- Home
- विदेश
-
बीजिंग। चीन में वैज्ञानिक प्राणघातक कोरानावायरस के खिलाफ टीका विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जाता है कि इस बीच रविवार तक इस विषाणु से अकेले चीन में मरने वालों की तादाद 56 तक पहुंच गई। वहीं, विषाणुओं से संक्रमित होने वालों की संख्या 3000 पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने महामारी को फैलने से रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंधों में विस्तार किया है। हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान जो 1.1 करोड़ आवादी वाला शहर है और संक्रमण का मुख्य केंद्र हैं। यहां महापौर ने रविवार को बताया कि 56 लोगों की मौत हुई है 1975 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि शहर में 1,000 नए मरीजों की आशंका है। यह जानकारी सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने दी। महापौर झोउ शियांवांग ने कहा कि यह संभव है कि करीब एक हजार विषाणु संक्रमण के मामले हैं। उन्होंने यह दावा अस्पतालों में मरीजों के परीक्षण और निगरानी में रखे गए लोगों के आधार पर किया है।
इस बीमारी का केंद्र वुहान और हुबेई प्रांत के 17 अन्य शहरों को बताया जा रहा है जहां विषाणु ने सबसे अधिक लोगों की जान ली है लेकिन अब बीजिंग समेत चीन के अन्य प्रांतों और शहरों में भी इस प्रकार के मामले तेजी से फैल रहे हैं। वुहान से शुरू संक्रमण पूरे चीन में फैल गया है और अमेरिका सहित करीब एक दर्जन देशों में इससे संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। अमेरिका, फ्रांस और रूस अपने नागरिकों को वुहान से निकालने की तैयारी कर रही है। वहीं अन्य देश संक्रमण रोकने के लिए संभावित संक्रमितों को अलग स्थान पर रखने की वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है। शहरों को बंद करने के साथ सरकार और अधिक डॉक्टरों और नर्सों को वुहान भेज रही है। 1350 स्वास्थ्यकर्मी पहले ही वुहान पहुंच चुके हैं और 1,000 स्वास्थ्य कर्मियों को और भेजा जा रहा है। हालात के गंभीर होने के बीच, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शनिवार को कहा कि चीन एक गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है लेकिन साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि चीन कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीत लेगा।
- दुनिया में चर्चित खतरनाक कोरोना वायरस चीन में कहर बरपा रहा है. चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार तक कोरोना वायरस के कारण 56 लोगों की मौत हो चुकी है. 237 लोगों की हालत गंभीर है. इसी बीच चीन ने एक बड़ा ऐलान किया है कि छह दिन के अंदर उसके यहां अस्पताल बन जाएगा दरअसल, चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चीन में कोरोना वायरस के कुल 1,965 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इनमें से 1287 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की गई है. सर्वाधिक मौत मध्य चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं.
-
गांधीनगर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फरवरी में भारत आ रहे हैं। ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी की तर्ज पर अहमदाबाद में 25 फरवरी को केम छो ट्रम्प कार्यक्रम होगा। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रम्प का हाथ थामकर कहेंगे- केम छो। कार्यक्रम में 50 से 60 हजार लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के लिए ट्रम्प के ओवल ऑफिस की तरफ से मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को गुजरात सरकार के मुख्य सचिव अनिल मुकीम ने मोटेरा स्टेडियम का जायजा लिया और अहमदाबाद महानगर पालिका कमिश्नर विजय नहेरा समेत अन्य अफसरों के साथ चर्चा की। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने भी 150 पुलिसकर्मियों के साथ स्टेडियम की सुरक्षा की समीक्षा की। - बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण से 25 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। 830 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गुरुवार तक यह संक्रमण देश के 29 प्रांतों तक फैल चुका था।