- Home
- देश
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह इस कार्यक्रम की 108वीं कड़ी होगी और इसका प्रसारण आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर सुबह 11 बजे से किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डीडी-न्यूज के यूट्यूब चैनलों पर भी उपलब्ध होगा।
- नोएडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर गौतमबुद्ध नगर के लोगों ने नौ माह के अंदर जमकर जाम छलकाया। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एक अप्रैल से 29 दिसंबर तक यहां के लोग 1,308.59 करोड़ रुपये की शराब गटक गए जबकि पिछले साल इतने दिनों में यह आंकड़ा 1,125.12 करोड़ रुपये का था।इस साल शराब की बिक्री में करीब 16.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।आबकारी विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि नव वर्ष के मौके पर भी यहां पर शराब की बिक्री जबरदस्त होगी। अधिकारियों के अनुसार, नव वर्ष के अवसर पर करीब 12 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होने की संभावना है। पिछली बार नव वर्ष के स्वागत में यहां के लोगों ने नौ करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब पी थी।जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में शराब की 439 दुकान हैं जिनमें देसी मदिरा, अंग्रेजी मदिरा और बीयर की दुकान शामिल है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग शराब की तस्करी रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस वर्ष सैकड़ों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये की तस्करी की हजारों लीटर शराब बरामद की गई है।
-
जयपुर. राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बुधवार से चलाये गये तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत शुरुआती दो दिन में कुल 6,568 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन 8,900 पुलिसकर्मियों की 2,353 टीम ने अपराधियों के 7,912 ठिकानों पर दबिश देकर समग्र रूप से 3,696 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि सभी रेंज के आईजी ने समस्त कार्रवाई की निगरानी की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र में जाकर पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो दिनों में कुल 6,568 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 79 मुकदमे दर्ज किए हैं। बृहस्पतिवार की कार्रवाई में 50 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि दूसरे दिन अजमेर रेंज में समग्र रूप से 466, कोटा रेंज में 540, सीकर रेंज में 142, जोधपुर रेंज में 97, बीकानेर रेंज में 302, जयपुर रेंज में 387, पाली रेंज मे 222, भरतपुर रेंज में 303, बांसवाड़ा रेंज में 229, उदयपुर रेंज में 748, जयपुर आयुक्तालय में 212 और जोधपुर आयुक्तालय में समग्र रूप से 48 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर की इस कार्रवाई में सक्रिय आपराधिक गिरोह के सदस्य तथा सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों के विरुद्ध कार्रवाई में 94 को गिरफ्तार किया गया व 400 हिस्ट्रीशीटर/कुख्यात और इनामी अपराधी, पांच साल में सशस्त्र अधिनियम /एनडीपीएस अधिनियम की घटनाओं में संलिप्त 637 अपराधी, पांच साल में गोलीबारी की घटनाओं में दर्ज प्रकरणों में वांछित 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, भू-माफिया, शराब माफिया और संपत्ति अपराध से संबंधित मामलों में 93 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि निवारक कार्रवाई के तहत 1,289 लोगों को हिरासत में लिया गया।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अयोध्या का दौरा करेंगे और इस दौरान वहां के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम रखा जाएगा। महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी। उनके बहुत सारे अनुयायी हैं जिनमें विशेष रूप से दलित समुदाय के हैं। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरा करेंगे वह पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दोपहर करीब सवा बारह बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।'' इसके बाद प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण है कि अयोध्या में आधुनिक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास हो, संपर्क में सुधार हो और शहर के समृद्ध इतिहास और विरासत के अनुरूप यहां नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हो।'' इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में एक नया हवाई अड्डा, पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन, नई सड़कें और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया जा रहा है। पीएमओ ने