- Home
- देश
- भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के बाद मध्य प्रदेश में दो पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और दो जिला कलेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ईसीआई के निर्देशों के बाद जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड के एसपी मनीष खत्री का तबादला कर दिया गया है। विद्यार्थी और खत्री को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) बनाया गया है। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह, खरगोन के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम के जिला कलेक्टर नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी को भी भोपाल में राज्य सचिवालय में उप सचिव के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया।
- इंफाल। मणिपुर सरकार ने बुधवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि को पांच दिनों के लिए यानी 16 अक्टूबर शाम तक बढ़ा दिया है। आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। गृह विभाग, सचिवालय की ओर से जारी किये गये आदेशों में कहा गया है कि यह निर्णय ‘‘राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों तथा साजिशों को विफल करने और शांति तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए'' लिया गया है और ‘‘विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने, जनहित में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह पर्याप्त उपाय करना जरूरी हो गया है।'' राज्य में तीन मई को हिंसा भड़कने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की घोषणा के बाद 23 सितंबर को इसे बहाल कर दिया गया था। हालांकि, दो लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें वायरल होने के बाद इंफाल घाटी में शुरू हुए आंदोलन के चलते 26 सितंबर को इसे फिर से निलंबित कर दिया गया।
- छत्रपति संभाजीनगर। डाक विभाग के महाराष्ट्र सर्किल ने राज्य की आठ प्राचीन बावड़ियों पर विशेष पोस्टकार्ड जारी किये हैं। इनमें मराठवाड़ा क्षेत्र की चार बावड़ियां भी शामिल हैं। बावड़ियां में भूजल स्तर तक नीचे जाने के लिए भूमिगत सीढ़ियां होती हैं। सजावटी और शिल्पविद्या विशेषताओं वाली ये संरचनाएं पूरे भारत में, विशेष तौर पर शुष्क क्षेत्रों में लोकप्रिय थीं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘महाराष्ट्र के डाक विभाग ने पोस्टकार्ड प्रकाशित किये हैं, जिसमें राज्य की आठ बावड़ियों की तस्वीरें हैं। इसमें परभणी जिले के वालूर में स्थित बावड़ी के साथ-साथ उसी जिले के आर्वी, पिंगली और चारथाना की बावड़ियां भी शामिल हैं।'' इसमें कहा गया कि अन्य चार बावड़ियां सतारा, नासिक में गिरनारे, पुणे में मंचर और अमरावती में महिमापुर की हैं। महाराष्ट्र सर्किल के मुख्य महाडाकपाल केके शर्मा, महा डाकपाल अमिताभ सिंह की मौजूदगी में 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर ये पोस्टकार्ड जारी किये गये।
- नयी दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में सड़क पर कार छीनने के प्रयास का विरोध करने पर बदमाशों ने टैक्सी चालक को वाहन के पिछले पहिये के नीचे दो किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना के कुछ घंटों बाद दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों- मेहराज सलमानी (33) और आसिफ (24) को पकड़ने का दावा किया। आरोपियों ने टैक्सी चालक को उसकी कार से धक्का दे दिया और वाहन के साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ भाग गए। पुलिस ने बताया कि चोरी की गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिमी) मनोज सी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से आरोपियों को दोपहर के समय मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे यात्रियों के रूप में टैक्सी में सवार हुए और थोड़ी देर बाद वाहन चोरी करने के इरादे से चालक को धमकाया तथा कार से बाहर धकेल दिया।'' यह घटना मंगलवार की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया। वीडियो में एक कार के पिछले पहिये में फंसा एक व्यक्ति काफी दूर तक वाहन के साथ घिसटता हुआ नजर आता है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी बिजेंदर शाह के रूप में हुई है।शाह ने इस साल की शुरुआत में वाहन खरीदा था और वह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे, जिसमें उनकी पत्नी और पांच बच्चे शामिल हैं। इस घटना ने, इस साल के पहले ही दिन दिल्ली के कंझावला इलाके में एक कार के पहिये में फंसी 20 वर्षीय एक युवती को इसी तरह घसीटे जाने की याद ताजा कर दी।
-
