- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘मेरा युवा भारत' नामक एक संगठन की नींव रखे जाने की घोषणा की, जो राष्ट्र निर्माण से जुड़े विभिन्न आयोजनों में देश के युवाओं को सक्रिय भागीदारी करने का अवसर देगा। आकाशवाणी पर रविवार को प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' की 106वीं कड़ी में देशवासियों से अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में खादी से जुड़े उत्पादों की बिक्री में हुए इजाफे का जिक्र किया। उन्होंने देशवासियों से एक बार फिर स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक खरीदने की अपील की और ‘आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। मोदी ने कहा कि वह ‘मन की बात' के जरिये देशवासियों, विशेषकर उन युवाओं के लिए एक खुशखबरी साझा कर रहे हैं, जिनके दिलों में भारत के लिए कुछ करने का जज़्बा, सपने और संकल्प हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह खुशखबरी देशवासियों के लिए तो है ही है, मेरे नौजवान साथियों आपके लिए विशेष है। दो दिन बाद ही 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जयंती के दिन। इस संगठन का नाम है ‘मेरा युवा भारत' यानी ‘माई भारत संगठन।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह संगठन भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़े विभिन्न आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा। यह विकसित भारत के निर्माण में भारत की युवा शक्ति को एकजुट करने का एक अनोखा प्रयास है।'' मोदी ने इसके लिए ‘माई भारत डॉट जीओवी डॉट इन' नाम से एक वेबसाइट शुरु किए जाने की घोषणा करते हुए युवाओं से इस पर पंजीकरण कराने और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए ‘साइन अप' करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने इस महीने की शुरुआत में गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भंडार में एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘10 साल पहले देश में जहां खादी उत्पादों की बिक्री बड़ी मुश्किल से 30 हजार करोड़ रुपये से भी कम की थी, आज यह बढ़कर सवा लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है।'' उन्होंने कहा कि खादी की बिक्री बढ़ने का मतलब है कि इसका फायदा शहर से लेकर गांव तक में अलग-अलग लोगों तक पहुंचता है। मोदी ने कहा कि इस बिक्री का लाभ बुनकरों, हस्तशिल्प कारीगरों, किसानों, आयुर्वेदिक पौधे लगाने वालों और कुटीर उद्योगों को मिलता है। प्रधानमंत्री ने इसे ‘वोकल फोर लोकल' अभियान की ‘ताकत' बताते हुए देशवासियों से आग्रह किया कि वे जब भी पर्यटन या तीर्थटन पर जाएं, तो वहां के स्थानीय उत्पादों को जरूर खरीदें। उन्होंने लोगों से अपनी यात्रा के कुल बजट के कुछ हिस्से को स्थानीय उत्पादों की खरीदारी के लिए रखने का आग्रह किया। आगामी त्योहारों का उल्लेख करते हुए मोदी ने लोगों से अपनी खरीदारी में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया और कहा कि दृष्टि केवल छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी से सामान लेने तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत दुनिया में विनिर्माण का बड़ा केंद्र बन रहा है। कई बड़े ब्रांड यहीं पर अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं। अगर हम उन उत्पादों को अपनाते हैं, तो ‘मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलता है और यह भी ‘लोकल' के लिए ‘वोकल' ही होना होता है।'' प्रधानमंत्री ने ऐसे उत्पादों को खरीदते समय डिजिटल लेन-देन का सहारा लेने का अनुरोध किया।
-
मेरठ (उप्र). मेरठ में कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के कासमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार शाम रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला एवं उसकी दो बेटियों की वहां से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि कंकरखेड़ा क्षेत्र का नरेश अपनी पत्नी मोना (40) और दो बेटियों-- मनीषा (14) एवं चारू (सात) के साथ रेहड़े से कंकरखेड़ा के अशोकपुरी जा रहा था। नरेश रेहड़ा (ठेला) चला रहा था और पत्नी एवं दोनों बेटियां पीछे बैठी थीं। कासमपुर रेवले फाटक बंद होने पर वह नीचे से रेहड़ा निकालने लगा, तभी वंदेभारत ट्रेन आ गई। रेहड़े का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया, जिससे रेहड़े में बैठी मोना और उसकी दोनों पुत्रियों की मौके पर मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। सिंह के अनुसार घटना के समय रेलवे फाटक बंद था।
-
नयी दिल्ली. विज्ञापन संबंधी प्रतिबंध के बावजूद भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में एक सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से कम से कम 85 प्रतिशत ने कहा कि वे विशेष रूप से सोशल मीडिया और दुकानों तथा अन्य खुदरा विक्रेताओं के इर्द-गिर्द ई-सिगरेट के विज्ञापनों के प्रभाव में हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सभी प्रकार के ई-सिगरेट विज्ञापन, प्रचार और प्रायोजन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश करता है। भारत ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 लागू किया है, जो ई-सिगरेट और इसी तरह के उपकरणों के निर्माण, बिक्री और विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाता है। जॉर्ज इंस्टिट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 15-30 वर्ष की आयु के चार हजार लोगों ने भाग लिया। शोधकर्ताओं का तर्क है कि ई-सिगरेट के विज्ञापन के संपर्क में आने से खतरे और जोखिम के बारे में लोगों की धारणा बदल सकती है तथा उनकी रुचि और बढ़ सकती है, जिससे उनके उपयोग की प्रवृत्ति में वृद्धि हो सकती है। सर्वेक्षण में जनसांख्यिकीय विशेषताओं, ई-सिगरेट और तंबाकू के उपयोग, दोस्तों और परिवार के सदस्यों की संख्या जो कि धूम्रपान करते हैं, और ई-सिगरेट विज्ञापन के कई स्वरूपों के संपर्क का आकलन किया गया। इनमें टेलीविज़न, प्रिंट, रेडियो और सोशल मीडिया जैसे विभिन्न तरीके शामिल थे। अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया, उदाहरण के लिए, चीन के 50 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया, भारत तथा ब्रिटेन के 39 प्रतिशत लोगों ने क्रमशः (सोशल मीडिया मंच) डॉयिन और इंस्टाग्राम पर ई-सिगरेट विज्ञापन देखने की बात बताई, जबकि 29 प्रतिशत ने इंटरनेट पर अन्य जगह ई-सिगरेट विज्ञापन देखा।'' शोध के निष्कर्ष ‘टोबैको इंड्यूस्ड डिजीज' पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि सभी चार देशों में विज्ञापन प्रतिबंधों के बावजूद, बड़ी संख्या में युवाओं ने ई-सिगरेट विज्ञापन के संपर्क में आने की बात बताई। -