कहा कि इसके अलावा कई नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी जो अयोध्या और उसके आसपास नागरिक सुविधाओं के सौंदर्यीकरण और सुधार में योगदान देंगी। बयान में बताया गया कि अयोध्या के अत्याधुनिक हवाई अड्डे का पहला चरण 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा करने के लिए तैयार रहेगा। टर्मिनल भवन का अग्रभाग अयोध्या के आगामी श्रीराम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है। टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाते हुए स्थानीय कला, चित्रों और भित्ति चित्रों से सजाया गया है। अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न सुविधाओं से लैस है जिनमें इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल उपचार संयंत्र, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं। पीएमओ ने कहा कि हवाई अड्डे से क्षेत्र में संपर्क में सुधार होगा, जिससे पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाने वाला तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। बयान के अनुसार स्टेशन भवन 'सभी के लिए सुलभ' और 'आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन' होगा।प्रधानमंत्री देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की नई श्रेणी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाएंगे। अमृत भारत ट्रेन एक एलएचबी पुश पुल ट्रेन है जिसमें गैर वातानुकूलित कोच हैं। इस ट्रेन में बेहतर त्वरण के लिए दोनों छोर पर लोको हैं। यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल धारक के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान करता है। प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत ट्रेनों दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयम्बटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। प्रधानमंत्री क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 2300 करोड़ रुपये की तीन रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में रूमा चकेरी-चंदेरी तीसरी लाइन परियोजना शामिल है। श्रीराम मंदिर तक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री अयोध्या में चार नवविकसित, चौड़ी और सौंदर्यीकृत सड़कों का उद्घाटन करेंगे। इनके नाम क्रमश: रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्रीराम जन्मभूमि पथ हैं। प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो नागरिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और अयोध्या और उसके आसपास के सार्वजनिक स्थानों का सौंदर्यीकरण करेंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री अयोध्या के लिए कुछ नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और उत्तर प्रदेश में अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। - नयी दिल्ली । अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन मंदिरों की नागर शैली के ‘शिखर’ की तर्ज पर गुंबद और भगवान राम के प्रतीक चिह्न धनुष-बाण से सुसज्जित है जिसका उद्घाटन शनिवार को किया जाना है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या शहर की अपनी यात्रा के दौरान पुनर्विकसित अयोध्या जंक्शन स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।स्थानीय सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है।नया भवन पुराने स्टेशन भवन के बगल में स्थित है। अयोध्या जिले में दो मुख्य रेलवे स्टेशन... अयोध्या शहर में स्थित अयोध्या जंक्शन और फैजाबाद शहर में अयोध्या कैंट (जो पहले फैजाबाद जंक्शन) हैं।करीब दो साल पहले शुरू हुआ काम रेल मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। राइट्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुनर्विकास कार्य में कई आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है, जिसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं., लेकिन इसका आर्किटेक्चर पारंपरिक डिजाइन पर आधारित है।इमारत के अग्रभाग में एक ठोस स्तंभ है, जिमें बलुआ पत्थर की परत है और इसके किनारे के छोर पर ऊंचे गोल खंभे हैं। इनमें पारंपरिक लुक देने के लिए बुलआ पत्थर की परत है। स्टेशन के शीर्ष पर एक संरचना है जिसका डिजाइन शाही मुकुट जैसा है, जबकि इसके ठीक नीचे एक दीवार पर धनुष का चित्रण किया गया है। यह भगवान राम के साथ अयोध्या के जुड़ाव को दर्शाता है। तीन मंजिलों वाली इमारत में दो शिखर हैं, जो रेलवे ट्रैक के सामने वाली संरचना के प्रत्येक कोने पर है, जबकि इसके अग्रभाग पर दो छत्री शैली की संरचनाएं हैं।स्टेशन में विशाल रेस्टिंग रूम, क्लॉक रूम, शौचालय, लिफ्ट, एक्सेलेटर और नवीनकम साइनेज भी हैं। इसमें एक पर्यटक सूचना काउंटर भी होगा। इसके मुख्य केंद्रीय हॉल के फर्श पर पत्थर की जड़ाई का काम किया गया है और इसकी ऊंची छत के हिस्सों पर पॉलीकार्बोनेट शीट है, जो इसे नीला रंग देती है।अयोध्या स्टेशन की नई इमारत गोल खंबों सहित 144 मीट लंबी और 44 मीटर चौड़ी है। यह 11.7 मीटर ऊंची है और रेन हार्वेस्टिंग सुविधा के साथ एक हरित इमारत है। सूर्यास्त के बाद स्टेशन की पुरानी और नई इमारतें गुलाबी रंग की चमकतार छटा से चमकेंगी।
- अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा व राम मंदिर उद्घाटन से पहले ही अयोध्या नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बन गया है। उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थलों अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में लाखों की भीड़ अभी से उमड़ने लगी हैं और नए साल की पूर्व संध्या पर तो इन शहरों में किसी होटल या गेस्ट हाउस में ठहरने की जगह नहीं बची है। नए साल के स्वागत को अयोध्या में उमड़ने वाली भीड़ के चलते यहां कारोबार बंपर बढ़ा है। दुकानों से लेकर रेस्तरां, सरयू के घाटों और पंडों के पास भारी भीड़ नजर आ रही है।पर्टयकों व श्रद्धालुओं के आने मामले में अयोध्या रिकॉर्ड बना रही है जहां पिछले साल के मुकाबले अब तक तीन गुने से ज्यादा लोगों की आमद हो चुकी है। हालात यह है कि अयोध्या में अभी से लेकर तीन जनवरी तक के लिए होटल, गेस्ट हाउस तो दूर होम स्टे तक में जगह नहीं बची है।विभिन्न मंदिरों व मठों में रुकने के लिए बने कमरे फुल हैं और आगे एक हफ्ते तक जगह मिलनी मुश्किल है। अयोध्या आने वाले पर्यटकों की बड़ी तादाद लखनऊ में रुक रही है जिसके चलते यहां भी कमरों को लेकर मारा-मारी है। इस बार अयोध्या से लेकर वाराणसी तक आने वाले सबसे ज्यादा पर्यटक दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना और केरल से हैं। लखनऊ में रुक कर अयोध्या जाने वाले पर्यटकों के लिए गाड़ियों का टोटा हो गया है। टैक्सी के किराये बढ़ गए हैं और मिलना मुश्किल हो रहा है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने और बीते एक साल में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ कई अन्य सुविधाएं विकसित होने के बाद पर्यटक अब इधर बड़ी तादाद में आ रहे हैं।वैसे तो हर साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर जनवरी की शुरुआती दिनों में मथुरा और वाराणसी में लोगों की भीड़ जमा होती है पर इस साल अयोध्या ने सबको पीछे कर दिया है। मथुरा और वाराणसी में भी पहले के सालों के मुकाबले पर्यटक बढ़े हैं। क्रिसमस के मौके पर मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने पांच लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे। मथुरा में हर साल के मुकाबले लोग ज्यादा रहे हैं और जनवरी के पहले सप्ताह तक कमरे फुल हो चुके हैं। दक्षिण से आने वाले पर्यटक व श्रद्धालु अयोध्या, प्रयागराज व वाराणसी का सर्किट घूमने के लिए ले रहे हैं और टैक्सी की मांग खासी हो गयी है।
- इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब कागजी वीजा के साथ-साथ ई-वीजा भी स्वीकार किया जाएगा। सरकार ने मध्य भारत के इस व्यस्त हवाई अड्डे पर ई-वीजा स्वीकार किए जाने की यात्रियों की चार साल पुरानी मांग मंजूर कर लिया है।इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे यह सूचित करते हुए प्रसन्नता है कि देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ई-वीजा स्वीकार किए जाने को मंजूरी मिल गई है।’’उन्होंने बताया कि पहले स्थानीय हवाई अड्डे पर ई-वीजा को स्वीकार किये जाने की व्यवस्था नहीं होने से विदेश से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी।लालवानी ने यह भी बताया कि यहां हवाई अड्डे पर प्रवेश के समय यात्रियों को आने वाले दिनों में ‘‘डिजी यात्रा’’ की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें विमान में सवार होने में कम वक्त लगेगा।‘‘डिजी यात्रा’’ सुविधा चेहरा पहचानने की तकनीक (एफआरटी) के जरिए हवाई अड्डों के अलग-अलग जांच बिंदुओं पर यात्रियों की संपर्करहित और निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करती है। इंदौर से पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान 15 जुलाई 2019 को दुबई के लिए शुरू हुई थी। तब से यात्रियों द्वारा मांग की जा रही थी कि इंदौर के हवाई अड्डे पर कागजी वीजा के साथ ही ई-वीजा को भी स्वीकार किया जाए।
-
नई दिल्ली। सरकार ने लद्दाख के लिए 29 सड़क परियोजनाएं मंजूर की हैं। एक हजार एक सौ सत्तर करोड़ रुपये से अधिक लागत की इन परियोजनाओं से सड़कों और राजमार्गों का विकास होगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इसके अलावा लगभग 182 करोड़ रुपये केन्द्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा निधि योजना के तहत आठ पुलों के लिए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इनसे लद्दाख में दूर-दराज के गांवों के साथ बेहतर सम्पर्क स्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा आर्थिक गतिविधियां, विशेष रूप से कृषि और पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। - -नयी दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शुक्रवार को हुई बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया। जद(यू) के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा कि राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा।बैठक के बाद विजय कुमार चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ललन सिंह ने बैठक में पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। यदि उसमें इस प्रस्ताव को स्वीकार किया जाता है तो स्वाभाविक रूप से वह (नीतीश कुमार) अध्यक्ष होंगे।ललन सिंह ने इस्तीफा क्यों दिया? इस सवाल पर चौधरी ने कहा कि ललन बाबू ने बैठक में खुद कहा कि पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद स्वीकार किया था।ललन को अब चुनाव लड़ना हैअब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वो इस्तीफा स्वीकार करें।इसके बाद इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। नीतीश और ललन के बीच नाराजगी के सवाल पर चौधरी ने कहा कि ये तो आप नया शब्द ला रहे हैं। इस शब्द का तो कहीं कोई जिक्र ही नहीं है। चौधरी ने भाजपा के साथ फिर जाने के सवाल पर कहा कि इस बात का वर्तमान घटनाक्रम से कोई जुड़ाव नहीं है।
-
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो अगले पांच वर्ष में महत्वपूर्ण स्थानिक खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए पचास उपग्रह प्रक्षेपित करेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे द्वारा आयोजित वार्षिक टेक-फेस्ट में इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि विभिन्न कक्षाओं में उपग्रहों के कई स्तर स्थापित किये जायेंगे, जो हजारों किलोमीटर के दायरे से विभिन्न गतिविधियों का पता लगाने में सक्षम होंगे।
श्री सोमनाथ ने कहा कि भारत को एक मज़बूत राष्ट्र बनाने की परिकल्पना पूरी करने में उपग्रहों का वर्तमान बेड़ा पर्याप्त नहीं है और इसमें दस गुना बढ़ोत्तरी करनी होगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न बदलावों का पता लगाने में उपग्रहों की क्षमता में भी सुधार करना महत्वपूर्ण कदम होगा, जिससे आवश्यक जानकारी जुटाई जा सके। -
रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि उन्हें अयोध्या में जनवरी में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जाता है तो वह इसमें शामिल होंगे। सोरेन ने कहा कि उन्हें अभी तक समारोह के लिए निमंत्रण-पत्र नहीं मिला है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अभी तक राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन यदि मुझे मिलेगा तो मैं समारोह में जाऊंगा।'' वह राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। सोरेन ने कहा कि वह धार्मिक व्यक्ति हैं और मंदिरों तथा गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों पर जाते हैं।
उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘कोई भी सच छिपाकर नहीं रख सकता। पूरा देश देख रहा है। मुझे कुछ नहीं कहना।'' सोरेन कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए हाल में ईडी के छठे समन पर उसके सामने पेश नहीं हुए थे। सोरेन ने कहा कि सरकार ने चार साल पूरे कर लिए हैं लेकिन विपक्ष राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार के आने के बाद से ही उसे अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम आदिवासी हैं लेकिन मूर्ख नहीं हैं। हम जानते हैं कि विपक्ष से कैसे निपटना है।'' -
नयी दिल्ली. इन्साकॉग के बृहस्पतिवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 के कुल 157 मामले मिले हैं, जिनमें केरल में सबसे अधिक 78 मामले सामने आए हैं, इसके बाद गुजरात में 34 मामले मिले हैं। कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है और नौ राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक वायरस के जेएन.1 उप-स्वरूप की उपस्थिति का पता लगा है। भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक संघ (इन्सकॉग) के अनुसार इन राज्यों में केरल (78), गुजरात (34), गोवा (18), कर्नाटक (आठ), महाराष्ट्र (सात), राजस्थान (पांच), तमिलनाडु (चार), तेलंगाना (दो) और दिल्ली (एक) हैं। इन्साकॉग के आंकड़े बताते हैं कि देश में दिसंबर में आए कोविड के 141 मामलों में जेएन.1 के होने का पता चला, वहीं नवंबर में 16 ऐसे मामले मिले थे।
-
