- Home
- देश
- नयी दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के आरोप में सरकारी अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों सहित 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई इस मामले में पश्चिम बंगाल और गंगटोक में 50 स्थानों पर छापे भी मार रही है। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने गंगटोक में तैनात एक अधिकारी और एक बिचौलिए को हिरासत में भी लिया है।उन्होंने बताया कि गैर-निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को कथित तौर पर रिश्वत लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में 16 अधिकारियों सहित 24 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, कोलकाता, सिलिगुड़ी, गंगटोक और अन्य स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।
-
नई दिल्ली। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सभी बड़े और छोटे मंदिर कल से शुरू होने वाली नवरात्रि की तैयारियों में जुटे हैं। जम्मू हवाई अड्डे से त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित मंदिर के निकट पांछी हवाई अड्डे तक सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शीघ्र शुरू की जा सकती है। केन्द्रीय मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में कल से नौ दिन का नवरात्र महोत्सव शुरू होगा जिसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए मंदिरों को सजाया गया है और वहां सुन्दर आकर्षक रोशनी की गई है। -
नई दिल्ली। ऑपरेशन अजय के तहत इस्रायल 235 भारतीय नागरिकों को लेकर आज सुबह दूसरी उड़ान नई दिल्ली पहुंची। विदेश राज्यमंत्री डॉं. राजकुमार रंजन सिंह ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की अगवानी की। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत लौटे सभी यात्रियों ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की है। कल ऑपरेशन अजय की पहली उड़ान से 212 भारतीय नागरिकों को इस्रायल से दिल्ली लाया गया था। विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने इस्रायल से स्वदेश वापसी के इच्छुक भारतीय नागरिकों के लिए ऑपरेशन अजय की घोषणा की थी। यह निर्णय इस्रायल और फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए लिया गया है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि संघर्षों और टकराव से भरा विश्व किसी के भी हित में नहीं हो सकता, आज के समय शांति और भाईचारे की जरूरत है। नई दिल्ली में यशोभूमि में जी-20 देशों के संसदीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन - पी 20 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खण्डित विश्व कभी भी वर्तमान चुनौतियों का समाधान नहीं ढूंढ सकता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सबके विकास और कल्याण के लिए यह समय साथ मिलकर आगे बढने का है। आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी और किसी भी कारण से आतंकवाद को उचित नहीं ठहराया जा सकता और यह हर हाल में मानवता के खिलाफ है। उन्होंने इस मौके पर वर्ष 2001 में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले का उल्लेख किया।भारत की समृद्ध लोकतांत्रिक परंपरा का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतंत्र है और उसके पास लोकतांत्रिक संस्थाओं का समृद्ध इतिहास है। उन्होंने कहा कि भारत में न केवल विश्व की सबसे बडी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होती है, बल्कि इसमें लोगों की भागीदारी भी लगातार बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव में साठ करोड से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। देश ने प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से चुनाव प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है।प्रधानमंत्री ने देश में महिलाओं के बढते प्रतिनिधित्व का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध कराने का सरकार का हाल का फैसला देश में संसदीय परंपरा को और मजबूत करेगा।