- Home
- देश
-
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चार अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात में टाउन थानाक्षेत्र में हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष कुमार शाही (45) तथा उसके सुरक्षाकर्मियों निजामुद्दीन और राहुल की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान वकील सैय्यद कासीम और ओमनाथ के रूप में हुई है। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने बताया कि हमले के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चला है लेकिन प्रथम दृष्टया में यह जमीन से जुड़ा मामला लग रहा है। एसएसपी ने कहा,'' यह घटना तब हुई जब प्रॉप्रटी डीलर अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ बीती रात टाउन थानाक्षेत्र में कासिम के घर पर पहुंचा था। अचानक, चार अज्ञात लोग वहां आए। इनमें से दो घर में घुसे और उन्होंने शाही एवं अन्य लोगों पर हमला कर दिया।'' राकेश कुमार ने बताया कि जहां शाही और निजामुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहुल ने सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। गोली लगने से घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा,''आरोपियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान भी चलाया गया है।
- -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर वाहनों का आवागमन आज दोपहर में फिर शुरू हो गया है। कल देर रात से लगातार हो रही वर्षा के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। यातायात शुरू होने के बाद कश्मीर जाने वाले सभी यात्रा वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई। इसके बाद दोनों तरफ से फंसे हुए सभी हल्के वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई और बाद में कश्मीर जाने वाले सभी भारी वाहनों को भी जाने की अनुमति दी गई।
- इडुक्की (केरल) । केरल के इडुक्की की एक विशेष पोक्सो अदालत ने 44 वर्षीय एक व्यक्ति को 2021 में अपनी एक नाबालिग रिश्तेदार लड़की की हत्या करने के लिए शनिवार को मौत की सजा सुनायी जबकि उक्त लड़की की नाबालिग बहन के साथ बलात्कार करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने वेल्लातुवल पुलिस थाने में दर्ज मामले में इडुक्की निवासी सुनील कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत द्वारा सुनायी गई सजा के अनुसार सुनील कुमार को पूरे जीवन जेल में रहना होगा।उक्त व्यक्ति पर 3 अक्टूबर, 2021 की रात को पीड़ितों की मां और दादी पर हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल करने का भी आरोप है।अभियोजन पक्ष ने कहा कि परिवार के प्रति शत्रुता रखने वाले व्यक्ति ने पीड़िता के घर में प्रवेश किया और नाबालिग लड़की को हथौड़ा मार कर मार डाला जबकि उसकी मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। अभियोजन पक्ष के अनुसार बाद में वह पास के घर में गया जहां पीड़ित की दादी और बड़ी बहन सो रही थी और उसने उन पर भी हमला किया। अभियोजन पक्ष के अनुसार सुनील ने पीड़िता की दादी पर बेरहमी से हमला किया और 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।घटना तब सामने आई जब बच्ची ने भागकर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। अदालत ने नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में मौत की सजा दी, जबकि बलात्कार और हमले के अन्य मामलों में जीवन पर्यंत जेल की सजा दी।
- इंफाल।मणिपुर पुलिस ने राज्य के कांगपोकपी जिले में चार मई को दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने के संबंध में पांचवें व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी उम्र लगभग 19 वर्ष है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोप है कि भीड़ ने महिलाओं का छोड़ने से पहले उनका यौन उत्पीड़न किया। बुधवार को इस घटना का 26 सेकेंड का वीडियो सामने आया था।बी. फाइनोम गांव में महिलाओं की परेड कराने वाली भीड़ में शामिल रहे व्यक्ति को एक महिला को घसीटते हुए देखा गया था। यह व्यक्ति घटना की व्यापक निंदा होने के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए चार लोगों के साथ शामिल था। पुलिस ने कहा कि इन चार लोगों को शुक्रवार को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।जिन दो महिलाओं के साथ यह शर्मनाक घटना हुई, उनमें से एक भारतीय सेना के पूर्व जवान की पत्नी है, जिसने असम रेजिमेंट में सूबेदार के रूप में सेवाएं दी थीं और करगिल युद्ध में भी हिस्सा लिया था।घटना से जुड़े वीडियो को लेकर कांगपोकपी जिले के सैकुल पुलिस थाने में 21 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी।