जमशेदपुर. झारखंड में जमशेदपुर स्थित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खखरीपाड़ा इलाके में 30-वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को अपने दो-वर्षीय बेटे को तालाब में डुबाकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। गोविंदपुर थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने कहा कि अपनी पत्नी और बच्चे से तंग आकर आरोपी अजय नामता ने अपने दो-वर्षीय पुत्र को तालाब में डुबाकर मार डाला। वर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान घाटशिला थानान्तर्गत गोपालपुर निवासी आरोपी नामता ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी का किसी महिला के साथ संबंध था और वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ नहीं रहना चाहता था।
-
भावनगर. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने रविवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन का हवाला देते गुए कहा कि वे व्यक्ति, जो पूर्व में गंभीर रूप से कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए थे उन्हें दिल के दौरे से बचने के लिए एक या दो साल तक जरूरत से ज्यादा परिश्रम नहीं करना चाहिए। गुजरात में हाल ही में दिल संबंधी समस्याओं की वजह से बहुत से लोगों की मौत हुई है, जिसमें नवरात्रि महोत्सव के दौरान 'गरबा' खेलते वक्त हुई घटना भी शामिल है। इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने 'कार्डियोलॉजिस्ट' सहित चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की। पटेल ने विशेषज्ञों से कारणों और उपचार का पता लगाने के लिए मौत के आंकड़े जुटाने को कहा। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ''आईसीएमआर ने एक विस्तृत अध्ययन किया है। इस अध्ययन के मुताबिक, वे लोग, जो पूर्व में गंभीर रूप से कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए थे उन्हें जरूरत से ज्यादा परिश्रम नहीं करना चाहिए। उन्हें (पूर्व में संक्रमित हुए लोगों) दिल के दौरे से बचने के लिए एक या दो वर्ष तक कठोर अभ्यास, दौड़ और वर्कआउट से दूर रहना चाहिए।'' उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में राज्य के दौरे के दौरान इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की थी।
- विशाखापत्तनम/नयी दिल्ली. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेन की टक्कर में कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गयी जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांतकपल्ले में एक यात्री ट्रेन ने दूसरी यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस बीच, रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में करीब 18-20 लोग घायल हुए हैं।उन्होंने कहा कि घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है।मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य जोरों पर है।सौरभ प्रसाद ने कहा, ‘‘ इस दुर्घटना में मृतकों की कुल संख्या आठ है, फिलहाल हमने सभी की पहचान कर ली है। हम सभी डिब्बों की जांच करने की प्रक्रिया में हैं। एक बार ऐसा हो जाने पर, हम सटीक संख्या पता करने में सक्षम होंगे। हमने 13 घायलों को सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र भेजा है।'' उन्होंने कहा कि वे फंसे और उलझे हुए डिब्बों को अलग करने की प्रक्रिया में हैं और ऐसा होने पर तस्वीर साफ हो जाएगी। विजयनगरम के सरकारी अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. एस अप्पाला नायडू ने कहा, ‘‘ दुर्घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेज दी गई हैं और अब तक हमें 20 घायल व्यक्ति मिले हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। कई एम्बुलेंस रास्ते में हैं इसलिए घायल व्यक्तियों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक हमें अस्पताल में कोई शव नहीं मिला है। हालांकि, कुछ यात्रियों की मौत की भी खबर है। '' पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग शाम सात बजे पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के वाल्टेयर उपखंड के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे सेक्शन में अलामंदा और कंटाकापल्ली के बीच हुई। अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई। एक अधिकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08532) के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) का लोको डिब्बा पटरी से उतर गए। मौके पर डीआरएम/वाल्टेयर और उनकी टीम के साथ बचाव अभियान जारी है। अधिकारी ने कहा, दुर्घटना राहत ट्रेनें और अन्य बचाव उपकरण लगे हुए हैं। रेल दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया और कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलामांडा और कांतकपल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। '' रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि सभी यात्रियों को दुर्घटनास्थल से स्थानांतरित कर दिया गया है। अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट में कहा, ‘‘बचाव कार्य जारी है। सभी यात्रियों को स्थानांतरित कर दिया गया है। नरेन्द्र मोदी जी ने स्थिति की समीक्षा की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात हुई है। राज्य सरकार और रेलवे की टीम निकट समन्वय में काम कर रही हैं। '' आंध्र प्रदेश के मंत्री बोत्चा सत्यनारायण भी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। विजयनगरम जिले के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। अंधेरे के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है। इस बीच, पूर्वी तटीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को दी गयी और उनसे सहायता मांगी गई, जिसके बाद एम्बुलेंस और दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गईं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा है।