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि प्रांत स्तर के 20 क्षेत्रों में एक हजार 72 नए संदिध मामले सामने आए हैं। मृतकों में हुबई प्रांत के 24 और एक उत्तरी चीन के हेबेई का बताया गया है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन के पांच शहरों में आने-जाने पर रोक लगाई गई है।चीन के अलावा थाईलैंड में भी कोरोना संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई है, इनमें दो लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जापान में भी एक मामला सामने आया है, लेकिन संक्रमित व्यक्ति अब स्वस्थ है। कोरिया, अमरीका और सिंगापुर में एक-एक और वियतनाम में दो मामलों की पुष्टि हुई है।स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले नौ हजार पांच सौ सात लोगों का पता चला है, जिनमें आठ हजार 420 को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है और एक हजार 87 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित करना अभी जल्दबाजी होगी। विश्?व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेड्रोस ग्रब्रेसिस ने कहा कि चीन ने वुहान में संक्रमण की रोकथाम के पर्याप्त उपाए किए हैं। पेइचिंग में कल चीनी चंद्र नववर्ष समारोह सहित कई कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं।
-
जिब्राल्टर। भारत के कार्तिकेयन मुरली और वैभव सूरी 18वें जिब्राल्टर अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जीत के बाद 31 अन्य खिलाडिय़ों के साथ शीर्ष पर हैं । ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली ने आस्ट्रिया के डोमिनिक होरवाथ को हराया जबकि ग्रैंडमास्टर सूरी ने इरिना बुलमागा को मात दी । शीर्ष वरीयता प्राप्त शखरियार मामेदियारोव ने ग्रैंडमास्टर स्टीफन जे गोर्डन को 55 चालों में हराया । वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने गैब्रियल फ्लोम से ड्रा खेला । भारत के बी अधिबान और के शशिकिरण ने पहले दौर में ड्रा खेलने के बाद जीत के साथ वापसी की । उन्होंने क्रमश: जर्मनी के ओसवाल्डजी और बुल्गारिया के नुरगयुल सलिमोवा को हराया । युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर शार्दुल गागरे ने दुनिया के पूर्व नंबर चार खिलाड़ी माइकल एडम्स को ड्रा पर रोका । वहीं आर प्रज्ञानंदा ने चुकवुनोंसो ओराग्वू को हराया और डी गुकेश ने कनाडा के विक्टर प्लोटकिन को मात दी।
-
मेलबर्न। मातृत्व अवकाश के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी सानिया मिर्जा पहले ग्रैंड स्लैम के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई जब चोट के कारण महिला युगल पहले दौर का मैच उन्हें बीच में छोडऩा पड़ा। सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने पिछले सप्ताह ही होबार्ट इंटरनैशनल युगल खिताब जीता था। दोनों चीन की शिंयुआन हान और लिन झू से 2-6, 0-1 से पीछे चल रहे थे जब सानिया ने कोर्ट छोड़ा।
अभ्यास के दौरान सानिया के दाहिने पैर में चोट लगी है। वह दो साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी है। सानिया और किचेनोक 2-4 से पीछे चल रहे थे जब चीनी टीम ने सानिया की सर्विस तोड़ी और सेट जीत लिया। सानिया को पहले सेट के बाद मेडिकल टाइमआउटलेना पड़ा। दूसरे सेट के पहले ही गेम में उनकी सर्विस टूटी और वह आगे खेल नहीं सकी।
उन्हें मिश्रित युगल से भी नाम वापिस लेना पड़ा जिसमें उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ खेलना था। मिश्रित युगल में भारत की चुनौती लिएंडर पेस पेश करेंगे जो 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको के साथ खेलेंगे। उन्हें पहले दौर में स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी स्टोर्म सैंडर्स और मार्क पोलमैंस से खेलना है।