-
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर संकेत चिह्न के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। यह वाहन चालकों को बेहतर दृश्यता और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और विश्व मानकों को शामिल करके सड़क सुरक्षा को और बेहतर बनाने पर केंद्रित है। संकेत चिह्न सड़कों के बुनियादी ढांचे के आवश्यक घटक हैं। ये वाहन चालकों को महत्वपूर्ण जानकारी और निर्देश प्रदान करते हैं। शुरूआती चरण में ये दिशानिर्देश सभी बनने वाले राजमार्गों, एक्सप्रेसवे और हरित गलियारों पर लागू होंगे।
-
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरसालवाडी गांव में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने आज सुबह तलाश और बचाव कार्य फिर शुरू किया। कल शाम खराब मौसम के कारण बचाव कार्य रोकना पड़ा था। राज्य प्रशासन, पुलिस और लक्षित आपदा कार्रवाई बल- टी.डी.आर.एफ. भी बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ सहयोग कर रहे हैं। आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए आधार-शिविर स्थापित किया गया है। विस्थापित परिवारों की सहायता के लिए आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं। सरकार ने भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि इरसालवाडी के सभी 48 पीड़ित परिवारों के लिए स्थायी आवास का निर्माण कराया जा रहा है। लगातार वर्षा से रायगढ़ के इरसालवाडी गांव में बुधवार आधी रात को एक बड़ा भूस्खलन हुआ था।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नवनियुक्त 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोजगार मेला देश के युवाओं को सशक्त करने और राष्ट्र की प्रगति में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रयासों में युवाओं की भूमिका बेहद महत्पूर्ण होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान देश के विकास-पथ पर बढ़ते हुए एक सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना गौरव और सम्मान की बात है। बैंकिंग क्षेत्र के संबंध में उन्होंने कहा कि आज भारत एक सुदृढ बैंकिंग व्यवस्था वाला देश है, हालांकि नौ वर्ष पूर्व यह स्थिति नहीं थी। श्री मोदी ने कहा कि पहले सरकारी बैंकों के हजारों करोड़ रुपए के कर्ज डूब जाते थे, लेकिन आज वे रिकॉर्ड लाभ अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में लगभग पचास करोड़ जन-धन खाते खोले गए हैं और यह प्रत्येक बैंक कर्मी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि फोन बैंक घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था, जिसके कारण बैंकिंग क्षेत्र को भारी नुकसान उठाना पड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2014 के बाद से सरकारी बैंकों का प्रबंधन सुदृढ किया है। इसी के तहत दिवालिया संहिता कानून बनाया गया, ताकि ऐसी स्थिति में किसी भी बैंक को कम से कम नुकसान हो।रोजगार मेला देश के 44 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इन मेलों से केन्द्र और राज्य सरकार के विभागों में नियुक्तियां की जा रही हैं। रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे रोजगार सृजन में तेजी आएगी और युवाओं को राष्ट्र के विकास में भागीदारी का सार्थक अवसर मिलेगा। नवनियुक्त अभ्यर्थियों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का भी अवसर मिल रहा है। इसके तहत 580 ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। -
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को देखते हुए, दिल्ली पुलिस ने आज से पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, मानव-रहित विमानों और माइक्रोलाइट विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त द्वारा जारी यह आदेश 16 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश आपराधिक और असामाजिक तत्वों तथा भारत-विरोधी आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित करने के प्रयोजन से जारी किया गया है ताकि समारोह के दौरान आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को कोई खतरा पैदा न हो।
- ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को कहा कि भाजपा शासित राज्य में परिवर्तन की व्यापक लहर है। वह केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र ग्वालियर में एक रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने यहां स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल में उन्होंने वरिष्ठ विपक्षी नेताओं को चोर बताकर उनका अपमान किया।उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर में भयानक अत्याचार हुआ। हमारे प्रधानमंत्री ने 77 दिन तक कोई बयान नहीं दिया, एक लफ्ज नहीं कहा। एक भयानक वीडियो जारी होने के बाद कल मजबूरी में एक वाक्य बोला। इसमें भी राजनीति घोल दी और उन प्रदेशों का नाम लिया जहां विपक्ष की सरकार है।’’पिछले 40 दिन में प्रियंका का मप्र में यह दूसरा दौरा है। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि ग्वालियर पहुंचने पर कांग्रेस महासचिव का जोरदार स्वागत किया गया।इससे पहले, प्रियंका ने 12 जून को जबलपुर में एक रैली को संबोधित कर प्रदेश में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।उन्होंने जबलपुर में कहा था कि अगर कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आती है तो वह पांच योजनाएं लागू करेगी जिनमें महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता, 100 यूनिट मुफ्त बिजली और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल है।
- हैदराबाद ।केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष का कार्यभार शुक्रवार को औपचारिक रूप से संभाल लिया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। रेड्डी ने करीमनगर से लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार का स्थान लिया है।पार्टी कार्यालय में कार्यभार संभालने से पहले रेड्डी ने चारमीनार के पास स्थित श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की।अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ रेड्डी ने डॉ. बी. आर. आंबेडकर एवं अन्य की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।इस महीने की शुरुआत में भाजपा में आंतरिक खींचतान और घटनाक्रम को लेकर मीडिया की लंबी अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने संजय कुमार के स्थान पर किशन रेड्डी को राज्य पार्टी प्रमुख नियुक्त किया।
- नयी दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से इस साल मई में शुद्ध रूप से 16.30 लाख ग्राहक जुड़े। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "आंकड़ों से पता चलता है कि मई में 3,673 प्रतिष्ठानों ने अपने कर्मचारियों को ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा दायरे में शामिल किया है।" आंकड़ों से पता चलता है कि मई में ईपीएफओ से करीब 8.83 लाख नए सदस्य जुड़े जो पिछले छह महीनों का उच्चतम स्तर है। नए अंशधारकों में से 56.42 प्रतिशत हिस्सेदारी 18-25 वर्ष के उम्र समूह के कर्मचारियों की है। यह युवाओं के संगठित रोजगार में आई तेजी को दर्शाता है। हालांकि मई में करीब 11.41 लाख अंशधारक ईपीएफओ से हटे लेकिन वे दोबारा इससे जुड़ भी गए। इससे उनके एक नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी करने के संकेत मिलते हैं। पेरोल आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इस महीने पहली बार ईपीएफओ का हिस्से बनने वाले 8.83 लाख नए कर्मचारियों में से करीब 2.21 लाख संख्या महिलाओं की थी। मई में शुद्ध रूप से 3.15 लाख महिलाएं ईपीएफओ का हिस्सा बनीं। राज्यों के स्तर पर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा और गुजरात शुद्ध अंशधारकों के मामले में आगे रहे। इन पांच राज्यों की महीने में शुद्ध रूप से जुड़े अंशधारकों में हिस्सेदारी 57.85 प्रतिशत रही।
- नयी दिल्ली. सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल मार्च तक पांच साल की अवधि में 4.63 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियों में भर्ती किया गया है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘01.04.2018 से 31.03.2023 तक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) की ओर से कुल 4,63,205 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की गयी जिनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी भी हैं।'' उन्होंने कहा इसके अलावा, एसएससी और आरआरबी ने 2023-24 की पहली तिमाही में नियुक्ति के लिए 1,03,196 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय पर रिक्त पदों को भरने के लिए सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश जारी कर दिये हैं। सिंह ने कहा, ‘‘भारत सरकार रोजगार मेले आयोजित कर रही है जो सभी खाली पदों को भरने के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम कर सकते हैं।'' केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि अनेक मंत्रालयों और विभागों में खाली पदों को भरने की एक सतत प्रक्रिया है।
-
.