प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को हुई शीर्ष समिति की बैठक में करीब 1320 करोड़ रुपये मूल्य की 50 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। मंडलायुक्त कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शीर्ष समिति की पांचवीं बैठक डिजिटल के माध्यम से बुधवार को संपन्न हुई जिसमें करीब 1320 करोड़ रुपये की 50 नई परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया। विज्ञप्ति के मुताबिक, इन परियोजनाओं में राज्य सेतु निगम की एक, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तीन, पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की पांच, लोक निर्माण विभाग की तीन, जल निगम की दो, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की एक और नगर निगम की 35 परियोजनाएं शामिल हैं। राज्य सेतु निगम ने अलोपीबाग पूल के समानांतर दो लेन के नये पुल के निर्माण का प्रस्ताव दिया था और इस परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। वहीं, प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पंडालों में 25 हजार बिस्तर की सुविधा देने, 10 हजार लोगों की क्षमता का गंगा पंडाल पंडाल, एक हजार लोगों की क्षमता के तीन सम्मेलन केंद्र और 250 कैंप की क्षमता का सर्किट हाउस तैयार करने का प्रस्ताव दिया था जिसे मंजूरी प्रदान की गई। ये सभी कार्य महाकुंभ 2025 के को देखते हुये जायेंगे जिसमें लगभग 10 हजार संस्थाओं को चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बसाये जाने का प्रस्ताव है। महाकुंभ 2025 को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए मेला क्षेत्र में लगभग 1,45,000 शौचालय स्थापित किये जाएंगे, स्वच्छता के लिए 25,000 कूड़ेदान स्थापित किये जाएंगे। मेला क्षेत्र को 25 खंड में बांटा जाएगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन, मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सोलर एलईडी लाइट, मोबाइल जनरेटर, स्ट्रीट लाइट मरम्मत वैन और मेला क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों के बेहतर निगरानी के लिए अत्याधुनिक व्यवस्था करने जा रहा है। भाषा- राजेंद्र खारी
-
नयी दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नये मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 348 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,32,035 है। देश में संक्रमण के अब तक 4,49,99,438 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,67,055 हो गयी है। संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
-
तिरुवनंतपुरम. केरल राज्य साक्षरता अभियान के तहत सबसे बुजुर्ग विद्यार्थी बनकर इतिहास रचने वाली 101 वर्ष की कात्यायनी अम्मा का 10 अक्टूबर को तटीय अलप्पुझा में उनके आवास पर निधन हो गया। ऐसी जानकारी है कि वह मस्तिष्काघात के बाद कुछ समय से बिस्तर पर थीं। अलप्पुझा जिला प्रशासन ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनका राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने बताया कि अलप्पुझा के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) ने कत्यायनी अम्मा के चेप्पाड़ गांव स्थित आवास पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। कात्यायनी अम्मा को दक्षिणी राज्य के साक्षरता अभियान के तहत न केवल 96 वर्ष की आयु में पढ़ाई करने के लिए शोहरत मिली बल्कि उन्होंने ‘अक्षरालक्षम' परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक भी हासिल किए थे जो चौथी कक्षा की परीक्षा के समान होती है। वह अलप्पुझा जिले के चेप्पाड गांव में परीक्षा देने वाले 43,330 विद्यार्थियों में से सबसे आयुदराज थीं। उन्हें मार्च 2020 में महिला दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से नारी शक्ति पुरस्कार भी मिला था। 2019 में वह ‘कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग गुडविल एम्बेसडर' भी बनीं। उनके निधन की खबर से सोशल मीडिया मंच शोक संदेशों से भर गया और समाज के सभी तबके के लोगों ने शोक व्यक्त किया। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने शोक संदेश में कहा कि कात्यायनी अम्मा ने कई लोगों को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने फेसबुक पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ पढ़ने की प्रतिबद्धता और 96 वर्ष की आयु में साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली श्रीमती कात्यायनी अम्मा के दुखद निधन से हृदय से दुखी हूं। उन्होंने कई लोगों को शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उनकी आत्मा को मुक्ति मिले।'' उनके निधन पर शोक जताते हुए बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने पुरस्कार जीतने के बाद उनसे हुई एक मुलाकात को याद किया जिसमें उन्होंने आगे पढ़ने और 10वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद नौकरी करने की इच्छा जतायी थी। विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘उन शब्दों में आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प था। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर भी एक शोक संदेश पोस्ट किया और कहा कि कात्यायनी अम्मा चुनौतियों के बावजूद पढ़ाई करने के अपने अटूट संकल्प के कारण कई लोगों के लिए प्रेरणादायक आदर्श बनीं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य साक्षरता अभियान के तहत सबसे आयुदराज विद्यार्थी बनकर इतिहास रचने वाली कात्यायनी अम्मा के निधन से बहुत दुखी हूं। वह चुनौतियों के बावजूद पढ़ाई करने का अटूट संकल्प दिखाते हुए कई लोगों के लिए प्रेरणादायक आदर्श बनीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘उनका निधन हमारे साक्षरता अभियान के लिए बड़ी क्षति है जिसने आधुनिक केरल को आकार देने में मदद की। गहन संवेदनाएं।'' केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी.सतीशन ने कात्यायनी अम्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह जीवंत उदाहरण थी कि प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकता है। राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने भी कात्यायनी अम्मा के निधन पर शोक जताया।