अयोध्या . राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शामिल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राम विलास वेदांती ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में लाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। वेदांती ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘राम जन्म भूमि आंदोलन में लाल कृष्ण आडवाणी का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में जब रामलला विराजमान हो रहे हैं तो आडवाणी अपनी आंखों से ऐसा होते हुए देखें। यह देश की नहीं बल्कि पूरे विश्व के हिंदुओं की इच्छा है। भाजपा आज जहां है वहां तक पहुंचाने में अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का बहुत बड़ा योगदान है।'' पूर्व सांसद ने कहा कि आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या तक अपनी रथ यात्रा के जरिए राम मंदिर आंदोलन में हिंदुत्व की अलख जगाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि जब रामलला विराजमान हों और उनका अभिषेक किया जा रहा हो, उस वक्त उत्तर प्रदेश सरकार खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आडवाणी को गर्भगृह तक लाने की व्यवस्था करनी चाहिए।'' गौरतलब है कि राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय ने हाल ही में कहा था कि ट्रस्ट ने अधिक उम्र और खराब स्वास्थ्य को देखते हुए आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आने का अनुरोध किया था, जिसे दोनों ने स्वीकार भी कर लिया था। इसे लेकर विवाद उठने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने आडवाणी को प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया था।
-
मुंबई. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रमुख एस सोमनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने जी20 देशों से कहा है कि वे उसके द्वारा प्रस्तावित जी20 उपग्रह में पेलोड, उपकरणों के माध्यम से योगदान दें जिसे अगले दो वर्षों में प्रक्षेपित किया जाएगा। सोमनाथ ने कहा कि मौसम और जलवायु महत्वपूर्ण पहलू होने वाले हैं और भारत वायु प्रदूषण, ग्रीनहाउस उत्सर्जन, आर्द्रता परिवर्तन और वर्षा, महासागर व्यवहार, धारा, लहरें, मिट्टी की नमी और विकिरण जैसे विभिन्न मापदंडों को मापकर इस क्षेत्र में योगदान देना चाहता है। सोमनाथ ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के वार्षिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव ‘टेकफेस्ट' में कहा, ‘‘हम दो साल में उपग्रह का प्रक्षेपण करेंगे। यह भारत का पूरी दुनिया के लिए योगदान होगा।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर में पर्यावरण और जलवायु पर्यवेक्षण के लिए एक जी20 उपग्रह प्रक्षेपण का प्रस्ताव रखा था। सोमनाथ ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आंकड़े पूरी दुनिया और हर देश के लिए उपलब्ध हों ताकि वे इसका उपयोग अपने मौसम संबंधी मॉडल और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए कर सकें। हम दुनिया के लिए एक उपग्रह बनाने के लिहाज से दुनिया के प्रत्येक वैज्ञानिक समुदाय का स्वागत कर रहे हैं।
-
जयपुर. राजस्थान की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने (बीपीएल) वाले परिवारों एवं उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर एक जनवरी से उपलब्ध कराना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा,' "मोदी जी की गारंटी" मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी। जो कहा सो किया।''
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सर्वसमावेशी मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' से प्रेरणा लेकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रत्येक बीपीएल परिवार एवं उज्जवला योजना के हर लाभार्थी परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसकी शुरुआत एक जनवरी से होगी। शर्मा ने लिखा,‘‘डबल इंजन की भाजपा सरकार राजस्थान की मातृशक्ति के सम्मान, उत्थान और सशक्तीकरण हेतु कृत संकल्पित है।'' उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसकी घोषणा की थी।
इससे पहले दिन में, शर्मा ने टोंक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा और सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी एवं सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में उसे स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ''हम अपने घोषणापत्र के आधार पर राजस्थान के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''
शर्मा ने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है और उन्होंने अपराधियों को भाजपा शासन में अपराध करना बंद करने की चेतावनी भी दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पेपर लीक मामले समेत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के घोटालों की जांच की जाएगी। राज्य सरकार ने पहले ही पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारियों की अध्यक्षता में एक ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स' का गठन किया है। -
