार्तंड मंदिर भारत के सबसे पुराने सूर्य मंदिरों में से एक है। -
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुकांत मजूमदार और शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे सहित पांच लोकसभा सदस्यों को इस साल संसद रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसके आयोजकों ने रविवार को यह घोषणा की। भाजपा के सुधीर गुप्ता, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अमोल रामसिंग कोल्हे और कांग्रेस के कुलदीप राय शर्मा को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन सांसदों को 17 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। संसद रत्न पुरस्कार प्रतिवर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सांसदों को, जबकि संसद महारत्न पुरस्कार लोकसभा के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन में निरंतरता के लिए पांच साल में एक बार प्रदान किए जाते हैं। चेन्नई स्थित गैर-लाभकारी धर्मार्थ न्यास ‘प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन' ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के कहने पर इस सम्मान की शुरुआत की थी, जिन्होंने 2010 में चेन्नई में पहले पुरस्कार समारोह का उद्घाटन किया था। ‘प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन' के संस्थापक और अध्यक्ष के. श्रीनिवासन ने कहा कि ये पुरस्कार व्यापक प्रदर्शन पर आधारित हैं, जिसके लिए नामांकित व्यक्तियों का चयन कानून मंत्री और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति की अध्यक्षता वाली एक प्रतिष्ठित निर्णायक समिति ने किया। कामकाज के प्रदर्शन के आंकड़े लोकसभा और राज्यसभा की वेबसाइट तथा पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च से प्राप्त किया गया है। यह भारत में प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित करने के लिए किसी सामाजिक संगठन द्वारा दिया जाने वाला एकमात्र पुरस्कार है। संसद रत्न पुरस्कार समिति की अध्यक्ष और प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन की न्यासी सचिव प्रियदर्शनी राहुल ने कहा कि एन. के. प्रेमचंद्रन (आरएसपी, केरल), अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस, पश्चिम बंगाल), विद्युत बरन महतो (भाजपा, झारखंड) और हीना विजयकुमार गावित (भाजपा, महाराष्ट्र) को 17वीं लोकसभा के लिए संसद महारत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया, ‘‘पिछली 16वीं लोकसभा के संसद महारत्न पुरस्कार विजेताओं- सुप्रिया सुले (राकांपा, महाराष्ट्र), श्रीरंग अप्पा बर्णे (शिवसेना, महाराष्ट्र) और भर्तृहरि महताब (बीजू जनता दल, ओडिशा) के निरंतर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को मान्यता देते हुए जूरी समिति ने उन्हें 17वीं लोकसभा में भी उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया है और इन तीनों सांसदों को संसद उत्कृष्ट मान रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि सभी पुरस्कार विजेताओं का चयन उनके सदन में चर्चा शुरू करने, गैर-सरकारी विधेयक लाने और निचले सदन में उनके द्वारा उठाए गए सवालों के आधार पर जूरी समिति द्वारा पारदर्शी तरीके से किया गया है। संसदीय समितियों के महत्व को ध्यान में रखते हुए वर्तमान 17वीं लोकसभा से संसद महारत्न पुरस्कारों के लिए तीन स्थायी समितियों का भी चयन किया गया है।
-
नयी दिल्ली. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए और पांच संक्रमितों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,049 हो गयी है। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान केरल और महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो-दो मरीजों की मौत हुई जबकि जम्मू-कश्मीर में एक मरीज की मौत हुई। पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप ‘जेएन.1' के कारण मामलों में तेजी आई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पांच दिसंबर के बाद एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गयी, जोकि मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। कोविड-19 के उपचाराधीन कुल 4,049 मरीजों में से 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन.1' उपस्वरूप की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों तथा मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है। '' देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
-
