- Home
- देश
- नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में रविवार को विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘ बताया कि विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगांव इलाके में ‘सोलर इंडस्ट्रीज' की ‘कास्ट बूस्टर' इकाई में हुआ। उन्होंने बताया कि इसमें नौ लोगों की मौत हो गई है।कोंढाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां से 40 किलोमीटर दूर स्थित फैक्टरी में हुई, जिससे इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में 12 कर्मचारी मौजूद थे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट साझा कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और नौ लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। फडणवीस ने कहा कि ‘सोलर इंडस्ट्रीज' में हुए विस्फोट में छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि यह कंपनी सशस्त्र बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद मौके पर पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।सूत्रों ने बताया कि इस फैक्टरी में कोयला खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक बनाए गए थे।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान युवराज चारोडे, ओमेश्वर माचिरके, मीता उइके, आरती सहारे, स्वेताली मारबते, पुष्पा मनापुरे, भाग्यश्री लोनारे, रुमिता उइके और मौसम पटले के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा कि प्राधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस विस्फोट से कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
- वाराणसी (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। वह अपने इस दौरे के दौरान काशी तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। काशी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री के काफिले पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा की। इसी दौरान उनका कारवां रोककर एक एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब सवा तीन बजे विशेष विमान ने बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला हवाई अड्डे से कटिंग मेमोरियल मैदान के लिये रवाना हुआ। इस दौरान मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे खड़े लोगों ने उनके नारे लगाये। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान एक ऐसा भी अवसर आया जब उनका काफिला रोककर एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल पहुंचने पर उनके काफिले के सामने एक एम्बुलेंस आ गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया। प्रधानमंत्री ने कटिंग मेमोरियल मैदान में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी भेंट की। आधिकारिक बयान के मुताबिक वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी शाम को नमो घाट से ‘काशी तमिल संगमम' के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम' के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1,400 लोग वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे। मोदी यहां ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बयान में कहा गया है कि ‘काशी तमिल संगमम' के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे। इसके अतिरिक्त, "नवाचार, व्यापार, ज्ञान विनिमय, शिक्षा तकनीक और अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी" पर संगोष्ठी कराने की योजना बनाई गई है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद की सुरक्षा में सेंध पर चिंता जताते हुए इसे गंभीर मामला बताया है। प्रधानमंत्री ने एक हिंदी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में राजनीतिक दलों से इसका राजनीतिकरण न करने का आग्रह किया क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। श्री मोदी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने जांच के आदेश दिये हैं और साजिश का पर्दाफाश हो जायेगा। संसद सुरक्षा में सेंध को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में सेंध मामले की गहन जांच की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो सके। श्री मोदी ने कहा कि अपराधियों और घटना में शामिल तत्वों के इरादे जानना महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से संसद में रचनात्मक भूमिका निभाने का अनुरोध किया क्योंकि इस मुद्दे को लेकर संसद के चालू सत्र की कार्यवाही पिछले दो दिनों से स्थगित हुई है। इससे पहले बृहस्पतिवार को हुई बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों को संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया था। उन्होंने मुद्दे का राजनीतिकरण करने के प्रति आगाह किया था और भविष्य में सुरक्षा सेंध जैसी घटनाओं बचने के लिए सामूहिक एहतियाती उपाय करने का अनुरोध किया था। संसद सुरक्षा में सेंध की घटना बुधवार को उस समय हुई थी जब दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में घुस गए थे और कनस्तरों से पीले रंग के धुंए छोड़े थे। -