उन्होंने कहा, अम्मा ऐसी परिस्थितियों में पली-बढ़ीं जहां वह पढ़ाई नहीं कर सकीं और 96 वर्ष की आयु में साक्षर बनीं, वह दृढ़ संकल्प का एक प्रतीक हैं।'' केरल विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और हरीपाद से विधायक रमेश चेन्निथला ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर पिछले गणतंत्र दिवस परेड को याद किया जिसमें कात्यायनी अम्मा भी शामिल थीं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कात्यायनी अम्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। केरल में अलप्पुझा के हरीपद नगरपालिका की रहने वाली कात्यायनी अम्मा के पति का निधन पहले हो चुका था। छह संतानों की इस मां अपने गांव में मंदिरों के बाहर सड़कों पर झाडू लगाकर अपने बच्चों का लालन-पालन किया। -
क्योंझर . ओडिशा के क्योंझर जिले में एक महिला ने पारिवारिक विवाद को लेकर कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी और अपने घर में शव के साथ तीन दिन बिताए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह कथित हत्या रविवार रात क्योंझर शहर थाने के अंतर्गत कोडिपासा गांव में हुई लेकिन यह मामला बुधवार को तब सामने आया जब स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस उनके गांव पहुंची। क्योंझर शहर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कर के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में आरोपी सुनीता को गिरफ्तार किया गया है और उसके पति के शव को बरामद कर लिया गया है। सुनील कर ने बताया कि आरोपी सुनीत पिछले तीन दिन से अपने चार बच्चों के साथ घर में पति की लाश के साथ रह रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनीता ने कबूल किया है कि उसने लोहे की किसी चीज से पीट-पीटकर अपने पति तुरा की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक तुरा को शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था और गाली-गलौज करता था। पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-
इंदौर. इंदौर में रात के वक्त एक बंद कैफे को आग के हवाले करने के आरोप में पुलिस ने 70 साल के व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अजीबो-गरीब दावा किया कि वह इस कैफे में लड़कियों के सिगरेट पीने से बेहद नाराज था, इसलिए उसने कैफे को फूंक दिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक कैफे में आग लगाने के आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना कैफे के बंद रहने के दौरान हुई। दंडोतिया ने आरोपी की पहचान का खुलासा किए बगैर बताया कि उसकी उम्र 70 साल है और वह दूरसंचार विभाग का सेवानिवृत्त कर्मी है। उन्होंने बताया,"हमारी शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कहा कि इस कैफे में लड़कियों का सिगरेट पीना उसे जरा भी पसंद नहीं आता था, इसलिए उसने गुस्से में आकर इस कैफे में आग लगा दी।" दंडोतिया ने हालांकि बताया कि आगजनी की वजह को लेकर आरोपी अपना बयान बार-बार बदल रहा है, इसलिए पूरी छानबीन के बाद ही पुलिस इस विषय में किसी नतीजे पर पहुंच सकेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी द्वारा आग लगाए जाने के बाद कैफे पूरी तरह जलकर खाक हो गया और आगजनी से इसके मालिक को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 436 (भवन को जलाकर खाक करने की नीयत से ज्वलनशील पदार्थ का कुचेष्टापूर्ण इस्तेमाल) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड के शिकार कैफे के संचालक ने जांचकर्ताओं को बताया है कि आरोपी पिछले कई दिनों से उसके इस प्रतिष्ठान के आस-पास घूम रहा था।
-
नयी दिल्ली. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 21 अक्टूबर को गगनयान मिशन की पहली परीक्षण उड़ान को अंजाम देगा। अगले साल के अंत में मानव अंतरिक्ष उड़ान के दौरान भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाले क्रू मॉड्यूल का परीक्षण करने के लिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से परीक्षण वाहन विकास उड़ान (टीवी-डी1) को अंजाम दिया जाएगा। सिंह ने चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 मिशन में शामिल इसरो इंजीनियरों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि परीक्षण में मॉड्यूल को बाहरी अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करना, उसे पृथ्वी पर वापस लाना और बंगाल की खाड़ी में उतरने के बाद इसे पुन: प्रप्त करना शामिल है। उन्होंने बताया कि नौसेना ने मॉड्यूल को पुन: प्राप्त करने के लिए ‘मॉक ऑपरेशन' पहले ही शुरू कर दिया है।