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात गोरखपुर महानगर में रेलवे स्टेशन, कचहरी बस अड्डा और झूलेलाल मंदिर के रैनबसेरों का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरित किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह नगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में दिन भर कार्यक्रमों के बाद शनिवार रात तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर जरूरतमन्द को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। योगी ने कहा कि प्रशासन इस कार्य को प्राथमिकता पर करते हुए यह सुनिश्चित करे कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कम्बल का इंतजाम हो। साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। अगर किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए। यहां जारी एक बयान में कहा गया कि योगी ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमन्दों को कम्बल व भोजन का वितरण भी किया। इन रैनबसेरों में ग्वालियर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, अम्बेडकरनगर, बस्ती, गाजीपुर के लोग रुके हुए थे। रैन बसेरों के बाहर जरूरतमन्द लोगों में कम्बल व भोजन वितरित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे राशन कार्ड, आवास आदि योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैम्प लगाकर हर जरूरतमन्द को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए। रैन बसेरों के निरीक्षण के उपरान्त पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण ठण्ड और शीतलहर से आमजनमानस के बचाव के लिए हर जनपद को पर्याप्त मात्रा में कम्बल खरीद व वितरण के लिए धनराशि जारी की गई है। ऊनी वस्त्र वितरित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है। योगी ने कहा कि भीषण ठण्ड से बचाव के मुकम्मल उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के साथ ही एक विधायक होने के नाते भी वह रैन बसेरों और ठण्ड से बचाव के लिए किए गए उपायों की जानकारी लेने के लिए निरीक्षण पर निकले हैं। पूरे प्रदेश में एक अभियान के तहत जनप्रतिनिधि भी कम्बल और ऊनी वस्त्र वितरित कर रहे हैं। यह हमारी प्रतिबद्धता है और जिम्मेदारी भी है।
- मुंबई.। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने शनिवार को अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये का दान दिया। पार्टी ने बताया कि उसके सांसद श्रीकांत शिंदे, महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत, पार्टी प्रवक्ता नरेश म्हास्के और आशीष कुलकर्णी एवं पार्टी सचिव भाऊ चौधरी ने श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से भेंट की तथा उन्हें 11 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी तेज करते हुए शनिवार को एक प्रचार समिति का गठन किया। पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन इस समिति के संयोजक होंगे और महासचिव जयराम रमेश तथा के. सी. वेणुगोपाल इसके सदस्य बनाए गए हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि पार्टी ने आम चुनावों के लिए एक ‘सेंट्रल वार रूम' भी बनाया है, जिसके संचार वार रूम का नेतृत्व वैभव वालिया करेंगे, जबकि संगठनात्मक वार रूम की अध्यक्षता शशिकांत सेंथिल एस करेंगे। कांग्रेस के बयान के मुताबिक, वरुण संतोष, गोकुल बुटेल, नवीन शर्मा और कैप्टन अरविंद कुमार संगठनात्मक वार रूम में उपाध्यक्ष होंगे। बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन किया है, जिसके संयोजक पार्टी कोषाध्यक्ष होंगे। इसके अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन), पार्टी महासचिव (संचार), प्रशासनिक विभाग के प्रभारी, मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख और सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख इसके सदस्य होंगे। बयान के अनुसार, एआईसीसी महासचिव (संगठन) वेणुगोपाल, संचार विभाग के प्रभारी पार्टी महासचिव रमेश, प्रशासनिक विभाग के प्रभारी गुरदीप सिंह सप्पल , मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत हैं। इसमें कहा गया है कि समिति के लिए विशेष आमंत्रित सदस्यों के नाम की घोषणा उनकी सहमति के आधार पर की जायेगी।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन और परिसरों को फिल्म, वृत्तचित्रों और विज्ञापनों की शूटिंग के लिए किराये पर देने की नीति शनिवार को पेश की।पिछले साल अक्टूबर में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरआरटीएस का उद्घाटन किया था, जो भारत का पहला है। उन्होंने एक नमो भारत रैपिड ट्रांजिट ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी जो 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल सकती है। इसके साथ ही 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड को जनता के लिए खोल दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि आरआरटीएस स्टेशन और नमो भारत ट्रेन जैसे स्थान अब फिल्मों, वृत्तचित्रों और विज्ञापनों की शूटिंग के लिए अल्पकालिक किराये के लिए उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने यह भी कहा कि उसके या आरआरटीएस के परिसर को "शूटिंग के अलावा अन्य कार्यक्रमों के लिए भी किराये पर दिया जा सकता है।'' उसने एक बयान में कहा, ‘‘अगर रात के समय (गैर-राजस्व घंटों) के दौरान नमो भारत ट्रेनों की आवश्यकता है तो कार्यक्रमों की बुकिंग पर भी विचार किया जा सकता है।'' एनसीआरटीसी ने कहा, ‘‘ओटीटी मंच और डिजिटल परिदृश्य के प्रसार के साथ, फीचर फिल्मों, वृत्तचित्रों और वेब श्रृंखलाओं के फिल्मांकन के लिए पृष्ठभूमि के रूप में सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों, विशेष रूप से मेट्रो रेल प्रणालियों के उपयोग में वृद्धि हुई है।" इसमें कहा गया है, "ऐसी गतिविधियों के लिए अपने दरवाजे खोलने का