- नई दिल्ली। दुबई पर्यटन उद्योग के लिए वर्ष 2019 की समाप्ति के साथ ही पिछला दशक बेहद सफल रहा। इस दौरान दुबई में सर्वाधिक एक करोड़ 67 लाख तीस हजार पर्यटक पहुंचे, इसमें पांच दशमलव एक प्रतिशत पर्यटकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई, यह संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन के पूर्वानुमान से एक प्रतिशत अधिक है।दुबई के पर्यटन और वाणिज्य विपणन (दुबई पर्यटन) विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार दुबई मास्टर कार्ड वैश्विक गंतव्य शहरों के सूचकांक 2019 में लगातार पांचवें साल भी विश्व के चौथे सबसे ज्यादा लोगों के आने वाले शहरों की सूची में बना हुआ है।दुबई के पर्यटन विभाग ने जारी प्रेस बयान में कहा कि आंकड़ों के अनुसार भारतीय पर्यटकों के लिए दुबई एक बार फिर पहला पसंदीदा स्थान बना हुआ है। इस दौरान दुबई में लगभग 20 लाख भारतीय पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे।आज की वैश्विक पर्यटक की इच्छा सूची में तेजी से बढ़ते हुए 2019 ने न केवल रिकॉर्ड पर्यटकों की आगमन में वृद्धि और भविष्य की यात्राओं के लिए मजबूत वांछनीयता का संकेत दिया, बल्कि एक प्रमुख आर्थिक विकास चालक के रूप में पर्यटन की भूमिका को भी सुदृढ़ किया।विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद की शहरों के लिए वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार जीडीपी मूल्य में प्रभावशाली 11.5 प्रतिशत का योगदान देते हुए दुबई को पर्यटन क्षेत्र के शीर्ष 10 सबसे मजबूत आर्थिक भागीदारों में शामिल किया है।
-
नई दिल्ली। चीन में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप पर चिंतित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चर्चा करने के लिए जिनेवा में आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर सकता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने सोमवार को पुष्टि की कि चीनी अधिकारी जिनेवा में डब्ल्यूएचओ द्वारा बुलाए गए अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियमन की आपातकालीन बैठक में भाग लेंगे। इसमें दावा किया गया है कि अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है। गेंग शुआंग ने कहा कि जिन देशों में वायरस की फैलने की सूचना मिली है, उस देश के विशेषज्ञ भी बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ इस महामारी की जानकारी साझा करेंगे और वैज्ञानिक समाधान भी सुझाएंगे। उन्होंने कहा कि चीन ने डब्ल्यूएचओ के साथ-साथ हांगकांग और मकाऊ के अलावा उन देशों के बारे में जानकारी साझा की है जो चीन के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र हैं। गौरतलब है कि पूर्व में इबोला और स्वाइन फ्लू के प्रकोप के दौरान डब्ल्यूएचओ ऐसी आपात स्थिति घोषित की थी, जिसके लिए एक अंतर्राष्ट्रीय प्रयास की आवश्यकता थी।
-
पेरिस। इसरो का संचार उपग्रह जीसैट-30 सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित हो गया है। इसे शुक्रवार तड़के 2:35 बजे फ्रेंच गुआना के कौरू स्थित स्पेस सेंटर यूरोपियन रॉकेट एरियन 5-वीटी 252 से लॉन्च किया गया। लॉन्च के करीब 38 मिनट 25 सेकंड बाद सैटेलाइट कक्षा में स्थापित हो गया। 3357 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट देश की संचार प्रौद्योगिकी में बदलाव लाएगा। इसरो के यूआर राव सैटेलाइट सेंटर के निदेशक पी कुन्हीकृष्णन ने इस मौके पर कहा कि 2020 की शुरुआत एक शानदार लॉन्च के साथ हुई है। इसरो ने 2020 का मिशन कैलेंडर जीसैट-30 के सफल प्रक्षेपण के साथ किया है।
इसरो के मुताबिक, 3357 किलो वजनी सैटेलाइट 15 साल तक काम करेगा। इसरो के मुताबिक जीसैट-30 एक संचार उपग्रह है। यह इनसैट-4ए सैटेलाइट की जगह काम करेगा। दरअसल, इनसैट सैटेलाइट-4 की उम्र अब पूरी हो रही है और इंटरनेट टेक्नोलॉजी में तेजी से बदलाव आ रहा है। इस वजह से ज्यादा ताकतवर सैटेलाइट की जरूरत थी। इसी जरूरत को पूरा करने के लिए इसरो ने जीसैट-30 लॉन्च किया है। इस उपग्रह के लॉन्च होने के बाद देश की संचार व्यवस्था और मजबूत हो जाएगी। इसकी मदद से देश में नई इंटरनेट टेक्नोलॉजी लाई जाने की उम्मीद है, साथ ही पूरे देश में मोबाइल नेटवर्क फैल जाएगा, जहां अभी तक मोबाइल सेवा नहीं है। माना जा रहा है कि इसकी मदद से 5जी इंटरनेट सेवा की देश में शुरुआत की जा सकती है।
क्या है जीसैट-30
जीसैट-30 जीसैट सीरीज का बेहद ताकतवर संचार उपग्रह है जिसकी मदद से देश की संचार प्रणाली में और इजाफा होगा। अभी जीसैट सीरीज के 14 सैटेलाइट काम कर रहे हैं। इनकी बदौलत ही देश में संचार व्यवस्था कायम है। यह लॉन्च होने के बाद 15 सालों तक पृथ्वी के ऊपर भारत के लिए काम करता रहेगा। इसे जियो-इलिप्टिकल ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा। इसमें दो सोलर पैनल होंगे और बैटरी होगी जो इसे ऊर्जा प्रदान करेगी।