-
गंगटोक. उत्तर सिक्किम से कुल 176 सैलानियों को हवाई मार्ग से मंगलवार को निकाला गया। तीस्ता नदी में बाढ़ आने की वजह से यह क्षेत्र प्रभावित हुआ है। मुख्य सचिव वीबी पाठक ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके साथ, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा उत्तरी सिक्किम के लाचेन और लाचुंग शहरों से सोमवार से अब तक 26 विदेशियों सहित कुल 690 पर्यटकों को हवाई मार्ग से निकाला गया है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को पाकयोंग हवाईअड्डे तक लाने के लिए सोमवार को वायुसेना के सात हेलीकॉप्टर तैनात किए गए थे, जबकि मंगलवार को चार हेलीकॉप्टर तैनात किए गए थे। पाठक ने कहा कि इसके अतिरिक्त, 499 लोगों - पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परिवहन के अन्य साधनों द्वारा उत्तरी सिक्किम से मंगन में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां से वे सरकारी बसों और निजी टैक्सियों में गंगटोक के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि अब तक उत्तरी सिक्किम जिले से लगभग 1,200 लोगों को स्थानांतरित किया गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तरी सिक्किम में फंसे शेष पर्यटकों को बुधवार को निकाला जाएगा क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। मुख्य सचिव ने कहा कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने स्थानीय लोगों और वहां तैनात सेना और आईटीबीपी कर्मियों के लिए उत्तरी सिक्किम में लगभग 58 टन राहत सामग्री पहुंचाई। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक, उत्तरी सिक्किम के अधिकांश क्षेत्रों में दूरसंचार और बिजली बुनियादी ढांचे को बहाल कर दिया गया है। अचानक आई बाढ़ के लगभग एक हफ्ते बाद भी 76 लोग लापता हैं। सिक्किम और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के अनुसार, अब तक सिक्किम में 36 शव मिले हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में नदी के किनारे विभिन्न स्थानों पर 41 शव मिले हैं। ल्होनाक हिमनद झील में बादल फटने से भारी मात्रा में पानी आया, जिससे तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई। -
नयी दिल्ली. दो फ्रांसीसी कंपनियों ने अगले साल की शुरुआत में अपने स्वदेशी रूप से विकसित विक्रम-I रॉकेट के जरिए अपने उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए हैदराबाद आधारित स्काईरूट एयरोस्पेस के साथ मंगलवार को समझौता किया। स्काईरूट ने एक बयान में कहा कि फ्रांसीसी कंपनी प्रोमेथी अर्थ इंटेलिजेंस ने जेपेटस पृथ्वी अवलोकन तारामंडल के लिए विक्रम रॉकेट के जरिए उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए स्काईरूट के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। वहीं, एक अलग त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन में फ्रांसीसी कंपनी एक्सप्लो फ्रांसीसी फर्म कनेक्टसैट के इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) उपग्रह के लिए सॉफ्टवेयर प्रदान करेगी जिसे स्काईरूट द्वारा विकसित विक्रम-आई रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा।
-
नयी दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 24 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। राज्य के मुख्य संसदीय सचिव (पर्यटन) सुंदर सिंह ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह समारोह रघुनाथजी की प्रसिद्ध रथयात्रा के साथ शुरू होगा और 300 से अधिक स्थानीय देवी-देवताओं की झांकियां निकाली जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि उत्सव का मुख्य आकर्षण 25 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कार्निवल और 30 अक्टूबर को कुल्लू कार्निवल का आयोजन होगा।
-
हैदराबाद. पुलिस ने हैदराबाद में मंगलवार को चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.35 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम क्षेत्र) जोएल डेविस ने बताया कि वाहनों की तलाशी के दौरान अधिकारियों को एक कार से 3.35 करोड़ रुपये नकद मिले। पूछताछ के दौरान कार में सवार चार लोगों ने बताया कि वे ‘हवाला' राशि इकट्ठी करते हैं तथा उसे यहां विभिन्न स्थानों पर पहुंचाते हैं। पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने बताया कि एक करोड़ रुपये पहुंचाने के लिए वे 25,000 रुपये का कमीशन लेते हैं। हैदराबाद पुलिस के एक बयान के अनुसार, इन लोगों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हवाला रकम एकत्र की थी। मामले की जांच जारी है।
-