एनसीआरटीसी का निर्णय गतिशील और आधुनिक शूटिंग स्थानों की तलाश करने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए एक आकर्षक अवसर प्रदान करता है।" एनसीआरटीसी के अनुसार, आरआरटीएस स्टेशनों को आकर्षक नीले और बेज रंगों में रंगा गया है और ये अच्छी रोशनी वाले, हवादार स्थान हैं और प्राकृतिक रोशनी से भरपूर हैं। बयान में कहा गया है, एनसीआरटीसी परिसर को किराए पर लेने के लिए शेड्यूल और बुकिंग शुल्क, जिसमें वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए अधिभोग के प्रति निर्धारित घंटे शामिल हैं, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के सभी स्टेशनों के लिए 2 लाख रुपये, नमो भारत ट्रेनों और स्टेशन के लिए 3 लाख रुपये और डिपो और अन्य स्थलों के लिए 2.5 लाख रुपये है। एनसीआरटीसी ने कहा, "82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारा देश में लागू होने वाला भारत का अग्रणी आरआरटीएस गलियारा है। इस गलियारे में दो डिपो स्टेशन सहित 25 स्टेशन शामिल होंगे।" अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, 23 किलोमीटर हिस्से में 13 स्टेशनों के आरआरटीएस नेटवर्क के लिए स्थानीय पारगमन सेवाएं भी पेश की जाएंगी। दुहाई डिपो और मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन के बीच 25 किलोमीटर का विस्तार आरआरटीएस कॉरिडोर का अगला खंड है जिसे चालू किया जाना है। इस खंड में चार स्टेशन हैं - मुरादनगर, मोदीनगर उत्तर, मोदीनगर दक्षिण और मेरठ दक्षिण। इस खंड पर ‘ट्रायल रन' चल रहा है।
- देहरादून. । उत्तराखंड में 2006 और 2022 के बीच बाघों की संख्या में 314 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव वार्डन समीर सिन्हा ने दावा किया कि दुनिया में सबसे अधिक बाघों के घनत्व वाले क्षेत्रों में (उनकी संख्या के मामले में) उत्तराखंड शामिल है। सिन्हा ने कहा कि राज्य में बाघों की आबादी 2006 के 178 से बढ़कर 2022 में 560 हो गई जो 314 प्रतिशत की वृद्धि है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में बाघों के वास स्थान की दशाओं में सुधार के लिए वन विभाग द्वारा उठाये गये कदमों के कारण इस वन्यजीव की संख्या में इजाफा हुआ है।
- इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूबे में अवैध बाल संरक्षण गृहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने इंदौर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश ऐसे वक्त दिए, जब राजधानी भोपाल में एक बालिका गृह से 26 लड़कियों के कथित तौर पर लापता होने का मामला सुर्खियों में है। सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यादव ने बैठक में प्रशासनिक अमले को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए सतत निरीक्षण करता रहे कि राज्य में कोई भी बाल संरक्षण गृह अवैध रूप से न चल सके। इस बीच, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच "एक्स" पर कहा, ‘‘भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित बालगृह से लापता बालिकाओं की तसदीक हो गई है। सभी बेटियां सुरक्षित हैं और इनकी पहचान भी कर ली गई है। एक भी दोषी और लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।" इंदौर में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि मकर संक्रांति के आगामी पर्व पर युवाओं को पारंपरिक खेलों और वैज्ञानिक नवाचार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री ने सरकारी तंत्र को मकर संक्रांति पर पतंगबाजी और अन्य देशी खेलों के आयोजन के निर्देश दिये और ताकीद की कि पतंगबाजी में चीनी डोर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। यादव ने यह भी कहा कि 10 जनवरी को लाड़ली बहना योजना की मासिक सहायता राशि लाभार्थी महिलाओं के खाते में डाली जाएगी और 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तीकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
- नयी दिल्ली। भाजपा के मोर्चों के शीर्ष पदाधिकारियों की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों एवं रणनीति पर चर्चा की गयी। आम चुनावों के लिए भाजपा के सात मोर्चों को जो दायित्व दिया गया था, उनके क्रियान्वयन की समीक्षा भी की गयी। बैठक में भाजपा के सातों मोर्चा के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ-साथ पार्टी महासचिव सुनील बंसल, विनोद तावड़े, राधामोहनदास अग्रवाल, दुष्यंत गौतम और वी सतीश शामिल हुए।
-