मुंबई. बड़ी संख्या में कर्मचारियों का मानना है कि कार्यालय में काम करने के दौरान झपकी लेने से थकान मिटाने में मदद मिलती है और इससे कर्मचारियों की कार्य-क्षमता तथा सेहत भी ठीक रहती है। कर्मचारी समाधान और मानव संसाधन सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी जीनियस कंसल्टेंट की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। जापान में 'इनेमुरी' की प्रथा लंबे समय से चली आ रही है, जिसमें कार्य अवधि के दौरान झपकी लेना शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा करना एक स्वस्थ कार्य संस्कृति के लिए जरूरी है। सर्वेक्षण में शामिल लगभग 94 प्रतिशत कर्मचारियों का मानना है कि कार्य अवधि के दौरान झपकी लेना जरूरी है, जबकि केवल तीन प्रतिशत इस बात से असहमत थे। रिपोर्ट में कहा गया कि कर्मचारी तनाव को दूर करने के लिए काम के घंटों के दौरान आराम चाहते हैं।
यह रिपोर्ट बैंकिंग और वित्त, निर्माण और इंजीनियरिंग, शिक्षा, एफएमसीजी, आतिथ्य, मानव संसाधन समाधान, आईटी, आईटीईएस और बीपीओ, लॉजिस्टिक, विनिर्माण, मीडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों के 1,207 कर्मचारियों के बीच किए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है। यह सर्वेक्षण 25 सितंबर से 27 अक्टूबर के बीच किया गया। -
आगरा. उत्तर प्रदेश रोडवेज के वातानुकूलित (एसी) बसों के किराए में शनिवार से 10 प्रतिशत कमी की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सर्दी के मौसम में सवारियों की एसी बसों में कम आवाजाही को देखते हुए प्रयोग के तौर पर किराया कम करने का फैसला लिया गया है। आगरा में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बी.पी. अग्रवाल ने बताया कि रोडवेज मुख्यालय ने किराए में कमी करने का आदेश जारी किया है जिसके बाद आगरा से संचालित बसों में भी नयी दरें शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू हो गई हैं।
-
नोएडा(उप्र), गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के संतोष नगर कॉलोनी में एक युवक की उसके पड़ोसी ने ही कथित तौर पर अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि पवन संतोष नगर कॉलोनी में सपरिवार रहता था और उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी दिनेश की किराने की दुकान है जिसमें वह और उसकी पत्नी बैठते हैं। उन्होंने बताया कि पवन दुकान पर सामान लेने आता था और आरोपी दिनेश को शक था कि उसका उसकी पत्नी के साथ कथित ‘अवैध संबंध' है। सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात पवन छत पर टहल था, तभी आरोपी दिनेश धारदार हथियार के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। उन्होंने बताया कि जब पवन ने विरोध किया तो आरोपी ने हमला कर उसे घायल कर दिया। सिंह ने बताया कि पवन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सिंह के मुताबिक आरोपी घटना के बाद से फरार है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
-
जयपुर. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। गोगामेड़ी के थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया- मृतकों की पहचान राजवीर(38), राजकुमार(25) और रामस्वरूप(38) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों का शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। राधेश्याम ने बताया कि हादसे में घायल मांगेराम(45) को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
-
नयी दि्ल्ली. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में नौ अस्पताल बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा गुजरात में 17 नए दवाखाने भी खोले जाएंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को ईएसआईसी मुख्यालय में आयोजित कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 192वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुए।
श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार देर शाम जारी एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए ईएसआई योजना के तहत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में नौ नए अस्पताल और गुजरात में 17 नए दवाखाने स्थापित किए जाएंगे। बयान के अनुसार, मुद्रास्फीति के प्रभाव को बेअसर करने के लिए स्थायी विकलांगता लाभ (पीडीबी) और आश्रित लाभ (डीबी) की मूल दर को बढ़ाने के प्रस्ताव को भी ईएसआईसी ने मंजूरी दी। पीडीबी का भुगतान मासिक रूप में वेतन का 90 प्रतिशत तक किया जाता है। ऐसे मामलों में जहां काम के दौरान व्यावसायिक खतरों के कारण मृत्यु होती है, बीमित व्यक्ति के आश्रितों को मासिक भुगतान के रूप में वेतन के 90 प्रतिशत की दर से डीबी का भुगतान किया जाता है। ईएसआईसी ने महाराष्ट्र के बिबवेवाड़ी और ओडिशा के राउरकेला स्थित अपने अस्पतालों में बेड क्षमता बढ़ाने का भी निर्णय लिया। -