नयी दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन को मंगलवार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा। इसी के साथ, वह जेएनयू द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित की जाने वाली पहली महिला बन गईं। हसन तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति हैं। वह रविवार को चार दिवसीय दौरे पर भारत आई थीं। उन्होंने अफ्रीका के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले एक साधारण परिवार में पैदा होने से लेकर देश की राष्ट्रपति बनने तक के अपने सफर के बारे में बताया। डॉक्टरेट की मानद उपाधि स्वीकार किए जाने के बाद अपने संबोधन में हसन ने कहा, ‘‘दुनिया कहती है कि भारत के प्यार में पड़ने से बचने का कोई रास्ता नहीं है, चाहे वह भारतीय गीत हों, भारतीय फिल्में हों या भारतीय व्यंजन हों, भारतीय आकर्षण से दूर रह पाना बहुत मुश्किल है। मुझे इसका अनुभव तब हुआ, जब मैं पढ़ाई के सिलसिले में 1998 में पहली बार हैदराबाद आई थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिवार के एक सदस्य के रूप में खड़ी हूं, न कि एक अतिथि के रूप में। यही बात भारत को अत्यंत सम्मोहक बनाती है। यही बात भारत को अतुल्य भारत बनाती है।'' कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए। जयशंकर ने कहा, ‘‘भारत और तंजानिया के बीच आर्थिक संबंध हमेशा एक मजबूत स्तंभ रहे हैं। तंजानिया के साथ हमारे व्यापारिक संबंध सदियों पुराने हैं, जब भारत के पश्चिमी तट के व्यापारी पहली बार व्यापार और वाणिज्य के लिए समुद्री मार्ग से पूर्वी अफ्रीका गए थे। (कोविड-19) महामारी से उत्पन्न वैश्विक व्यवधान और चुनौतियों के बावजूद द्विपक्षीय व्यापार में दोनों ओर से मजबूत वृद्धि देखी गई है।'' वहीं, प्रधान ने कहा कि भारत नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रहा है, जिसकी नींव समानता, पहुंच, गुणवत्ता, सामर्थ्य और जवाबदेही के स्तंभों पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘तंजानिया भारत का एक प्रमुख अफ्रीकी भागीदार है और हम आपके सहयोग पर भरोसा करते हैं... हमें उच्च शिक्षा प्रणाली में और अधिक सहयोग करने की आवश्यकता है।'' तंजानिया की राष्ट्रपति ने हैदराबाद में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान में भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण हासिल किया है। आईटीईसी एक क्षमता-निर्माण कार्यक्रम है, जिसकी पेशकश विदेश मंत्रालय करता है। इसके तहत अधिकारियों और नागरिकों को रक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है। कार्यक्रम में जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने दीक्षांत समारोह को ‘नारी शक्ति' और ‘अमृतकाल' में महिलाओं के नेतृत्व में हुए विकास का प्रदर्शन बताया। उन्होंने एक सफल जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन की दिशा में भारत की प्रगति के लिए जयशंकर और प्रधान को बधाई दी। जेएनयू की पहली महिला कुलपति पंडित ने कहा, ‘‘हम आज 'नारी शक्ति' का जश्न मनाते हैं। हम 'अमृतकाल' में महिलाओं के नेतृत्व में हुए विकास का जश्न मनाते हैं। तंजानिया भारत का एक शानदार मित्र है और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय इस समारोह का हिस्सा बनकर खुश है।'' पंडित ने हसन को जेएनयू के सेंटर फॉर अफ्रीकन स्ट्डीज में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित भी किया। हसन मंगलवार को दिल्ली में व्यापार और निवेश मंच की बैठक में भी हिस्सा लेंगी।
-
इटावा. जिले के बलरई थाना इलाके में चार और सात वर्षीय दो सगी बहनों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या किए जाने के आरोप में उन्हीं की बड़ी बहन को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने कुबूल किया है कि अपने प्रेमी के साथ अंतरंग पलों के दौरान उसकी बहनों ने उसे देख लिया था इसलिये उसने उनकी हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिह ने संवाददाताओं को बताया कि बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार की शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच जयवीर सिंह पाल नामक व्यक्ति के घर में उसकी बेटियों सुरभि (सात) तथा रोशनी (चार) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को शुरू से ही इस घटना में परिवार के ही किसी करीबी व्यक्ति पर शक था। मामले की तफ्तीश के दौरान दोनों बच्चियों की बड़ी बहन 20 वर्षीय आरोपी अंजलि पर पुलिस को शक हुआ। उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह ने बताया कि आरोपी अंजलि ने पूछताछ में बताया है कि हाल ही में उसकी दोनों बहनों ने उसे और उसके प्रेमी को अंतरंग पलों के दौरान देख लिया था। उस वक्त उसके माता—पिता घर पर नहीं थे। भेद खुलने न पाये, इसलिये उसने अपनी दोनों बहनों की फावड़े से हत्या कर दी. आरोपी अंजलि ने वारदात के बाद फावड़ा धोया और अपने कपड़े साफ किये थे मगर फोरेंसिक जांच में फावड़े और आरोपी के कपड़ों पर खून के निशान पाए गए। सिंह ने बताया कि आरोपी अंजलि की निशानदेही पर घर में रखा फावड़ा बरामद किया गया जिससे कथित तौर पर हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत छानबीन की जा रही है।