-
दुबाई। दुबई में भारी बारिश के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है। हवाई अड्डे पर बारिश के कारण काफी जल जमाव हो गया है। रनवे पर पानी जमा होने के कारण दुबई हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स को लैंड कराने में काफी समस्या देखी जा रही है। जल जमाव के कारण एयर इंडिया ने चार उड़ानें रद्द कर दी हैं।
-
कोलंबो। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अगले महीने भारत का दौरा कर सकते हैं। इस दौरे के दौरान वह अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे। कोलंबो गजट की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2019 में पदभार संभालने के बाद यह भारत का पहला दौरा होगा और नई श्रीलंकाई सरकार के एक सदस्य से नई दिल्ली में तीसरी उच्चस्तरीय मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने दौरे की पुष्टि की है।
-
नई दिल्ली। फिनलैंड में काम के बोझ को कम करने और परिवार को ज्यादा समय देने के लिए कर्मचारियों के लिए एक खास प्रस्ताव लाया गया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक कर्मचारियों को हफ्ते में 4 दिन काम करना होगा। इसके अलावा प्रस्ताव में काम करने के घंटों में भी कटौती की गई है। अब कर्मचारियों को 8 की बजाय 6 घंटे काम करना होगा। ये प्रस्ताव फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मरीन ने पेश किया है। 34 साल की सना मरीन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने की वजह से पहले भी सुर्खियों में रही हैं। ये प्रस्ताव लाने के पीछे सना मरीन का मानना है कि इससे लोग अपने परिवार को समय देने के साथ-साथ अपने अधूरे शौक भी पूरे कर पाएंगे। फिनलैंड के लोगों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है।
-
मोगादिशु । सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक ट्रक में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। पिछले दो सालों में मोगादिशु में हुआ ये सबसे भयंकर हमला है।
सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद फरमाजो ने राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए इस घातक हमले में घायल लोगों को समय पर सहायता पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया। इस विस्फोट के लिए अभी तक किसी आतंकवादी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अलकायदा से जुड़ा अल शबाब गुट अक्सर इस तरह के हमले करता रहा है।
-
ह्यूस्टन। भारतीय मूल की डॉक्टर मोनीषा घोष को अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (संघीय संचार आयोग) में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया है। वे इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं। वे 13 जनवरी को पद संभालेंगी। भारतीय मूल के अजीत पई इस वक्त कमीशन के चेयरमैन हैं। मोनीषा घोष उन्हें तकनीक और इंजीनियरिंग के मुद्दे पर सलाह देंगी। इसके अलावा वे आयोग के टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के साथ करीब से काम करेंगी। मोनीषा घोष ने 1986 में आईआईटी खडग़पुर से बीटेक किया था। इसके बाद 1991 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की। एफसीसी में नियुक्ति से पहले वे नेशनल साइंस फाउंडेशन के कम्प्यूटर नेटवर्क डिविजन में प्रोग्राम डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं। यहां वे वायरलेस रिसर्च पोर्टफोलियो देखने के साथ वायरलेस नेटवर्किंग सिस्टम्स में मशीन लर्निंग के प्रोग्राम्स पर भी काम कर रही थीं। डॉक्टर घोष यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में रिसर्च प्रोफेसर भी रही हैं। यहां वे वायरलेस टेक्नोलॉजी पर रिसर्च में शामिल रहीं। उन्होंने इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 5जी और मॉडर्न वाई-फाई सिस्टम पर शोध किया है।
-