तिरुवनंतपुरम. केरल के एक गांव में परिवार की आर्थिक तंगी के कारण कथित तौर पर मानसिक अवसाद से जूझ रही 28 वर्षीय एक महिला ने 36 दिन के अपने बच्चे को बुधवार को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना तिरुवनंतपुरम जिले के पोथेनकोड थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बुधवार तड़के हुई। बच्चे की मौत के मामले में मां की संलिप्तता का शक होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला द्वारा अपराध कबूल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला ने जांचकर्ताओं को बताया कि परिवार की आर्थिक दिक्कतों के कारण बच्चों के पालन पोषण को लेकर चिंताओं के कारण उसने यह कदम उठाया। महिला का पांच साल का एक बेटा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला ने कहा कि उसके पति के पास नियमित रोजगार का जरिया नहीं है और परिवार को गुजारा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। महिला ने कहा कि दूसरे बच्चे के पालन-पोषण में आर्थिक दिक्कतों के कारण वह यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर लग रही है। घटना तब सामने आई जब मां के बगल में सो रहा बच्चा रात करीब दो बजे लापता हो गया। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की और कुएं के पास बच्चे का तौलिया मिला। पुलिस ने उस कुएं की जांच करने के लिए अग्निशमन टीम की मदद मांगी, जहां बच्चे का शव मिला।
-
पुणे. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बुधवार सुबह एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और एक ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, एसयूवी में आठ महीने की एक बच्ची भी सवार थी, जिसे मामूली चोटें आईं हैं।
अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग कर्नाटक के गुलबर्गा से महाराष्ट्र के शिरडी की ओर आ रहे थे कि तभी बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे सोलापुर जिले के पांडे गांव के पास करमाला-कुर्दुवाड़ी रोड पर यह दुर्घटना हो गई। करमाला थाने के एक अधिकारी के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि एसयूवी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी दूसरे रास्ते पर चली गई। अधिकारी ने बताया, ''एसयूवी गाड़ी सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन महिलाओं सहित एसयूवी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना में आठ महीने की बच्ची को मामूली चोटें आईं हैं।' -
पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने फिल्मों के लिए ‘ऑडिशन' देने के बहाने महिलाओं के नग्न वीडियो बनाने और इस अश्लील सामग्री को बेचने के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने एक नवंबर को अर्नाला सागरी पुलिस थाना क्षेत्र में एक जगह पर ऑडिशन के लिए 18 वर्षीय एक लड़की सहित कुछ महिलाओं को बुलाया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने महिलाओं को फिल्मों में भूमिकाएं देने का वादा किया था। विरार में अपराध इकाई तृतीय के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदख ने कहा कि ‘ऑडिशन' के बहाने तीनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता महिलाओं के नग्न वीडियो शूट किए और फिर पैसे के लिए उन्हें वेब पर अपलोड कर दिया। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को मामला दर्ज करने के बाद, पुलिस ने विभिन्न सूचनाओं पर काम किया और हाल में विरार से आरोपी अनुज कुमार (30) और 33 वर्षीय एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीसरे आरोपी, ठाणे जिले के बदलापुर निवासी आरोपी सरजू कुमार रमाकांत (25) को पकड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस को वीडियो शूट करने में इस्तेमाल किये गये उपकरण मिले हैं, जिनमें मोबाइल फोन और एक लैपटॉप शामिल हैं, जिनकी कीमत 1.9 लाख रुपये है।