अयोध्या. राम जन्मभूमि पर भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख नजदीक आने के साथ, यहां होटलों में ट्रैवल एजेंटों और भक्तों के बीच कमरे बुक करने की होड़ देखी जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्याय ने संकेत दिया है कि यह समारोह 15 जनवरी और 24 जनवरी के बीच आयोजित किया जा सकता है, तबतक इस मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा हो जाएगा। यहां होटल मालिकों एवं रिसॉर्ट मालिकों को इस समारोह का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की आस है। उनमें से कई दावा कर रहे हैं कि श्रद्धालु एवं अन्य संंबंधित लोग लोग 10 से 12 दिनों के लिए कमरे बुक करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे आखिरी समय में इस समारोह का दर्शन करने से चूक न जाए । इस समारोह में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, बुधवार को अयोध्या मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने तैयारी के सिलसिल में अयोध्या के होटल मालिकों की एक बैठक भी बुलाई और उन्हें समारोह के दौरान अपने मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए अपने होटलों को सजाने का निर्देश दिया। अयोध्या के सबसे पुराने होटल शान ए अवध के प्रबंध निदेशक शरद कपूर ने बताया, "हमें नियमित रूप से दिल्ली, मुंबई और अन्य मेट्रो शहरों से ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं जो पूरे एक पखवाड़े के लिए हमारे कमरे बुक करना चाहते हैं।" कपूर ने कहा, "हम भक्तों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन मैं कम से कम 40 प्रतिशत कमरे अलग रख रहा हूं क्योंकि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ठहरने के लिए मेरे होटल को पसंद करेंगे। हम उस समय से प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं जब राम जन्मभूमि आंदोलन शुरू हुआ था।" अयोध्या में एक रिसॉर्ट के मालिक संग्राम सिंह ने कहा, "हमारे पास मुंबई स्थित एक ट्रैवल एजेंसी से एक सवाल था कि वह एक सप्ताह के लिए अयोध्या में 1,500 कमरे चाहते हैं, लेकिन समस्या यह है कि समारोह की सही तारीख अभी तक स्पष्ट नहीं है।" मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बुधवार को ‘पेइंग गेस्ट' योजना के तहत 41 भवन स्वामियों को पंजीकरण प्रमाणपत्र भी वितरित किए। उन्होंने सभी भवन स्वामियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में बढ़ जाएगी, जिसमें से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात्रि प्रवास भी करेंगे । मंडलायुक्त ने कहा कि उनके ठहरने के लिए होटल, गेस्ट हाउस/होम स्टे की आवश्यकता होगी । उन्होंने कहा कि ये होम स्टे न केवल भक्तों को घर जैसा अनुभव देंगे बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए अतिरिक्त आय के साथ-साथ पूरे अयोध्या क्षेत्र में रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी पैदा करेंगे। फैजाबाद और अयोध्या में लगभग 150 होटल हैं जिनमें 10 शानदार होटल,25 बजट होटल शामिल हैं।इसके अलावा 115 के आसपास सस्ते इकोनॉमी होटल, 35 गैर-मान्यता प्राप्त ‘गेस्ट हाउस', 50 धर्मशालाएं, 50 होम स्टे/पेइंग गेस्ट हाउस हैं और उनमें कुल मिलाकर 10 हजार कमरे हैं। इसके अलावा यहां चार सरकारी ‘गेस्ट हाउस' हैं जिनमें लगभग 35 कमरे हैं। लगभग 50 छोटे ‘गेस्ट हाउस' निर्माणाधीन हैं और नवंबर तक तैयार होने की उम्मीद है। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने पिछले महीने कहा था कि राम मंदिर अगले साल 24 जनवरी से भक्तों के लिए खोला जा सकता है। उन्होंने कहा, "अगले साल 14 जनवरी से 24 जनवरी के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का 10 दिवसीय अनुष्ठान होगा।" उन्होंने कहा था कि तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासियों ने फैसला किया है कि 14 जनवरी को पड़ने वाले मकर संक्रांति पर्व के बाद रामलला के अभिषेक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अभिषेक समारोह (प्राण प्रतिष्ठा) के लिए आमंत्रित करने की बात कही थी। इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। न्यास के महासचिव चंपत राय ने बताया था कि इसके लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के हस्ताक्षर वाला अनुरोध पत्र प्रधानमंत्री के पास भेजा जाएगा। राय ने पिछले महीने कहा था, "चूंकि मूर्ति के अभिषेक के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है, इसलिए दिसंबर 2023 और 26 जनवरी, 2024 के बीच किसी भी अनुकूल तारीख के बारे में प्रधानमंत्री से उनकी अनुमति लेने के लिए कहा जाएगा। -