लंदन। ब्रिटिश कैबिनेट मंत्री आलोक शर्मा और ट्रेजरी के मुख्य सचिव ऋषि सनक ने मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में संसद सदस्यों के रूप में शपथ ली। इन दोनों का गीता हाथ में लेकर संसद सदस्य के रूप में शपथ लेना हाल के वर्षों में ब्रिटिश संसद में बढ़ती विविधता को दर्शाता है। भारतीय मूल के ऋषि सुनाक और आलोक शर्मा एक बार फिर से हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने गए हैं। दोनों सांसदों ने भगवद्गीता हाथ में लेकर अपने पद की शपथ ली। आगरा में जन्मे 53 साल के आलोक शर्मा चौथी बार बर्कशायर के रीडिंग वेस्ट से चुनाव जीता है। जॉनसन ने उन्हें इंटरनेशनल डेवलपमेंट सेक्रेटरी का जिम्मा सौंपा है। आलोक के अलावा इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद 39 साल के ऋषि सुनाक भी तीसरी बार यॉर्कशायर के रिचमंड से चुने गए हैं। ब्रिटेन में पहली बार किसी चुनाव में 65 गैर-अश्वेत उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इसमें से 15 भारतीय मूल के और 19 पहली बार चुने गए सांसद हैं।
-
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। इस्लामाबाद की विशेष अदालत ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को राजद्रोह के मामले में फांसी की सजा सुनाई है। अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने बहुमत से फांसी की सजा का फैसला सुनाया है। उन्हें यह सजा नवंबर 2007 में संविधान से इतर आपातकाल लागू करने की वजह से सुनाई गई है। उन्होंने देश में आपातकाल लागू करने के बाद मार्शल लॉ लगा दिया था। पूर्व राष्ट्रपति इस समय दुबई में हैं। उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दिसंबर 2013 से लंबित था।
इस्लामाबाद की विशेष न्यायालय ने 31 मार्च, 2014 को देशद्रोह के एक मामले में पाकिस्तान के पूर्व सैनिक राष्ट्रपति जनरल (सेनानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ को अभियुक्त बनाया था। पाकिस्तान के इतिहास में वे पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिनके विरुद्ध संविधान की अवहेलना का मुकदमा चला। दरअसल, साल 2013 के चुनावों में जीत के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सरकार में आई। सरकार आने के बाद पूर्व सैनिक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ संविधान की अवहेलना का मुकदमा दायर किया गया था।
मुशर्रफ ने जारी किया था वीडियो
कुछ दिन पहले मुशर्रफ ने एक वीडियो जारी कर अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा था कि जांच आयोग उनके पास आएं और देखें कि वो अभी किस हाल में हैं। संविधान की अवहेलना और गंभीर देशद्रोह के मुकदमे को लेकर उन्होंने कहा था, यह मामला मेरे विचार में पूरी तरह से निराधार है। देशद्रोह की बात छोड़ें, मैंने तो इस देश की बहुत सेवा की, युद्ध लड़े हैं और दस साल तक देश की सेवा की है।
-
काठमांडू। नेपाल के सिंधुपाल चौक जिले में रविवार तड़के एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें 3 बच्चों समेत 14 की मौत हो गई, जबकि 18 से ज्यादा घायल हैं। जिला पुलिस प्रवक्ता गणेश खानल ने बताया कि बस कालिन चौक मंदिर से भक्तपुर लौट रही थी। इसमें 40 श्रद्धालु सवार थे। सिंधुपाल चौक के पास बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, दो यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि उसके सहायक की हालत गंभीर है।
नेपाल पुलिस के मुताबिक पिछले 10 सालों में देश में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंच चुका है। पिछले कुछ सालों में खराब सड़कों और खराब यात्री वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। -
काठमांडू। नेपाल के दक्षिणी शहर स्थित एक घर में हुए विस्फोट में मकान मालिक, उसके बेटे और एक पुलिस अधिकारी की जान चली गई। महेन्द्रनगर शहर में आधी रात के बाद हुए विस्फोट में एक अन्य पुलिस अधिकारी, मकान मालिक का एक बेटा और एक बेटी घायल भी हुए हैं। मकान मालिक का एक मेडिकल स्टोर था। उन्होंने बताया कि मकान मालिक ने घर के प्रवेश द्वार पर एक संदिग्ध उपकरण देखा था, जिसके बाद उसने पुलिस को बुलाया। अधिकारी उसकी जांच कर ही रहे थे कि वह फट गया। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। हमले की किसी ने जिम्मेदारी भी नहीं ली है। यह शहर राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित है।