- नयी दिल्ली. वैज्ञानिकों ने विद्युत सुचालक एक ऐसी ‘‘मिट्टी'' विकसित की है जिससे औसतन 15 दिन में जौ के पौधों की 50 प्रतिशत अधिक वृद्धि हो सकती है। वैज्ञानिकों ने ऐसा दावा किया है। मिट्टी रहित खेती की इस विधि को ‘हाइड्रोपोनिक्स' के रूप में जाना जाता है। इस विधि में ऐसी जड़ प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है जिसे खेती के नए ‘सब्सट्रेट' (ऐसा पदार्थ या सतह जिस पर कोई पौधा बढ़ता है) के माध्यम से विद्युत रूप से उत्तेजित किया जाता है। स्वीडन स्थित लिंकोपिंग विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर एलेनी स्तावरिनिडौ ने कहा, ‘‘दुनिया की आबादी बढ़ रही है और जलवायु परिवर्तन भी हो रहा है इसलिए यह स्पष्ट है कि हम खेती के केवल पहले से मौजूद तरीकों से पृथ्वी की खाद्य जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं होंगे।'' स्तावरिनिडौ ने कहा, ‘‘लेकिन हाइड्रोपोनिक्स की मदद से हम शहरों में भी बहुत नियंत्रित परिवेश में फसल उगा सकते हैं।'' टीम ने हाइड्रोपोनिक खेती के अनुरूप एक विद्युत सुचालक खेती सब्सट्रेट विकसित किया, जिसे वे ई-सॉइल कहते हैं। ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज' पत्रिका में प्रकाशित शोध से पता चलता है कि विद्युत सुचालक ‘‘मिट्टी'' में उगाए गए जौ के पौधे 15 दिनों में तब 50 प्रतिशत अधिक तेजी से बढ़े जब उनकी जड़ों को विद्युतीय रूप से उत्तेजित किया गया। ‘हाइड्रोपोनिक' खेती का मतलब है कि पौधे मिट्टी के बिना उगते हैं, उन्हें केवल पानी, पोषक तत्वों और ऐसे सब्सट्रेट की आवश्यकता होती है जिससे उनकी जड़ें जुड़ सकें।
- नोएडा (उप्र). सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में 16 वर्षीय किशोर की फोन पर बात करते समय पानी गर्म करने के रॉड से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किशोर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था, इसी बीच उसने पानी गर्म करने वाली रॉड को अपने हाथ में ले लिया और बिजली का प्लग ऑन कर दिया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी निवासी देव रविवार रात को मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी बीच नहाने के लिए वह पानी गर्म करने गया। किशोर फोन पर बात करने में इतना व्यस्त था कि वह यह भूल गया कि उसने पानी गर्म करने की रॉड को पानी की बाल्टी में नहीं लगाया है। सिंह ने बताया कि किशोर ने रॉड को अपने हाथ में ले लिया और बिजली के प्लग में लगाकर उसे ऑन कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके चलते युवक को करंट लग गया। उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- देहरादून. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार को एक ईंट भट्ठे में दीवार गिरने से छह व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलौर पुलिस थाने के तहत लाबोली गांव में हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि दीवार जब गिरी, उस समय ये लोग भट्ठे में काम कर रहे थे।उन्होंने कहा, ‘‘हम हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-
भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को 99वें अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह में प्रदर्शन करने वाले लगभग 1,300 तबला वादकों ने ‘‘सबसे बड़े तबला समूह'' का खिताब हासिल करने के लिए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज कराया। ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' का प्रमाणपत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस उपलब्धि को मनाने और सभी संगीतकारों को सम्मानित करने के लिए 25 दिसंबर को ‘तबला दिवस' के रूप में मनाएगी। प्रमाण पत्र में लिखा गया, ‘‘भारत के ग्वालियर में 25 दिसंबर 2023 को 99वें अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह के दौरान मध्य प्रदेश सरकार (भारत) के संस्कृति विभाग द्वारा सबसे बड़ा तबला समूह का दर्जा हासिल किया गया है।'' यादव ने कार्यक्रम में कहा, तबला वादकों ने इस आयोजन को ‘‘संगीत का कुंभ'' बना दिया। राज्य के संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि तबला वादकों की तीन पीढ़ियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें सबसे छोटा तबला वादक चार वर्ष का था। ग्वालियर में तानसेन समारोह के अंतर्गत आयोजित ताल दरबार कार्यक्रम में बेजोड़ प्रदर्शन के लिए 1,282 तबला वादकों ने हिस्सा लिया। इन सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है। यह कार्यक्रम "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स" में दर्ज किया गया है।
-
नई दिल्ली। दिल्ली के आर के पुरम स्थित संकट मोचन मंदिर आश्रम में वह कार्यालय है जहां राम मंदिर आंदोलन की योजनाओं का खाका बना और उन्हें अमलीजामा पहनाया गया । आर के पुरम स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) का यह कार्यालय आमतौर पर कम चहल पहल वाला दिखता है, लेकिन मंदिर आंदोलन के इतिहास के पन्नों के टटोला जाए तब यह कार्यालय राम मंदिर आंदोलन से बहुत करीबी से जुड़ा हुआ है जिसका ‘‘ध्यान कक्ष’’ ऐसी बैठकों का केंद्र हुआ करता था ।
विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने बताया, ‘‘इसी स्थान से राम मंदिर से जुड़ी तमाम योजनाओं को आगे बढ़ाया गया । यहीं पर अशोक सिंघल, विष्णु हरि डालमिया, चंपत राय जैसे दिग्गजों, विहिप कार्यकर्ताओं ने साधु संतों के निर्देश के अनुरूप आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया । ’’ उन्होंने बताया कि संकट मोचन मंदिर आश्रम वह पवित्र स्थान है जहां पर देशभर के वरिष्ठतम संत, महापुरूष, अध्यात्मिक गुरू आते जाते रहे और जिन्होंने भगवान श्रीराम की जन्मस्थली को मुक्त कराने के लिये आजीवन संघर्ष किया । विहिप के पदाधिकारियों ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन में विष्णु हरि डालमिया की भूमिक मार्गदर्शक की रही, जबकि अशोक सिंघल मुख्य भूमिका में रहे और चंपत राय ने पर्दे के पीछे रहकर सतत रूप से काम किया । विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया, ‘‘ यह पूरा आंदोलन 80 के दशक के मध्य में शुरू हुआ था, तब आंदोलन की कमान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद ने इसकी संभाली । आंदोलन के दौरान अप्रैल 1984 में सरयू नदी के किनारे हुई धर्म संसद अहम पड़ाव थी । इसी धर्म संसद में राम मंदिर को लेकर निर्णायक आंदोलन शुरू करने का फैसला हुआ । 21 जुलाई, 1984 को अयोध्या के वाल्मीकि भवन में बैठक कर विहिप ने रामजन्मभूमि यज्ञ समिति का गठन किया। ’’ बंसल ने बताया कि इसके बाद 1984 के अगस्त माह से ही संकट मोचन मंदिर आश्रम ही बैठकों का केंद्र बन गया । साधु संतों के आदेश को क्रियान्वित करने की रूपरेखा इसी दफ्तर में तैयार की जाती थी । उन्होंने बताया, ‘‘ प्रारंभ से ही कार्यालय में तीन ‘ध्यान कक्ष’हैं जिसमें एक बड़ा और दो छोटे कक्ष हैं। बड़ी बैठकें बड़े ध्यान कक्ष में आयोजित की जाती थी जिसमें अशोक सिंघल, विष्णु हरि डालमिया, चंपत राय आदि साधु संतों के साथ विचार विमर्श करते थे । छोटी बैठकें या वन टू वन मीटिंग छोटे ध्यान कक्ष में हुआ करती थी । देश भर के साधु-संतों के साथ में मिलकर लगातार योजनाएं बनाना, बातचीत करना और उनको किस तरीके से मूर्त रूप देना है, उस पर भी लगातार विचार-विमर्श होता था ।’’ विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यालय में अशोक सिंघल का कमरा पहली मंजिल पर जस का तस बना हुआ है । यहां पर आज भी एक चौकी है और साथ में ही वहां एक उनका अपना छोटा सा मंदिर भी मौजूद है । पदाधिकारियों ने बताया कि अशोक सिंघल जी के निर्देश पर एक सभागार भागवन राम और राम मंदिर के रिकार्ड रूम के रूप समर्पित किया गया और यहां आज भी राम जन्मभूमि आंदोलन और अदालती मामलों से जुड़े कागजात और रिकार्ड मौजूद हैं । उन्होंने बताया कि संकट मोचन मंदिर आश्रम स्थित कार्यालय में अशोक सिंघल के मार्गदर्शन में दिनचर्या एकदम निर्धारित रूप से चलती थी । सुबह पांच बजे सभी स्वयंसेवक, कर्मचारी आदि मंदिर प्रांगण में आ जाते थे तथा योग, ध्यान करते थे तथा प्रतिदिन शाखा लगती थी । उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थान और आर के पुरम स्थित संकट मोचन मंदिर आश्रम में एक समानता भी है और दोनों स्थानों पर प्रवेश करने के साथ ही हनुमान दरबार है।
-
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देश के उत्तर-पश्चिम और मध्यवर्ती क्षेत्रों में अगले तीन से चार दिनों तक घना कोहरा रहने का अनुमान व्यक्त किया है। पंजाब के अनेक भागों तथा हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर-प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस महीने की 30 तारीख से पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमोत्तर भारत पर पड़ सकता है। अगले पांच दिनों तक देश के उत्तरी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। -
मुंबई. विस्तारित दूरी की सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल दागने की क्षमता से लैस स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक ‘आईएनएस इंफाल' को मंगलवार को मुंबई में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार युद्धपोत को औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल करने के कार्यक्रम में उपस्थित थे। ‘आईएनएस इंफाल' नौसेना द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए 'विशाखापत्तनम' श्रेणी के चार विध्वंसक युद्धपोतों में से तीसरा युद्धपोत है। इसे नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है और यह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई द्वारा निर्मित है। पश्चिमी नौसैन्य कमान के ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ' वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने कहा कि ‘आईएनएस इंफाल' पहला युद्धपोत है जिसका नाम पूर्वोत्तर के किसी शहर के नाम पर रखा गया है। बंदरगाह और समुद्र में व्यापक परीक्षण कार्यक्रम पूरा करने के बाद ‘आईएनएस इंफाल' को 20 अक्टूबर को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया था।



.jpeg)
.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)









.jpeg)


.jpg)



.jpg)