नई दिल्ली। गुजरात में सौराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार वर्षा हो रही है। इससे जूनागढ़, गिर सोमनाथ, पोरबंदर और जामनगर सहित तटीय जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने जूनागढ़, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, अमरेली और वलसाड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उपन्न हो गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और गुजरात में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
- जयपुर. राजस्थान में अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक एसयूवी कार पुलिया की दीवार को तोड़ 20 फुट नीचे गिर गई जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि यह वाहन पुलिया की दीवार को तोडते हुए 20 फुट नीचे जा गिरी, जिससे उसमें सवार अशोक चौधरी ऊर्फ आशू (32) और दिनेश जोगी (28) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गये। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
बाराबंकी . जिले के सफदरगंज क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर एक रोडवेज बस की टक्कर लगने से ऑटो रिक्शा सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि लखनऊ से अयोध्या जा रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बुधवार की शाम सफदरगंज क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा में नौ लोग सवार थे, जिनमें से 40 वर्षीय महिला बिंदारा की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आठ अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन लोगों-पिंकी (38), विजय (45) और चंदारा (60) को चिकित्सकों की सलाह पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल हुए पांच अन्य लोगों का बाराबंकी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र में लाए जाने वाले विधेयकों की महत्ता रेखांकित करते हुए बृहस्पतिवार को सभी राजनीतिक दलों से आगह किया कि वे इस सत्र का भरपूर उपयोग करके जनहित के कामों को आगे बढ़ाएं। सत्र के पहले दिन मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने भरोसा जताया कि सभी सदस्य संसद के मॉनसून सत्र का जनहित में अधिकतम उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘चर्चा जितनी ज्यादा और जितनी पैनी होती है, जनहित में दूरगामी परिणाम देने वाले निर्णय उतने ही अच्छे होते हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि चर्चा जब समृद्ध होती है तो निर्णय भी परिणामोन्मुखी होते हैं।
उन्होंने कहा, इसलिए मैं सभी राजनीतिक दलों से, सभी सांसदों से इस सत्र का भरपूर उपयोग करके जनहित के कामों को आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं।'' मोदी ने कहा कि यह सत्र अनेक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान जो विधेयक लाए जा रहे हैं वह सीधे-सीधे जनता के हितों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने प्रस्तावित डेटा संरक्षण विधेयक का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब युवा पीढ़ी डिजिटल दुनिया के साथ नेतृत्व कर रही है, उस समय यह विधेयक देश के हर नागरिक को एक नया विश्वास देने वाला और विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है। मोदी ने कहा कि उसी प्रकार से नेशनल रिसर्च फाउंडेशन नई शिक्षा नीति के संदर्भ में एक बहुत बड़ा कदम है जिसका उपयोग अनुसंधान को बल देगा । कुछ अन्य प्रस्तावित विधेयकों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे अनेक महत्वपूर्ण विधेयक इस बार संसद में आ रहे हैं। ये जनहित के हैं, युवाहित के हैं, ये भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए हैं। मुझे विश्वास है कि सदन में गंभीरतापूर्वक चर्चा करके हम बहुत तेजी से राष्ट्रहित के महत्वपूर्ण कदमों को आगे बढ़ाएंगे। -