-
नई दिल्ली। फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मारिन प्रधानमंत्री बन गई। 34 वर्षीय मारिन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गईं हैं। इसके पूर्व यह खिताब यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चेरुक के नाम था। उस वक्त वह दुनिया के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे, लेकिन मारिन ने 34 वर्ष में यह पद धारण कर सबसे युवा प्रधानमंत्री का खिताब अपने नाम कर लिया है।
गौरतलब है कि फिनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री साउली निनीस्तो के पद से इस्तीफा देने के बाद से सना मारिन के प्रधानमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, ऐसा नहीं है कि वह सीधे ही प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हो गई हैं। इससे पहले वह परिवहन और संचार मंत्री भी रही हैं।
मारिन का जन्म 16 नवंबर 1985 को फिनलैंड में हुआ था। वर्ष 2015 में वह संसद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं। पहली बार वह 2019 में सरकार में शामिल हुईं। सरकार में वह परिवहन व संचार मंत्री बनीं। वर्ष 2012 में वह प्रशासनिक विज्ञान में टैम्पियर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह राजनीति में सक्रिय हुईं। 2017 में उन्हें सिटी काउंसिल में चुना गया।
उल्लेखनीय है कि फिनलैंड गणराज्य उत्तरी यूरोप का एक देश है। इसकी राजधानी हेलसिंकी है। इसकी सीमा पश्चिम में स्वीडन, पूर्व में रूस और उत्तर में नार्वे स्थित है। इस देश की आबादी करीब 53 लाख है। क्षेत्रफल के हिसाब से यह यूरोप का आठवां सबसे बड़ा जनधनत्व के आधार पर यूरोपीय संघ में सबसे कम आबादी वाला देश है। देश में रहने वाले बहुसंख्यक लोगों की मातृभाषा फिनिश है। -
कोलंबो। श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार गोटबाया राजपक्षे ने जीत हासिल की है। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार सजीत प्रेमदास को बड़े अंतर से हराया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोटबाया राजपक्षे को जीत की बधाई दी। गृहयुद्ध काल में विवादित रक्षा सचिव रहे गोटबाया देश के नए राष्ट्रपति होंगे। इसके साथ ही चीन की ओर झुकाव रखने के लिए जाना जाने वाला शक्तिशाली राजपक्षे परिवार सत्ता में वापसी करेगा। श्रीलंका की सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार सजीत प्रेमदास ने देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी गोटबाया राजपक्षे के हाथों अपनी हार रविवार को स्वीकार कर ली।
-
नई दिल्ली। बांग्लादेश में आज तड़के रेल दुर्घटना में 15 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। ब्राह्मणबारिया के कस्बा उप जिला में मोंदोबार रेलवे स्टेशन निकट यह दुर्घटना उस समय हुई, जब सिलहट से चटगांव जा रही उदयन एक्सप्रेस और चटगांव से ढाका आ रही तुरना-निषिता एक्सप्रेस आमने-सामने टकरा गईं। हादसे के बाद ट्रेन में चीख पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने ने कई लोगों की जान बचाई। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। टक्कर के बाद चटगांव और सिलहट के साथ ढाका का रेल लिंक रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार सिलहट से चटगांव जाने वाली उदयन एक्सप्रेस की मंगलवार तड़के 2.15 बजे चटगांव से ढाका जाने वाली टुर्ना निशिता से मोंडोभाग रेलवे स्टेशन पर टक्कर हो गई।
-
सिडन – आस्ट्रेलिया में रविवार को दो प्रांतों के जंगलों में 70 से अधिक जगहों पर आग लगी रही। आग काबू करने के प्रायस में 1,300 दमकलकर्मियों के जुटे होने के बावजूद कम से कम तीन लोग मारे गए। इसके अलावा चार लोग लापता हैं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) प्रांत में जंगल की आग ने मुख्य रूप से प्रभावित किया है, जहां सोमवार और मंगलवार को अग्निशमन सेवाओं ने खतरनाक स्थिति की चेतावनी दी थी क्योंकि तापमान काफी बढ़ गया है और तेज हवाएं चलने की आश्ांका है।
अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र के निवासियों से घरों को खाली करने की संभावना के लिए तैयारी करने का आग्रह किया है।