जी20 के संसदों के पीठासीन अधिकारियों और आमंत्रित देशों ने सम्मेलन के पहले दिन सर्वसम्मति से एक संयुक्त वक्तव्य पर सहमति व्यक्त की । संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि जी20 प्रक्रिया में संसद के स्तर पर प्रभावी और सार्थक योगदान देने के लिए सभी सदस्य देशों ने मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इसमें यह भी कहा गया है कि संसदें संघर्षों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति, समृद्धि और सद्भाव को बढ़ावा देने के उत्प्रेरक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सार्थक वार्ता जारी रखेंगी। पीठासीन अधिकारियों ने संसद के नए भवन और महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीटों का आरक्षण सुनिश्चित करने वाले 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' को पारित करने के लिए भी भारतीय संसद को बधाई दी।प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 9वां पी-20 सम्मेलन लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग तथा वैश्विक महत्व और वर्तमान चुनौतियों का समाधान ढूंढने की प्रतिबद्धता व्यक्त करता है।दो दिन का यह सम्मेलन भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम के अनुरूप एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद विषय पर आयोजित है। इसमें विभिन्न देशों की संसद के पीठासीन अधिकारी और सदस्यों के अलावा अफ्रीकी संसद के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।पहले सत्र में सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में उपलब्धियों और विकास की गति पर चर्चा की गई। स्पेन, सउदी अरब, ओमान, यूरोपीय के संसद, इटली और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किये। दूसरा सत्र वन अर्थ, सस्टेनेबल एनर्जी ट्रांजिशन-गेटवे टू ग्रीन फ्यूचर विषय पर आधारित है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात के स्पीकर और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भाग ले रहे हैं। - नोएडा/लखनऊ । उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) के शवगृह में 70 वर्षीय एक मरीज का शव 17 दिनों तक फ्रीजर में पड़ा रहा।उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पाठक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।जीआईएमएस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मरीज को मस्तिष्क का आघात होने के बाद 22 जुलाई को जीआईएमएस में भर्ती कराया गया था और 23 सितंबर को उसकी मृत्यु हो गई। उसके शव को शवगृह में स्थानांतरित कर दिया गया। जो व्यक्ति मरीज को अस्पताल लेकर आया था, पूरे इलाज के दौरान उससे कोई संपर्क नहीं हो सका।हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में पता चला कि शव 17 दिनों तक शवगृह के फ्रीजर में लावारिस पड़ा था। राज्य सरकार ने इस घटना पर ध्यान दिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए।राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अस्पताल के अधिकारियों द्वारा एक शव को 17 दिनों तक फ्रीजर में रखने का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस बेहद संवेदनशील घटना पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
- नयी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में अपने पिता की शराब पीने की लत से तंग आकर उसकी गला काटकर कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब आरोपी रिंकू यादव अपने पिता के शव को पश्चिम विहार स्थित श्मशान घाट लेकर आया।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘श्मशान घाट पर, किसी ने मृतक की गर्दन और बांह पर कटने का निशान देखा। पुजारी को इस बारे में बताया गया। पुजारी ने जब आरोपी यादव से पूछा तब उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।’उन्होंने बताया कि इसके बाद पुजारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘लगातार पूछताछ के बाद, आरोपी रिंकू ने खुलासा किया कि उसने अपने पिता सतीश यादव की हत्या इस वजह से की क्योंकि वह शराब का आदी था और परिवार के लिए परेशानियां उत्पन्न कर रहा था।’ उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी के लिहाज से न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी से बड़ा बदलाव आया है। न्यायमूर्ति बोस ने विधिक समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रिया में क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग करने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वैकल्पिक विवाद निवारण प्रक्रियाओं से अदालतों में लंबित मामलों की संख्या कम करने में मदद मिलेगी। न्यायमूर्ति बोस ने उच्चतम न्यायालय बार संघ द्वारा आयोजित एक समारोह में ‘न्याय प्रदान करने की प्रणाली और अधिवक्ताओं की भूमिका' विषय पर अपने व्याख्यान में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘‘सूचना प्रौद्योगिकी से प्रणाली के आम लोगों के लिहाज से काम करने की दिशा में बहुत बड़ा बदलाव आया है। आज, हम लगभग सभी फैसले देख सकते हैं, जो हमें उपलब्ध हैं और वर्चुअल प्रणाली के साथ लक्षद्वीप या निकोबार द्वीप समूह का भी कोई वादी यह पता लगा सकता है कि उसका मामला कैसे चल रहा है, जो एक बड़ी बात है।'' न्यायमूर्ति बोस ने कहा कि विधिक समुदाय के सामने आज एक बड़ी चुनौती कानूनी प्रक्रिया के माध्यम के रूप में क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग की है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप न्याय तक पहुंच की बात करते हैं तो अंतत: अन्य किसी भाषा की जगह मातृभाषा को देनी होगी।''
- नयी दिल्ली,। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को धनशोधन मामले में महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विवेकानंद शंकर पाटिल, उनके परिवार और उनके ‘‘नियंत्रण'' वाली एक सहकारी समिति की 150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां कुर्क कर लीं। यह मामला पनवेल स्थित सहकारी बैंक में 512 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है।ईडी ने एक बयान में कहा कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आदेश जारी होने के बाद कुर्क की गईं संपत्तियों में एक बंगला, एक आवासीय परिसर आदि शामिल हैं। पाटिल शेतकरी कामगार पक्ष पार्टी से चार बार विधायक रहे हैं और पनवेल में स्थित करनाला नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष हैं। ईडी के अनुसार, संपत्तियों का कुल मूल्य लगभग 152 करोड़ रुपये है और ये पाटिल, उनके रिश्तेदारों और करनाला महिला रेडीमेड गारमेंट्स कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से संबंधित हैं। बयान के अनुसार, एजेंसी ने जून, 2021 में पाटिल को गिरफ्तार किया था और 234 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं। इसने पूर्व विधायक के खिलाफ आरोपपत्र भी दायर किया था। ईडी का मामला पिछले साल फरवरी में नवी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा पाटिल और लगभग 75 अन्य के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ने गुरुवार को कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसरों में चौबीसों घंटे स्टाफ के लिए इलेक्ट्रिक कारों की उपलब्धता की घोषणा की। यह कदम मरीजों की देखभाल के कर्तव्यों को लेकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए अपने चिकित्सक दल को सशक्त बनाने के प्रयास में उठाया गया है। अस्पताल ने एक बयान में बताया कि एम्स-दिल्ली के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास संकाय और कर्मचारियों से उनकी जरूरतों एवं चिंताओं को समझने के लिए बातचीत कर रहे हैं। निदेशक के साथ बातचीत में एक समस्या सामने आई जो विशेष रूप से आयुर विज्ञान नगर, किदवई नगर, एशियाड विलेज और अंसारी नगर पश्चिम में रहने वाले चिकित्सक दल के सदस्यों को प्रभावित कर रही है। बयान में बताया गया कि इन क्षेत्रों में रहने वाले चिकित्सक दल के सदस्यों को इलाज के लिए तुरंत निकलना पड़ता है और मुख्य परिसर में वाहनों की प्रतीक्षा करते समय देर हो जाती है। इस स्थिति से न केवल बहुमूल्य समय की हानि होती है बल्कि उन्हें मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ता है। बयान के अनुसार,''संस्थान को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्टाफ के लिए इलेक्ट्रिक कारें अब आयुर विज्ञान नगर, किदवई नगर, खेलगांव और अंसारी नगर पश्चिम आवासीय परिसरों में चौबीस घंटे उपलब्ध होंगी। ''
-
नई दिल्ली। युद्धग्रस्त इस्राइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के अभियान ऑपरेशन अजय के तहत पहली उड़ान आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची।