- पुरी ।ओडिशा के पुरी में स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में अब कोई भी श्रद्धालु फटी जीन्स, बिना आस्तीन वाले वस्त्र और हाफ पैंट पहन कर प्रवेश नहीं कर सकेगा। 12वीं सदी के इस मंदिर में एक जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए 'ड्रेस कोड' लागू हो जाएगा। मंदिर प्रशासन ने कहा है कि मंदिर समुद्री तट या पार्क नहीं है, मंदिर में भगवान रहते हैं, ये कोई मनोरंजन स्थल नहीं है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रमुख रंजन कुमार दास ने कहा, ''मंदिर की गरिमा और पवित्रता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। दुर्भाग्यवश, कुछ लोग दूसरों लोगों की धार्मिक भावनाओं की परवाह किए बिना मंदिर में आ जाते हैं।'' उन्होंने कहा, ''कुछ लोगों को मंदिर में फटी जीन्स, बिना आस्तीन वाले वस्त्र और हाफ पैंट पहने देखा गया मानो ये लोग समुद्री तट या पार्क में घूम रहे हों। मंदिर में भगवान रहते हैं, मंदिर मनोरंजन का कोई स्थान नहीं है।'' उनके अनुसार, मंदिर में आने के लिए स्वीकृत पोशाकों पर निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने इसके साथ ही यह भी बताया कि मंदिर के 'सिंह द्वार' पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और मंदिर के अंदर प्रतिहारी सेवकों को ड्रेस कोड लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने सोमवार को बताया कि मंदिर में कुछ लोगों को 'अशोभनीय' पोशाक में देखे जाने के बाद 'नीति' उप-समिति की बैठक में श्रद्धालुओं के लिए ‘ड्रेस कोड' लागू करने का निर्णय लिया गया। रंजन कुमार दास ने कहा, ''मंदिर में एक जनवरी, 2024 से 'ड्रेस कोड' लागू किया जाएगा। मंदिर के 'सिंह द्वार' पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और मंदिर के अंदर प्रतिहारी सेवकों को ड्रेस कोड लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।'' उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन मंगलवार से श्रद्धालुओं को 'ड्रेस कोड' के संबंध में जागरूक करेगा। दास ने कहा कि हाफ-पैंट, शॉर्ट्स, फटी जीन्स, स्कर्ट और बिना आस्तीन वाले कपड़े पहने लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
-
नयी दिल्ली. फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट ने सोमवार को कहा कि बाहरी अंतरिक्ष का अन्वेषण करने और मानव जाति के लिए इसके अविश्वसनीय लाभ प्राप्त करने के वास्ते किसी भारतीय अंतरिक्ष यात्री के साथ अंतरिक्ष में जाना उनका सपना है। भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) द्वारा आयोजित भारतीय अंतरिक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए पेस्केट ने दो अलग-अलग मिशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने साल भर के प्रवास को भी याद किया और पृथ्वी की रक्षा करने की जरूरत पर बल दिया, जो बाहरी अंतरिक्ष से नाजुक दिखती है। उन्होंने कहा, “भारत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के कगार पर है- गगनयान मिशन जिसका लक्ष्य मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजना है- यह बेहद प्रभावशाली है।” पेस्केट ने कहा, "मेरा एक नया सपना है कि एक दिन किसी भारतीय अंतरिक्ष यात्री के साथ उड़ान भरूं और इस सहयोग को बाहरी अंतरिक्ष में ले जाऊं तथा अंतरिक्ष अन्वेषण के अविश्वसनीय लाभों को हमारे देशों में वापस लाऊं।" उन्होंने 2016-17 और 2021 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर छह-छह महीने बिताए थे। उन्होंने पेरिस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और मानव अंतरिक्ष उड़ान शुरू करने के महत्व को साझा किया था। सम्मेलन में आईएसपीए ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए ‘फ्रेंच एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज एसोसिएशन', जीआईएफएएस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। आईएसपीए अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक संगठन है। अंतरिक्ष क्षेत्र में 60 वर्षों के सहयोग के बाद, भारत और फ्रांस अब इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए संबंधित उद्योग को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके साथ ही यूरोपीय देश अगले तीन वर्षों में पुन: इस्तेमाल होने वाला छोटा प्रक्षेपक प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है। सम्मेलन में भारत में फ्रांस के नामित राजदूत थिएरी मथौ ने कहा, “हमने भारतीय और फ्रांसीसी निजी क्षेत्रों के बीच मजबूत सहयोग को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। तेजी से बदलते आर्थिक माहौल के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए हमें और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।
-