आग ने 150 घरों को नष्ट कर दिया है और कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं।
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को एक इवैक्यूएशन सेंटर का दौरा किया और प्रभावित लोगों के धैर्य और दमकलकर्मियों के प्रयासों की सराहना की और आग के चलते विस्थापित हुए लोगों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की।
मॉरिसन ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
सरकार आग बुझाने के प्रयासों में मदद के लिए सैन्य कर्मियों की तैनाती पर विचार कर रही है, जिससे पड़ोसी राज्य क्वींसलैंड भी प्रभावित हुआ है।
1 जुलाई से 5 नवंबर के बीच, लगभग 574,727 हेक्टेयर भूमि (लक्जमबर्ग के आकार का) को आस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग के चलते नुकसान पहुंचा है।
-
8 नवंबर को पीएम मोदी और 9 को पाक पीएम करेंगे शुभारंभ
नई दिल्ली। करतारपुर साहिब के लिए कॉरिडोर बनकर तैयार है। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 9 नवंबर को पाकिस्तान की तरफ से वहां के पीएम इमरान खान कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद से यहां तीर्थयात्रा शुरू हो जाएगी। लुधियाना के सेवा केंद्र डिवीजनल मैनेजर साहिल अरोड़ा ने बताया कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की पहली शर्त उम्र की है। 13 साल से 75 साल तक के श्रद्धालु ही पवित्र यात्रा पर जा सकते हैं। बाबा नानक के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर पाकिस्तान जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश में 700 से ज्यादा सेवा केंद्रों पर फॉर्म मुफ्त में उपलब्ध हैं।
प्रति श्रद्धालु देनी होगी 20 डॉलर की फीस
भारत से यात्रा की मंजूरी मिलने के बाद श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए 20 डॉलर यानी करीब 1400 रुपए का शुल्क देना होगा। यह शुल्क पाकिस्तान ने तय किया है। करतापुर कॉरिडोर साल भर खुला रहेगा। यानी, श्रद्धालु कभी भी दर्शन के लिए अनुमति और शुल्क लेकर जा सकते हैं।
9 और 12 नवंबर को नहीं लगेगी फीस
गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर 9 और 12 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर से गुरुद्वारा साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को शुल्क नहीं देना होगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी घोषणा की है।
पहले जत्थे में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी जाएंगे
9 नवंबर को भारत की तरफ से जाने वाले पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित पंजाब कैबिनेट के मंत्री और कई विधायक श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए जाएंगे।
-
टोक्यो। जापान में बुधवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई, जबकि इस बाढ़ में एक व्यक्ति अभी भी लापता है। जापान की राष्ट्रीय मीडिया की ओर से यह जानकारी दी गई है। एनएचके मीडिया के अनुसार, चिबा प्रांत में 11 लोग मारे गए, जबकि फुकुशिमा प्रान्त में एक की मौत हो गई। जापान के उत्तर और पूर्वोत्तर हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। कुछ 2,000 लोगों को आपदा क्षेत्र से निकाला गया था, जबकि दर्जनों हजारों ने अपने घरों को छोडऩे के लिए सिफारिशें प्राप्त की थीं। एनएचके मीडिया के अनुसार, चिबा प्रांत में 11 लोग मारे गए, जबकि फुकुशिमा प्रांत में एक की मौत हो गई। जापान के उत्तर और पूर्वोत्तर हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। कुछ 2,000 लोगों को आपदा क्षेत्र से निकाला गया था, जबकि दर्जनों हजारों ने अपने घरों को छोडऩे के लिए सिफारिशें प्राप्त की थीं। आपदा भी कई उड़ान रद्द और देरी का कारण बना।
-
काबुल। अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने बघलान प्रांत में आतंकी संगठन तालिबान के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षा बलों के अभियान में 12 तालिबान आतंकी मारे गए है। सेना ने रविवार को बताया कि इस अभियान के दौरान तालिबान के कब्जे से 16 ग्रामीणों को भी मुक्त कराया गया है। इस अभियान में तालिबान के वरिष्ठ कमांडर कारी बख्तयार समेत 24 आतंकी घायल भी हो गए थे।





















.jpg)