इस उडान से दो सौ 12 भारतीयों को इस्राइल से स्वदेश लाया गया। केन्द्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इनकी अगवानी की। यह विमान तल-अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे से कल शाम रवाना हुआ था।विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने इस्राइल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय शुरु किये जाने की घोषणा की थी। इस्राइल पर हमास के हमले के बाद जारी लड़ाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।इस बीच इस्राइल में भारतीय दूतावास ने आज के लिए दूसरी उड़ान की घोषणा की है और इस बारे में ई-मेल पंजीकरण भेज दिया है।भारत सरकार के अभियान ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल से भारतीयों को स्वदेश लाए जाने के के बीच केरल ने राज्यवासियों को सहायता प्रदान करने के आवश्यक प्रबंध किए हैं।मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि नई दिल्ली के केरल हाउस में 24 घंटे कार्यरत एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और स्वदेश लाए गए लोगों के स्वागत और उनकी सहायता के लिए हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में टेलीफोन नम्बर 0 1 1 - 23 74 70 79 पर सम्पर्क किया जा सकता है। केरल हाउस की वैबसाइट पर इस्राइल से स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है। -
छत्रपति संभाजीनगर. भारतीय टूर ऑपरेटर एसोसिएशन (आईएटीओ) ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित विश्व प्रख्यात अजंता और एलोरा की गुफाओं में पर्यटकों के लिए पाश्चात्य शैली के शौचालयों, छायादार बेंच व अन्य सुविधाओं की मांग की है। आईएटीओ के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा कि अजंता परिसर की प्रत्येक गुफा को देखने के लिए 40 आगंतुकों के एक समूह को 15 मिनट दिए जाते हैं। इसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए और एलोरा गुफाओं में आने वाले पर्यटकों के लिए भी ऐसा ही नियम बनाया जाना चाहिए। आईएटीओ में पर्यटन उद्योग के 1600 से ज्यादा सदस्य शामिल हैं और हाल ही में यहां इसका वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था। महाराष्ट्र सरकार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संबंधित अधिकारियों और छत्रपति संभाजीनगर के जिलाधिकारी को बुधवार को लिखे एक पत्र में मेहरा ने कहा कि अजंता गुफा परिसर में सिर्फ एक शौचालय है। उन्होंने गुफा में विदेशियों के लिए अनुकूल पाश्चात्य शैली के शौचालयों की मांग की। उन्होंने कहा कि अजंता व्यू प्वाइंट पर मौजूद शौचालय सुविधा केंद्र भी उपयोग में नहीं है। आईएटीओ ने गुफाओं के बाहर छायादार बेंचों और अजंता गुफाओं में आने वाले पर्यटकों के लिए चाय, कॉफी और स्नैक्स की सुविधा प्रदान करने के लिए एक अधिकृत वेंडर की जरूरत पर भी जोर दिया। आईएटीओ ने कहा कि अजंता गुफा परिसर में प्रवेश से पहले एक पर्यटक को चार टिकटें खरीदनी पड़ती हैं, जिसमें बहुत समय लगता है। सभी टिकटों को मिलाकर पर्यटक को सिर्फ एक टिकट (पार्किंग शुल्क को छोड़कर) दी जानी चाहिए।
-
जयपुर. राजस्थान के जयपुर से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र के रायला स्टेशन के पास बीती रात एक पत्थर लगने से एक कोच का शीशा टूट गया। हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ। रेल पुलिस ने इसकी जानकारी दी। चित्तौड़गढ़ जीआरपी थानाधिकारी छोटूलाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि जयपुर से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब रायला स्टेशन के गुजर रही थी, तो किसी ने उस पर पत्थर फेंका जो ट्रेन की अंतिम कोच (सी 7) की एक खिड़की पर लगा, जिससे उसका कांच टूट गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय इस कोच में यात्रियों के अलावा ट्रेन का गार्ड और रेलवे के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन कोई चोटिल नहीं हुआ और पत्थर से कोच की एक खिडकी का कांच टूट गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रायला स्टेशन मास्टर की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। रायला थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि किसी शराबी ने नशे में पत्थर फैंक दिया था। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है ।
-