-
मुंबई. ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज' के चेयरमैन मुकेश अंबानी को शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का ईमेल मिला, जिसमें 200 करोड़ रुपये नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इससे पहले मुकेश अंबानी को एक ईमेल में 20 करोड़ रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गयी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर गामदेवी थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ पहला ईमेल शुक्रवार को प्राप्त हुआ, जिसमें 20 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी और इस मांग के पूरी न होने पर उन्हें गोली मार देने की धमकी दी गई थी। इस अज्ञात शख्स ने शनिवार को धमकी भरा एक दूसरा ईमेल भेजकर 200 करोड़ रुपये की मांग की।'' उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 387 (जबरन वसूली के लिए किसी व्यक्ति को जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने का डर दिखाना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए अभियान भी शुरू किया गया है। मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भरा कॉल करने के आरोप में पिछले साल बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल' को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। -
नयी दिल्ली. दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक व्यक्ति ने 24 वर्षीय एक महिला की उसके घर पर मां और भाई के सामने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पूजा यादव को चार गोली मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हमलावर आरोपी की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के रहनेवाले रॉकी के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रॉकी को प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले अपने बड़े भाई कृष्ण प्रधान के यादव के साथ ‘‘अवैध'' संबंध से आपत्ति थी और उसने यादव की हत्या करने का फैसला किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा,'' आरोपी रॉकी ने बताया कि उसका बड़ा भाई शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। यादव के साथ संबंध के चलते उसकी भाभी और मां अकसर प्रधान के साथ झगड़ा करती। इसके चलते उसने यादव को मार दिया।'' यादव फरीदाबाद के बसंतपुर गांव में प्रधान के कार्यालय पर काम करती थी और जैतपुर एक्सटेंशन की एकता विहार में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती थी। यादव ने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया था और सात महीने पहले प्रधान के परिवार के सदस्यों द्वारा उसके रिश्ते पर आपत्ति जताने के कारण उसने कार्यालय में नौकरी छोड़ दी थी। यादव के भाई मनोज ने कहा,'' उसकी बहन घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी और इसी दौरान हमलावर मोटरसाइकिल पर आया। मैं और मां घर के अंदर थे। जैसे ही पूजा घर में घुसी तो हमलावर ने उसपर गोली चला दी।'' यादव के 22 वर्षीय भाई ने हमलावर का पीछा भी किया लेकिन उसने उसपर भी बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हमलावर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को छोड़कर पैदल भाग गया। पुलिस को इंजन नंबर की मदद से पता चला कि इसका मालिक नरेंदर है और उसने शुक्रवार को आरोपी रॉकी को मोटरसाइकिल दी थी। पुलिस ने फरीदाबाद में आरोपी रॉकी के घर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यादव अविवाहित थी। उसके पिता एक निजी कंपनी में चालक की नौकरी करते हैं और छोटा भाई नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस जांच कर रही है कि प्रधान के परिवार को कोई अन्य सदस्य तो यादव की हत्या में शामिल नहीं है। -
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार पर महंगाई पर काबू करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में महंगाई से परेशान जनता का गुस्सा स्पष्ट रूप से दिखेगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्याज और लहसुन के दाम में बढ़ोतरी की एक खबर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। आम और ग़रीब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मोदी सरकार महंगाई कम करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन पिछले साढ़े नौ वर्षों में इसे क़ाबू करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए वह लोगों का ध्यान भटकने में लगी है।'' रमेश ने कहा, ‘‘लोग सब देख और समझ रहे हैं। महंगाई से परेशान जनता का गुस्सा आने वाले चुनावों के नतीजों में स्पष्ट रूप से दिखेगा।''
-