मुंबई. महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के एक गांव में भूस्खलन से बारह लोगों की मौत हो गयी। प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी । इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन बुधवार रात करीब 11 बजे मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में हुआ। यह घटना इलाके में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते हुई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्थिति का जायजा लेने के लिए सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में लगे कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने कहा, अब तक, खोज और बचाव टीम ने 12 शव बरामद किए हैं। कम से कम 103 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो वहां रह रहे थे। उनमें से कुछ धान के खेतों में काम के लिए बाहर गए थे और कुछ बच्चे आवासीय स्कूलों में थे। उन लोगों की तलाश की जा रही है ।'' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र में बचाव एवं राहत अभियान चलाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, यह गांव भूस्खलन संभावित गांवों की सूची में नहीं था। अब हमारी प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को बचाना है। शिंदे ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और राज्य सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। लगातार भारी बारिश हो रही है और मलबे का 20 फुट ऊंचा ढेर लग गया है।'' उन्होंने कहा कि अधिकारी बचाव अभियान के लिए मशीनरी ले जाने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के लिए दो हेलीकॉप्टर तैयार रखे गए हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण वे उड़ान नहीं भर पाए हैं। भूस्खलन प्रभावित ग्रामीणों के पुनर्वास के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए (अस्थायी आश्रयों के रूप में) 50 से 60 कंटेनर की व्यवस्था की गई है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने की योजना है। शिंदे ने कहा, ‘‘हम जल्द ही भूस्खलन प्रभावित ग्रामीणों के उचित पुनर्वास के लिए कदम उठाएंगे। मैंने संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर से बात की है और इन ग्रामीणों के स्थायी पुनर्वास के बारे में तुरंत चर्चा की है। हम इसे युद्ध स्तर पर कर रहे हैं।'' इससे पहले दिन में, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक बयान में कहा कि वहां 48 परिवार रह रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘घायलों का चिकित्सा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। हम मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की घोषणा करेंगे ।'' इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की चार टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ बचाव कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि दमकल दल और कुछ स्थानीय ट्रैकर्स भी बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि गांव में लगभग 50 घर हैं, जिनमें से 17 भूस्खलन में दब गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, पड़ोसी ठाणे से भी बचाव दल भी मौके पर भेजे गए हैं। यह गांव मोरबे बांध से छह किमी दूर है, जो नवी मुंबई को पानी की आपूर्ति करता है। यह माथेरान और पनवेल के बीच स्थित इरशालगढ़ किले के पास स्थित है और यह किला प्रबलगढ़ का एक सहयोगी किला है। इरशालवाड़ी एक आदिवासी गांव है जहां पक्की सड़क नहीं है। मुंबई-पुणे राजमार्ग पर चौक गांव निकटतम शहर है। 30 जुलाई 2014 को पुणे जिले की अंबेगांव तहसील के मालिन गांव में हुए भूस्खलन के बाद यह महाराष्ट्र में सबसे बड़ा भूस्खलन है। भूस्खलन की उस घटना में लगभग 50 परिवारों वाले पूरे आदिवासी गांव में तबाही मच गई थी और मरने वालों की अंतिम संख्या 153 बताई गई थी।
-
बेंगलुरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को ‘चंद्रयान-3' को चंद्रमा की कक्षा में ऊपर उठाने की चौथी कवायद सफलतापूर्वक पूरी की। यह कार्य यहां इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) से किया गया। अंतरिक्ष एजेंसी ने यहां कहा कि इस तरह की अगली कवायद 25 जुलाई को अपराह्न दो और तीन बजे के बीच किए जाने की योजना है। इसने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय चंद्रमा दिवस के अवसर पर चंद्रयान-3 को चंद्रमा के और करीब पहुंचा दिया है। चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को प्रक्षेपित किया गया था।