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की उस राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है, जो जाति, धर्म और वोट बैंक की राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती थी। नड्डा ने हरियाणा के पंचकूला में एक रोड शो किया और विश्वास जताया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। नड्डा ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने देश में राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है, जो पहले जाति और पंथ पर आधारित थी... प्रधानमंत्री मोदी के एक नया संदेश देने तक विभाजनकारी और वोट बैंक की राजनीति लंबे समय तक की जाती रही।'' रोड शो के रास्ते में पार्टी के झंडे लगाए गए थे और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने नड्डा के वाहन पर फूल बरसाए। भाजपा अध्यक्ष ने भीड़ से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि पार्टी 2019 के संसदीय चुनावों के प्रदर्शन को दोहराए और आगामी आम चुनाव में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करे। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद हरियाणा में रोड शो कर रहे नड्डा ने कहा कि लोगों का उत्साह यह दर्शाता है कि वे देश और राज्य को आगे ले जाना चाहते हैं और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। जब उन्होंने पूछा कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीट में से भाजपा कितनी सीट जीतेगी, तो भीड़ ने जवाब दिया, ‘‘दस की दस (सभी 10)।'' भाजपा का हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ गठबंधन है लेकिन दोनों दलों ने इस बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है कि वे लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे या नहीं।
नड्डा ने भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने शाम में पंचकूला में पार्टी की हरियाणा इकाई के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों से भी मुलाकात की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चीनी मीडिया भी भारत की प्रगति की तारीफ कर रहा है। पहले भारत संतुलन बनाने की कोशिश करता था लेकिन अब अपने हित को ध्यान में रखकर काम करता है। उन्होंने चीन के प्रमुख सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स' के एक आलेख का हवाला दिया, जिसमें कहा कहा गया था कि देश 'भारत विमर्श" बनाने और विकसित करने में रणनीतिक रूप से अधिक आश्वस्त तथा सक्रिय हो गया है। नड्डा ने विशेष रूप से वंचित वर्गों के लिए मोदी सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं और पहल का भी उल्लेख किया और कहा कि जनता को केंद्र की नीतियों और कार्यक्रमों से लाभ हुआ है। फूलों से सजे वाहन पर नड्डा के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी थे। भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी बिप्लब कुमार देव, पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश धनखड़ और राज्य विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता भी रोड शो में शामिल हुए।
- नयी दिल्ली। दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म होना था और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने वाले थे।दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण 'येलो अलर्ट' जारी किया है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार,''दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल कड़ाके की सर्दी के कारण 10 जनवरी (बुधवार) तक बंद रहेंगे। दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों/प्राचार्यों को इस सूचना का प्रसार सभी हितधारकों के बीच करने का निर्देश दिया जाता है।''
- नयी दिल्ली। दिल्ली के सभी 11 जिलों के जिलाधिकारी रविवार को गांवों में रात गुजारेंगे तथा वहां के लोगों के साथ बातचीत कर विकास कार्यों की योजनाएं बनायेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने शनिवार को बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के निर्देश पर यह काम किया जाएगा।राज निवास के अधिकारियों ने बताया कि इस माह के प्रारंभ में 180 गांवों के प्रतिनिधियों के साथ ‘संवाद एट राजनिवास' संवाद पहल के बाद उपराज्यपाल ने घोषणा की जिलाधिकारी अपने अपने जिलों में गांवों में एक रात गुजारेंगे । उन्होंने कहा कि उस हिसाब से जिलाधिकारी सात जनवरी को सुबह गांवों में पहुंचेंगे और वहीं रात बितायेंगे। उन्होंने कहा कि गांवों में ठहरने के दौरान अधिकारी क्षेत्र एवं आसपास के गांवों के लोगों के साथ ‘संवाद' सत्र करेंगे तथा फिर योजना तैयार करेंगे जिसे दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अमल में लाएगा। राजनिवास के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी कवायद का लक्ष्य महत्वाकांक्षी ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान' के तहत दिल्ली के गांवों के लोगों के साथ संवाद कर उनके विकास की योजना तैयार करना है । डीडीए 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से यह महत्वाकांक्षी अभियान अमल में लाएगा। उपराज्यपाल डीडीए के अध्यक्ष भी हैं।
-
नई दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि भारत ने अपनी समुद्री क्षमता बढ़ाने के लिए समुद्री डकैती (एंटी पायरेसी) रोकने और ड्रोन रोधी गतिविधियों में छह युद्धपोत तैनात किए हैं।
कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन कार्यों के लिए पोतों की संख्या बढाई जा सकती है। नौसेना प्रमुख ने बताया कि इससे संबंधित एक प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है और इसकी जल्दी ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह तैनाती अरब सागर और अदन की खाड़ी में चुनौती से निपटने के लिए व्यापक पहल का हिस्सा है।नौसेना की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ युद्धपोत ड्रोन रोधी क्षमताओं से लैस हैं और नौसेना अन्य युद्धपोतों में भी यह तकनीक लगाने के लिए काम कर रही है। ड्रोन रोधी गतिविधियों में जीपीएस जैमर्स, सतह से हवा में मार करने वाली प्रक्षेपास्त्र और लैजर उपकरण शामिल हैं।हाल में अरब सागर में अपहृत पोत एम.वी.लिली नोरफोक में तैनात 15 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने से संबंधित समुद्री डकैती पर कार्रवाई करने के बारे में नौसेना प्रमुख ने कहा कि मुसीबत में पड़े नागरिकों की मदद करना हमारी राष्ट्रीय नीति है और सूडान तथा यूक्रेन में भी ऐसा ही किया गया था। उन्होंने कहा कि नौसेना अपने नागरिकों को कहीं से भी निकालने का चुनौतीपूर्ण कार्य करती है।एडमिरल हरि कुमार ने कहा कि नौसेना अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में समुद्री डकैती रोकने के लिए कार्रवाई करने और हिंद महासागर क्षेत्र को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। -
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय ने घरेलू विमान कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने बेडे में शामिल सभी बोइंग-737 मैक्स 8 विमानों में आपात निकास द्वार का तत्काल निरीक्षण करें। महानिदेशालय ने अलास्का एयरलाइन्स के विमान बोइंग 737 मैक्स 9 विमान की घटना को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया है।
शुक्रवार को अलास्का एयरलाइंस के विमान की खिड़की सहित आउटर सैक्शन उड़ान के समय हवा में ही गिर गया था, जिसके कारण उसे आपातस्थिति में उतारना पड़ा था।इस समय, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जैट और अकाशा विमान कंपनियों के बेडे में 737 मैक्स 8 विमान शामिल हैं।इस बीच, अमरीका की विमान विनियामक संस्था फैडरल एविएशन एडमिनिशट्रेशन (एफएए) ने बोइंग 737 मैक्स 9 विमानों को संचालित न करने का आदेश दिया हैं। इसी कंपनी के विमान को शुक्रवार को पोर्टलैंड में आपात लैंडिंग करनी पडी थी। घटना के समय विमान में 177 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।अमरीकी संस्था एफएए के प्रशासक माइक व्हिटेकर ने कहा है कि इन विमानों को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले इनका तत्काल निरीक्षण किया जाना चाहिए। -
नई दिल्ली। एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति ने लोगों से सुझाव मांगे हैं। देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए वर्तमान कानूनी प्रशासनिक ढांचे में सुधार के लिए समिति ने लोगों से राय मांगी है। समिति को 15 जनवरी तक सुझाव भेजे जा सकते हैं। पिछले वर्ष सितम्बर में गठित समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। समिति ने इस विषय विचार-विमर्श के लिए हाल ही में सात राष्ट्रीय दलों, 33 क्षेत्रीय दलों और सात पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों को पत्र भी लिखे थे। समिति ने इस बारे में राजनीतिक दलों को स्मरण भी कराया है। समिति ने एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर विधि आयोग से राय भी ली है। इस बारे में विधि आयोग से फिर विचार-विमर्श किया जा सकता है।
-
जयपुर. राजस्थान की नयी भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 72 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 121 अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए।
इसके तहत चुरू के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव, केकड़ी के जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को आयुक्त मिड डे मील, राजस्थान राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश बुनकर को महिला अधिकारिता विभाग में आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अनेक जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वहीं, आरएएस अधिकारियों में अधिकांश अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। उल्लेखनीय है कि भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद राज्य के प्रशासनिक बेड़े में यह पहला बड़ा फेरबदल है। -
बेंगलुरु . प्रसिद्ध कन्नड़ लेखिका, लोक विद्वान और विचारक अमृता सोमेश्वर का शनिवार को मंगलुरु में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे और वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। दक्षिण कन्नड़ जिले के आद्या गांव में जन्मे प्रोफेसर सोमेश्वर ने कन्नड़ के साथ-साथ तुलु के विकास के लिए भी प्रयास किए थे। उन्हें कर्नाटक साहित्य अकादमी पुरस्कार, के एस हरिदास भट्ट पुरस्कार, जनपद और यक्षगान अकादमी पुरस्कार और कर्नाटक राज्योत्सव पुरस्कार सहित विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया है। सूत्रों ने बताया कि सोमेश्वर ने कन्नड़ और तुलु में कई किताबें लिखी थीं और यक्षगान पर शोध पत्र लिखे थे। उनके निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा ''प्रसिद्ध लोक विद्वान, सांस्कृतिक विचारक और प्रिय गुरु प्रोफेसर एस.के. का निधन, अमृत सोमेश्वर कन्नड़ साहित्य जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।












.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