नयी दिल्ली. आयरलैंड के संगीत समूह वेस्टलाइफ के गायक निकी बर्न ने कहा है कि वह भारत की यात्रा पर आ रहे हैं, जिस दौरान वह देश के तीन शहरों में कार्यक्रम करेंगे। बर्न, कियां इगन, शेन फिलान और मार्कस फीहिली वाला यह वैश्विक पॉप बैंड ‘द वाइल्ड ड्रीम्स' टूर के भारत चरण के तहत मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली में सजीव प्रस्तुति देगा। बर्न ने कहा कि संगीत समूह प्रशंसकों के समक्ष उन गीतों पर प्रस्तुति देगा जिसने उन्हें 1990 के दशक में लोकप्रिय बनाया था जिसमें ‘‘यू रेज मी अप'', ‘‘फ्लाइंग विदआउट विंग्स'', ‘‘इफ आई लेट यू गू'', ‘‘अपटाउन गर्ल'' और ‘‘माय लव'' जैसे गीत शामिल हैं। बर्न ने ‘ कहा, ‘‘हमारे 25 साल पूरे होने के करीब हैं लेकिन हमने इस टूर पर यह देखा है कि जब प्रशंसक कार्यक्रमों में आते हैं तो हम सभी कुछ गीतों के साथ अपनी किशोरावस्था के दिनों को याद कर लेते हैं।'' उन्होंने कहा, '‘‘जब हम मंच पर होते हैं लोग अपना पहला नृत्य या पहला प्रेमी या प्रेमिका, कई सारे अच्छे पल याद करते हैं। इसलिए जब हम मंच पर होते हैं तो पुरानी यादों को फिर से जीते हैं। हम अपने प्रशंसकों जितना ही आनंद उठाते हैं।'' वेस्टलाइफ का ‘टूर' 24 नवंबर को मुंबई में महालक्ष्मी रेसकोर्स में शुरू होगा। इसके बाद वेस्टलाइफ की ओर से 25 नवंबर को बेंगलुरु में एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल ग्राउंड और 26 नवंबर को नयी दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में समाप्त होगा।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को कहा कि 2014 के बाद से विभिन्न स्तरों पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भर्ती दोगुनी हुई है। जितेन्द्र सिंह ने 10वें रोजगार मेले में कहा कि 2014 से पहले के वर्षों में सरकारी नौकरियों में लगभग 6-6.25 प्रतिशत महिलाओं की भर्तियों की तुलना में, पिछले नौ वर्षों में उनकी संख्या दोगुनी से अधिक होकर 12-13 प्रतिशत तक हो गई । उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला आरक्षण अधिनियम बनाकर और सशस्त्र बलों में महिलाओं को कमीशन रैंक प्रदान करके नारी शक्ति को सशक्त बनाया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में महिलाओं को भी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। '' उन्होंने कहा कि संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण तथा सरकारी नौकरियों में महिलाओं के बढ़ते प्रतिनिधित्व ने यह सुनिश्चित किया है कि अगले 24 वर्षों में 'अमृतकाल' के दौरान विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर महिलाएं समान भागीदार के रूप में उभरें। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि दसवें रोजगार मेले की एक अनूठी विशेषता यह है कि 50,000 से अधिक नयी नियुक्तियों में से 21 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व महिलाएं करती हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ कुल मिलाकर, पिछले वर्ष के दौरान आयोजित 10 रोजगार मेलों में 6.48 लाख से अधिक नियुक्तियों में से 1.10 लाख से अधिक महिला कर्मचारी हैं, जो कुल नयी भर्ती का 17 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करती हैं।'' प्रधानमंत्री ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से 10वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे।
-
गोरखपुर(उप्र). गीता प्रेस के न्यासी बैजनाथ अग्रवाल का शनिवार तड़के निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने उनके बेटे देवी दयाल अग्रवाल से बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। बैजनाथ अग्रवाल ने शनिवार सुबह करीब 2:30 बजे गोरखपुर के हरिओम नगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
एक सरकारी बयान के मुताबिक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है, ‘‘विगत 40 वर्षों से गीता प्रेस के न्यासी के रूप में बैजनाथ जी का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा। वह ईश्वर के अनन्य भक्त थे।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि बैजनाथ जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैजनाथ अग्रवाल 1950 में महज 17 साल की उम्र में गीता प्रेस से बतौर एक कर्मचारी जुड़े। चालीस साल बाद, 1983 में, वह गीता प्रेस के न्यासी बने। इस पद से पहले उन्होंने वहां प्रशासक की भूमिका भी निभाई थी। अग्रवाल ने करीब 70 सात तक गीता प्रेस में अपनी सेवाएं दीं और उन्होंने कभी भी किसी अन्य नौकरी या करियर के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने अपना पूरा जीवन गीता प्रेस को समर्पित कर दिया। गीता प्रेस के प्रबंधक लाल मणि त्रिपाठी ने बताया कि गीता प्रेस के वरिष्ठ न्यासी बैजनाथ अग्रवाल का शनिवार तड़के निधन हो गया और यह दिन वाकई गीता प्रेस के लिए दुखद दिन है। वह 1950 से प्रेस से जुड़े थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन गीता प्रेस को समर्पित कर दिया। -
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित एक संग्रहालय में अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के बालों से लेकर चंद्रमा और मंगल की चट्टानों के अलावा खगोल और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी कई दुर्लभ चीजें उपलब्ध होंगी। यहां भारतीय अंतरिक्ष भौतिकी केंद्र (आईसीएसपी) के परिसर में 1,200 कलाकृतियों एक विशाल संग्रहालय स्थापित किया गया है। आईसीएसपी के निदेशक प्रोफेसर संदीप कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि इस संग्रहालय में उपलब्ध चीजों में प्रख्यात वैज्ञानिकों और नोबेल पुरस्कार विजेताओं की हस्तलिखित डायरियां और नोट जैसे दुर्लभ दस्तावेज भी शामिल हैं। यह संग्रहालय सात हजार वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने किया। प्रोफेसर चक्रवर्ती ने दावा किया, ‘‘यह अपनी तरह का एक अनूठा संग्रहालय है क्योंकि ऐसा संग्रह भारत के किसी भी अन्य संग्रहालय में नहीं है। देश में अंतरिक्ष विज्ञान को समर्पित कई संग्रहालय हैं, लेकिन किसी में भी इतनी अधिक खगोलीय सामग्री नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस संग्रहालय में आंगतुकों के देखने के लिए उपलब्ध चीजों में नील आर्मस्ट्रांग (चंद्रमा पर कदम रखने पहले व्यक्ति) के बाल, 370 करोड़ साल पुराना बैक्टीरिया जीवाश्म, अपोलो-11 मिशन के छोटे मॉडल और राइट बंधुओं के विमान के अलावा पिछले 200 वर्षों के कालक्रम के प्रख्यात अंतरिक्ष यात्रियों और वैज्ञानिकों के हस्तलिखित दस्तावेज, और हस्ताक्षर और साथ ही चंद्रमा, मंगल और विभिन्न उल्कापिंडों की चट्टानें उपलब्ध हैं।'' राकेश शर्मा ने इस संग्रहालय के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यह संग्रहालय युवा पीढ़ी को उत्साहित करेगा और अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति उनका मार्गदर्शन करेगा।