देहरादून. उत्तराखंड में नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में रविवार को एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार छह यात्रियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। बस में हरियाणा से आए पर्यटक सवार थे। नैनीताल जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, पर्यटक नैनीताल घूमने के बाद लौट रहे थे, तभी कालाढूंगी के नालनी क्षेत्र में उनकी बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी । उसने बताया कि रात करीब आठ बजे हुए हादसे में छह पर्यटकों की मौत हो गयी और 27 अन्य घायल हो गए। हादसे के समय बस में 33 यात्री सवार थे । पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के दल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया । पुलिस ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और हताहतों की शिनाख्त की जा रही है । पर्यटक हिसार से नैनीताल घूमने आए थे । हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है । - मुंबई,। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोमवार को राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि छोटे वाहनों को टोल शुल्क अदा करने में छूट दिलाने से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोका जाता है तो वे राज्य के टोल बूथों को आग के हवाले कर देंगे।ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि टोल बूथ राज्य में नेताओं की आजीविका का हिस्सा बन गये हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अगले कुछ दिन में मुलाकात के लिए समय मांगा है। देखते हैं कि बैठक में क्या नतीजा निकलता है, अन्यथा उप मुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) के बयान को ध्यान में रखते हुए मनसे कार्यकर्ता हर टोल बूथ पर जमा होंगे और सुनिश्चित करेंगे कि चार पहिया, तिपहिया तथा दुपहिया वाहनों को टोल शुल्क नहीं देना पड़े। अगर हमें रोका जाता है तो हम उसमें (टोल बूथ में) आग लगा देंगे।’’फडणवीस ने रविवार को कहा था कि छोटे वाहनों को टोल शुल्क अदा करने से छूट है।ठाकरे ने कहा कि पिछले कुछ साल में राज्य में सरकार में आए सभी राजनीतिक दलों में से एक ने भी महाराष्ट्र को टोल मुक्त बनाने का अपना वादा पूरा नहीं किया।उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उन्हें हर दिन, हर सप्ताह और हर महीने टोल बूथ पर जमा राशि में से हिस्सा मिलता है। इसलिए टोल बूथ कभी बंद नहीं किये जाएंगे और आपको अच्छी सड़कें भी कभी नहीं मिलेंगी।’’ ठाकरे ने यह भी पूछा कि कुछ ही कंपनियों को टोल वसूली का ठेका क्यों मिलता रहता है?
- लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी समझौता करेगी । पार्टी अध्यक्ष मायावती ने इसकी जानकारी दी । मायावती न्र हालांकि कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान और तेलंगाना में अकेले चुनाव लड़ेगी लेकिन पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इन राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है । सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने कहा, ”मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ एवं मिजोरम विधानसभा चुनाव अगले महीने कराने की घोषणा का स्वागत, किन्तु चुनाव आयोग के लिए असली चुनौती सरकारी मशीनरी व धनबल आदि के दुरुपयोग को रोककर मतदान पूरी तरह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने की है, जिस पर लोकतंत्र का भविष्य निर्भर (है) ।” उन्होंने लिखा, ‘‘साथ ही, ख़ासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनाव को गलत दिशा में प्रभावित करने के लिए लुभावने वादे और हवा हवाई घोषणाओं आदि पर अंकुश लगना जरूरी, जिसको लेकर मा. उच्चतम न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। जातिवाद एवं साम्प्रदायिकता का उन्माद तथा हिंसा के खिलाफ सख़्त कार्रवाई अत्यावश्यक।”बसपा नेता ने कहा, ”बसपा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी समझौता करने के अलावा, मिजोरम को छोड़कर, राजस्थाऩ व तेलंगाना इन दोनों राज्य में अकेले ही बिना किसी से कोई समझौता किए हुए चुनाव लड़ रही है और इन राज्यों में अच्छे परिणाम की उम्मीद करती है।” निर्वाचन आयोग ने सोमवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा सात नवंबर को जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को मतदान कराने की घोषणा की । इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी। छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव में बसपा ने 35 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से दो जीते थे। फिलहाल छत्तीसगढ़ में बसपा के दो विधायक हैं.मध्यप्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने 227 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से दो विजयी हुए थे । फिलहाल मध्य प्रदेश में बसपा के दो विधायक हैं । राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में बसपा ने 190 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से छह जीते थे। फिलहाल राजस्थान विधानसभा में बसपा का कोई विधायक नहीं है । राजस्थान के सभी छह बसपा विधायकों ने विधायक दल का कांग्रेस में विलय करने के लिए 16 सितंबर 2019 की रात विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र दिया था। विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जोगेंद्र सिंह अवाना, वाजिब अली, लाखन सिंह मीना, संदीप यादव और दीपचंद ने कहा था कि वे अपने विधायक दल का कांग्रेस में विलय कर रहे हैं । तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने 106 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन वह एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई.
- नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पार्टी की कार्य समिति ने जाति आधारित जनगणना के विचार के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। कार्य समिति की बैठक के बाद राहुल ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के ज्यादातर घटक दल जाति आधारित जनगणना के पक्ष में हैं।उन्होंने कहा, ‘कार्य समिति ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। सबकी सहमति से जाति आधारित जनगणना के विचार का समर्थन करने का फैसला हुआ।’ राहुल ने कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना के लिए भाजपा पर पुरजोर दबाव बनाएगी।कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह राजनीतिक निर्णय नहीं है, बल्कि न्याय का निर्णय है।” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाति आधारित जनगणना कराने में ‘अक्षम’ हैं।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी ओबीसी वर्ग के लिए काम नहीं करते, बल्कि उनका ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं।उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना एक ‘एक्सरे’ की तरह है जिससे ओबीसी और अन्य वर्गों की स्थिति के बारे में पता चल सकेगा। राहुल गांधी ने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री यह ‘‘एक्सरे’’ क्यों नहीं चाहते?कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को यहां बैठक हुई जिसमें जाति आधारित जनगणना और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।
-
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सभी राज्यों में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और अगले 5 साल तक लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेगी।
कांग्रेस ने भी यह विश्वास जताया कि वह जनता के विश्वास और समर्थन से इन सभी राज्यों में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। पार्टी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इन राज्यों में उसकी जीत किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के अधिकारों की जीत होगी। -
बड़वानी. मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में रविवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नाले में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह हादसा कपाड़िया खेड़ी रोड पर उस वक्त हुआ, जब पीड़ितों में से सात लोग कपास के खेत में काम करने जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक मोड़ को पार कर रहा था कि तभी कुछेक गोवंश अचानक सड़क पर आ गए, जिसके कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह नाले में गिर गया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। ठीकरी पुलिस थाने के निरीक्षक विक्रम सिंह बामनिया ने संवाददाताओं को बताया कि घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अमित पाटीदार, अनिल सिंह और साजन के रूप में की गई है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि विद्यार्थियों के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में साल में दो बार शामिल होना अनिवार्य नहीं होगा और एकल अवसर के डर से होने वाले तनाव को कम करने के उद्देश्य से यह विकल्प पेश किया जा रहा है। प्रधान ने कहा कि 'डमी स्कूलों' के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और इस पर गंभीर चर्चा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘विद्यार्थियों के पास इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तरह ही साल में दो बार कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा। वे परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर चुन सकते हैं... लेकिन यह पूरी तरह से वैकल्पिक होगा, इसे लेकर कोई बाध्यता नहीं होगी। विद्यार्थी अकसर यह सोचकर तनावग्रस्त हो जाते हैं कि उनका एक साल बर्बाद हो गया, उनका मौका चला गया या वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे... एकल अवसर के डर से होने वाले तनाव को कम करने के लिए यह विकल्प पेश किया जा रहा है।'' केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को लगता है कि वह पूरी तरह से तैयार है और परीक्षा के पहले सेट में प्राप्तांक से संतुष्ट है, तो वह अगली परीक्षा में शामिल न होने का विकल्प चुन सकता है तथा कुछ भी अनिवार्य नहीं होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा अगस्त में घोषित नयी पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विद्यार्थियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर हो तथा उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाए रखने का विकल्प मिले। प्रधान ने कहा कि साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की योजना पर उन्हें विद्यार्थियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।




.jpg)
.jpg)














.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)