नयी दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाओं को "अप्रत्याशित की अपेक्षा करें" की कहावत के अनुरूप खुद को ढालने की जरूरत है। उन्होंने भू-राजनीतिक परिदृश्यों और सुरक्षा चुनौतियों के बारे में सेना के जागरूक रहने की जरूरत पर भी जोर दिया। नागपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि विरासत में मिली अस्थिर सीमाओं की चुनौतियां हमें उलझाना जारी रखेंगी। सेना प्रमुख जनरल पांडे की यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच आई है।
विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए जनरल पांडे ने कहा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक तरीके से अधिकार को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ''अप्रत्याशित की अपेक्षा करना एक ऐसी चीज है जो हमारे लिए जरूरी है।''
सेना प्रमुख पांडे ने कहा, ब्लैक स्वान जैसी घटनाएं वैश्विक सुरक्षा के परिदृश्य में उथल-पुथल ला सकती हैं। रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष के परिणाम अन्य देशों के बीच संबंधों को फिर से परिभाषित करेंगे, जो आने वाले दशकों में विश्व राजनीति को एक नया रंग देंगे। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शनिवार को डिजिटल माध्यम से बातचीत के दौरान सरकार की ‘माइक्रो फाइनेंस' पहल की लाभार्थी मुंबई निवासी एक महिला ने कहा कि उनकी सफल उद्यमशीलता ने उन्हें बेटो को पढ़ाई के लिए फ्रांस भेजने में समर्थ बनाया। महिला उद्यमी मेघना ने कहा कि ‘मुद्रा' और ‘स्वनिधि' जैसी केंद्रीय योजनाओं ने उनके खानपान से जुड़े व्यवसाय का विस्तार करने में मदद की है, जिससे 25 महिलाओं को काम मिला हुआ है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में शनिवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने केंद्रीय योजनाओं के जिन लाभार्थियों से बातचीत की उनमें मेघना भी शामिल थीं। प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान मेघना ने कहा कि उन्होंने अपनी खानपान इकाई के लिए बर्तन खरीदने के लिए मुद्रा योजना के माध्यम से 90,000 रुपये का ऋण लिया था। मेघना कहा कि उन्होंने 100 महिलाओं के लिए पीएम कौशल विकास योजना के तहत सिलाई का प्रशिक्षण भी लिया, जो अब अमेरिका और कनाडा में हस्तनिर्मित रजाई निर्यात कर रही हैं। शिमला के रोहड़ू के एक प्राथमिक विद्यालय में पेय जल पहुंचाने वाली कुशला देवी ने कहा कि उन्हें ‘पीएम आवास योजना' के तहत घर के लिए 1.85 लाख रुपये की सहायता मिली, जिससे उन्हें पक्का घर बनाने में मदद मिली। केरल के कोझिकोड में केले की खेती करने वाले किसान धर्म राजन ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, पीएम किसान सम्माननिधि, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाया है। मोदी ने कहा कि सरकारी योजनाओं और ऋण से राजन को परिवार के लिए अधिक पैसा बचाने में मदद मिल रही थी, अन्यथा उनके पैसे साहूकारों को अधिक ब्याज चुकाने में खर्च हो जाते। गुवाहाटी स्थित स्वयं सहायता समूह चलाने वाली गृहिणी कल्याणी राजबोंगशी ने कहा कि उन्हें अपनी खाद्य प्रसंस्करण इकाई का विस्तार करने के लिए ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना' से सहायता मिली।
- लखनऊ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को यहां दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला की शुरुआत करने के बाद दावा किया कि आने वाले चार-पांच वर्ष में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी बड़ी महाशक्ति बनेगा उपराष्ट्रपति ने लखनऊ के राजाजीपुरम के पी एन टी ग्राउंड में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का उद्घाटन किया। यह मेला सोमवार तक आयोजित किया जाएगा।धनखड़ ने कहा, ‘‘1990 में मैं केंद्र सरकार में मंत्री था। हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी का समर्थन ले रही थी। मुझे मंत्री की हैसियत से यूरोपीय संसद में जाने का सौभाग्य मिला। मुझे यूरोप में 15 दिन तक माननीय अटल जी का सानिध्य मिला। अटल जी बहुत याद आ रहे हैं। उनकी याद बहुत आती है और आज तो निश्चित रूप से आ रही है।’’उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी सिद्धांतों पर अटल रहे और मार्मिक मुद्दों पर वह अत्यंत मुलायम थे। आज अटल जी होते तो वह देख पाते कि जिस भारत को उन्होंने ढुलमुल होते देखा था जब भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी थी, आज वह भारत दुनिया के शिखर पर है।’’उपराष्ट्रपति ने देश के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था ने कनाडा को पीछे छोड़ा है, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा है, फ्रांस को पीछे छोड़ा है और आज अर्थव्यवस्था के मामले में (भारत) दुनिया की पांचवीं महाशक्ति है।’’उन्होंने दावा किया, ‘‘आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि दुनिया हमारा लोहा मानती है, आने वाले चार-पांच साल में जापान और जर्मनी भी हमारे पीछे होंगे और हमारा भारत दुनिया की तीसरी बड़ी महाशक्ति बनने जा रहा है। इस सबके लिए आवश्यक है कि हम स्वस्थ रहें।’’धनखड़ ने कहा कि आप में कितनी भी प्रतिभा हो, कितनी योग्यता हो, कितना भी कौशल हो, आप स्वस्थ नहीं हैं तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे।इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में लोगों को स्वस्थ रहने की नसीहत देते हुए स्वच्छता पर जोर दिया।इससे पहले, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और सांसद सुधांशु त्रिवेदी तथा आयोजक नीरज सिंह ने धनखड़ का स्वागत किया।रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंहने अपने स्वागत भाषण में धनखड़ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उपराष्ट्रपति ने 2019 से लगातार अटल स्वास्थ्य मेला आयोजित कर रहे नीरज सिंह के कार्यों की सराहना की।
-
नई दिल्ली। सरकार ने कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के सम्मान में आज देशभर में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। कुवैत के अमीर का कल निधन हो गया था। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सरकार और भारत की जनता अमीर के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सरकार और भारत की जनता की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में कुवैत जायेंगे। वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से कुवैत के नए अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को व्यक्तिगत संवेदना पत्र देंगे। -
नई दिल्ली। केरल में कोविड संक्रमण बढ़ने की खबरें हैं। राज्य में इस समय एक 1324 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो कि देश में सबसे अधिक है। तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति में कोविड-19 के नए सब-वेरिएंट-जेएन-1 का संक्रमण पाया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने कहा है कि घबराने की स्थिति नहीं है और मामलों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वह राज्य के स्वास्थ्य विभाग से लगातार संपर्क में है और सभी उपायों की निगरानी की जा रही है।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास की विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत करने के लिये 17 और 18 दिसंबर को सूरत एवं वाराणसी जायेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। बयान में कहा गया है कि मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' में भाग लेने के लिए वाराणसी जाने से पहले रविवार को सूरत डायमंड बोर्स और सूरत हवाई अड्डा पर एक नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। बयान में कहा गया है कि रविवार शाम वह नमो घाट पर ‘काशी तमिल संगमम- 2023' का उद्घाटन करेंगे। वाराणसी में अगले दिन वह एक सार्वजनिक समारोह में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे और 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में भी भाग लेंगे।इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। बयान में कहा गया है कि नया एकीकृत टर्मिनल भवन व्यस्ततम अवधि के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है, और इसमें इस अवधि के दौरान अपनी क्षमता को 3,000 यात्रियों तक बढ़ाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही इस हवाई अड्डे की यात्रियों को संभालने की वार्षिक क्षमता बढ़कर अब 55 लाख यात्रियों तक हो गई है। सूरत शहर के प्रवेश द्वार के रूप में टर्मिनल भवन को इसकी स्थानीय संस्कृति और विरासत के साथ डिजाइन किया गया है। बयान में कहा गया है कि सूरत डायमंड एक्सचेंज अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा। इसमें आयात और निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निपटना गृह', खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग की सुविधा होगी। बयान में कहा गया कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप मोदी ‘नमो घाट' पर ‘काशी तमिल संगमम-2023' का उद्घाटन करेंगे और कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी ने पिछले नौ वर्षों में वाराणसी के परिदृश्य को बदलने और वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए जीवनयापन को आसान बनाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। बयान में कहा गया, ‘‘इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री लगभग 19,150 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।'' मोदी करीब 10,900 करोड़ रुपये की लागत से बने ‘न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट' का उद्घाटन करेंगे। मोदी की ओर से जिन अन्य अन्य रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें बलिया-गाजीपुर सिटी रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना, इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन गेज परिवर्तन परियोजना शामिल है। बयान के मुताबिक, वह दूसरी वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और नवउद्घाटित नये ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर' पर लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों की एक जोड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। बयान में कहा गया है कि वह ‘बनारस लोकोमोटिव वर्क्स' द्वारा निर्मित 10,000वें इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे।
-
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव को शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेष अधिकारी (ओएसडी) बनाया गया। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर शनिवार को जारी आदेश के अनुसार पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षारत योगेश कुमार श्रीवास्तव का स्थानान्तरण/ पदस्थापन विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री राजस्थान जयपुर के पद पर राज्य हित में तुरंत प्रभाव से किया जाता है। 2008 बैच के आरएएस अधिकारी श्रीवास्तव 14 दिसंबर से पदस्थापन्न की प्रतिक्षा में (एपीओ) थे। इससे पहले, वह नयी दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उप सचिव थे। वहीं कार्मिक विभाग ने चार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को आगामी आदेशों तक पदस्थापन प्रतीक्षा में रखा जाने के आदेश जारी किये है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, मुख्यमंत्री के सचिव गौरव गोयल, मुख्यमंत्री की सचिव आरती डोगरा, मुख्यमंत्री के विशिष्ट सचिव राजन विशाल को शनिवार को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशो (एपीओ) की प्रतीक्षा में रखा गया है। भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कुछ समय बाद विभाग ने तीन आईएएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय में अस्थाई प्रभार दे दिया। आईएएस अधिकारी टी. रविकांत को शुक्रवार को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का प्रभार दिया गया वहीं आनंदी को मुख्यमंत्री के सचिव और डॉ सौम्या झा को अस्थायी रूप से मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।
-
लखनऊ। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि सभी चिकित्सकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने से प्रेरणा लेते हुए ‘राष्ट्र प्रथम' की भावना से कार्य करना चाहिए। मांडविया शनिवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (लखनऊ एसजीपीजीआई) के 28वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘‘यह आयुर्विज्ञान संस्थान देश के बेहतरीन संस्थानों में से एक है। मेरी आशा है, जिन छात्रों ने यहां से शिक्षा ग्रहण की है, वो नागरिकों को अपनी उत्तम सेवाएं प्रदान करेंगे और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेंगे।'' मांडविया ने कहा कि सभी चिकित्सकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने से प्रेरणा लेते हुए ‘राष्ट्र प्रथम' की भावना से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मरीज का केवल उपचार नहीं बल्की उनकी सेवा करें।'' उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज, स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है और स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के 'लोगो' में धन्वंतरि की तस्वीर लगाने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि धन्वंतरि भारत के लिए चिकित्सा क्षेत्र में एक प्रतीक हैं और सभी को अपनी विरासत और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। 'लोगो' में बदलाव गुलामी की मानसिकता को खत्म करना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में मानवबल और बौद्धिक ज्ञान का कोई संकट नहीं है। राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने इतिहास और गौरव से प्रेरणा लेकर नए भारत के विकास के लिए काम करना है। नया भारत बनाना युवाओं की जिम्मेदारी है। यह समय देश के लिए काम करने का है।'' उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत ने साबित कर दिया है कि हमारा देश कुछ भी कर सकता है। मांडविया ने कहा कि डॉक्टर के लिए एक गरीब का जीवन भी उतना ही महत्त्वपूर्ण होना चाहिए जितना कि एक धनी व्यक्ति का। हमारे देश में ऐसे डॉक्टर हैं जो लाखों रुपये कमाने की पेशकश को छोड़कर 50-100 रुपये की पर्ची काटकर गरीब का इलाज करते हैं। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे।