शिमला. हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) राज्य के ऊना और कांगड़ा जिलों में चिंतपूर्णी और ज्वालामुखी मंदिरों के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 21 अक्टूबर से धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा शुरू करेगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर से खाटूश्याम मंदिर और नैना देवी मंदिर से बाबा बालकनाथ मंदिर तक 'प्रथम दर्शन सेवा' बस सेवा योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम नए रूट शुरू करने के अलावा शिमला से अमृतसर, शिमला से चिंतपूर्णी तथा शिमला से हाटकोटी मंदिर जैसे पुराने मौजूदा मार्गों को प्रचारित करने के लिए दो रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। ठाकुर ने बृहस्पतिवार को बताया कि हर साल 1.5 करोड़ से अधिक लोग चिंतपूर्णी तथा ज्वालामुखी मंदिर आते हैं और इसका उद्देश्य आरामदायक एवं सस्ती यात्रा प्रदान करना है। यह बस सेवा नवरात्रि उत्सव के दौरान सभी सातों दिन और उसके बाद सप्ताहांत पर उपलब्ध होगी। बस सेवा सुबह आठ बजे धर्मशाला से शुरू होगी और सुबह 10.30 बजे चिंतपूर्णी मंदिर, अपराह्न दो बजे ज्वालामुखी मंदिर जबकि शाम 5.30 बजे वापस धर्मशाला पहुंचेगी। इसकी टिकट बुकिंग बृहस्पतिवार से शुरू हो गई।
-
नयी दिल्ली. पंकज बोहरा ने उद्योग मंडल इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। आईएसीसी, भारत में 14 कार्यालयों और अमेरिका में 27 साझेदार संगठनों वाला 55 साल पुराना उद्योग मंडल है। इसका उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है। चार्टर्ड अकाउंटेंट 69 वर्षीय बोहरा ने कहा, ‘‘आज भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार बनकर उभर रहा है। दोनों देशों के बीच संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं और एक नई ऊंचाई में प्रवेश करने को तैयार हैं।'' चार दशकों से अधिक के पेशेवर अनुभव के साथ, बोहरा वर्तमान में पंकज बोहरा एंड कंपनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में वरिष्ठ भागीदार के रूप में कार्यरत हैं।
-
नयी दिल्ली. सहकारी क्षेत्र के विशेषज्ञ दुनिया भर में फैली 30 लाख से अधिक सहकारी समितियों को सशक्त करने के लिए विश्व सहकारी आर्थिक मंच (डब्ल्यूकॉपईएफ) बनाने को एकजुट हुए हैं। ये सहकारी संस्थायें विश्व के कुल कर्मचारियों में से 10 प्रतिशत को नौकरियां प्रदान करती हैं। विश्व सहकारी आर्थिक मंच (डब्ल्यूकॉपईएफ), वैश्विक स्तर पर इस क्षेत्र के मुद्दों को सरकारों और अन्य अंशधारकों के समक्ष उठाने के साथ साथ सहकारी सोच और सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देगा। मंच के संस्थापक सदस्यों में से एक दिलीप भाई शंघानी ने एक बयान में कहा, ‘‘डब्ल्यूकॉर्पईएफ की यात्रा, व्यावहारिकता के धरातल पर समतामूलक अर्थव्यवस्था के विचार के साथ शुरू हो रही है। हम अंतरराष्ट्रीय सहकारी आर्थिक व्यवस्था के साथ नये विमर्श की शुरुआत कर रहे हैं। कई चुनौतियां उभरी हैं, जिसके कारण एक नए मंच की आवश्यकता है। यह इस क्षेत्र की समस्याओं की आलोचनात्मक जांच पड़ताल करेगा और उनसे निपटने को उचित नीति विकसित करेगा।'' उर्वरक प्रमुख इफको के अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के अध्यक्ष होने के साथ-साथ शंघानी इससे पहले संसद सदस्य और गुजरात सरकार में मंत्री रह चुके हैं। डब्ल्यूकॉर्पईएफ के अन्य संस्थापक सदस्य कृषि सुधारों पर एमएसपी समिति के सदस्य बिनोद आनंद, ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद (इरमा) में प्रोफेसर डॉ. राकेश अरवितिया व्हरर्ल, डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डब्ल्यू एच आर डॉट लोन्स के संस्थापक आशीष आनंद हैं। इस अवसर पर बिनोद आनंद ने कहा, ‘‘सामाजिक और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर मंथन करने के लिए डब्ल्यूकॉर्पईएफ सहकारी क्षेत्र के पेशेवरों, समाजशास्त्रियों, सहकारी अर्थशास्त्रियों, नीति निर्माताओं और अन्य संबद्ध पक्षों को एक मंच पर लाएगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह मंच संबद्ध पक्षों को न सिर्फ समस्याआओं को पार पाने में उनकी सहायता करेगा बल्कि सहकारी अर्थव्यवस्था को निर्धारित करने के लिए जरूरी जानकारी उत्पन्न करायेगा।'' डब्ल्यूकॉपईएफ का उद्देश्य एक न्यायपूर्ण और समतामूलक विश्व में मजबूत और सम्पन्न समाज के निर्माण के लिए सहकारी नीति को और अधिक सहयोगात्मक बनाने की दिशा में काम करना है।
-
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में मीडिया संबंधी तैयारियों के लिए बृहस्पतिवार को पवन खेड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया। खेड़ा कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने खेड़ा को राजस्थान विधानसभा चुनाव में मीडिया संबंधी तैयारियों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी मुख्य विपक्षी दल है। कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए चार सदस्यीय चुनाव समन्वय समिति का गठन किया है। इस समिति में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी माणिकराव ठाकरे और वरिष्ठ नेता दीपा दासमुंशी, मीनाक्षी नटराजन तथा कुंदूर जना रेड्डी शामिल हैं। तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। प्रदेश में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है। कांग्रेस और भाजपा इस चुनाव में बीआरएस को चुनौती देने के प्रयास में हैं।