-
मुंबई. पिछले महीने दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के संदेश को फैलाने के लिए 14 दिवसीय ‘रेल यात्रा' शनिवार को मुंबई से शुरू हो गई। इसमें जी-20 देशों के 70 लोगों समेत कुल 450 लोग शामिल हैं। एक विज्ञप्ति के मुताबिक, रेल यात्रा करीब 8,000 किलोमीटर लंबी होगी और देशभर में भ्रमण के बाद 10 नवंबर को मुंबई में ही इसका समापन होगा। यात्रा के माध्यम से प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जानकारी मिलेगी, समावेशी प्रथाओं और वैश्विक नेटवर्किंग की विस्तृत जानकारी मिलेगी। स्थानीय गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) जागृति सेवा संस्थान जी-20 के स्टार्टअप 20 के साथ मिलकर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एवं सिडबी के सहयोग से यह यात्रा आयोजित कर रहा है। यह यात्रा समावेशी उद्यम और महिला नेतृत्व वाले विकास के साथ-साथ दिल्ली घोषणा-पत्र के अन्य बिंदुओं पर केंद्रित होगी। विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रा दिल्ली घोषणा-पत्र के पांच स्तंभों को बढ़ावा देगी जिनमें समावेशी विकास, हरित विकास, तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, महिला सशक्तिकरण और परिवर्तनकारी चालक के रूप में संस्कृति शामिल है।
-
वाराणसी (उप्र). श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास यहां स्थित मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक 'ड्रेस कोड' (परिधान) लागू करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए मंदिर न्यास की आगामी दिनों में होने वाली बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। यह जानकारी न्याय के एक पदाधिकारी ने दी। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय ने शनिवार को कहा कि न्यास की आगामी बैठक में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक परिधान (ड्रेस) निर्धारित करने पर प्रस्ताव रखा जाएगा। हालांकि उन्होंने बैठक की तारीख नहीं बताई, सिर्फ इतना कहा कि बैठक नवंबर माह में होगी। पांडेय ने कहा कि फिलहाल विश्वनाथ धाम आने वाले दर्शनार्थी शालीन और मर्यादित वस्त्र धारण करके आयें। उन्होंने कहा कि ‘‘काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को ऐसे मर्यादित वस्त्र पहनकर आना चाहिए जो देखने में अच्छा लगे।'' पांडेय ने यह भी बताया कि ‘‘पुरुषों के लिए धोती-कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी पहन कर ही गर्भगृह में दर्शन पूजन करने को लेकर मंदिर न्यास की अगली बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।'' उन्होंने कहा कि न्यास की बैठक में विचार-विमर्श के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के जनसम्पर्क अधिकारी पीयूष तिवारी ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए अभी कोई 'ड्रेस कोड' लागू नहीं है। उन्होंने बताया कि मात्र अर्चकों के लिए दो सेट पोशाक न्यास की तरफ से देने का निर्णय लिया गया है, जिसे लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में पुजारी अभी तक धोती पहनते हैं लेकिन अब उनके लिए जाड़े में चादर और गर्मी में दुपट्टा दिया जाएगा, इस पर न्यास का लोगो होगा, जो उनकी पहचान बताएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के नये स्वरूप के निर्माण में लगभग पौने तीन वर्ष लगे और इस पर सात सौ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। तेरह दिसंबर 2021 को मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के नये स्वरूप का लोकार्पण किया था। आठ मार्च, 2019 को वाराणसी का कायाकल्प करने वाली 'श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना' की आधारशिला मोदी ने ही रखी थी। एक सरकारी बयान के मुताबिक श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है। इसके अनुसार यह परियोजना पांच लाख वर्ग फुट में बनाई गई है और श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर को गंगा के तट से जोड़ा गया है। बयान के मुताबिक इस परियोजना पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
-
ठाणे. महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) ने ठाणे जिले के कल्याण और टिटवाला कस्बों के आवासीय इलाकों में 1.04 करोड़ रुपये की बिजली चोरी का पता लगाया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एमएसईडीसीएल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कल्याण क्षेत्र के कल्याण (पूर्व) और टिटवाला कस्बों के आवासीय इलाकों में दो दिनों तक अभियान चलाया गया, जिसमें बिजली चोरी का पता चला। इसमें कहा गया है कि अलग-अलग अवधि में घरेलू उपभोक्ताओं के 368 स्थानों पर 1.04 करोड़ रुपये मूल्य की कम से कम 4,84,000 यूनिट बिजली चोरी हुई। विज्ञप्ति के मुताबिक, इलाके में घरेलू उपभोक्ताओं पर 98 करोड़ रुपये के बिजली बिल बकाया हैं तथा इस महीने 27,400 बकायेदारों की बिजली आपूर्ति काट दी गई है।