इसरो प्रमुख सोमनाथ एस. ने इससे पहले कहा था, ...अंतरिक्ष यान चंद्रमा के सफर पर है। अगले कुछ दिनों में यह (लैंडर को चंद्रमा की सतह पर उतारने का कार्य) कर दिखाएगा। उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जागरूकता प्रशिक्षण (स्टार्ट) कार्यक्रम 2023 के उद्घाटन भाषण में यह बात की। उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि जहां तक विज्ञान की बात है, आप इस (चंद्रयान-3) मिशन के जरिये कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करेंगे। - औरंगाबाद । महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में अधिकारियों को गिनती के दौरान देवी के कुछ आभूषण गायब मिले। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि देवी तुलजा भवानी के आभूषणों की गिनती के लिए बनाई गई समिति ने हाल ही में जिला प्रशासन के समक्ष एक रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक, भंडारण बक्से संख्या छह और सात में रखे आभूषणों में से आठ से 10 सोने व रत्नों से बने जेवर गायब पाए गए हैं जबकि कुछ के भार में भी अंतर पाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि बक्सा संख्या छह से 2018 और 1963 में मंदिर के रिकॉर्ड में दर्ज दो आभूषण, जिनका भार क्रमश 109.57 ग्राम और 16 ग्राम है, गायब पाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, 12 ग्राम वजनी एक चेन, एक चांदी का ताज और एक फूल, एक मोती और सोने का एक टुकड़ा भी गायब पाया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि दो ऐतिहासिक जेवरात टूट हुए पाए गए और कुछ आभूषणों के भार में अंतर पाया गया है। जिलाधिकारी सचिन ओम्बसे ने बताया कि गिनती के दौरान कुछ जेवरात गायब पाए गए। जिला प्रशासन ने समिति को मंदिर के रिकॉर्ड के साथ जेवरात से संबंधित आंकड़ों को फिर से जांचने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है। उन्होंने कहा, ''जेवरात की फिर से जांच कराने के बाद अगर जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद ही हम गायब जेवरात के भार के बारे में बात करने में सक्षम होंगे।''
-
भोपाल. मध्य प्रदेश के कटनी जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने घोषणा की है कि अगर उनके निर्वाचन क्षेत्र के 51 प्रतिशत लोग जनमत संग्रह में उन्हें वोट देते हैं तो वह आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक संजय पाठक ने मंगलवार को एक समारोह के दौरान यह घोषणा की। अपने निर्वाचन क्षेत्र के परसवाड़ा गांव में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि उन्हें 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम मिला तो वह अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों में शुमार पाठक ने कहा कि वह अगले महीने यह जनमत संग्रह कराएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को मुद्रित पर्चियां वितरित की जाएंगी, जिसमें उन्हें चुनाव लड़ने या न लड़ने के बीच चुनने का विकल्प दिया जाएगा। मैं केवल तभी चुनाव लड़ूंगा जब मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक लोग चुनाव लड़ने के लिए हां कहेंगे।" भाजपा विधायक ने कहा कि यह गुप्त मतदान होगा और जनता के सामने पेटियां खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनमत संग्रह के बाद वह चुनाव लड़ने पर फैसला करेंगे।
-
बलरामपुर (उप्र) . जिले के देहात थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की उसके आरोपी बेटे ने लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी । आरोपी बेटे ने अपनी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया । पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस ने बुधवार को बताया की देहात थाना क्षेत्र के झोहना गांव का रहने वाला आरोपी उदय भान यादव मंगलवार की रात किसी से पैसे उधार लेने देन की बात कर रहा था । उसकी मां ने आरोपी उदय भान को उधार लेने से मना किया तो वह नाराज हो गया और मां को गलियां देने लगा । मां और पिता रामनाथ यादव :52: ने विरोध किया तो दोनों पर लाठी से हमला कर दिया । हमले में पिता रामनाथ यादव के सिर में गंभीर चोटें आई और वह बेहोश होकर गिर पड़े । गंभीर रूप से घायल राम नाथ को लेकर घर वाले अस्पताल गए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई । पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी उदय भान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई हैं ।