-
नयी दिल्ली. दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में बृहस्पतिवार को तड़के दो लोगों ने कपड़े की एक दुकान में सेंधमारी की और वहां से करीब 25 लाख रुपये के नए कपड़े लेकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी जिला) चंदन चौधरी ने कहा कि उन्हें सुबह छह बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान में चोरी हुई है। चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपराध जांच दल को बुलाया गया और घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को तड़के करीब पौने चार बजे से साढ़े चार बजे के बीच दुकान का ताला तोड़ते और वहां से कपड़े ले जाते हुए देखा गया। ये फुटेज सोशल मीडिया पर हैं। इनमें से एक में एक व्यक्ति दुकान का शटर खोलता हुआ नजर आ रहा है, इसके बाद दो लोग दुकान में दाखिल होते हैं और कपड़े लेकर निकल जाते हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि आरोपी करीब 25 लाख रुपये के कपड़े लेकर फरार हुए हैं। पुलिस ने कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले को सुलझाने के लिए टीमें गठित की गई हैं।
-
गंगटोक. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने उत्तरी सिक्किम के आकस्मिक बाढ़ प्रभावित नगरों में फंसे 461 पर्यटकों को बृहस्पतिवार को वहां से निकाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने लाचेन, लाचुंग और आसपास के क्षेत्रों से छह फेरे लगाये और 264 पर्यटकों तथा 23 स्थानीय लोगों को वहां से निकाला। हेलीकॉप्टरों ने उन्हें पाकयोंग हवाई अड्डे पर पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टरों ने अन्य 85 पर्यटकों, 12 स्थानीय लोगों तथा सेना के दो जवानों को उत्तरी सिक्किम से निकाला और उन्हें सिक्किम की राजधानी गंगटोक के समीप लिबिंग पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने अन्य 17 पर्यटकों, 55 स्थानीय लोगों तथा तीन मजदूरों को मानगन में रिंगिम हेलीपैड पर पहुंचा। उत्तरी सिक्किम में पिछले चार दिनों में वायुयानों और जमीन मार्ग से पर्यटकों समेत कुल 3871 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। तीन अक्टूबर को बादल फटने की घटना के बाद तीस्ता नदी में आकस्मिक बाढ़ आ गयी थी तथा सिक्किम के चार जिलों में भयंकर तबाही हुई थी। उसके बाद विदेशियों समेत करीब 3000 पर्यटक करीब एक सप्ताह तक उत्तरी सिक्किम में फंसे रहे। लोगों को निकालने के अभियान के अलावा वायुसेना के हेलीकॉप्टर सुदूर क्षेत्रों में सेना, आईटीबीपी और आम नागरिकों के लिए जरूरी सामानों की भी आपूर्ति की है।
- -
नयी दिल्ली. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में हमने 5 साल ‘न्याय प्रणाली' से एक नया अध्याय लिखा है। गांव, गरीब, किसान, युवाओं, महिलाओं व सभी वर्गों के जन कल्याण की स्थापना की है। आज छत्तीसगढ़ के विषय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। छत्तीसगढ़ का भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार !'' उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘मिजोरम के लोग बदलाव के लिए उत्सकु हैं। इस खूबसूरत राज्य के साथ कांग्रेस पार्टी का ऐतिहासिक संबंध है। हमें विश्वास है कि मिजोरम कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगा और हमें अतीत की तरह सेवा करने का मौका देगा। हमने आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की।'' छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है।
मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा। पिछले विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीती थीं तो जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं। - भोपाल । पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सरताज सिंह का संक्षिप्त बीमारी के बाद गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक अस्पताल में निधन हो गया। सिंह के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि वह 83 वर्ष के थे, उनके परिवार में पत्नी तथा तीन बेटियां हैं।सिंह 1998 में होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के ताकतवर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह को हराने के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्होंने होशंगाबाद सीट से पांच बार लोकसभा चुनाव जीता। बाद में वे दो बार विधायक भी चुने गये।सूत्रों ने बताया कि सिंह ने 1996 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया था जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ 13 दिनों के लिए सत्ता में थी। उन्होंने बताया कि 2013-18 के दौरान, सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में वन मंत्री के रूप में कार्य किया। जब भाजपा ने उन्हें 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने से इनकार कर दिया, तो वह कांग्रेस में शामिल हो गए और पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। हालांकि, वह चुनाव हार गए और उसके बाद वह भाजपा में लौट आए। सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को इटारसी में किया जाएगा।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह इटारसी-नर्मदापुरम (होशंगाबाद) क्षेत्र के एक लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। विस्तृत सेट, मूल साउंडट्रैक, कोरियोग्राफी और साज-सज्जा के साथ यहां 15 अक्टूबर से संपूर्ण रामायण पर आधारित 67 वीं ऐतिहासिक ‘श्रीराम नृत्यनाटिका' का आयोजन किया जाएगा। श्रीराम भारतीय कला केंद्र (एसबीकेके) द्वारा केंद्र लॉन में आयोजित इस ‘श्रीराम' नृत्य नाटिका में भरतनाट्यम, और कलारिपयाट्टू से लेकर मयूरभंज चाउ एवं उत्तर भारत के लोकनृत्यों जैसी विविध नृत्य शैलियों के माध्यम से भगवान राम के जन्म से राज्याभिषेक तक की कथा पेश की जाती है। उसमें हिंदुस्तानी शास्त्रीय रागों की लयात्मक संगीत कर पुट भी है। इस करीब ढाई घंटे की प्रस्तुति का उद्घाटन रविवार को यहां केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। एसबीकेके की निदेशक एवं उपाध्यक्ष शोभा दीपक सिंह की संकल्पना पर आधारित ‘श्रीराम' नृत्य नाटिका का उद्देश्य ‘‘उस धरोहर को लोगों तक आसानी से पहुंचाना है, जो भारत के लिए अनोखी है तथा जिसमें विपुल नैतिक मूल्य समाहित हैं एवं वे नैतिक मूल्य आज के भारत में भी प्रासंगिक हैं।'' यह नृत्य नाटिका पांच नवंबर तक चलेगी। file photo
- कटरा/श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर में एक ‘स्काईवॉक' और पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन किया। जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं राष्ट्रपति के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मंदिर गये। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने मुर्मू को परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 200 मीटर का स्काईवॉक श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगा। स्काईवॉक बनने के बाद भवन तक जाने और दर्शन के बाद लौटने वालों के लिए रास्ता अलग-अलग हो गया है। इस परियोजना पर 9.89 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। स्काई वॉक को मार्ग से 20 फुट की ऊंचाई पर बनाया गया है। इससे मनोकामना भवन और गेट नंबर-3 के बीच भीड़ को बेकाबू होने से रोकने में मदद मिलेगी। इसी जगह वर्ष 2022 में नववर्ष के दिन भगदड़ मच गई थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 16 घायल हो गये थे। पार्वती भवन को लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से पुन: निर्मित किया गया है और यहां तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क सुविधा रहेगी। इसे स्काईवॉक से जोड़ा गया है ताकि तीर्थयात्री अपना सामान जमा करने के बाद सीधे मंदिर की ओर जा सकें। अधिकारियों ने बताया कि इसमें 1,500 लॉकर की सुविधा है, जिससे प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं को इसका फायदा होगा । श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने सुबह जम्मू-कश्मीर में राजभवन सभागार के बगीचे में पगौड़ा का एक पौधा लगाया।