- बेंगलुरु. पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार' (एनआईएसएआर) शोधकर्ताओं को धरती पर वनों और आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी में बदलावों से वैश्विक कार्बन चक्र पर पड़ने वाले असर तथा जलवायु परिवर्तन पर इसके प्रभावों का पता लगाने में मदद करेगा। यह उपग्रह, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के बीच सहयोग का परिणाम है। नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) ने कहा है कि इस उपग्रह को 2024 की शुरुआत में प्रक्षेपित किया जाएगा। एनआईएसएआर रडार उपग्रह मिशन दो प्रकार के पारिस्थितिकी तंत्र-- वन और आर्द्रभूमि--में विस्तृत अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा, जो वैश्विक जलवायु परिवर्तन को संचालित करने वाले वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों को स्वाभाविक रूप से निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसने कहा कि कक्षा में रहने के दौरान, एनआईएसएआर की अत्याधुनिक रडार प्रणालियां हर 12 दिनों में दो बार पृथ्वी की लगभग पूरी जमीन और बर्फ से ढंकी सतह को ‘स्कैन' करेंगी। जेपीएल ने कहा, ‘‘इसके द्वारा एकत्र किया गया डेटा शोधकर्ताओं को दोनों तरह के पारिस्थितिक तंत्र के दो प्रमुख कार्यों को समझने में मदद करेगा, जिनमें कार्बन को अवशोषित करना और उसे छोड़ना शामिल है।'' वनों के अपने पेड़ों की लकड़ी में कार्बन संचित रखने के मद्देनजर आर्द्रभूमि द्वारा इसे जैविक मिट्टी की अपनी परत में संग्रहित करने का उल्लेख करते हुए जेपीएल ने कहा कि किसी भी प्रणाली में व्यवधान, चाहे वह क्रमिक हो या अचानक, वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन के जारी होने को तेज कर सकता है। इसने कहा कि वैश्विक स्तर पर इन परिवर्तनों की निगरानी करने से शोधकर्ताओं को कार्बन चक्र पर प्रभावों का अध्ययन करने में मदद मिलेगी। दक्षिणी कैलिफोर्निया में नासा के जेपीएल में एनआईएसएआर परियोजना वैज्ञानिक पॉल रोसेन ने कहा, ‘‘यह हमें वास्तव में विश्वसनीय दृष्टिकोण दे सकता है कि पृथ्वी की भूमि और बर्फ की सतह में किस तरह से परिवर्तन हो रहा है।'' एनआईएसएआर, नासा और इसरो के बीच एक समान सहयोग है और पहली बार, दोनों एजेंसियों ने पृथ्वी-अवलोकन मिशन के लिए उपकरण के विकास पर सहयोग किया है।
-
नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक हजार से अधिक सरकारी विद्यालयों में सेनेटरी पैड मशीन और उपयोग के बाद इन पैड को नष्ट करने की मशीन लगाई जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने केंद्र सरकार की प्रयोजित समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत इन मशीनों को लगाने की मंजूरी दी है। इस योजना के तहत 74 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और नौ सौ 51 उच्च और उच्चतर माध्यिमक विद्यालयों सहित कुल एक हजार 25 विद्यालयों में ये मशीनें लगाई जाएंगी। जम्मू-कश्मीर में समग्र योजना से जुडे अधिकारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से विद्यालयों के प्रमुखों को इन मशीनों को लगाने का निर्देश दिया है। file photo
- मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर रविवार को नयी दिल्ली रवाना हो गए, जहां वह सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे।उच्चतम न्यायालय ने 17 अक्टूबर को नार्वेकर को शिवसेना के दोनों गुटों की ओर से दायर याचिकाओं पर फैसला करने के लिए एक वास्तविक समय-सीमा बताने का अंतिम अवसर दिया था।पार्टी में टूट के बाद, ये याचिकाएं एक-दूसरे के गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे नीत गुटों की ओर से दायर की गई थीं।शीर्ष अदालत ने कहा था कि अयोग्यता याचिकाओं का शीघ्रता से निर्णय करना होगा। उसने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 30 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की थी।नार्वेकर ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होते समय मुंबई हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘दिल्ली में कुछ बैठकें निर्धारित हैं, जिनमें सॉलिसिटर जनरल (एसजी) के साथ एक बैठक भी शामिल है। दिल्ली की यह यात्रा पूर्व निर्धारित है।’’उच्चतम न्यायालय में सोमवार को शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार गुट द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। इन याचिकाओं में कुछ विधायकों के खिलाफ दाखिल अयोग्यता याचिकाओं पर जल्द निर्णय लेने के लिए नार्वेकर को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।इस संबंध में पूछे जाने पर नार्वेकर ने कहा, ‘‘मैं कानूनी सुझाव लूंगा और फिर इस पर कोई फैसला करूंगा।’’अयोग्यता याचिकाओं पर राकांपा विधायकों को भेजे गए नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्रवाई का हिस्सा था। अयोग्यता याचिकाओं की जांच पूरी होने के बाद मैंने नोटिस जारी किए थे।’’प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने 17अक्टूबर को कहा था, ‘‘हम ज्यादा समय लिए जाने से खुश नहीं हैं। सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि दशहरे की छुट्टियों के दौरान वह व्यक्तिगत रूप से विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत करेंगे, ताकि एक निश्चित तौर-तरीकों का संकेत दे सकें।’’न्यायालय ने पूर्व में, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके विश्वस्त कई विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए उद्धव गुट द्वारा दायर याचिकाओं पर फैसला करने में देरी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के प्रति नाखुशी जताते हुए कहा था कि वह शीर्ष न्यायालय के आदेशों की अनदेखी नहीं कर सकते हैं।इसी तरह की अयोग्यता याचिकाएं शिंदे गुट ने भी उद्धव के प्रति निष्ठा रखने वाले विधायकों के खिलाफ दायर की हैं।शीर्ष न्यायालय ने 18 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष को याचिकाओं पर निर्णय के लिए समय सीमा बताने का निर्देश दिया था।
-
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 80 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले लोगों को घर से या डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करायी है। आयोग ने यह सुविधा अनुपस्थित मतदाताओं को भी विकल्प के रूप में दी हैं। अनुपस्थित मतदाता में आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्ति, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग शामिल हैं। अनुपस्थित मतदाता को डाक मतपत्र का प्रयोग करने के लिए मतदान अधिकारी को आवेदन देना होगा। यह आवेदन संबंधित अधिकारी के पास चुनाव अधिसूचना जारी होने से पांच दिन के भीतर पहुंच जाना चाहिए।