-
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने हालिया विधानसभा चुनाव में हार के बाद अपनी मध्य प्रदेश इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्थान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को राज्य इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। गत तीन दिसंबर को घोषित चुनाव नतीजों में करारी हार के बाद पार्टी नेतृत्व ने कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने को कहा था। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पांच वर्षों से अधिक समय से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति में पटवारी की नियुक्ति का उल्लेख करने के साथ कहा गया है, ‘‘पार्टी कमलनाथ के योगदान की सराहना करती है।'' पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल का नेता और हेमंत कटारे को उपनेता नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के तेज-तर्रार युवा नेता पटवारी इस बार के विधानसभा चुनाव में राऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद पार्टी ने मध्य प्रदेश में उन पर विश्वास जताया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने इन नियुक्तियों के माध्यम से अब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से इतर नया नेतृत्व खड़ा करने का संकेत दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चरणदास महंत को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। वह पिछली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष थे। वेणुगोपाल के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पद पर बनाए रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। हाल ही में हुए इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 230 सदस्यीय सदन में 163 सीट जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी है। कांग्रेस सिर्फ 66 सीट ही जीत सकी। हालिया चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में 35 सीट पर जीत मिली। भारतीय जनता पार्टी ने 54 सीट हासिल करके पांच साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी की। -
नयी दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ऐसे विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ सहयोगात्मक व्यवस्था से डिग्री प्रदान करने वाली एडटेक कंपनी और महाविद्यालयों को चेतावनी दी है, जो उससे मान्यता प्राप्त नहीं हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यूजीसी ने दोहराया है कि ये डिग्री अमान्य होंगी और उसने छात्रों को सतर्क किया है कि वे इस प्रकार के पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला नहीं लें। यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने कहा ‘‘यह पाया गया है कि कई उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) और महाविद्यालयों ने विदेश के ऐसे शिक्षण संस्थाओं के साथ सहयोग संबंधी समझौते किए हैं जो आयोग से मान्यता प्राप्त नहीं है और ये एचईआई एवं महाविद्यालय छात्रों को विदेश की डिग्री जारी किए जाने की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के किसी भी प्रकार के सहयोग या व्यवस्था को यूजीसी से मान्यता प्राप्त नहीं है और तदनुसार, ऐसी सहयोगात्मक व्यवस्था के बाद जारी की गई डिग्रियां भी आयोग से मान्यता प्राप्त नहीं हैं।'' जोशी ने कहा कि यूजीसी के संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ एडटेक कंपनियां कुछ विदेशी विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ मिलकर ऑनलाइन डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रम पेश करने को लेकर समाचार पत्रों, सोशल मीडिया और टेलीविजन के जरिए विज्ञापन दे रही हैं। जोशी ने कहा, ‘‘ऐसी फ्रेंचाइजी व्यवस्था की अनुमति नहीं है और ऐसे किसी भी कार्यक्रम या डिग्री को यूजीसी की मान्यता नहीं होगी। ऐसे मामलों में दोषी सभी एडटेक कंपनियों के अलावा एचईआई के खिलाफ भी लागू नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों और आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे उचित सावधानी बरतें और वे ऐसे पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण अपने जोखिम पर कराएं। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ ‘‘सार्थक'' वार्ता की और सुरक्षा, रक्षा, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था के अहम क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। ओमान के सुल्तान शुक्रवार को राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे जो खाड़ी देश के शीर्ष नेता के रूप में भारत की उनकी पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में शुरुआती वक्तव्य में कहा, ‘‘ओमान के सुल्तान के 26 साल बाद भारत की राजकीय यात्रा करने के कारण भारत-ओमान संबंधों में आज एक ऐतिहासिक दिन है। मैं भारत के सभी लोगों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत कर रहा हूं।'' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। बागची ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने राजनीति, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और लोगों के बीच परस्पर संबंधों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपने विचार साझा किए।''
सुल्तान बिन तारिक का सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया गया।
विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओमान के सुल्तान की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक की भारत की यह पहली राजकीय यात्रा भारत और ओमान सल्तनत के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।'' भारत और ओमान सल्तनत रणनीतिक साझेदार हैं तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि हुई है। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के नमो घाट पर रविवार को काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे और कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। सांस्कृतिक उत्सव 17 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला समूह 15 दिसंबर को चेन्नई से रवाना हुआ है। तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 1,400 लोग (200-200 लोगों के सात समूह) यात्रा करेंगे। अधिकारी ने कहा कि काशी प्रवास के दौरान, अपने दौरे कार्यक्रम के अनुसार, वे प्रयागराज और अयोध्या भी जाएंगे। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "छात्रों (गंगा), शिक्षकों (यमुना), पेशेवरों (गोदावरी), आध्यात्मिक (सरस्वती), किसानों और कारीगरों (नर्मदा), लेखकों (सिंधु) और व्यापारियों और व्यवसायियों (कावेरी) के सात समूहों का नाम भारत की सात पवित्र नदियों के नाम पर रखा गया है। ये लोग चेन्नई, कोयम्बटूर और कन्याकुमारी से काशी तक की यात्रा करेंगे।” बयान में कहा गया है, "पंजीकरण के समय 42,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। चयन समिति ने उनमें से प्रत्येक समूह के लिए 200 लोगों का चयन किया।”
-
नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में देशवासियों ने वर्ष 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी युद्ध से दक्षिण एशिया का राजनीतिक मानचित्र बदल गया और लाखों बांग्लादेशी लोगों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई हिंसा का अंत हुआ था। आज ही के दिन यानी 16 दिसंबर, 1971 को 90,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण के बाद युद्ध में शानदार जीत के परिणामस्वरूप एक स्वतंत्र देश के रूप में बांग्लादेश का जन्म हुआ था। भारत 16 दिसंबर को 'विजय दिवस' के रूप में मनाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान और अटूट भावना देश के इतिहास में हमेशा अंकित रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, विजय दिवस पर हम सभी बहादुर नायकों को हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने 1971 में कर्तव्यनिष्ठा से भारत की सेवा की, जिससे निर्णायक जीत मिली।'' उन्होंने कहा,‘‘उनकी वीरता और समर्पण राष्ट्र के लिए अत्यंत गौरव का स्रोत है। उनका बलिदान और अटूट भावना लोगों के दिलों और हमारे देश के इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगी।'' राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘देश 1971 के युद्ध के दौरान हमारे सशस्त्र बलों द्वारा किए गए निस्वार्थ बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करता है। विजय दिवस पर मैं उन वीरों को श्रद्धांजलि देती हूं, जिन्होंने अद्वितीय साहस दिखाते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की।'' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी युद्ध में सशस्त्र बलों के जवानों के 'अदम्य साहस और वीरता' को याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने हर परिस्थिति में निडर होकर हमारे देश की रक्षा की है। उनका बलिदान और सेवा हमेशा हमारे दिलों में अंकित रहेगी।'' रक्षा मंत्री ने विजय दिवस पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। - नयी दिल्ली।” केरल में आठ दिसंबर को कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 का एक मामला सामने आया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 79 वर्षीय महिला के नमूना की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया। महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से उबर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि देश में कोविड-19 के वर्तमान में 90 प्रतिशत से अधिक मामले गंभीर नहीं हैं और संक्रमित लोग अपने घरों में ही पृथक-वास में रह रहे हैं। इससे पहले, सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में जेएन.1 संक्रमण का पता चला था। यह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी है और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी। तिरुचिरापल्ली जिले या तमिलनाडु के अन्य स्थानों में जेएन.1 से संक्रमण के मामले सामने आने के बावजूद मामलों में वृद्धि दर्ज नहीं हुई। सूत्र ने कहा, “भारत में जेएन.1 स्वरूप का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है।”कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 की पहचान पहली बार लक्जमबर्ग में की गई थी। कई देशों फैला यह संक्रमण पिरोलो स्वरूप (बीए.2.86) से संबंधित है।
- नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार देर रात एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास देर रात सवा 12 बजे से दो बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा, ‘‘कार सवार सातों लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन सोयाबीन ले रहे ट्रक से टकरा गया।'' पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। तीन अन्य को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया जिसमें से दो लोगों की जान चली गई। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।'' उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-
नई दिल्ली। सिंगापुर में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने की अपील की है।
मंत्रालय ने कहा कि तीन से नौ दिसंबर तक कोविड-19 के मामले बढ़कर 56,043 हो गए, जो पिछले सप्ताह 32,035 थे, इस प्रकार से संक्रमण के मामले 75 प्रतिशत बढ़े हैं। चैनल न्यूज एशिया की एक खबर के अनुसार संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने वालों की औसत दैनिक संख्या 225 से बढ़कर 350 हो गई। गहन देखभाल इकाई में औसत दैनिक मामले चार से बढ़कर नौ हो गए हैं।संक्रमण के इन मामलों में अधिकतर मामले जेएन.1 वैरिएंट के हैं जो बीए.2.86 का सबलीनिएज (उपवंश) है। मंत्रालय ने लोगों से व्यक्तिगत तथा सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की और कहा कि जिन लोगों में श्वसन से जुड़े संक्रमण के लक्षण हैं वे घरों से बाहर नहीं निकलें और लोगों के संपर्क में नहीं आएं।मंत्रालय ने साथ ही कहा कि यात्रा कर रहे लोगों को हवाई अड्डों पर मास्क लगाना चाहिए, यात्रा बीमा कराना चाहिए और उन स्थानों पर आने जाने से बचना चाहिए जहां हवा आने-जाने की उचित व्यवस्था नहीं हो। -
नई दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों से तीन किलोग्राम से अधिक वजन और 1.96 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की 27 छड़ जब्त की हैं।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जांच के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों-जमीराखोन कबीरोवा और मखपिराखोन ममतखोदजेवा के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया।इसमें कहा गया, ‘‘दिल्ली कस्टम्स प्रिवेंटिव, न्यू कस्टम्स हाउस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों से 1.96 करोड़ रुपये मूल्य की तीन किलोग्राम से अधिक वजन की सोने की 27 छड़ जब्त कीं।’’संबंधित लोग शारजाह से लखनऊ उतरने के बाद लखनऊ से दिल्ली के लिए इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6281 से घरेलू टर्मिनल-टी-1, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। मंत्रालय ने कहा कि सामान की तलाशी लेने और गहन शारीरिक जांच करने पर उनके पास से 3,150 ग्राम वजनी सोने की 27 छड़ बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग 1.96 करोड़ रुपये है। मंत्रालय ने कहा कि दोनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के अनुसार शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। file photo

.jpg)
.jpg)








.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