- बरेली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग छात्रा को एक युवक ने कथित रूप से चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया, जिससे उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।सरकार और प्रशासन द्वारा जारी बयानों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है और उनके निर्देश पर इस मामले में लापरवाही के लिए सीबी गंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कम्बोज, हल्का प्रभारी उप-निरीक्षक नितेश कुमार शर्मा और एक कांस्टेबल (आरक्षी) आकाशदीप को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी ने राधेश्याम को सीबीगंज का नया प्रभारी निरीक्षक तैनात किया है। थाना सीबीगंज के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने कार्यभार संभालने के बाद बुधवार रात बताया कि घटना के मुख्य अभियुक्त विजय मौर्य और उसके पिता कृष्णा पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात की शिकार हुई छात्रा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। उसकी कई हड्डियां भी टूट गई। अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। लखनऊ में जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने घायल छात्रा को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने एवं उसका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।पुलिस ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के हवाले से बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की इंटर (12वीं) की 16 वर्षीय छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी चंदपुर से कोचिंग पढ़कर आ रही थी तो शाम करीब साढ़े चार बजे गांव का ही आरोपी विजय मौर्य उसे एक ईंट भट्ठे के पास रोककर छेड़छाड़ करने लगा और उसकी बेटी का पीछा करने लगा। पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी बेटी जान बचाने के लिए खड़ौआ की तरफ गयी तभी आरोपी विजय मौर्य ने ट्रेन के आगे उसे धक्का देकर मारने का प्रयास किया जिससे उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए। पुलिस के मुताबिक इस घटना का एक अन्य युवक गवाह है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात में उसका ऑपरेशन किया गया।
- नयी दिल्ली । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए मसौदा दिशा-निर्देशों के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा और उन्हें इसके लिए क्रेडिट दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के अनुरूप स्नातक के छात्रों के लिए प्रशिक्षण और अनुसंधान प्रशिक्षण के लिए दिशा-निर्देशों का मसौदा मंगलवार को जारी किया गया। एनईपी छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा में सक्रिय भागीदारी के अवसर प्रदान करने के लिए स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रम में अनुसंधान और प्रशिक्षण को शामिल करने पर जोर देती है। नए मसौदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक, राष्ट्रीय उच्च शिक्षा योग्यता फ्रेमवर्क (एनएचईक्यूएफ) और स्नातक कार्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क (सीसीएफयूपी) के अनुसार तीन साल की यूजी डिग्री/चार साल की यूजी डिग्री (ऑनर्स)/चार साल की यूजी डिग्री (रिसर्च के साथ ऑनर्स) के आवश्यक न्यूनतम 120/160 क्रेडिट में से कम से कम दो से चार क्रेडिट प्रशिक्षण के लिए आवंटित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूजी डिग्री पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों के लिए चौथे सेमेस्टर के बाद 60 से 120 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य होगा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि लड़कियां अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें और महिलाओं को लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन को मजबूत करने की जरूरत है। प्रधान ने कहा, ‘‘भारत ने बालिका शिक्षा में महत्वपूर्ण प्रगति की है और बालिकाएं अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें तथा पूरे देश में महिलाओं को लाभ हो, इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन को मजबूती प्रदान करना जरूरी है।'' उन्होंने एक कार्यक्रम में यह बात कही जिसमें भारत में लड़कियों के लिए उनकी पूरी क्षमता को सामने लाने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने की सिफारिशों के साथ ‘भारत में एक जीवंत बालिका पूंजी का पोषण' शीर्षक से एक नीति सारांश जारी किया।

.jpg)
.jpg)





.jpg)
.jpg)










.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