डाक मतपत्र के लिए दो चुनाव अधिकारी एक वीडियोग्राफर और सुरक्षाकर्मी के साथ संबंधित मतदाता के घर जायेंगे तथा पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूरी करेंगे।चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारियों के डाक मतदान के संबंध में समुचित जानकारी आम जनता को उपलब्ध कराने तथा उचित प्रबंध करने को कहा है। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र तक परिवहन और व्हीलचेयर व्यवस्था करने को कहा है। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अमृत कलश यात्रा इस महीने की 31 तारीख को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर संपन्न होगी। आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अमृत कलश यात्रा के लिए देशभर से जमा की गई मिट्टी अब दिल्ली पहुंचने लगी है। उन्होंने कहा कि इस मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में रखा जायेगा और दिल्ली में अमृत वाटिका बनाई जाएगी। पिछले ढाई वर्ष से देश में जारी आजादी का अमृत महोत्सव इस महीने की 31 तारीख को संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर देशभर में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। श्री मोदी ने कहा कि श्री पटेल को पांच सौ अस्सी से अधिक रजवाडों के देश में विलय के महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्मरण किया जाता है। उनकी जयंती पर मुख्य आयोजन प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर किया जाता है। श्री मोदी ने लोगों से इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी यानी एकता दौड का आयोजन करने और इसमें बडी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर मेरा युवा भारत नामक राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव डाली जा रही है। इस संगठन से युवाओं को राष्ट्र निर्माण संबंधी कार्यों में सक्रिया भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। श्री मोदी ने युवाओं से माई भारत डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकृत करने और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए साईन अप करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के लिए भी श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रधानमंत्री ने देशवासियों से त्योहारों के मौजूदा मौसम में स्थानीय उत्पादों की खरीद कर आत्मर्निभर भारत के स्वप्न को कार्य रूप देने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने देशवासियों कहा कि वे दिवाली के लिए खरीदारी करते समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें ताकि उनके विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि गांधी जयंती के दिन दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में कनॉट प्लेस के एक ही खादी स्टोर पर डेढ करोड रुपये से अधिक के उत्पाद खरीदे गये। इस माह के खादी महोत्सव के दौरान बिक्री के सभी रिकॉर्ड टूट गये हैं। प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि खादी उत्पादों की बिक्री लगभग सवा लाख करोड रुपये की रही है। उन्होंने कहा कि खादी की बिक्री का अर्थ - इसके लाभ का शहरों और गांवों तक पहुंचना। श्री मोदी ने कहा कि देश के बुनकर, हस्तशिल्प कारीगर, किसान और कुटीर उद्योग आयुर्वेदिक पौधों के उत्पादन से लाभ अर्जित कर रहे हैं।प्रधानमंत्री ने लोगों से यह अपील भी की है कि वे भ्रमण या तीर्थाटन करते समय स्थानीय कारीगरों के उत्पादों को खरीदें। उन्होंने कहा कि यात्रा बजट का एक हिस्सा स्थानीय उत्पादों की खरीद के लिए रखने का प्राथमिकता दी जानी चाहिए।प्रधानमंत्री ने कहा कि त्योहारी खरीददारी के बाद भी स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सोच केवल छोटे दुकानदारों और स्टीर्ट वेंडरों से खरीददारी तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बडा विनिर्माण केन्द्र बनने की ओर अग्रसर है और कई बडे ब्रांड भारत में ही अपने उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया को बढावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल होन जरूरी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से एकीकृत डिजीटल भुगतान प्रणाली के माध्यम से भुगतान पर बल दिया। उन्होंने श्रोताओं से मेड इन इंडिया स्मार्ट फोन के माध्यम से नमो ऐप पर स्थानीय उत्पाद या कलाकार के साथ सेल्फी साझा करने की अपील की। श्री मोदी ने कहा कि वे ऐसी कुछ पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा करेंगे ताकि अन्य लोग भी स्थानीय उत्पादों की खरीद के लिए प्रेरित हो सकें।प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का उल्लेख करते हुए तमिलनाडु की धरोहर से जुडे दो प्रेरक प्रयासों की चर्चा की। उन्होंने तमिल लेखक शिव शंकरी का उल्लेख किया जिन्होंने साहित्य से देश को धागे में पिरोने और जोडने की एक परियोजना को कार्यरूप दिया है। वे सोलह वर्षों से इस परियोजना पर कार्य कर रहे हैं और उन्होंने 18 भारतीय भाषाओं में लिखे साहित्य का अनुवाद किया है। उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक और इम्फाल से जेसलमेर तक देशभर में यात्राएं की ताकि अलग-अलग राज्यों के लेखकों और कवियों से बातचीत कर सकें। श्री शिव शंकरी ने अपनी यात्रा की कमेंट्री तमिल और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित की है।प्रधानमंत्री ने कन्या कुमारी के थिरू ए. के. पेरूमल की भी चर्चा की जिन्होंने तमिलनाडु की कथावाचन परम्परा को संरक्षित करने का काम किया है। वे अपने इस मिशन में पिछले चालीस सालों से जुटे हैं। श्री पेरूमल तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा कर वहां की लोक कलाओं की अपनी पुस्तक का हिस्सा बनाते हैं। श्री पेरूमल अब तक ऐसी करीब सौ किताबें लिख चुकें हैं। उन्होंने चमडे की पुतलियों पर काफी अनुसंधान किया है जिससे वहां के स्थानीय लोक कलाकारों को लाभ हो रहा है। श्री मोदी ने देश की संस्कृति के संरक्षण में श्री शिव शंकरी और श्री पेरूमल के प्रयासों की प्रशंसा की। इस वर्ष 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा हम सबके हृदय में बसे हैं और सकंल्प शक्ति पर अडिग रहना क्या होता है, यह हम उनके जीवन से सीख सकते हैं। -