-
बेंगलुरु. बेंगलुरु में 27 वर्षीय युवक ने अपने परिजन की डंडे से पीट-पीट कर कथित रूप से हत्या कर दी और घर में ताला लगा कर फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उत्तर पूर्व बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त बी.एम. लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि हत्या शायद सोमवार रात साढ़े आठ बजे से नौ बजे की गई है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी शरद की तलाश में जुटी है, जिसने कथित तौर पर अपने पिता भास्कर (61) और मां शांता (60) की सोमवार रात यहां कोदिगेहल्ली में कथित रूप से हत्या कर दी। उनके अनुसार, प्रतीत होता है कि 60 वर्षीय दंपत्ति ने मदद के लिए आवाज लगाई होगी लेकिन पड़ोसियों को लगा कि यह रोज-रोज का लड़ाई-झगड़ा है, इसलिए उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी शरद अपने परिजन के साथ रहता था जबकि उसका बड़ा भाई सजित पास के ही तिन्द्लू में रहता था। पुलिस ने बताया कि घटना का पता तब चला जब सजित ने अपने परिजन को फोन किया लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया। अधिकारी ने बताया कि सजित तुरंत अपने घर गया, लेकिन वहां ताला लगा था। सजित ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि उसके परिजन खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे।
पुलिस ने बताया कि शांता एक सेवानिवृत सरकारी अधिकारी थीं जबकि भास्कर एक सरकारी कार्यालय परिसर खनिज भवन के कैन्टीन में कैशियर का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाल का रहने वाला यह परिवार अपने बच्चों के साथ 12 साल पहले बेंगलुरु आया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी शरद और उसके परिजन के बीच अक्सर झगड़ा होता था। -
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बदमाशों ने मंदिर में लूट के दौरान एक 50 वर्षीय महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर नरखेड पुलिस थाना क्षेत्र के मोवाड गांव में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मुन्नी उर्फ मंजूषा उर्फ मनीषा आप्टे के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने लूट के दौरान महिला के शोर मचाकर लोगों को सचेत करने से रोकने के लिए उस पर हमला किया। लुटेरों ने कथित तौर पर महिला के सिर को पकड़ उसे सड़क पर दे मारा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि इसके बाद लुटेरों ने शव को पास के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की सुबह सामने आई। मंदिर के ताले टूटे हुए थे और कुछ कीमती सामान गायब था।
- नयी दिल्ली. वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए अब तक तीन करोड़ से भी अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा किए जा चुके हैं और इनमें से करीब 91 प्रतिशत रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके हैं। आयकर विभाग ने बुधवार को एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई तक कुल 3.06 करोड़ आईटीआर जमा किए गए हैं। इनमें से 2.81 करोड़ रिटर्न का ई-सत्यापन किया जा चुका है जो कुल रिटर्न का 91 प्रतिशत से अधिक है। इसके साथ ही आयकर विभाग ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके रिटर्न में से 1.50 करोड़ से भी अधिक रिटर्न प्रसंस्कृत किए जा चुके हैं। विभाग ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल तीन करोड़ आईटीआर जमा किए जाने का आंकड़ा सात दिन पहले ही हासिल किया जा चुका है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आमतौर पर रिटर्न जमा करने की समयसीमा बढ़ाई जाती रही है लेकिन इस बार आयकर विभाग ने इसकी संभावना से इनकार किया है।



.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)

.jpeg)






.jpg)




.jpeg)

.jpg)