पलामू। जिले के पंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरी में नेशनल हाईवे 75 पर शनिवार तड़के एक हाइवा ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार की आगे की सीट पर पर बैठे विश्वजीत सिंह उर्फ बीनू की मौत हो गई जबकि रंजीत शुक्ला और अजय शाह जख्मी हो गए। एमएमसीएच मेदिनीनगर में प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को रेफर किया गया। उन्हें मेदिनीनगर के ही डॉक्टर अरुण शुक्ला के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
-
खड़गपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर थाना अंतर्गत बारामुला इलाके में सुबह हुए सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को खड़गपुर महकमा अस्पताल और मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार घायलों की हालत गंभीर है। एक घायल को इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पिकअप वैन में फूलों की बोरियां चढ़ाने के दौरान सीमेंट की बोरियों से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे पिकअप वैन बगल के जलाशय में जा गिरी। वैन पर लगभग 20-22 फूल विक्रेता मौजूद थे। यह लोग वैन को कोलाघाट ले जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह हादसा तड़के करीब तीन बजे डेबरा टोल प्लाजा से एक किलोमीटर दूर बारामुला में हुआ। मृतक मकसूदपुर के रहने वाले हैं। अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। - कोलकाता । पश्चिम बंगाल के साथ भारत के अन्य हिस्सों, पूरे एशिया, यूरोप, अफ्रीका और रूस में शनिवार रात को आंशिक चंद्रग्रहण देखा जाएगा।तारा-भौतिकविद् देबी प्रसाद दुआरी ने बताया कि यह खगोलीय घटना 29 अक्टूबर तड़के तक जारी रहेगी। पश्चिम बंगाल में लोग शनिवार रात को लक्ष्मी पूजा करेंगे। दुआरी ने ‘ कहा, ‘‘28 अक्टूबर की रात को आंशिक चंद्रग्रहण लगने जा रहा है, जिसे भारत के साथ ही पूरे एशिया, यूरोप, अफ्रीका और रूस के लोग देख सकते हैं। यह चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर की देर रात को लगेगा और 29 अक्टूबर को तड़के तक जारी रहेगा।’’उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को चंद्रमा में कुछ देर के लिए पृथ्वी की छाया से आंशिक रूप से ग्रहण लगेगा और इससे भारत में लोगों को आंशिक रूप से चंद्रग्रहण देखने का मौका मिलेगा।चंद्रग्रहण को पृथ्वी की छाया में आ रहे चंद्रमा की दो अवस्थाओं के रूप में पहचाना जाता है। जब वह पृथ्वी के आंशिक रूप से छाया वाले हिस्से में प्रवेश करता है, तो इसे उपछाया ग्रहण कहा जाता है और उस वक्त चंद्रमा की रोशनी आंशिक रूप से दिखाई देती है।दुआरी ने कहा, ‘‘चंद्रमा की रोशनी में बदलाव ज्यादा दिखाई नहीं देता। इस चरण के बाद चंद्रमा पृथ्वी की छाया के अधिक गहरे हिस्से में आंशिक रूप से प्रवेश करता है, जिसे पूर्ण चंद्रग्रहण कहा जाता है और ज्यादातर लोग इसे असली ग्रहण मानते हैं।’’उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर की रात को उपछाया चंद्रग्रहण भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा, लेकिन आंशिक पूर्ण चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को देर रात करीब एक बजकर पांच मिनट पर शुरू होगा।तारा-भौतिकविद् ने कहा, ‘‘यह देर रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर सबसे ज्यादा दिखेगा और दो बजकर 23 मिनट पर खत्म हो जाएगा।’’इससे पहले, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में 14 अक्टूबर को दुर्लभ सूर्यग्रहण ‘रिंग ऑफ फायर’ देखा गया था।दुआरी ने कहा, ‘‘यह उस वक्त हुआ था, जब भारत और एशिया में रात थी और इस क्षेत्र के लोग इसे नहीं देख पाए थे। वह अमावस्या का दिन था और नवरात्रि की शुरुआत हुई थी। पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के इलाकों में यह महालया का दिन था, जब लोग दुर्गा पूजा उत्सव में अपने पूर्वजों की पूजा करते हैं।’’ file photo
- शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार देर रात कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान कुछ दुकानों और टेंट में आग लग गई, जिसमें दो लोग मामूली रूप से झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि आग बुझाते वक्त दो लोग झुलस गए जिनमें से एक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अदालत परिसर के सामने दशहरा मैदान में हुई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया।सप्ताह भर का यह उत्सव 24 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ था। गर्ग ने कहा, जूतों और प्लास्टिक की कुछ दुकानें पूरी तरह से या आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गईं। आग से सात से आठ टेंट भी जल गए जिनमें देवी-देवताओं के ‘रथ’ रखे हुए थे।ये रथ कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए लाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने पर ‘रथों’ को हटा लिया गया था। आग से प्रभावित लोगों के लिए अस्थाई इंतजाम किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।कुल्लू दशहरा उत्सव विजयदशमी के दिन 24 अक्टूबर को भगवान रघुनाथ की पारंपरिक रथ यात्रा के साथ शुरू हुआ था। इस उत्सव की शुरुआत 17वीं शताब्दी में हुई थी, राजा जगत सिंह ने अपने सिंहासन पर भगवान रघुनाथ की एक मूर्ति स्थापित की थी। इसके बाद से भगवान रघुनाथ को कुल्लू घाटी का शासक देवता घोषित किया गया था।






.jpeg)











.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)

